Last updated on September 29th, 2024 at 09:21 am
आज भी ‘Bank’ यह नाम एक साधारण इंसान के लिए काफी जठिल शब्द है क्युकी पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? या फिर मोबाइल की मदत से हम अगले व्यक्ति को पैसे कैसे भेजे? और यही नहीं बहोत से लोगो को बैंक में खता खोलने में ही परेशानी आती है।
बैंक खाता खोलने के तुरंत ही आपको “खतापुस्तक” यानि की पासबुक दी जाती है जिसमे आपकी वैयक्तिक जानकारी, बैंक की जानकारी, खता संख्या दी जाती है इस पासबुक के ज़रिये आप आपके बैंक के लेनदेन और व्यापर को आगे बढ़ा सकते हो।
मैंने आज भी ऐसे बहोत से भाई-बहन, माता-पिता को देखा है जिन्हे खुद से पैसे ट्रांसफर नहीं करते आता है, बैंक में हमें इस मामले में ज्यादा ज्ञान नहीं दिया जाता जिससे आम लोगो को या कम पढ़े लिखे मेरे देश वासियो को पैसे ट्रांसफर करने में काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ता है।
आपके इसी मुश्किल भरे सवाल को आज मैंने बेहद ही आसानी से समझाने की कोशिश करूंगा और बताउगा की आप सिर्फ अपने पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है?
संबधित लेख:
- फोन पे से एक दिन में कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते है?
- मोबाइल से एटीएम पिन पैसे बनाये?
- ऑटोस्वीप अकाउंट के नुकसान
- 15 क्रेडिट कार्ड के फायदे
पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने के सबसे आसान तरीके (2023)
बैंक शाखा में जाकर पासबुक की मदत से पैसे ट्रांसफर करे
दोस्तों अपने बैंक पासबुक की मदत से पैसे भेजने का सबसे आसान और सुरक्षित माध्यम अपनी खुद की बैंक शाखा है, वैसे तो पासबुक से हम भिन्न भिन्न माध्यम से पैसे ट्रांफसर कर सकते मगर बैंक जाकर पैसे ट्रांसफर करना बेहद ही सुरक्षित और तेज़ तरीका है।
मैं आपको अपने बैंक पासबुक के मदत से किसी अन्य व्यक्ति के “Bank Account” में पैसे कैसे ट्रांसफर किये जाते है इसका तरीका बताऊंगा, यह तरीका बेहद ही आसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका है।
निम्नलिखित Steps से पासबुक से पैसे ट्रांसफर करे:-
Step1: सबसे पहले अपना पासबुक लेकर अपने बैंक शाखा में जाये (बैंक शाखा यानि जहा आपने अपना बैंक अकाउंट खुलवाया है)
Step2: बैंक शाखा में ‘Withdrawal slip‘ हासिल करे ( अगर Withdrawal slip ढूंढ़ने में आपको परेशानी आरही हो तो आप बैंक अधिकारी या बैंक चपरासी से मांग सकते हो)
Step3: Withdrawal slip में अपनी जानकारी डाले
- अपना बैंक अकाउंट नंबर ( खता नंबर जो पासबुक में दिया होता है)
- अपना पूरा नाम जो पासबुक में दिया हो वैसा ही
- तारिक, गांव का नाम,
- ‘पैसे’ जितने आपको भेजने है (अंको और शब्दों में डाले)
- जिसे पैसे ट्रांसफर करने है उसका खता नंबर ( अगले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नंबर)
- अपनी हस्ताक्षर करके बैंक में सबमिट करे।
Step4: Withdrawal slip बैंक अधिकारी के पास जमा करे
- अब आपको बैंक का जमा काउंटर देखने मिलेंगे वाहा अपनी Withdrawal slip जमा कर दे ताकि वे पैसे ट्रांसफर कर दे।
- Withdrawal slip के साथ अपनी पासबुक भी बैंक अधिकारी के पास दे।
- थोड़ी देर में बैंक अधिकारी आपके बैंक से पासबुक की मदत से अगले व्यक्ति के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देगा।
इस तरह से आप बड़े ही आसानी से बिना किसी नेट बैंकिंग, बिना UPI, या बिना मोबाइल के सिर्फ अपने पासबुक की मदत से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
Mini Bank में जाकर पासबुक से पैसे ट्रांसफर करे
दोस्तों अगर आपकी बैंक बहोत दूर है या फिर बैंक जाकर आपको ‘Withdrawal slip’ भरकर पैसे ट्रांसफर करने में दिक्कते आरही है तो आप अपने करीबी मिनी बैंक (Mini Bank) के ज़रिये भी अपने पासबुक के इस्तेमाल से अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
मिनी बैंक (Mini Bank) यह साधारण बैंक जैसी बैंक जैसे ही कार्य करती है जा हम बैंक में किये जाने वाले सभी काम मिनी बैंक द्वारा कर सकते है।
- Seving Account खोलना
- RD और FD खता खोलना
- पासबुक के ज़रिये पैसे ट्रांसफर करना
- पेंशन अकाउंट के कार्य
और भी कही काम हम मिनी बैंक द्वारा कर सकते है।
मिनी बैंक ख़ास तौर पर उन इलाको में रहती है जहा बैंक ना हो जैसे गावो, दूर दराज़ इलाको में, आज कल हर एक गांव या अपने पास के इलाके में कोई न कोई एक तो भी मिनी बैंक हमें देखने मिलती है।
इस मिनी बैंक में जाकर हम बड़े आसानी से अपने पासबुक से किसी अन्य व्यक्ति के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है।
Bank App के मदत से पासबुक से पैसे ट्रांसफर कैसे करे?
दोस्तों ऊपर हमने बिना किसी उपकरण और मोबाइल के अपने पासबुक की मदत से पैसे कैसे ट्रांसफर किये जाते है यह बताया है
अब हम आपको मोबाइल फ़ोन के बैंक ऐप (Mobile Banking Official App) की मदत से पैसे कैसे हम ट्रांसफर कर सकते है यह जानने वाले है।
दोस्तों बैंकिंग का सभी तरह का काम अब धीरे धीरे डिजिटल होता जा रहा है ऐसे मैं हम आपको बड़े ही आसान भाषा में मोबाइल बैंकिंग ऐप के मदत से बिना किसी ATM Card, बिना UPI ID या बिना Third Party paymnet ऐप के सिर्फ Bank के Official App से पैसे कैसे ट्रांफसर का सकते है यह बताने वाले है।
Note: बिना ATM Crad के किसी भी बैंक का ऐप इस्तेमाल करने के लिए आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरकर ऐप में अपनी जानकरी और मोबाइल नंबर लिंक करने की ज़रूरत होती है। अगर आपके पास ATM Card हो तो आप घर बैठे ही Banking App का इस्तेमाल कर सकते है।
Bank App की मदत से पासबुक से पैसे ट्रांसफर करने का तरीका:-
भारत में सभी बैंक के आपको ऑफिशियल ऐप देखने मिलेंगे जिसे आप बड़े ही आसानी से Download करके,
अपने पासबुक और आधार की जानकरी डालकर बड़े आसानी से पैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हो।
Step1: बैंक अकाउंट खुलवाने के बाद Play Store या App Store से संबधित बैंक का ऐप Install करे।
Step2 : अब आपको बैंक अधिकारी या अपने लिंक मोबाइल नंबर द्वारा ऐप पर अपना अकाउंट लिंक करना होंगे।
Step3: अकाउंट लिंक करने के बाद आपको ऐप के लिए Login Pin या mPIN बनाना होंगे जो की आपको गोपनीय रखना होता है।
Step4: अब आपके सामने ऐप का इंटरनेट खुल जाएगा जिसमे आपके पासबुक की सारी जानकारी नज़र आएँगी।
Step5: बैंक ऐप में आपको कही सारी सेवाएं देखने मिलती है,
- पासबुक मनी ट्रांसफर
- पासबुक की जानकारी (History, Mini Statement इत्यादि)
- डिजिटल लोन
- रिचार्ज, बिल भुगतान
- क्रेडिट कार्ड सेवा
- चेकबुक सेवा
- लोन सेवा
- सिबिल सेव……. इत्यादि
इन ऐप से पैसे ट्रांसफर करने के साथ साथ भिन्न भिन्न प्रकार के काम एक ही ऐप के ज़रिये कर सकते है।
बैंक और उनकी ऑफिशियल ऐप
State Bank Of India | YONO SBI-Banking and Lifestyle |
Bank Of Baroda | Bob Word-Mobile Banking |
HDFC Bank | HDFC Bank-Mobile Banking |
Punjab National Bank | PNB One |
Maharashtra Bank | Mahamobile Plus |
Union Bank | Vyom |
Axis Bank | Axis Bank-Mobile Banking |
IDBI Bank | IDBI Bank Go Mobile+ |
ICICI Bank | iMobile Pay By ICICI Bank |
Canara Bank | Canara ai1 Mobile Banking |
बैंक पासबुक क्या है?
बैंक पासबुक जिसे हम बैंक खताबुक भी कहते है यह एक भौतिक पुस्तक या दस्तावेज है जो बैंक द्वारा अपने खाताधारकों को प्रदान किया जाता है।
यह बैंक पासबुक मुख्य रूप से बचत और जमा खातों के लिए दी जाती है पासबुक खाते से संबंधित सभी वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड के रूप में कार्य करता है।
बैंक पासबुक की प्रमुख विशेषताएं और कार्य:
- बैंक खाताधारक की संपूर्ण जानकारी ( नाम, खता नंबर, पता, बैंक पता, बैंक कोड इत्यादि)
- लेन-देन का इतिहास
- भुगतान इतिहास और प्रमाण
- ब्याज गणना
- बैंक सुरक्षा दस्तावेज
संबधित लेख
- गलत अकाउंट में गया पैसा वापस कैसे लाये?
- एटीएम से पैसे कैसे निकालते है?
- पेपाल का पॉसवर्ड और अकाउंट कैसे बनाये?
समापन
पासबुक से पैसे निकालने के यह तरीके उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद होंगे जिन्हे बैंक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है और जिनगी ATM Card, Mobile Banking और UPI App का इस्तेमाल करते नहीं आता हो।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की कैसे हम बड़े ही आसानी से पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर कर सकते है? मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख पसंद आया होंगे।
लेख से संबधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें मेल या कमेंट करके बता सकते है हम आपके लिए ऐसी बैंकिंग या अन्य वित्तीय प्रश्नो पर चर्चा करते रहते है, धन्यवाद जय हिन्द।
FAQ: पासबुक से पैसे कैसे ट्रांसफर करें
पासबुक या एटीएम कौन सा बेहतर है?
बैंक पासबुक में वित्तीय लेनदेन में बेहद कम सुविधाएं देखने मिलती है वही एटीएम कार्ड के ज़रिये Instent Cash Withdrawal, Banking App और UPI का इस्तेमाल और अन्य सुवधाएं देखने मिलती है, इसलिए एटीएम कार्ड बेहतर है।
पासबुक से 1 दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं?
पासबुक का इस्तेमाल करके आप बैंक से Withdrawal slip के ज़रिये 25,000 रुपये निकाल सकते हो, इससे ज्यादा पैसे निकलने के लिए आपको 'Cheque' की ज़रूरत पड़ सकती है।