मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे (2023): सबसे आसान तरीके

Rate this post

क्या आपकी बैंक पासबुक खो गई है? क्या आपको आपके बैंक अकाउंट का नंबर नहीं मिल रहा? तो आपको फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं मैं आपको घर बैठे ऐसे सबसे आसान तरीके बताऊंगा जिससे आप कुछ मिंटो में Mobile Number से Bank Account Number पता कर कर पाएंगे। 

 

मैं आपको बता दू की बैंक अकाउंट खोलने के बाद आपको बैंक द्वारा बैंक अकाउंट नंबर दिया जाता है।

 

यह बैंक अकाउंट नंबर खाता धारक को बैंक से जोड़ता है ताकि सभी लेनदेन दर्ज किए जा सकें।

 

बैंक में खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, फोटो, एड्रेस, पैन कार्ड और मोबाइल नंबर देना पड़ता है।

 

बाद में इन ही दस्तावेज़ भविष्य में होने वाली बैंक अकाउंट से संबधित होने वाली मुश्किलों को दूर करती है।

 

बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करने से मोबाइल नंबर से बड़े आसानी से बैंक अकाउंट ढूंढ सकते है,

 

और सिर्फ मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके बैंक अकाउंट से वित्तीय लेनदेन भी कर सकते है

 

आज हम आपको इस लेख में बताएंगे की मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे? तो आप हमारे लेख में आखरी तक बने रहे।

 

 

 

मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर पता करने के आसान तरीके 

 

 

Customer Care Number की मदत से बैंक अकाउंट नंबर पता करे 

 

मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त करने यह सबसे आसान और बेहतर उपाए है, अगर आप SBI, Bank Of Baroda, HDFC और अन्य किसी भी बैंक के खता धारक हो तो आप इनके Customer Care Number (ग्राहक सहायता नंबर) पर कॉल करके अपना बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हो। 

 

  • संबधित बैंक के Customer Care Number पर कॉल करे (उदा: Bank Of Baroda1800 5700)
  • बताये गए निर्देशकों फॉलो करे 
  • बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए ज़रूरी जानकारी दे (नाम, पता, पहचान सत्यापित करें)
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपको आपके बैंक खाते की सभी तरह की जानकारी देंगे। 

 

याद रहे अगर आपका मोबाइल नंबर संबधित बैंक अकाउंट से लिंक (Register) होगा तब ही आप अपने मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकेंगे।

 

 

 

Bank App की मदत से बैंक अकाउंट नंबर पता करे

 

दोस्तों भारत के सभी बड़ी बड़ी या नॅशनलाइज़ बैंक के अपने अपने App मौजूद है जिसे आप Android या iPhone के लिए इस्तेमाल कर सकते हो। 

 

YONO SBI, BOB World जैसे बैंकिंग ऐप की मदत से आप बिना किसी वेरिफीकशन या बिना बैंक जाए अपने मोबाइल नंबर से अपने बैंक आकउंट की पूरी जानकारी ले सकते हो (बैंक अकाउंट नंबर, मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस, लोन इत्यादि) 

 

निचे दिए हुए तरीके से आप बैंक ऐप की मदत से मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर प्राप्त कर सकते हो। 

 

  • आपका जिस बैंक का अकाउंट है उस बैंक की ऐप को Playstore या App Store से Downlaod कर Install कर ले। 
  • ऐप ओपन करे और बैंक से लिंक मोबाइल नंबर डालकर ऐप को नंबर से Verify कर ले। 
  • 4 या 6 अंक का M-Pin, Pass Code डालकर ऐप को सुरक्षित करे। 
  • अब आप अपने बैंक ऐप को खोलकर आपके बैंक संबधित सभी जानकारी हासिल कर सकते है साथ ही बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। 

 

अक्सर बैंक खाते की सुरक्षा के कारन हम पहली बार ऐप को घर पर नंबर से लिंक नहीं कर पाते,

 

अगर आपके साथ भी ऐसा हो आपका बैंक ऐप खुल नहीं रहा हो तो आप आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाकर अपने बैंक ऐप को अपने मोबाइल नंबर से लिंक करके ऐप का मज़ा ले सकते हो। 

 

 

 

Bank Account Number क्या होता है?

 

Bank Account Number किसी भी बैंक के लिए सबसे पहला और अहम पहचान करता रूप में काम करता है।

 

किसी भी बैंक के खाताधारकों का बैंक अकाउंट नंबर अलग अलग होता है,

 

क्युकी बैंक अपनी शाखाओं द्वारा बैंक खातों की पहचान करने के लिए विभिन्न शुरुआती कोड का उपयोग करते हैं।

 

आमतौर पर भारत में स्थित सभी बैंक की बैंक अकाउंट नंबर की संख्या 11 से 16 के बिच होती है (उदा : 1111333300001234)

 

सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक जैसे की SBI और अन्य बैंक के अकाउंट नंबर की संख्या 11 तक होती है,

 

वही ऑनलाइन एसबीआई पोर्टल के मामले में इसके 17 अंक हैं, जो छह शून्य से शुरू होता है, जो इसे बैंकिंग इतिहास में सबसे लंबा बनाता है।

 

ICICI जैसे बैंक में खाता संख्या 12 वही BANK OF Broda, HDFC जैसी बैंक अकाउंट नंबर की संख्या 14 की होती है जिसकी शुरवात ‘0’ से शुरू होती है।

 

 

 

समापन

 

दोस्तों बैंक द्वारा दिया गया बैंक अकाउंट नंबर आपके बैंक अकाउंट की पहली पहचान होती है

 

इसलिए उसे सुरक्षित रखना बेहद ज़रूरी होता है, इसलिए हम अनजान Third Party App पर हमारे बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी नहीं ले पाते। 

 

इसलिए बैंक अकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से प्राप्त करने के लिए हमने बताया हुआ तरीका ही इस्तेमाल में ले। 

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख ‘मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे’ पसंद आया होगा और आपकी परेशानी दूर हुई होंगी। 

 

अगर आपको हमारा लेख पसंद आया तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है धन्यवाद जय हिन्द।  

 

 

संबधित लेख:

 

 

FAQ: मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे

 

'जी हा' ऐसे बहोत से तरीके है जिससे आप बिना पासबुक के पैसे निकाल सकते हो 

  1. Cheque के ज़रिये 
  2. ATM Card के ज़रिये 
  3. UPI App के ज़रिये 
  4. Net Banking के ज़रिये 
  5. आधार कार्ड के ज़रिये 

भारतीय बैंक के अपने प्रकार और कार्य के हिसाब से 11-16 के बच बैंक अकाउंट नंबर की संख्या होती है। 

 

Leave a Comment