टॉप 10+ मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप ‘2023’ : Mobile Cast to TV

Last updated on September 23rd, 2024 at 10:21 am

मोबाइल फ़ोन आज दुनिया का सबसे प्रथम और महत्व का साधन बन चुका है ऐसे में Movie देखने से लेकर Game खेलने तक हम मोबाइल का इस्तेमाल करते है, मगर कभी कभी छोटे स्क्रीन पर Movie या Game खेलना बड़ा अटपटा लगता है और बहोत से लोगो को छोटे Screen पर Movie या Game खेलने में परेशानी आती है। 

 

इस तरह के परेशानी को दूर करने के लिए साल 2023 जैसे ज़माने में ऐसे कही Android और IOS में मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप निकाल चुके है जिसके मदत से हम बिना कोई उलझन से भरी सेटिंग किये या बिना कोई वायर लगाए बस एक Click में मोबाइल के स्क्रीन को T.V में लगा सकते है।

 

तो चलिए दोस्तों आज हम आपको ऐसे ही भारत के लोकप्रिय मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप बारे में बताने वाले है जिसको आप मुफ्त में और बड़े आसानी से मोबाइल में डाउनलोड करके अपने मानरोंजन का बड़े Screen पर लुफ्त उठा सकते है। 

 

तो चलिए अपने ज्ञान को बढ़ाते है,

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

 

टॉप 5 Android मोबाइल से टीवी में कनेक्ट करने वाला ऐप

 

Android मोबाइल को टीवी में कनेक्ट करने वाले सबसे अच्छे लोकप्रिय ऐप्स की जानकारी निचे दी गई है। 

 

 

 

1. Zipo Apps-Screen Mirroring

 

 

Download 

 

यह Screen Mirroring ऐप अबतक का सबसे बेहतर मोबाइल से टीवी पर कनेक्ट होने वाला टूल माना जाता है। फोटो, वीडियो, स्ट्रीमिंग फिल्में आदि जैसे मनोरंजक की साधने आप बेहतर ही आसान तरीके से Zipo Apps-Screen Mirroring देख सकते हो।

 

इस ऐप की साइज 10 MB से भी कम होने की वजह से आप किसी भी एंड्राइड स्मार्टफोन इसे बेहद ही अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हो।

 

Name  Screen Mirroring-Cast to TV 
Size  9.5 MB 
Rating  4.1 Star 
Required OS  Android 5.0+
Download  10,000,000+ 

 

 

 

2. Screen Mirroring-Castto 

 

Screen Mirroring-Castto

 

 

Download 

 

Screen Mirroring Castto यह मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप Playstore का सबसे ज्यादा Download किया जाने वाले ऐप में से एक है।

 

इस ऐप की मदत से हम पने सभी गेम, फोटो, वीडियो और अन्य एप्लिकेशन को बड़ी स्क्रीन पर आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

 

यह ऐप सभी एंड्राइड मोबाइल में काफी स्मूथ और बिना किसी लैग के चलता है, टीवी कास्ट करने के अलावा इस ऐप हमें मल्टीटास्किंग के अलग अलग फीचर देखने मिलते है जो इसे बाकि ऐप्स से अलग बनता है।

 

Name  Screen Mirroring Castto
Size  8.8 MB 
Rating  4.4 Star 
Required OS  Android 4 .2+
Download  50,000,000+ 

 

 

 

3. Mira Cast-Screen Mirroring

 

Mira Cast-Screen Mirroring

 

 

Download

 

यह Mira Cast-Screen Mirroring ऐप आपको High-Quality में टीवी स्क्रीन पर अपने स्मार्टफोन को मिरर करने की अनुमति देता है। इस ऐप का साइज कम होने की वजह से TV Cast करने किसी तरह का लैग हमें देखने नहीं मिलता।

 

Android स्मार्टफोन के साथ साथ Android Tab से भी आप किसी भी Smart TV को कनेक्ट करें बड़े स्क्रीन का लुफ्त उठा सकते है।

 

ऐप में दिए हुए स्कैनर से अपने मोबाइल फ़ोन या टैब स्क्रीन को स्मार्ट टीवी से बड़े ही आसानी से कनेक्ट कर सकते है।

 

Name  Mira Cast-Screen Mirroring 
Size  8.42 MB 
Rating  4.2 Star 
Required OS  Android 4.4+
Download  10,000,000+ 

 

 

 

4. Cast For Chromecast & TV Cast 

 

Cast For Chromecast & TV Cast

 

 

Download

 

Chromecast & TV Cast यह ऐप बेहद ही कम समय में अपने फ़ोन को टीवी से कास्ट या कनेक्ट करने में मदत करता है।

 

ऐप Chromecast & TV Cast से आप सभी फ़ोटो, वीडियो, गेम और अन्य ऐप्स को एक ही Wifi कनेक्शन के साथ बड़े स्क्रीन पर बिना किसी वायर लगाए देख सकते है।

 

आप Screen Mirroring के माध्यम से अपने Chromecast TV स्क्रीन पर किसी भी समय अपने पसंदीदा टीवी शो को आसानी से खोज और आसानी से स्ट्रीम कर सकते हैं।

 

इस ऐप में Screen Mirroring इस फीचर्स के साथ और भी कही सारे फीचर्स देखने मिलते है जिससे अपने मनोरंजन का लुफ्त बड़े स्क्रीन पर उठा सकते हो।

 

Name  Cast For Chromecast & TV Cast
Size  36 MB 
Rating  4.1 Star 
Required OS  Android5.1+
Download  10,000,000+ 

 

 

 

5. Screen Mirroring-Simple App Studio 

 

Screen Mirroring-Simple App Studio

 

 

 

Download

 

Screen Mirroring इस ऐप की मदत से अपनी Photo, Video, Game साथ Live Streaming जैसे कही सारे फीचर्स अपने मोबाइल से बड़े स्क्रीन यानि की TV पर देख सकते हो।

 

Chromecast, Roku, Xbox, Fire Stick, LG TELEVISION, Samsung के कही सारे Devices में यह ऐप बड़े ही आसानी से काम करता है।

 

इस ऐप की फीचर्स की बात करे तो बेहद काम समय में अपने फोन को टीवी पर मिरर करना, Smart TV के लिए तरह के Smart Cantrol, Smart TV की स्क्रीन अपने Smartphone में कास्ट करना इस तरह के कही सारे फीचर यह ऐप प्रदान करता है।

 

Name  Screen Mirroring-Simple App Studio
Size  16 MB 
Rating  4.2 Star 
Required OS  Android4.4+
Download  1,000,000+ 

 

 

टॉप 5 iPhone से टीवी में कनेक्ट करने वाला ऐप

 

 

iPhone को टीवी में कनेक्ट करने वाले सबसे अच्छे लोकप्रिय ऐप्स की जानकारी निचे दी गई है।  

 

 

 

1. Screen Mirroring-Smart TV 

 

screen-mirroring-smart-tv

 

GET

 

iphone के इस मोबाइल से टीवी कनेक्ट होने वाले ऐप मतलब Screen Mirroring-Smart App की मदत से आप अपने किसी भी iPhone को किसी बड़े स्क्रीन या Smart TV में कनेक्ट कर बड़े स्क्रीन का मज़ा उठा सकते है।

 

यह ऐप किसी भी स्मार्ट टीवी से बड़े आसानी से बेहद ही जल्दी कनेक्ट होजाता है, इस ऐप की मदत से IPTV, Youtube और Browsing जैसे कही सारे काम आप इस ऐप की मदत से अपने टीवी में कर सकते हो।

 

Name Screen Mirroring-Smart TV
Size 60 MB
Rating 4.7 Star
Required OS iOS 13.0+, Mac OS 11.0+
Compatibility iPhone, iPad, Mac

 

 

 

2. Replica-Screen Mirroring

 

Replica-Screen Mirroring   

GET

 

Replica ऐप iPhone या Ipad में काफी लोकप्रिय और है यह ऐप बिना Air Play की मदत से किसी भी तरह के या किसी Operating System वाली टीवी को सपोर्ट करता है।

 

Google Chromecast, Amazon Fire TV, Android TV जैसी डिवाइस में भी यह ऐप बेहद ही आसानी से कनेक्ट हो जाता है। Replica ऐप इस्तेमाल करने में बेहद आसान है जिसे आप बेहद ही आसानी से App Store से Download कर सकते हो।

 

Name Replica-Screen Mirroring
Size 90.5 MB
Rating 4.4 Star
Required OS iOS 14.0+, Mac OS 11.0+
Compatibility iPhone, iPad, Mac

 

 

 

3. Screen Mirroring App

 

Screen Mirroring App

 

GET

 

iPhone, iPad और MacBook की स्क्रीन को आप किसी भी Device जैसी Smart TV, Fire Stick etc, को अपने लोकल WIFI और रिमोट इंटरनेट के ज़रिये अपने डिवाइस के स्क्रीन को किसी भी टीवी या Screen Device पर सांझा कर सकते है।

 

इस Screen Mirroring ऐप की खास बात ये की इस ऐप के ज़रिये अपने डिवाइस के वेब ब्राउज़र को किसी अन्य स्मार्ट स्क्रीन डिवाइस पर एचडी गुणवत्ता में शून्य देरी के साथ सांझा भी कर सकते है।

 

Screen Mirroring App सबसे आसान और सबसे तेज़ स्क्रीन शेयरिंग टूल है, इस ऐप के ज़रिये अपने फ़ोटो, वीडियो, गेम, वेबसाइट, ऐप, प्रस्तुतियाँ और दस्तावेज़ अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा कर सकते है।

 

Name Screen Mirroring App
Size 31.8 MB
Rating 4.0 Star
Required OS iOS 12.0+, Mac OS 10.15+
Compatibility iPhone, iPad, Mac

 

 

 

4. iMediaShare

 

imediaShare

 

GET

 

iMediaShare यह ऐप अपने iPhone या iPad से अपने टीवी पर फ़ोटो, वीडियो और संगीत स्ट्रीम करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है।

 

ऐप की मदत से Photo, Video और Audio File को अपने किसी भी टीवी या Audio Device से कनेक्ट करके बड़े स्क्रीन का लुफ्त उठा सकते है।

 

iMediaShare स्वचालित रूप से आपके आस-पास के किसी भी जुड़े उपकरणों को खोजता है और पास के डिवाइस से अपने आप ही कनेक्ट होजाता है।

 

यह ऐप एक तरह से रिमोट जैसा भी काम करता है डिवाइस की स्क्रीन को मूव करना हो या फिर वॉल्यूम एडजस्ट करना हो तो इस ऐप की मदत से आप ऐसी बहोत सी बाते अपने एक ही ऐप से कर सकते हो।

 

Name iMediaShare
Size 57.3 MB
Rating 2.8 Star
Required OS iOS 8.0+, Mac OS 11+
Compatibility iPhone, iPad, Mac

 

 

 

5. Streamer For Chromecast TVS

 

Chromecast TVS

 

GET

 

Chromecast, Google Home Device, और Smart TV जैसे उपकरणों के लिए एक बेहतरीन स्ट्रीमिंग ऐप है जो आपको iPhone में देखने मिलता है।

 

इस ऐप की मदत से अपने वीडियो, मूवी, टीवी शो, आपकी व्यक्तिगत तस्वीरें और वीडियो को सीधे अपने बड़े स्क्रीन पर देख सकते हो।

 

Chromecast TVs ऐप की मदत से मोबाइल स्क्रीन को बड़े आसानी से किसी भी स्मार्ट टीवी में Screen Mirror करे, इस ऐप से आप बेहद ही कम समय में रिज़ॉल्यूशन (HD, FHD, 2K) में अपने मोबाइल स्क्रीन को किसी भी स्मार्ट टीवी मे देख सकते हो।

 

Name Streamer For Chromecast TVS
Size 59.6 MB
Rating 4.6 Star
Required OS iOS 12.0+, iPad 12.0+
Compatibility iPhone, iPad

 

 

 

 

FAQ:मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप

 

 

१.क्या मैं अपने फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकता हूं?

 

जी हां। अगर आपके पास Android या iPhone हो तो आप हमने बताये हुए ऐप से फोन को टीवी से कनेक्ट कर सकते हो।

 

२.सबसे अच्छा मीरा कास्ट ऐप कौन सा है?

 

Android: Cast For Chromecast & TV Cast, Screen Mirroring-Castto
iPhone:  Replica, iMediaShare

 

३.क्या हम बिना ऐप के मोबाइल की स्क्रीन को टीवी में देख सकते है?

 

जी हां, मगर बिना ऐप की मदत से मोबाइल की स्क्रीन टीवी में देखने के लिए टीवी में क्रीं कास्ट का फीचर होना चाहिए, स्मार्ट टीवी में WIFI होना चाहिए।

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

निष्कर्ष 

 

आज के ज़माने में अगर हमारे पास कोई साधारण टीवी हो जिसमे Wifi अन्य कनेक्टिविटी का साधन होतो आप बेहद ही आराम से बिना पैसा खर्च किये अपने मोबाइल के स्क्रीन को इन मोबाइल से टीवी कनेक्ट करने वाला ऐप की मदत से किसी भी स्मार्ट टीवी या अन्य Smart Screen Device पर देख सकते हो। 

 

मुझे उम्मीद है की लेख में बताये हुए सभी ऐप्स की जानकारी आपको पसंद आई हो और इस जानकारी से आपके परेशानी और सवाल का हल मिल चूका हो, अगर आपको हमारा लेख पसंद आया होतो या कोई सवाल या सुझाव होतो कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद, जय हिन्द। 

Leave a Comment