अगर आपको भी एप्प बनाने में रूचि है और आप ऐप बनाना सीखना चाहते है तो आप सही Website पर आये है। दोस्तों आपको पता ही मोबाइल से या कंप्यूटर से ऐप बनाने के Coding और Programming की ज़रूरत होती है मगर आज मैं आपको ऐसे वेबसाइट के बारे में बताने जा रहा हूँ जहा आप बिना किसी कोडिंग बड़े ही आसानी से ऐप्प बना सकते है।
तो चलिए दोस्तों अब आपको इंटरनेट पर मौजूद सबसे बेस्ट एप्प बनाने की वेबसाइट के बारे में बताएँगे जिससे आपके एप्प बनाने का मार्ग और भी आसान हो जाएंगा।
संबधित लेख:
- टॉप ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट
- पुराने नोट सिक्के बेचने की सबसे अच्छी वेबसाइट?
- सबसे अच्छी रिंगटोन डाउनलोड वेबसाइट
2023 की सबसे बेस्ट एप्प बनाने की वेबसाइट
दोस्तों अगर आपको भी एप्प बनाने में दिलचस्पी है और आपके दिमाग ऐप बनाने के तरह तरह के विचार चल रहे होंगे तो आपको एक शानदार, मजबूत और उपयोगकर्ता से अनुकूल ऐप बनाने की वेबसाइट की आवश्यकता होने वाली है।
हम आपको ऐसे सबसे अच्छे सात एप्प बनाने वाली वेबसाइट के बारे में सुझाव देने वाले है जो की किसी भी व्यक्ति को बिना किसी Coding और Programming ज्ञान के बिना या अनुभव के बिना असाधारण Mobile Apps & Game बनाने के लिए सशक्त बनाती हैं।
1. Andromo

दोस्तों Andromo एक ऐसी वेबसाइट है जहा आप बिना किसी Programming और Coding के बड़े ही आसानी से Drag & Drop Interface की सहायता से और तरह के एप्प बनाने के घटको से बड़े ही आसानी से एप्प का निर्माण कर सकते हो।
इस वेबसाइट का निर्माण खास करके Android और iOS अप्लीकेशन बनाने के लिए बनाया गया है जहा आपको स्वयमचलित रूप से एक एप्प बिल्डिंर टूल देखने मिलता है।
Google Maps, YouTube, PDF, Audio Activity, इस तरह के कही प्रकार के और इस संबधित ऐप बनाने की यह वेबसाइट आपको अनुमति प्रदान करती है।
विशेषताएं:
- Use & Customize Templates
- Integration with Third-Party Services
- Add & Edit App Feature
- User-Friendly Interface
- Use & Adjust Monetization
- Live App Testing
2. Appsgeyser
Appsgeyser यह भी बाकी वेबसाइट की तरह एक बेहद शक्तिशाली, मजबूत, और मोबाइल फ्रेंडली मोबाइल ऐप निर्माण वेबसाइट है, जहा यह वेबसाइट आपको 5 min ऐप बनाकर देने का दावा करती है।
इस वेबसाइट सबसे खास बात ये की यह आपको App निर्माण के दौरान सभी तरह के Tools, Plugin मुफ्त देखने मिलेंगे।
साथ अगर अपने एक अच्छा ऐप बना लिए तो आप इन ऐप्स को Monetize भी करवा सकते हो, यह हमें बेहद कम वेबसाइट में देखने मिलता है।
विशेषताएं:
- App Publishing Platform
- Monetization Options
- Real-Time Preview
- Wide Range of App Templates
- Easy App Customization
- Simple Drag-and-Drop Interface
- Integration with External Content
3. Appy Pie
Appy Pie यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय एक एप्प बनाने की वेबसाइट है जहा इस ऐप ने कोडिंग में ज्यादा रखने वाले App developers और स्थापित व्यवसायों दोनों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।
अपने साधारण और आकर्षित Drag-and-Drop Interface और Pre-designed App Templates की एक विस्तृत श्रृंखला के साथ यह वेबसाइट सभी ऐप डेवलपर और शुरवाती ऐप निर्माण रखने वाले सभी के लिए सुलभ बनाता है।
Appy Pie वेबसाइट सभी तरह के एप्प बनाने में सुलभ मानी जाती फिर चाहिए वो Android App हो या फिर iOS या क्यों ना Progressive Web Apps हो।
विशेषताएं:
- No Coding Needed
- Cross Or Multi-Platform Support
- App Preview
- Integration with Third-Party Services
- App Analytics
- Responsive Testing
4. Build Fire

Build Fire एक और उल्लेखनीय ऐप बनाने वाली वेबसाइट है जो व्यक्तियों और व्यवसायों को सुविधा संपन्न Mobile Application बनाने सेवा प्रदान कराती है।
वेबसाइट में आपके कार्यक्षमता को बढ़ने के लिए साथ ही ऐप निर्माण में आसान जाए इसलिए ऐप निर्माण में अलग घटक जैसे की Plugin, Templates, Code की एक विशाल Library प्रदान कराती है।
Build Fire यह वेबसाइट काफी पुरानी और लाखो के संख्या में इस्तेमाल की जाने वाली एक एप्प बनाने वाली वेबसाइट है इसलिए इस वेबसाइट की कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टैबलेट जैसे सभी Devices के लिए अनुकूल बनाया गया है।
विशेषताएं:
- Advanced Plugin Library
- Real-Time Updates
- Secure Cloud Hosting
- Dedicated Support
- Customizable Design
- User-Friendly Interface
5. Nand Box

Nundbox यह एक App Building, No-Code ऑनलाइन मंच है जहा आपको किसी भी तरह का App, Tool, Program बनाने के लिए बिना कोडिंग और बिना होस्टिंग के अनुमति दी जाती है।
दोस्तों बाकि एप्प बनाने वाली वेबसाइट की तरह या वेबसाइट आपको पूरी तरह से Free नहीं मिलती बल्कि आप इस वेबसाइट को 14 दिनों तक Free Trial ले सकते हो मगर बाद में आपको Subscription लेना होगा।
विशेषताएं:
- No Programming is required
- No Hosting is required
- 14-day Free trial
- Lifetime app support
- Customizable design templates
- In-app messaging and chatbots
- Push notifications
- Social media integration
- E-commerce integration
6. Thunkable
Thunkable यह एक बेहद ही शानदार, मज़बूद एप्प बनाने वाली वेबसाइट मानी जाती है जो की पूरी तरह से Visual Programming पर निर्भर है।
इस वेबसाइट की खास बात ये की किसी भी तरह के ऐप या गेम के निर्माण में आपको किसी भी तरह के Coding ज्ञान की आवश्यकता नहीं रहती।
ऐप के बनावट की बात करे तो शानदार Drag-and-drop interface, ऐप बनाने के लिए लगने वाले घटको की विशाल लाइब्रेरी और भी ऐसे शानदार फीचर आपको इस वेबसाइट में ऐप निर्माण के लिए दिए जाते है।
Thunkable वेवसाइट उन लोगो के लिए एक बेहतर विकल्प है जो की Coding और निर्माण में रूचि रखते है मगर जिसमे Coding की ज्यादा आवश्यकता ना हो।
विशेषताएं:
- Drag-and-Drop Interface
- Large Component App Library
- Live App Testing
- Cross-Platform Development
- Third-Party Integrations
- Responsive Interface
7. Onair App Builder

इस Onair App Builder में वेबसाइट में यह वेबसाइट हमारे हिसाब से सबसे खास वेबसाइट हो जाती है, ऐसे बहोत से लोग या कंपनी होती है जिन्हे अपनी वेबसाइट Business के लिए या फिर E-Commers ऐप होनी होती है इसके लिए वे थोड़े पैसो का भुगतान करने के लिए तैयार रहते है।
यह वेबसाइट आपको ज्यादातर Paid Service देती है जहा आप बिना किसी Coding के बेहद ही अच्छी किस्म E-Commers या Business App का निर्माण कर सकते है।
इस वेबसाइट की मदत से आप आपके एप्प की तरह तरह के घटको को Update कर सकते हो साथ ही ऐप में Article, Images, Audio, Sticker, Video Gifs फाइल्स को जोड़ कर बेहद ही शानदार ऐप का निर्माण कर सकते हो।
विशेषताएं:
- Customization options
- Analytics
- App store publishing
- App Updating Facility
- Wide range of templates
- Drag-and-drop interface
एप्प बनाने के लिए एक वेबसाइट कैसी होनी चाहिए
दोस्तों किसी भी मोबाइल या कंप्यूटर की एप्प को बनाने के कही माध्यम है जैसी की Software, App और Website मगर सभी माध्यम अपनी बनावट, इंटरफ़ेस और डिवाइस की अनुकूलता, सपोर्ट के लिए जाने जाते है।
हम आपको वेबसाइट के ऐसे ही कुछ विशेषता-खासियत बताने जा रहे है जोकि Software, App से बेहद अलग बनाती है जो की ऐप्प बनाने में आपके लिए बहोत आसान हो जाता है।
User-Friendly Interface:
किसी भी ऐप बिल्डर वेबसाइट को सभी तरह के डिवाइस के लिए बनाया जाता है जैसे की Desktop, Mobile, Tablet. इसलिए ऐप के मुकाबले वेबसाइट पर ऐप का निर्माण करना काफी User Friendly माना जाता है।
Website पर ऐप्प बनान काफी Responsive हो जाता है, आप जितने तेज़ी से एक कंप्यूटर पर ऐप बना सकते हो आप उतनी तेज़ी से मोबाइल में वेबसाइट के बदौलत ऐप का निर्माण कर सकते हो।
Customization Options:
ऐसी एप्प बनाने वाली वेबसाइट की तलाश करे जहा आपको कही तरह के Theme, Templates, Design Element एक विशाल भंडार मिले।
वेबसाइट में कही तरह के Customization के विकल्प होने चाहिए जहा एक अनोखा, आकर्षित और मज़बूत ऐप बनाने में मदत मिले।
Drag-and-Drop Functionality:
किसी भी तरह की वेबसाइट या ऐप बनाने में Drag & Drop यह फीचर ऐप निर्माण प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे जटिल कोडिंग की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
यह सुविधा सीमित तकनीकी कौशल वाले व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है, जिन्हे ज्यादा तकनकी ज्ञान और बुद्धि तत्परता की कमी हो।
Integration Capabilities:
एप्प बनाने के लिए ऐसी वेबसाइट का चुनाव करे जहा आपको उस वेबसाइट के साथ साथ अन्य बाहरी पक्ष के सेवाएं जैसी की Third Party Templates, Plugin साथ ही अन्य सेवाएं analytics tools, Sayment gateways, Social media platforms इन सेवाओं का भी सपोर्ट हो।
App Preview:
एक मज़बूत, आकर्षित, विश्वसनीय और सुरक्षित ऐप को बनाने वक़्त उसे बार बार टेस्ट करना या उसकी रचना का अवलोकन करना बेहद ज़रूरी होता है।
इसलिए ऐसी वेबसाइट पर अपना ऐप बनाये जहा आपको ऐप बनाते वक़्त ऐप की Live Testing और App Preview की सुविधा हो।
संबधित लेख:
- भारत का सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम
- ऑनलाइन पढाई करे इन बेहतरीन ऐप से
- सबसे बेस्ट फोटो-वीडियो छुपाने वाला ऐप्स
समापन
दोस्तों आज के ऐसी डिजिटल ज़माने कोई भी चीज उतनी मुश्किल नहीं रही है बस हमें किसी भी चीज़ को सिखने के लिए अपनी कौशल्यता को बढ़ाना होता है, इन सबसे अच्छी ‘एप्प बनाने की वेबसाइट’ से आप तरह के ऐप बनान सिख सकते है साथ ही काफी सारे पैसे भी कमा सकते है।
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख सबसे अच्छी ‘App Banane ki Website’ यह लेख पसंद आया होगा, मैं उम्मीद करता हूँ आपको आपके ऐप बनाने की सफर में सफलता मिले, धन्यवाद, जय हिन्द।
FAQs: सबसे बेस्ट एप्प बनाने की वेबसाइट
ऐप्प बनाने वालो को क्या कहते है?
App Developer
Android ऐप बनाने के लिए किस Programming भाषा का उपयोग किया जाता है?
Java, Kotlin, C++, C#, Python इन भाषा इस्तेमाल अधिक मात्रा में किया जाता है।