Last updated on May 24th, 2024 at 07:41 pm
दोस्तों अगर आपके पास कोई लैपटॉप, कंप्यूटर या फिर मोबाइल फ़ोन होंगा तो अपने कही बार हार्डवेयर (Hardware) या सॉफ्टवेयर (Software) इन दोनों का नाम तो सुन्हा ही होगा। अगर हमारे किसी भी कंप्यूटर मशीन में किसी भी तरह की तकलीफ आती है तब हमें हमारी कंप्यूटर मशीन में दो ही तरह की परेशानी दिखाई देती है एक तो हार्डवेयर की या फिर सॉफ्टवेयर की।
आप में से ऐसे बहोत से लोग होंगे जिन्होंने कभी भी हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर का नाम ना सुन्हा हो या फिर आप हमेशा कही न कही किसी न किसी वजह से इन के बारे में सुनते होंगे मगर आपको पता नहीं रहता है की अखर ये हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर चीज़ है क्या।
आपके इस परेशानी को दूर करने के आज हम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संबधित ऐसे बहोत से बाते पे चर्चा करने वाले है जिसे पढ़कर आपको हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संबधित बहोत सी बातो का ज्ञान प्राप्त होंगा। तो चलिए देखते है हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या अंतर बताए?
कंप्यूटर हार्डवेयर क्या है | What Is Computer Hardware In Hindi
किसी भी कंप्यूटर मशीन के अंदरूनी हिस्सों को जिसे हम छु सकते है। या फिर जिसका भैतिक स्वरुप से अस्तित्व होता है उसे हम हार्डवेयर कहते है। Computer, Mobile Phone, Smart Gadgets इन सभी को बनाने के लिए हमें जो महत्वा पूर्ण पुर्जे लगते है उसे हार्डवेयर कहते है।
हार्डवेयर के उदारहण
मदरबोर्ड, CPU, कीबोर्ड, स्पीकर्स, बैटरी, डिस्प्ले, वायर्स, मशीन के अलग अलग पार्ट्स
हार्डवेयर के प्रकार | Types of Hardware
Hardware में हमें बाहरी और अंदुरनी हिस्से में कही तरह के कॉम्पोनेन्ट देखने मिलते है जिनका काम अलग अलग होता मगर इन सरे पुर्ज़ो को एक सामान काम दिया जाता है एक तो किसी चीज को अपने आप में लेना हो या फिर अपनी तरफ से किसी चीज़ को बहार भेजना हो जिसे हम Input और Output कहते है। इन्ही बातो का ध्यान रखते हुए हम Computer machine में लगने वाले अलग अलग पुर्जे के हिसाब से उनके प्रकार के बारे में बात करे वाले है।
हार्डवेयर के तीन सबसे मुख्या प्रकार:
-
इनपुट डिवाइस | Input Device
-
आउटपुट डिवाइस | Output डिवाइस
-
स्टोरेज डिवाइस | Storage Device
इनपुट डिवाइस | Input Device
हार्डवेयर के इन प्रकार के पुर्ज़ो की मदत से कंप्यूटर मशीन को अलग अलग तरह का डेटा भेजा या प्रदान किया जाता है। हम इस तरह के डिवाइस से छवि, ध्वनि, टेक्स्ट इस तरह के काफी प्रकार का डेटा कंप्यूटर में भेज सकते है।
उदा- माउस, कीबोर्ड, टचपैड, स्कैनर इत्यादि।
आउटपुट डिवाइस | Output Device
हार्डवेयर के इस प्रकार के पुर्ज़ो हम कंप्यूटर के होने वाले बाइनरी कोड को अलग अलग तरह के डेटा के प्रकार में बदल कर हासिल सकते है। जैसे की हमें कोई चीज़ देखनी हो तो उसे हम कंप्यूटर के मॉनिटर की मदत से देख सकते है या फिर स्पीकर की मदत से किसी भी ध्वनि को सुन सकते है, इस तरह के कही प्रकारो के आउटपुट डिवाइस की मदत से हम कंप्यूटर के डेटा को अलग अलग माध्यम से पा सकते है।
उदा- मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन, स्पीकर इत्यादि।
स्टोरेज डिवाइस | Storage Device
इंटरनल स्टोरेज डिवाइस | Internal Storage Device
इस तरह के डिवाइस हमें कंप्यूटर के अंदर दखाई देते है जैसे की – Hard Disk
एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइस | External Storage Device
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर क्या है | What Is Computer Software In Hindi
किसी भी कंप्यूटर मशीन के कार्य को करवाने के लिए उसे सही मार्ग देने के लिए या फिर अलग अलग प्रोग्राम का उपयोग करके कार्य में मदत करने के लिए हम जिस आभासी वस्तुओ का इस्तेमाल करते है उसे हम सॉफ्टवेयर कहते है।
सॉफ्टवेयर यह एक कंप्यूटर मशीन का एक सेट होता है जिसके मदत से उपयोग करता कंप्यूटर से बात-चित कर सकते है यानि की अपने मन मुताबिक उसे वे हर चीज़ करवा सकते है जिसे हमने माशिम में प्रोग्राम किया हुआ है।
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के उदाहरण
ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐप्स- Chrome, WhatsApp, True caller, बूट प्रोग्राम इत्यादी।
सॉफ्टवेयर के प्रकार | Types Of Software In Hindi
तकनिकी दुनिया में हमें कही प्रकार के सॉफ्टवेयर देखने मिलते है जिसकी मदत से हम कंप्यूटर हो या स्मार्टफोन उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल कर सकते है या फिर उंनसे इन्ही सॉफ्टवेयर की मदत से संवाद भी कर सकते है।
सॉफ्टवेयर के मुख्या रूप में हमें कुछ ऐसे प्रकार देखने मिलते है जिसकी मदत से हम कंप्यूटर मशीन से विवध प्रकार के काम कर सकते है।
सॉफ्टवेयर को मुख्या रूप से तीन प्रकार में विभाजित किया गया है।
- सिस्टम सॉफ्टवेयर | System Software
- प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर | Programming Software
- अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर | Application Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर | System Software
सिस्टम सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ता और कंप्यूटर के बीच एक मध्य परत के रूप में कार्य करता है। वे कंप्यूटर में सभी हार्डवेयर घटकों के साथ संवाद करते हैं और सीपीयू, मेमोरी और अन्य उपकरणों को भी नियंत्रित करते हैं। जब हम कंप्यूटर पर Switch करते हैं तो सिस्टम सॉफ्टवेयर पहला एप्लिकेशन होता है जो Initialized होता है और इसलिए यह पूरे कंप्यूटर सिस्टम को मैनेज करता है।
प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर | Programming Software
अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर | Application Software
एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग आमतौर पर कंप्यूटर मशीने के किसी भी तरह के कार्य करने के लिए या फिर कसी भी तरह का टास्क पूरा करने के लिए किया जाता है। जीते भी विंडोज ऐप जैसे की MS-Word, Adobe, Photoshop, एंड्राइड ऐप- Google Chrome, WhatsApp, games यह सभी अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या अंतर बताए | What Is Different Between Hardware & Software In Hindi
अब आपको तो समझ ही गया होंगा की आखिर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कहते किसे है। हमने यह बात तो जानली मगर दोनों की ऐसे बहोत सी बाते है जो हार्डवेयर की और से होती है।
ऐसी बहोत सी बाते है जोकि सॉफ्टवेयर की तरफ से होती है। तो इन्ही दोनों में होने वाली या फिर दोने के सटीक कार्य के बारे बात करेंगे की आखिर दोनों के कार्य में क्या क्या अंतर होता है।
अंतर
हार्डवेयर
सॉफ्टवेयर
अंतरव्याख्या
हार्डवेयर यह एक कंप्यूटर के विभिन्न भागों का प्रसंस्करण हिस्सा है, जिसे हम छु सकते है।
सॉफ्टवेयर सॉफ्टवेयर हार्डवेयर को दिए गए कामो के निर्देश देता है, जो की सॉफ्टवेयर के काम आभासी तरीकेसे से चलते है।
अंतरव्यवहार
हार्डवेयर भौतिक उपकरण, देखा और छुआ जा सकता है।
सॉफ्टवेयर इस्तेमाल किया जा सकता है और महसूस किया जा सकता है। मगर छुआ नहीं जा सकता।
अंतरवायरस
हार्डवेयर वायरस से प्रभावित नहीं होता।
सॉफ्टवेयर वायरस से प्रभावित हो सकता है।
अंतरप्रोसेसर
हार्डवेयर निर्माण किया जाता है।
सॉफ्टवेयर विकसित किया जाता है।
अंतरकार्य प्रदर्शन
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के बिना नहीं कर सकता।
सॉफ्टवेयर हार्डवेयर के बिना निष्पादित किया नहीं जा सकता ।
अंतरअवयव
हार्डवेयर आंतरिक घटक, इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस, स्टोरेज इत्यादि।
सॉफ्टवेयर सिस्टम सॉफ्टवेयर, प्रोगरामिंग सॉफ्टवेयर, अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि।
इस तरह आप अपने किस भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गजैट्स को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर इन भागो में परिभाषित कर सकते हो।
समापन
ऊपर बताये गए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के विभिन्न कार्य और स्थिति के मदत से आपको दोनों में क्या क्या अंतर है और दोनों ही सॉफ्टवेयर- हार्डवेयर किस तरह से काम करते है यह सारी बाते पता चल गई होंगी।
किसी भी कंप्यूटर मशीन (Computer, Laptop, Mobile Phone, Smart Gagdet) के कार्य करने के लिए जितना महत्व हार्डवेयर को होता है उतना ही महत्व सॉफ्टवेयर का भी होता है। इसलिए बिना सॉफ्टवेयर की कोई भी कंप्यूटर मशीन काम नहीं कर सकती। और कसी भी सॉफ्टवेयर को बिना हार्डवेयर की मदत से विकसित या चलाया जा नहीं सकते।
तो दोस्तों अब आपको समझ गया होगा की हार्डवेयर क्या है? सॉफ्टवेयर क्या है? हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या अंतर बताए? और हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की क्या परिभाषा है? मैं आशा करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल से मदत मिली होंगी, इस आर्टिकल से संबधित अगर आपका कोई सुझाव या सवाल होतो कमेंट करने ज़रूर बताना शुक्रिया जय हिन्द।
FAQ: हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या अंतर बताए
1) इनपुट डिवाइस
2) आउटपुट डिवाइस
3) स्टोरेज डिवाइस
4) प्रोसेसिंग डिवाइस
ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट ब्राउज़र, मीडिया प्लेयर, ड्राइवर्स, इत्यादि
सिस्टम सॉफ्टवेयर, अप्लीकेशन सॉफ्टवेयर, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
मदरबोर्ड, सीपीयू ,रैम मेमोरी इत्यादि।
सॉफ्टवेयर यह कंप्यूटर का आतंरिक मुख्या भाग होता है इसलिए सॉफ्टवेयर को हम कंप्यूटर की आत्मा कहते है।
2 thoughts on “हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर में क्या अंतर बताए? | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की परिभाषा स्पष्ट करे”