20+ सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है? और क्या हमें बिटकॉइन जैसे महँगी क्रिप्टो करेंसी के अलावा ऐसी भी करेंसी मिल सकती है जिसकी कीमत १ रूपए के बराबर हो। दोस्तों हमें पता है आप लोगो भी ऐसी सबसे साथी क्रिप्टो करेंसी को ढूँढ़ने की तलाश में होंगे और आपके इस तलाश आज हम इस लेख में पूरा कर देंगे।
दोस्तों जब भी आप कम पैसों में अच्छे खासे मुनाफा क्रिप्टोकरंसी से कमाना चाहते हैं तो आपके पास सबसे पहला ऑप्शन एक ही आता है और वह है बेहद ही कम दाम वाले ऐसे क्रिप्टोकरंसी को खरीदना जिसकी कीमत कम होने के साथ-साथ भविष्य में बढ़ने की भी आशंका होती है ।
हमने देखा है कि Dogecoin और Bitcoin जैसे क्रिप्टो करेंसी की कीमत बेहद ही कम थी लेकिन वक्त के साथ-साथ इनकी कीमतों में ऐसी उछाल आई ₹100 लगाने वाले व्यक्ति आज उस अपने ₹100 से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं
इसी वजह से कई लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि आज के समय में सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है जिसकी आगे बढ़ने की भी संभावनाएं हो सकती है,
इसी वजह से मैं आज सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी के इस पूरे लेख में आप लोगों के लिए लेकर आया हूं 20 ऐसे सबसे सस्ती क्रिप्टो करंसी जिसे आप बेहद ही कम दामों में खरीद सकते हैं और साथ ही हमने ऐसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया है जो कम कीमत के साथ उनके कीमत में उछाल आने की पूरी संभावनाएं हैं।
ये भी पढ़े:
- फ्री में बिटकॉइन कैसे कमाए?
- कौनसी क्रिप्टो करेंसी ख़रीदे साल 2023 में?
- फोन पे से एकदिन में कितना पैसा भेज सकते है?
इनमें से कुछ क्रिप्टो करेंसी की कीमत ₹100 के अंदर है तो कुछ क्रिप्टो करेंसी की कीमत ₹1 से भी कम है हम उम्मीद करते हैं कि हमारे इस लेख में दिए गए सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी की जानकारी आपको बेहद ही पसंद आएगी और उम्मीद है कि आपको भविष्य में अच्छा मुनाफा दे जाएगी बस आपसे एक आखरी विनती है कि आप हमारी इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक इत्मीनान से पूरा पढ़ें।
यह एक वित्तीय जोखिम वाला कार्य है हम यहां पर किसी भी क्रिप्टोकरंसी को जबरन खरीदने का आप को प्रेरित नहीं करते हैं और ना ही यह एक प्रमोशन आर्टिकल है हम यहां पर बस आपको जानकारी के अनुसार सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी दे रहे हैं अथवा भविष्य में होने वाले नुकसान के जिम्मेदार आप खुद होंगे।
इन करेंसी की पिछले एक सफ्ताह के उतर-चढ़ाव की औसत कीमत हमने बताई है भविष्य में इनकी कीमत बढ़ या कम हो सकती है
दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें?
भारत या दुनिया में किसी भी तरह की क्रिप्टो करेंसी को आप अलग अलग क्रिप्टो एक्सचेंज मंच से खरीद पाएंगे जोकि कुछ प्रसिद्ध Crypto Exchange Platform हमने निचे बताये है।
WazirX: WazirX यह भरता का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाना वाला Crypto Exchange Platform माना जाता है, इस मंच पर आप कही प्रकार की सबसे सस्ती या सबसे महँगी क्रिप्टो करेंसी को खरीद या बेच पाएंगे।
CoinSwitch Kuber: CoinSwitch Kuber यह भारतीय लोगो के हिसाब से आवर इस्तेमाल करने में बेहद ही आसान बनाया है जहा आप बेहद ही आसानी से क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग कर पाएंगे।
Zebpay: Zebpay यह भारत और एशिया की बेहद ही नामी Crypto Exchange Platform है, Zebpay के हिसाब से यह क्रिप्टो मंच अबतक का सबसे सुरक्षित और इस्तेमाल में आसान मंच है।
CoinDCX: CoinDCX यह एक और लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Crypto Exchange Platform है, जहा आपको Shiba Inu, Bitcoin, Digibyte जैसी कही सारी क्रिप्टो करेंसी मिलेंगी।
BuyUcoin: BuyUcoin यह एक भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज मंच है जहा आप कही प्रकार की क्रिप्टो करेंसी को किसी भी वक़्त खरीद या बेच सकते है।
साल 2023 की 20 सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
आपने समाचार, इंटरनेट या सोशल मीडिया पर Bitcoin, Etherium जैसी लाखो में आने वाली क्रिप्टो करेंसी के बारे में सुन्हा या पढ़ा होगा मगर भारत या दुनिया में ऐसे भी बहोत सारी Sabse Sasti Cryptocurrency है जिन्हे आप एक रुपये से कम कीमत में खरीद पाएंगे।
दोस्तों हमने ऐसे कुछ क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया है जोकि बेहद ही कम पर आती है जिसे खरीद कर आप भविष्य में बेहद सारा फायदा कर पाएंगे।
1. SHIBA INU

वर्तमान कीमत: ₹0.0006025
मार्केट कैप: ₹35,690 Cr.
Coin Shiba Inu एक ऐसी क्रिप्टोकरंसी है जिसे अगस्त 2020 में एक गुमनाम व्यक्ति या कहें गुमनाम सदस्य के द्वारा बनाया गया था और यह एक विकेंद्रित क्रिप्टो करेंसी है।
यानी कि इस क्रिप्टो करेंसी को किसी के भी द्वारा कंट्रोल नहीं किया जाता है हाल ही के दिनों में यह करेंसी काफी ही ज्यादा चलन में है तो भविष्य में इनकी कीमतों में उछाल आ सकता है।
2. Underdog

वर्तमान कीमत: ₹0.057306
मार्किट कैप:
दोस्तों शुरवात करते है Under Dog क्रिप्टो करेंसी से जिसकी कीमत एक रूपए से भी काम है इसलिए आप इस क्रिप्टो में १००-२०० के काम अशी से भी इस कॉइन में निवेश कर सकते है
पिछले 7 दिनों में अंडरडॉग की कीमत 1.01% बढ़ी है। मौजूदा कीमत ₹0.0019380506 प्रति डीओजी है। अगर आप इस में इन्वेस्ट करने की सोच रहे तो लंबे समय के लिए इसे खरीद सकते हैं।
Coin Switch Kuber App से इन क्रिप्टो करेंसी को खरीदे
Downloaad Here
3. BitcoinZ
वर्तमान कीमत: ₹0.005467
मार्केट कैप: ₹85,158,106
Bitcoinz इस सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी को कथित तौर पर 9 सितंबर 2017 को बिना किसी प्रीमाइन, डेवलपर शुल्क, ICO के लॉन्च किया गया था, और यह किसी भी coin का चेन कांटा नहीं था। BitcoinZ ने हमेशा GPU खनन योग्य और ASIC-resi होने के लिए खुद को Committed किया है।
4. Telcoin

वर्तमान कीमत: ₹0.08428
मार्किट कैप : ₹9,751,444,143
इस Telcoin Cryptocurrency को सिंगापुर में जुलाई 2017 में Paul Neuner द्वारा बनाया गया था, इस क्रिप्टो करेंसी को किसी के द्वारा भी केंद्रित नहीं किया जाता है।
जिसमें ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है यानी कि टेलकॉइन आपके पास कितना है इसकी जानकारी किसी भी सरकार या किसी भी संस्था को नहीं होती है।
5. DOGGY coin

वर्तमान कीमत: ₹0.02098
मार्किट कैप: ₹12,48,38,495
$DOGGY यह इस तरह का Coin है जो आपको क्रिप्टो डॉगी #NFT के लिए Exchange करने की अनुमति देता है। और इसमें दिखाई देने वाले लोगो एनिमेटेड कुत्ते कुछ चुनिंदा कलाकारों में से एक द्वारा डिज़ाइन किए गए हैं।
6. Dock

वर्तमान कीमत: ₹1.20
मार्किट कैप: ₹3,446,051,065
बाकी और पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी की तरह इसमें भी ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जहां कोई भी उपयोग करता बिना किसी अपनी पर्सनल जानकारी किसी को साझा किए डॉककॉइन को खरीद कर ला सकता है जिसकी वजह हम इसमें निवेश करके रोजाना इससे पैसे कमा सकते है।
7. VeChain

वर्तमान कीमत: ₹1.42
मार्किट कैप: ₹115,560,320,422
यह भी क्रिप्टोकरंसी पूरी तरह से सेफ है और ब्लॉकचेन तकनीक यह क्रिप्टो करेंसी चलती है सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी कीमत बेहद ही कम है।
आज से कुछ दिन पहले देखे तो इसकी कीमत और भी कम थी लेकिन इनके कीमत के बढ़ोतरी को देखते हुए अंदाजा है कि है आगे और भी बढ़ती ही जाएगी।
8. (TRX) TRON

वर्तमान कीमत: ₹6.95
मार्किट कैप: ₹557,371,491,673
इसके कीमत में भी कई सारे बदलाव हुए हैं पहले इसकी कीमत ₹1 से भी बेहद ही कम थी लेकिन आज इस ट्रोन क्रिप्टोकरंसी की कीमत 4.86 रूपए है इस वजह से क्रिप्टोकरंसी सुरक्षित है और आगे आपको फायदा दे सकती हैं।
9. Lithium Finance

वर्तमान कीमत: ₹0.02247
मार्किट कैप: ₹ 204,718,744
Lithium coin के अभी की कीमत $0.008653 प्रति LIT है, लेकिन पहले इसकी कीमत इतनी नहीं थी जितनी अब है इसलिए इनके कीमतों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनके कीमत अभी सस्ते होने के बावजूद आगे और बढ़ती ही जाएगी।
भविष्य के लिए इसको इनको जरूर खरीद के रखे।
10. Aurora Chain

वर्तमान कीमत: ₹0.01077
मार्किट कैप: ₹60,352,776
इस क्रिप्टोकरंसी में भी ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है यानी कि यह क्रिप्टोकरंसी पूरी तरह से सुरक्षित है इसमें उपयोगकर्ता की किसी भी प्रकार की कोई जानकारी किसी के साथ साझा नहीं की जाती है।
दोस्तों इसकी कीमत अभी कम है लेकिन इनके बढ़ने के बेहद ही ज्यादा आसार हैं दिख रहे हैं तो इसे भविष्य के लिए जरूर खरीद सकते हैं।
11. DOGECOIN

वर्तमान कीमत: ₹5.10
मार्किट कैप: ₹820,640,939,892
दोस्तों आपन Dogecoin के बारे में तो जरूर सुन रखा होगा इनके फाउंडर का कहना है कि उन्होंने इस क्रिप्टोकरंसी को मजाक में ही बनाया था लेकिन अचानक इस कॉइन की कीमत इतनी बढ़ गई की जिन लोगों ने इसे एक रुपए के कीमतों में खरीद रखा होगा वही उन्हें 10 गुना उनका मुनाफा मिला होगा।
12. Harmony

वर्तमान कीमत: ₹0.8317
मार्किट कैप: ₹15,995,457,713
दोस्तों यह क्रिप्टो करेंसी भी बेहद ही पॉपुलर है अपने कम कीमतों की वजह से और दिन पर दिन इनकी कीमतों में उछाल आने की वजह से इसलिए इस बात की बहरी संभावनाएं हैं कि अगर आप अभी इस करेंसी को कम कीमतों में खरीद लेते हैं तो आगे आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
13. Request Network

वर्तमान कीमत: ₹5.20
मार्किट कैप: ₹5,369,998,142
REQ एथेरियम प्लेटफॉर्म पर आधारित एक ईआरसी-20 टोकन है, आरईक्यू के साथ किए गए अनुरोध एक immutable डिजिटल लेज़र पर सेव किए जाते हैं, यह लेज़र सभी ऑडिटिंग के लिए इंक्रिप्टेड रिजल्ट के रूप में भी काम करता है।
14. COTI

वर्तमान कीमत: ₹3.40
मार्किट कैप: ₹ 6,691,035,589
क्रिप्टो करेंसी COTI को खास करके अपने स्टाफ और ऑफिस के कामों के लिए बनाया गया था और इस क्रिप्टोकरंसी में भी ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे विकेंद्रीकृत क्रिप्टो कॉइन बनाता है।
मतलब की इस क्रिप्टो करेंसी को किसी के द्वारा भी कंट्रोल नहीं किया जाता है और यहां आपकी जानकारी किसी के साथ साझा नहीं कि जाएगी।
15. Cronos (CRO)

वर्तमान कीमत: ₹4.20
मार्किट कैप: ₹126, 994,332,790
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस क्रिप्टो कॉइन के कीमत में पिछले 1 साल से अब तक 1400% की बढ़ोतरी हुई है जो इनके आगे बढ़ने के आसार को मजबूत बनाती है।
16. Air Swap (AST)

वर्तमान कीमत: ₹7.15
मार्किट कैप: ₹1,971,864,830
हमारे इस लिस्ट में दिए गए बाकी सब क्रिप्टोकरंसी के तरह यह करेंसी भी ब्लॉकचेन तकनीक का इस्तेमाल करती है, हालांकि जिस तरह से और सब पॉपुलर क्रिप्टो करेंसी की कीमत लाखों और हजारों में है वही देखा जाए तो इस करेंसी की कीमत मात्र ₹8-₹10 के आस पास ही है।
17. Hedera (HBAR)

वर्तमान कीमत: ₹4.20
मार्किट कैप: ₹132,684,375,821
क्रिप्टो कॉइन Hedera विकेंद्रीकृत अर्थव्यवस्था के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला सबसे सस्ता और टिकाऊ सार्वजिन क्रिप्टो नेटवर्क माना जाता है। Hedera उन सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी में से एक है जहा हम इसे केवल 10 रुपये के कम कीमत पर भी खरीद सकते है।
18. Theta Fuel (TFUEL)
वर्तमान कीमत: ₹2.80
मार्किट कैप: ₹21,357,500,389
Theta Fuel नेटवर्क को मार्च 2018 में मिच लियू और जिएई लॉन्ग द्वारा बनाया गया था। Theta Fuel क्रिप्टो करेंसी को भविष्य के मनोरंजन और मीडिया का ब्लॉकचेन भी कहा जाता है।
19. Zillaqa (ZIL)

वर्तमान कीमत: ₹1.40
मार्किट कैप: ₹31,447,118,645
Zilliqa यह दुनिया का पहला ऐसा सार्वजनिक ब्लॉकचेन नेटवर्क है जो पूरी तरह से Sharded network निर्भर करता है। Zilliqa क्रिप्टो करेंसी एक सार्वजनिक ब्लॉकचेन है जिसे प्रति सेकंड हजारों लेनदेन को पूरा करने की क्षमता के लिए डिज़ाइन किया गया है।
Coin Switch Kuber App से इन क्रिप्टो करेंसी को खरीदे
Downloaad Here
20. DigiByte

वर्तमान कीमत: ₹0.5312
मार्किट कैप: ₹10,312,142,099
दोस्तों DigiByte को Jared Tate द्वारा बनाया गया था, जिसके लिए Jared Tate को जिसे “ DigiMan, ” के रूप में भी जाना जाता है। DigiByte एक क्रिप्टोक्यूरेंसी काफी सुरक्षीत, तेज और भविष्य के तकनीक से समरूप ब्लॉकचेन तकनीक मानी जाती है।
एक रुपये से भी कम होने के कारन यह दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सबसे सस्ती और अच्छी क्रिप्टो करेंसी मानी जाती है।
प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी क्या है?
Private Cryptocurrency जिसे हम हिंदी भाषा में निजी क्रीटो करेंसी भी कहते है, यह क्रिप्टो करेंसी मतलब की प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी में होने वाली लेन देन जैसे की उपयोगकर्ता की निजी जानकारी, लेनदेन की जानकारी, सर्वर और अड्रेस को सुरक्षित और निजी रखती है जिससे इस तरह के क्रिप्टो करेंसी को ट्रैक कर पाना ना के बराबर हो जाता है।
प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी लेनदेन विवरणों को बाधित करने और प्रतिभागियों की पहचान को छिपाने के लिए विभिन्न तकनीकों को उपयोग करती है।
प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी के कुछ निम्नलिखित लोकप्रिय उदाहरण शामिल हैं:
- Dash
- Monero
- Zcash
- Bytecoin
- Verge
पब्लिक क्रिप्टो करेंसी क्या है?
Public Cryptocurrency यानि की सार्वजनिक क्रिप्टो करेंसी को एक पारदर्शी क्रिप्टो करेंसी के रूप में भी जाना जाता है क्युकी इस तरह की क्रिप्टो करेंसी में उपयोगकर्ता की लेनदेन की जानकारी सार्वजानिक तौर पर उपलब्ध की जाती है।
इस तरह की क्रिप्टो करेंसी ओपन-सोर्स ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करती हैं, जिससे किसी को भी नेटवर्क पर लेनदेन को देखने और सत्यापित करने की अनुमति मिलती है।
यह रही कुछ दुनिया की प्रसिद्ध सार्वजनिक क्रिप्टोकरेंसी:
- Bitcoin
- Ethereum
- Litecoin
- Ripple
- Cardano
ये भी पढ़े:
- इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
- ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
- एटीएम कार्ड नंबर कैसे पता करें?
FAQ: Sabse Sasti Cryptocurrency
असली बिटकॉइन कैसा दिखता है?
बिटकॉइन एक तरह की आभासी (Virtual) संपत्ति (Asset) है, जिसे हम सिर्फ सॉफ्टवेयर के ज़रिये किसी भी Digital Display पर भिन्न भिन्न आकड़ो में देख सकते है।
क्या हम बिना पैन कार्ड के क्रिप्टोकुरेंसी खरीद सकते हैं?
'नहीं' आप बिना Pan Card को Verify किये क्रिप्टो करेंसी खरीद नहीं सकते।
बिटकॉइन सबसे सस्ता कब था?
वर्ष 2009 में बिटकॉइन के शुरवाती दिनों में बिटकॉइन सिर्फ '$0.00099' के करीब था।
आपने आज क्या जाना
तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी वर्ष 2023 की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है? के बारे में आपको अंदाजा लग गया होगा क्या आप इन में से किस करेंसी को खरीदना चाहेंगे।
वैसे मेरे इस लेख का मकसद था कि आपको उन करंसी का नाम बताना जो अपने आप में पूरी तरह से सुरक्षित है और उनके कीमत बढ़ने के आसार भी है।
अगर आप मेरी माने तो आप हमारी इस लिस्ट में सबसे सस्ती क्रिप्टोकरंसी में से SHIBA INU, BitcoinZ, (DOGE) DOGECOIN और Lithium जैसे क्रिप्टो करेंसी को बेझिझक खरीद सकते हैं क्योंकि उनकी कीमत कम है और वह पॉपुलर होने के साथ-साथ उनकी कीमत में भी दिनोंदिन अच्छी खासी बढ़ोतरी हो रही है।
मेरे हिसाब से सस्ते क्रिप्टोकरंसी के सूची में इन करेंसी पर आप विश्वास कर सकते हो और हमारे लिस्ट में दिए गए बाकी के करेंसी पर भी आप थोड़ा रिसर्च करके अपने हिसाब से इन्वेस्ट कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी, साथी ही आप अपने दोस्त और परिवारों के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर क्रिप्टोकरंसी और तकनीक से जुड़ी सभी जानकारियां आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं।
जय हिन्द जय भारत
It’s interesting, but has to understand how to initiate the deal. Without knowing anything, I can’t start the business of any mater. Making profit is very good, but bear the loss at initial stage is very painful to me. I want to learn the business, if someone really help me.
Thank You
Sir aapne BitTorrent ke bare me nahi btaya kya ye sahi nahi hai
माफ़ करना सर मगर हम अपडेट के ज़रिये दुनिया और भारत में लोकप्रिय सस्ते क्रिप्टो करेंसी को हमारी सूचि में डाल ते रहेंगे। धन्यवाद
Mujhe bhi coin ki jankari Leni hai aur kharidana bhi hai
अगर आपको भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना है तो आप हमारे Cryptocurrency पर जाकर क्रिप्टो करेंसी से संबधित अन्य लेख पढ़कर कर क्रिप्टो करेंसी के खरीदने से लेकर बेचने तक की सभी तरह की जानकारी हासिल कर सकते है।