Infinix Kaha Ki Mobile Company Hai? | Infinix कहा की कंपनी है? देश, मालिक व्यापार

Last updated on September 23rd, 2024 at 10:23 am

infinix kaha ki company hai: दोस्तों आज पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अगर कोई इस्तेमाल किया जाता है। तो वह है मोबाइल जी हां आज के इस समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम स्मार्टफोन का ही करते हैं जिसमें से एक आता है इंफिनिक्स। 

 

Infinix कंपनी का जो की इनमें से ही एक मोबाइल कंपनी है लेकिन बहुत से लोग जानना चाहते हैं की infinix kaha ki company hai? इस कंपनी का मालिक कौन है और इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी का इतिहास क्या है आज के इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी के बारे में बहुत सी जानकारी देने जा रहे है।  

दोस्तों स्मार्टफोन की बढ़ती जरूरत को देखते हुए न जाने ऐसी कई सारी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां बनी हुई है जिसका हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते उन्हीं में से एक इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी का भी नाम आता है। 

 

साल 2016 से ही  हमारे देश भारत में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ी है ऐसे में बहुत सारी विदेशी कंपनियां भारत के बाजार पर अपने अपने ब्रांड के स्मार्ट फोनों को भारत में जोर शोर से लांच कर रही है जिसमें सबसे ज्यादा मोबाइल कंपनियां बेशक चाइनीस है। 

 

 

 

इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी | Infinix Mobility  

 

इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी कहा की है

बात करे ‘2023′ की तो आज हमें इंफीनिक्स की और से बहोत से Mid-Range और Lover-Range की कीमत पर अच्छे खासे स्मार्टफने देखने मिल रहे है और इंफीनिक्स कंपनी के स्मार्टफोन को लोग लेना भी काफी पसंद कर रहे है।

आने वाले सालो में  इंफीनिक्स कंपनी की और से हमें बहोत से स्मार्टफोन और अलग अलग इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट देखने मिलेंगे इसलिए आज भी बहोत से लोगो को इंफीनिक्स  कंपनी के बारे में  ज्यादा जानकरी नहीं है।
 

 

इसलिए आज हम आपको इंफीनिक्स कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे है तो चलिए दोस्तों देखते है की इंफीनिक्स कंपनी कहा की है?, किस देश की है? इंफीनिक्स कंपनी के मालिक का नाम क्या और भी बहोत कुछ। 

 

 

 

इंफीनिक्स कंपनी के बारे में (About Infinix Mobile)

 

स्थापना 2013
मूल कंपनी  Transsion Holdings
मुख्यालय हॉंग कॉंग, पैरिस, फ्रांस 
मालिक Transsion Holdings
व्यापर मॉडल  B2C, D2C
मुख्य कार्यपाल अधिकारी (CEO) अनीश कपूर (भारत)
उत्पाद  मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट, स्मार्टवॉच इत्यादि। 
वेबसाइट  Infinixmobiles 

 

 

Also, Read 

 

 

 

Infinix kaha ki company hai? | इंफीनिक्स किस देश की कंपनी है 

 

इंफिनिक्स ‘चीन’ की एक मोबाइल कंपनी है जिसकी शुरुआत 2013 में Hongkong में हुई थी, इस कंपनी का मुख्यालय सेन जैन चीन में स्थित है।

 

मगर बात करें इंटेक्स मोबाइल कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की तो इस कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फ्रॉम और कोरिया में मौजूद है वहीं पर उनके फोन डिजाइन किए जाते हैं।

 

Infinix मोबाइल कंपनी Transsion नामक मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी की एक सहायक कंपनी है। Transsion कंपनी भी एक चाइनीस कंपनी है वही इस कंपनी का मुख्यालय भी शेन्ज़ेन चीन में है।

 

वही इंफिनिक्स के अलावा टेक्नो और आइटम जैसी कंपनियां भी इसी कंपनी के अंडर में आती है।

 

अगर बात करें आज के समय की तो इंफिनिक्स यह कंपनी आज 30 से भी ज्यादा देशों में अपना प्रोडक्ट बेचती है साथ ही यह कंपनी पाकिस्तान में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली पहेली मोबाइल कंपनी है,

 

कंपनी अपने फोन को पाकिस्तान में मैं पूरी तरह से मेड इन पाकिस्तान बनाने के लिए लगातार अपने पैसे खर्च किए जा रही है।

 

वैसे तो यह कंपनी अपने स्मार्टफोन को कई देश में बेचती और बनती है जैसे की फ्रांस,बांग्लादेश कोरिया, हमफ्रॉम, चाइना और भारत में बनाती है लेकिन infinix mobile कंपनी के ज्यादातर जरूरी मोबाइल पार्ट्स चाइना में ही बनते हैं और यह कंपनी बाकी देशों में जाकर अपने फोन को सिर्फ असेंबल करके बेचती है।

 

 

 

इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी के संस्थापक, मालिक और CEO कौन है

 

 

वैसे तो दोस्तों इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी का मालिक Sagem Wireless व Transsion Holdings यह दो बड़ी कंपनी हैं। क्योंकि इन्हीं दो कंपनियों ने इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी को बनाया है।

 

वहीं अगर बात करें उनके फाउंडर टीम तो इसके फाउंडर हैं Zhaojiang (ज़हू जहॉजियांग)यह इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी के ग्लोबल सीईओ Benjamin Jiang (बेंजामिन जियांग) है।

 

वहीं इस कंपनी के अलग-अलग देशों में अलग-अलग CEO होते हैं यानि की सभी देशों में अलग-अलग सीईओ होते है। इसके पीछे का कारण यह होता है कि जो व्यक्ति जिस देश का है सिर्फ वही व्यक्ति देश की मार्केट और लोगों की जरूरत को अच्छे से समझ सकता है।

 

साथ ही हम आपकी जानकारी के लिए बताएं तो हमारे देश से भारत इंफिनिक्स कंपनी की सीईओ Anish Kapoor जी हैं जिन्होंने टाटा और सैमसंग जैसी कंपनियों के साथ में काम किया था। 

 

 

Infinix का इतिहास 

 

  • साल 2013 में Transsion Holdings इस चीन की मोबाइल फ़ोन निर्माता द्वारा ‘Infinix Mobility‘ इस कंपनी की स्थापना की गई।

 

  • साल 2017 में मिस्र जैसे देशो में Infinix Apple, Samsung के बाद तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी थी।

 

  • June 2020 Infinix ने अपने पहले Smart TV को नाइजीरियाई बाजार में उतारा था।

 

  • साल 2017 में Infinix ने भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया।

 

  • 2017, 1 ऑगस्ट Infinix ने भारत में अपने Zero शृंखला के स्मार्टफोन से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपना पहल कदम रखा था।

 

 

 

Infinix स्मार्टफोन Series सूचि 

 

Zero Series

Note Series

Hot Series

Smart Series

Laptop Series

Infinix Zero 5 Infinix Note 8i Infinix Hot 10T Infinix Smart 5A Infinix Inbook X 1
Infinix Zero 5G Infinix Note 8 Infinix Hot 10s NFC Infinix Smart 5 Pro Infinix Inbook X 1Slim
Infinix Zero 8 Infinix Note 9 Infinix Hot 10s Infinix Smart 6
Infinix Zero 9 Infinix Note 7 Infinix Hot 10T Infinix Smart 5 (India)
Infinix Zero X Infinix Note 6 Infinix Hot 10i Infinix Smart 3 Plus
Infinix Zero X Pro Infinix Note 11s Infinix Hot 8 Infinix Smart 4
Infinix Zero X Neo Infinix Note 11i Infinix Hot S Infinix Smart 4c
Infinix Zero 20 Infinix Note 11 Pro Infinix Hot 10 Play Infinix Smart 2 HD
Infinix Zero Ultra Infinix Note 11 Infinix Hot 11
Infinix Note 10 Pro NFC Infinix Hot 11 Play
Infinix Note 10 Pro Infinix Hot 11s
Infinix Note 10 Infinix Hot 12 Play
Infinix Note 12 Infinix Hot 20
Infinix Note 12 Pro 5G Infinix Hot 20 Play

 

 

 

 

Infinix कंपनी कौन कौन से प्रोडक्ट बनती है?

 

Infinix Mobility मुख्य  रूप से स्मार्टफोन के निर्माण और बिक्री के लिए जानी जाती है मगर साथ ही Infnix द्वारा हमें स्मार्टफोन के साथ साथ अन्य स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट देखने मिलते है जो की काफी किफायती और मज़बूत होते है।

 

स्मार्टफोन के अलावा, Infinix Company स्मार्टफोन से संबधित Screen Protecor, Charger, Earphone और Power Bank जैसे सामान भी बनाती है।

 

ये सामान अपने स्मार्टफोन के साथ उपयोगकर्ता के अनुभव को पूरक और बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।

 

इसी के साथ इंफीनिक्स द्वारा हमें Smartwatch, Fitnesband, Bluetooth headphone, Earbuds, Laptop, Smart TV, इत्यादि स्मार्ट प्रोडक्ट बनती है।

 

 

संबधित लेख: 

 

 

समापन | Conclusion

 

दोस्तों इस पूरे लेख में हमने जाना की इंफिनिक्स मोबाइल ब्रांड किस देश का है और इसे किसने बनाया है और इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी कहा की है? |  इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी किस देश की है

 

मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे हालांकि इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी के स्मार्टफोन ज्यादा बिकने के पीछे का कारण यह है कि यह कंपनी अपने जायदातर स्मार्टफोन की कीमत दस हजार जैसे कम कीमत पर अच्छे स्मार्टफोन बनती है जोकि आज के समय में Xiaomi, Realme, Oppo, Vivo जैसे स्मार्टफोन कंपनियों को भी पानी पीला रही है।

 

बात करें क्या यह कंपनी चाइनीज है या नहीं तो इस सवाल का जवाब तो आपको इस पूरे लेख को पढ़कर तो मिल ही गया होगा क्योंकि बेशक यह कंपनी हांगकांग में बनी हो लेकिन इनकी पैरंट कंपनी चीन से साथ ही यह अपने बहुत सारे पार्ट्स चीन से ही मंगावती है।

 

इसका मतलब यह है की यह एक चाइनीस कंपनी है उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्त और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें साथ ही आप कमेंट करके अपनी राय दे सकते हैं हम तुरंत ही आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद, जय हिन्द। 

 

 

FAQ: infinix kaha ki company hai?

 

'हां' Infinix भरता की सबसे बेहतर किफायती और मज़बूत स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी है। 

'हां' Infinix द्वारा हमें भारत में Infinix Inbook X 1Slim, Infinix Inbook X 1 यह लैपटॉप देखने मिलते है। 

2 thoughts on “Infinix Kaha Ki Mobile Company Hai? | Infinix कहा की कंपनी है? देश, मालिक व्यापार”

Leave a Comment