Last updated on May 24th, 2024 at 07:32 pm
How to use zoom App In Hindi |
Zoom App अब Google Play Store पर ५०० मिलियन से अधिक बार डाउनलोड के साथ दुनिया भर में उपयोगकर्ताओं द्वारा सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले और प्रिय ऐप में से एक है।
कई देशों में कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन ने सोशल मीडिया ऐप को कॉल करने वाले वीडियो की सफलता में सहायता की है। ज़ूम ऐप कार्यालय सम्मेलनों, दोस्तों के साथ आकस्मिक कैच-अप, और ऑनलाइन क्लास,ऑफिस मीटिंग करने के लिए एक आवश्यक माध्यम बन गया है।
Zoom App का इस्तेमाल स्मार्टफोन में कैसे करे | How To Use Zoom App In Any Smartphone In Hindi
Zoom App का इस्तेमाल कैसे करे ? | How To Use Zoom App In Hindi-Step By Step
साइनिंग और जोइनिंग | Sign in or Joining
- सबसे पहले प्ले स्टोर (Google Play Store) या ऍप स्टोर (Apple App Store) से Zoom App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करले।
- सबसे पहले आपको शुरवात तीन तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे।
१) जोइन मीटिंग – इसमें आप बिना साइन किये और के मींटंग से जुड़ सकते है।
- Zoom App का अकाउंट बनाने के बाद आपको Zoom App का इंटरफ़ेस दिखाईदेंगा जिसमे आपको चार तरह के ऑप्शन देखने मिलते है।
१) नीव मीटिंग – इसमें से आप आप खुद की मीटिंग बना सकते है। और अपनी परस्नल मीटिंग आईडी देकर लोगो को जोड़ सकते है।
- इसी के साथ आप अपने कॉन्टैक्ट में से किसी भी Zoom App रिजिस्टर फ़ोन नंबर या ई-मेल आईडी यूजर को आप ऐड कर सकते है।
- Zoom App इन फीचर के साथ साथ किसी से पर्सनल चैट करना हो, अपने मीटिंग आईडी पे कितनी मीटिंग चल रही यह पता लगाना हो या फिर आपको अपनी तरह से सेटिंग करनी होतो आप कर सकते है।
- Zoom App में हमें बेसिक प्लान ब्लिकुल मुफ्त मिलता है ,अगर हमें १०० से ज्यादा लोगो से और ४० मिनट से ज्यादा की मीटिंग करनी हो हमें इसका एडवांस प्लान खरीदना पड़ता है, जो की हम Zoom App के औफिशीयल वबसाइट से खरीद सकते है। (www.zoom.us.)
Zoom App का इस्तेमाल कंप्यूटर मे कैसे करे | How To Use Zoom App In Any Computer In Hindi
- Zoom App को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले ज़ूम के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा Zoom.us.
- Zoom App की वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे नीचे डाउनलोड का ऑप्शन दिखाईदेगा हमें उसमे क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेंगे जिसमे Zoom App को डाउनलोड करने के लिए अलग अलग ऑप्शन दिखाई देंगे।
- इस ऑप्शन में हमें कंप्यूटर मीटिंग के लिए दो ऑप्शन मिलते है Zoom Client For Meetings और Zoom plugin for Microsoft Outlook इन दोनों में से हमें Zoom Client For Meting पर क्लिक करके ऍप को डाउनलोड करना पड़ता है।
- Zoom App को इंस्टॉल करने के बाद हमें इसमें दो तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे।
१) जॉइन मीटिंग -इसमें हम दी हुए आईडी की मदत से मीटिंग जॉइन कर सकते है।
२)साइन इन -इसमें हम खुद का अकाउंट बना सकते है और खुद ही मीटिंग अरेंज कर सकते है।
- इसके बाद जिस तरह के ऑप्शन हमें स्मार्टफोन में देखने मिलते उसी तरह के ऑप्शन हमें कंप्यूटर के Zoom Application में दखने मिलते है।
तो दोस्तों अब आपको समझ आगया होंगा की How to Use Zoom App In Hindi और कैसे हम किसी भी Devices में जैसे की Smartphone, Laptop, Computers में Zoom Cloud App का इस्तेमाल करके बड़े आसानी से पढाई , मीटिंग कर सकते है, शुक्रिया।
Audio nahi aa raha hai kya kare
This is nice app zoom.
Thank You
Amazing.
Zoom App is a great app for making videos and photos look great. It’s easy to use and makes creating videos and photos a breeze.