डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें? (2023) | Digital Marketing Course In Hindi

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें: आज के तेज़ी से बढाती Technology तेज़ Internet और डिजिटल युग में डिजिटल मार्केटिंग का हुनर हासिल करना बस एक चुनौती ही नहीं बल्कि हमारे जैसे वेवसाइक, डिजिटल कंटेंट क्रिएटर, फ्रीलांसर के लिए एक आवश्यकता बन चुकी है।

 

आज भारत जैसे देश में पढाई से लेकर व्यापर तक हर एक बात Online तारिक से देखने मिल रही है। 

 

ऐसे में ऐसे Online Platform को मार्केटिंग के उद्देश्य के लिए प्रभावी रूप से इस्तेमाल करना बेहद ही महत्व बन चूका है।

 

डिजिटल मार्केटिंग तरह तरह की Skill हासिल करने से हम बड़े ही आसानी से घर बैठे या किसी कंपनी में बिना किसी बड़े डिग्री के डिजिटल मार्केटिंग से संबधित काम हासिल करके लाखो रुपये कमा सकते है।

 

कुछ वर्षो के मुकाबले आज डिजिटल मार्केटिंग सिखने के काफी सारे विकल्प देखने मिलते है जहा पर हमें ऐसे बहोत सारे Platform और Institute देखने मिलते जहा बेहद ही सटीक और आसान तारिक से डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स को सिखाया जाता है।

 

 

अनुक्रम दिखाएँ

 

 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें: 2023

 

आज हम भारत में उपलब्ध सबसे अच्छे और बेहतर डिजिटल मार्केटिंग संस्थाओ के बारे में बताने जा रहे है जहा हमें भिन्न भिन्न प्रकार के डिजिटल मार्केटिंग कोर्स देखने मिलते है, तो चलिए आपके प्रश्नः डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें? की जानकारी लेते है। 

 

 

Top 10 डिजिटल मार्केटिंग के नुकसान 

 

 

 

भारत के पांच सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीटयूड

 

 

सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीटयूड

 

 

 

1. Digital Vidya | डिजिटल वैद्य  

 

कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग मास्टर प्रोग्राम
  • डिजिटल मार्केटिंग लीडरशिप प्रोग्राम
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग
  • वेबसाइट बिल्डिंग
  • ईमेल मार्केटिंग
  • मोबाइल ऐप मारेक्टिंग
  • डाटा साइंस और एनालिटिक कोर्स और भी…
विशेषताएं
  • Interview guidance और resume training
  • Placement का अवसर
  • practical learning और assignments
संपर्क

 

Digital Vidya डिजिटल मार्केटिंग सीखने और मार्केटिंग क्षेत्र में विशेषज्ञ बनने के इच्छुक लोगों के लिए कई डिजिटल मार्केटिंग कोर्स प्रदान करती है।

 

अपने व्यापक पाठ्यक्रमों और उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण के साथ, Digital Vidya ने व्यावहारिक और प्रासंगिक डिजिटल विपणन कौशल प्रदान करने में एक मुख्या संस्था के रूप में खुद को स्थापित किया है। 

 

यह डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण संस्थान ऑनलाइन और ऑफ़लाइन तरह की कक्षाएं आयोजित कराती है जहा आप इनके प्रशिक्षण केंद्र और Online प्लेटफार्म पर कोर्स को सिख सकते है।

 

NASSCOM, Facebook, LinkedIn, V Skill और Google के साथ साझेदारी में संस्थान पाठ्यक्रम पूरा होने पर इन प्लेटफार्मों से डिजिटल मार्केटिंग प्रमाणन प्रदान करता है जो आपको आपके डिजिटल मार्केटिंग सफर में बेहद काम आता है।

 

 

 

2. IIDE | Indian Institute of Digital Education

 

 

कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन
  • एडवांस डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग
  • शर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स
विशेषताएं
  •  Projects और assignments
  • Resume और interview support
  • Recognized industry से प्रमाणपत्र
  • Placement supportScholarships
  • Digital Marketing tools
संपर्क
  • Phone: +977 980-2344206

 

 

 

IIDE एक लर्निंग डिजिटल मार्केटिंग मंच के साथ साथ इस संस्था को उद्योग-प्रासंगिक प्रशिक्षण (Industry-Relevant Training) के लिए भी जाना जाता है।

 

इस Institute हमें डिजिटल मार्केटिंग कोर्स की एक विस्तृत श्रृंखला देखने मिलित है जहा फ्रेशर्स, छात्रों और कामकाजी पेशेवरों को ध्यान में रख कर बनाये गए है।

 

IIDE द्वारा सभी कोर्सेस हमें Online और Offline दोनों तरह से प्रदान किये गए जो की बेहद ही कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाए जाते हैं।

 

दोस्तों IIDE एशिया का सबसे विश्वसनीय डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदाता है जो शिक्षार्थियों को अपने करियर को बदलने और भविष्य के लिए तैयार होने में मदद करता है।

 

 

 

3. DIDM | Delhi Institute of Digital Marketing

 

 

कोर्स
  • Master’s in Digital Marketing
  • Advanced Digital Marketing Course
  • Professional Digital Marketing Course
  • Online Digital Marketing Courses
विशेषताएं
  • Practical digital marketing training sessions पर सखोल अभ्यास
  • Black Hat SEO & Drop Shipping के ऊपर Special Traning
  • 50+ मॉड्यूल के साथ एक्सपर्ट द्वारा Digital Marketing कोर्स की शुरवात
संपर्क
  • Phone: +91 – 8800505151

 

 

 

DIDM यह एक विशेष डिजिटल मार्केटिंग संस्थान है जो प्रशिक्षु करियर विकसित करने और प्रतिभाशाली श्रमिकों और व्यवसायों के बीच की दूरी को करने की लिए बानी है।

 

यह डिजिटल मार्केटिंग संस्था भारत और दुनिया भर में डिजिटल मार्केटर वेशेवरो के मांग के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले उन्नत डिजिटल मार्केटिंग कोर्स और डिजिटल मार्केटिंग दृष्टिकोण का गहन ज्ञान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध।

 

इस Institute द्वारा दिए जाने वाले कोर्सेस में छात्रों को अपनी पसंद की नौकरी पाने के लिए तैयार करने के लिए Practical sessions और Practical sessions की तैयारी भी शामिल है।

 

IDM को प्रति वर्ष  ₹3.5 लाख के औसत वेतन के साथ 100% प्लेसमेंट दर और Droom, Elofic, Leixir, आदि जैसे 100 से अधिक काम पर रखने वाले भागीदारों के लिए जाना जाता है।

 

 

 

4. Freelancer Academy | फ़्रीलांसर अकादमी

 

कोर्स
  • Search Engine Marketing
  • Social Media Marketing
  • Digital Marketing Certification
  • WordPress Website Building
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing…और भी..
  • Search Engine Marketing
  • Social Media Marketing
  • Digital Marketing Certification
  • WordPress Website Building
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing…और भी..
विशेषताएं डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम के पूरा होने पर संस्था द्वारा दो रहा के प्रमाणपात्र दिए जाते है।
  • Course Completion Certification
  • Experience Certificate
संपर्क Email: [email protected]

Phone: अंधेरी, मुंबई –+91 9372762170

 

 

भारत में सबसे अच्छे डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीटयूड में एक और अच्छा नाम देखने मिलता है जो Freelancer Academy है।

 

इस संस्था पर सभी कोर्सेस अनुभवी और विशेष क्षेत्र के पेशेवरों द्वारा सिखाया जाता है। 

 

Freelancer Academy एक डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट हैं जो छात्रों को शिक्षण के लिए एक अनुदेशात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।

 

इस संस्था की शाखाये अंधेरी, मुंबई के साथ अन्य शहरो में भी देखने मिलती है,

 

इस प्लेटफार्म पर हमें निशुल्क डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी देखने मिलते है जसिके लिए या मंच काफी प्रसिद्ध भी है।

 

 

 

5. KDMI | Kolkata Digital Marketing Institute

 

कोर्स
  •  Website Design and Development
  • Social Media Marketing
  • Search Engine OptimisationPaid Marketing
  • Google My Business
  • Email Marketing
  • How to earn from Digital Marketing और भी…
विशेषताएं
  • 90% Practical Training
  • Live Project Exposure
  • 100% Placement Assistance
  • Internship Opportunity
संपर्क
  • Phone: +919007746211

 

 

कोलकाता डिजिटल मार्केटिंग इंस्टीट्यूट (KDMI) ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से अनुकूलित डिजिटल मार्केटिंग पाठ्यक्रम अपने विद्यार्थयों जो प्रदान करता है।

 

इसके साथ असाइनमेंट, लाइव प्रोजेक्ट्स और प्लेसमेंट सपोर्ट के अलावा, छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से एक साल के लिए कोर्स Video Tutorials और Doubt-clearing classes का सब्सक्रिप्शन भी इस संस्था द्वारा दिया जाता है।

 

दोस्तों इसके अलावा, डिजिटल मार्केटिंग प्रशिक्षण संस्थान बड़ी बड़ी कम्पनी, व्यापारी और संस्थाओ की पहचान, व्यापर Online बढ़ने में मदत करता है।

 

 

 

इन Website से करे मुफ्त में Free Digital Marketing Courses

 

 

1. Google: Fundamentals of digital marketing

 

Fundamentals of digital marketing यह google द्वारा बनाया गया मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग कोर्स है जो शुरुआती, छोटे व्यवसाय के मालिकों या नवोदित बाज़ारियों के लिए एकदम सही है,

 

जिसका लक्ष्य डिजिटल मार्केटिंग का मूल दृष्टिकोण प्राप्त करना है।

 

यह कोर्स पाने के लिए बस आपको Google के https://skillshop.exceedlms.com/ इस ऑफिशियल पेज पर जाकर आपको बस अपने Gmail ID से लोग करना होगा।

 

इस कोर्स में आपको Search Engine Optimization, Search Ads, Traffic Analytic, Email Marketing जैसे बहोत से ऑनलाइन कार्यक्रम सिखाये जाते है।

 

इस कोर्स को पूरा करने और कुछ टेस्ट और सवालो के सही से जवाब देने से आपको Google द्वारा प्रमाणपत्र भी दिया जाता है, इस डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का अवधि 40 घंटे के आसा पास है।

 

 

Course Offer:

  • Analytics and data insights
  • Business strategy
  • Content marketing
  • Display advertising
  • E-commerce
  • Email marketing

 

 

2. Udemy: Free Digital Marketing Course 

 

दोस्तों Udemy यह एक दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म है जो विभिन्न विषयों पर पाठ्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

 

इस Website पर आपको तरह तरह के कोर्स देखने मिलते है, Udemy पर ज्यादातर कोर्स के लिए पैसे देने होते है जो की साधारण तौर पर ₹299-₹4999 के बिच होती है।

मगर Udemy पर डिजिटल मार्केटिंग के ऐसे भी कोर्स है जो की आपको बिलकुल मुफ्त देखने मिलते है।

 

Udemy पर मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स पाने के लिए सबसे पहले आपको Udemy पर अपना Account बनाना पड़ेगा।

 

अकाउंट बनाने के बाद आपको Google या Udemy के Website या App पर Free Digital Marketing Course सर्च करना होंगा।

 

 

3. UpGrad: Free Online Digital Marketing Course 

 

दोस्तों UpGrad यह एक भारतीय ऑनलाइन शिक्षा मंच है जो विभिन्न शिक्षा क्षेत्र, विभाग के पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन मंच से प्रदान करता है।

 

UpGrad विश्वविद्यालयों और उद्योग विशेषज्ञों के साथ मिलकर व्यापार, प्रौद्योगिकी, डेटा विज्ञान, विपणन, और अधिक जैसे क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है।

 

यह मंच आपको कही सारे डिजिटल मारेक्टिंग कोर्स प्रदान करता है जिसे आप बड़े ही आराम से अपना Upgrad पर अकाउंट बनाकर पा सकते हो।

 

डिजिटल मार्केटिंग के मुफ्त कोर्स हासिल करने के लिए Free digital marketing online courseपर जाये और अपने कोर्स को एनरॉल करे। 

 

Course Offer:

  • Diploma Course in Digital Marketing
  • Certificate Course in Internet Marketing
  • Search Engine Marketing Course
  • Search Engine Optimization Course
  • Social Media Marketing Course…और भी 

 

 

 

4. YouTube: Best Digital Marketing Channel in Hindi 

 

दोस्तों Digital Marketing कोर्स आपको दो तरह से उपलब्ध होती है एक जहा आपको पैसे देने पड़ते है,

 

जोकि कुछ हद तक आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है और दूसरा जो की पूरी तरह से मुफ्त में होता है।

 

इस दूसरे विकल्प में हमने Google, Udemy जैसे विकल्प देखे है जिसमे हम Youtube इस प्लेटफार्म को भी रखेंगे जहा पर हमें मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग से संबधित बहोत सारे चैनल देखने मिल जायेंगे जाहा आपको मुफ्त में इन चैनल के माध्यम से इन कोर्स को सिखाया जाता है।

 

मैं आपको ‘Youtube‘ के ऐसे ‘Channel‘ के बारे के बारे में बताने जा रहा हूँ जाहा आपको हिंदी भाषा में मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिखाया जाता है।

 

तो दोस्तों आप ऊपर बताये गए प्लॅटफॉम से भी मुफ्त में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हो। 

 

 

Digital Marketing Course in Hindi 

 

 

भविष्य में Digital Marketing का महत्व 

 

क्या आपको पता है पूरी दुनिया में लगभग 4.70 Billion इंसान हर दिन Internet का इस्तेमाल करते है, यह दुनिया के कुल आबादी के 60% तक पहोच गया है।

 

Social Media के बढ़ते प्रभाव, लोगो की ऑनलाइन पर्चेसिंग का बढ़ता चलन हमें आने वाले समय में डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को दर्शाता है।

 

वर्तमान या भविष्य के ऐसे बहोत सारे कारन है जिससे हमें भविष्य में होने वाले डिजिटल मार्केटिंग के महत्व को दर्शाता है।

 

 

ऑनलाइन गतिविधयों का बढ़ता चलन

 

आज इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता के साथ, लोग ऑनलाइन अधिक समय बिता रहे हैं, चाहे वह सामाजिककरण हो खरीदारी या मनोरंजन या जानकारी के लिए हो।

 

इस वजह से डिजिटल मारेक्टिंग द्वारा हम किसी भी अपने वास्तु या सेवा के लिए अपने दर्शको को टारगेट कर सकते है।

 

 

वैश्विक पहोच

 

दोस्तों Internet जिसने आज दुनिया के भौगोलिक सिमा को तोडा है जहा हम दुनिया के अलग अलग जगह पर बिना जाए अपनी वास्तु या सेवा को पहोचा सकते है।

 

अगर आपको भी अपने वेवसाये, वास्तु या सेवा को दुनिया के हर कोने में बेचनी या देनी हो तो आपको डिजिटल मारेक्टिंग में कुशल होना बेहद ज़रूरी होजाता है।

 

 

डेटा-ड्राइव इनसाइट्स

 

डिजिटल मार्केटिंग Data और Analytic का खजाना प्रदान करता है जिसका उपयोग वास्तविक समय में हमारे द्वारा ऑनलाइन दिए जाने वाले वास्तु या सेवा की प्रभावशीलता को मापने के लिए किया जा सकता है।

 

 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस

 

दोस्तों आज के समय में किसी भी ब्रांड के सेवा वास्तु का विज्ञापन, प्रचार या प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया यह मंच काफी लोकप्रिय बनता जा रहा जाहा ब्रांड या कंपनी को काफी ज्यादा फायदा देखने मिलता है।

 

Social Media के जरिया किसी भी वास्तु या सेवा को हम बिना किसी मध्यस्थी के ग्राहको के बिच लेजा सकते है।

 

 

किफायती

 

पारंपरिक विज्ञापन, प्रचार के मुकाबले डिजिटल मार्केटिंग द्वारा किया गया वास्तु, सेवा या ब्रांड का प्रचार काफी कम समय और कम कीमत पर देखने मिलता है।

 

छोटे व्यवसाय और स्टार्टअप डिजिटल मार्केटिंग रणनीतियों का उपयोग करके बड़े उद्यमों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं जो उनके बजट में फिट होते हैं।

 

समापन

 

दोस्तों किसी भी प्रकार का Digital Marketing Course आज के तेज़ और एडवांस प्रौद्योगिकी-संचालित व्यापार को बेहद ही कम समय में असंख्य लाभ देने की क्षमता रखता है।

 

इसलिए डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना आज के गतिशील ज़माने में साधारण व्यक्ति के लिए एक रोजगार का साधन बन सकता है।

 

मैंने आपको बेहद ही सरल और आसान भाषा में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से किया जाता है

 

और कैसे किया जाता है आपके मुश्किल भरे सवालो को सरल भाषा में बताने की कोशिश की है।

 

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो या आपका कोई सवाल या सुझाव होतो कमेंट करके ज़रूर बताना, धन्यवाद जय हिन्द।

 

 

Related Post:  

 

 

FAQ: डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कहां से करें

 

  • Social Media Marketing
  • Search Engine Optimization
  • Content Marketing
  • Email Marketing

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए कोई विशिष्ट शिक्षा मानदंड नहीं हैं, इसे कोई भी स्कूल छात्र से लेकर पदवीधर व्यक्ति कर सकता है। 

डिजिटल मार्केटिंग में हमें भिन्न भिन्न कोर्स देखने मिलते है जिसका कलावध भी भिन्न होता है। आम तौर पर कोई भी डिजिटल मार्केटिंग कौसे को आप '3 महीने से एक साल' के कालावधि में सिख सकते हो। 

Leave a Comment