मोबाइल चार्ज करने का यह रहा सही और आसान तरीका | Best Way to Charge Mobile

Last updated on September 23rd, 2024 at 10:21 am

मोबाइल चार्ज करना आज के ज़माने में बहोत ही आसान और जलद हो चूका है, क्युकी पुराने ज़माने में मोबाइल फ़ोन बेहद ही धीमी गति से चार्ज होते थे, मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए हमें घंटो तक इंतज़ार करना पड़ता था मगर बात करे साल 2023 जैसे विकसित ज़माने की तो मोबाइल फ़ोन की तकनीक बहोत तेज़ गति से विकसित हो रही है और हमें नए नए मोबाइल के अविष्कार देखने मिल रहे है। 

 

 आज के ज़माने मोबाइल फ़ोन चार्ज करना बेहद आसान हो चूका है Realme, Motorola और Samsung जैसी कंपनिया हमें Fast Charging की Facility देती है जिसके चलते चंद मिंटो में हम अपना मोबाइल फ़ोन चार्ज कर पाते है। मगर मोबाइल फ़ोन चार्ज करना जितना आसान और जल्द हुआ है उतनी मोबाइल की Battery और Charging में परेशानिया भी बढ़ गई है। 

 

 

ये भी पढ़े: मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा क्या करें? 

 

मोबाइल चार्जिंग का हिस्सा यह सिर्फ Hardware का हिस्सा ही नहीं बल्कि Software का हिस्सा भी बन चूका है, इसलिए महंगे से महंगे मोबाइल चार्ज करते वक़्त हमें बहोत सी सावधानिया बरकनि होती जिससे हमारे मोबाइल की बैटरी हेल्थ अच्छी रहे। 

 

दोस्तों आज हम आपको बैटरी चार्ज करने के सही तरीको के बारे में बताने जा रहे है जिससे आप आपके मोबाइल फ़ोन और बैटरी की लाइफ कायम रख सकते है। 

 

 

 

मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के विभिन्न तरीके

 

 

Wall Adapter Charging 

 

Wall Adapter Charging

 

दोस्तों Wall Adapter Chargingइसे मोबाइल चार्ज करने का सबसे पारंपरिक तरीका कहा जाता है और सभी मोबाइल फोन्स में हमें इस तरह की चार्जिंग तकनीक देखने मिलती है। 

 

Wall Adapter Charging में मोबाइल फ़ोन चार्ज करने के लिए Charging Adapter होता जिसे हम किसी भी Power Supply में लागर कर Adpater के Input Port (Type A, Type B, Type C, Micro USB) के ज़रिये मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सकते है। यह मोबाइल चार्ज करने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। 

 

 

ये भी पढ़े: मोबाइल फोन का बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये? 

 

 

USB Charging From Any Computer Machine 

 

USB Charging

 

USB Charging इस चार्जिंग तकनीक में हम किसी विशेष USB Cable के ज़रिये किसी भी Computer, Laptop, Power Bank के ज़रिये हम हमारा मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सकते है। 

 

मोबाइल फ़ोन की यह चार्जिंग तकनीक Wall Adapter Charging के मुकाबले मोबाइल फोन काफी धीमी गति से चार्ज होता है। मगर इस चार्जिंग तकनीक से हम बिना बिजली के और किसी भी जगह मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सकते है। 

 

 

Wireless Charging 

 

Wireless Charging 

 

Wireless Charging technology यह आधुनिक ज़माने की चार्जिंग तकनीक मानी जाती है जहा पर बिना किसी Charger और बिना किसी USB Cable के हम हमारा मोबाइल फ़ोन चार्ज कर सकते है। 

 

इस चार्जिंग तकनीक में Electromagnetic induction या Electromagnetic radiation तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, इस तकनीक में Wireless Charging Pad के ऊपर की परत पूरी तरह से Electrically Conducted होती है। 

 

जिन मोबाइल फ़ोन Wireless Charging का Support होता उन फ़ोन की Back Panel का कुछ हिस्सा Conductive रखा जाता है जिससे आप जब भी Wireless Pad पर अपना फ़ोन रखते तो उस Charging Pad की Energy Wireleslly Mobile में स्थानांतरित होती है और मोबाइल फ़ोन चार्ज होने लगता है। 

 

 

ये भी पढ़े: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर बताये? 

 

 

Battery Tips: मोबाइल चार्ज करने के 7 सबसे सही तरीके 

 

 

मोबाइल चार्ज करते वक़्त इस्तेमाल ना करे 

 

 Mobile Charge करते वक़्त मोबाइल का इस्तेमाल करने से मोबाइल फोन बहोत ज्यादा गर्म होता है जिससे बैटरी कुछ हद तक डैमेज हो सकती है साथ ही मोबाइल की बैटरी लाइफ भी काम हो सकती है। 

 

मोबाइल फ़ोन चार्ज करते वक़्त इस्तेमाल करने से मोबाइल के अलग अलग हिस्सों पर भी इसका प्रभाव पढ़ सकता है जैसे की डिस्प्ले, स्पीकर्स और प्रोसेसर, उपयोगकर्ता का मोबाइल चार्ज होते वक़्त इस्तेमाल करना बेहद हानिकारक साबित हो सकता है क्युकी मोबाइल Overheating की वजह से मोबाइल की बैटरी फट सकती है।

 

 

 

नकली या सस्ते गुणवत्ता वाले Charger और Cable का इस्तेमाल ना करे 

 

नकली या सस्ते गुणवत्ता वाले Charger और Cable यह असली या अच्छी गुणवत्ता वाले Charger की तुलना में काफी ख़राब मटेरियल से बनाये जाते है और यह हमें किसी तरह की सुरक्षा भी प्रदान नहीं करते जिसके वजह से किसी भी तरह का बिजली या करंट का खतरा हो सकता है। 

 

इसे के साथ की नकली Charger और Cable की वजह से मोबाइल फोन की Batter Health पर फर्क पड़ सकता है जिसके कारन आपकी मोबाइल फ़ोन Battery Life कम हो सकती है। 

 

 

ये भी पढ़े: मोबाइल में बात करने का आसान तरीका? 

 

 

मोबाइल Overheating से बचाये 

 

अगर आप ज्यादा तापमान वाले जगह हो और आपका फ़ोन हद से ज्यादा गर्म होता है या फिर ज्यादा गेम खेलने से या मल्टी टास्किंग करने की वजह से या फिर नकली Charger या Cable का इस्तेमाल करने की वजह से आपका मोबाइल फ़ोन Overheating होता है तो ऐसे में आप अपना मोबाइल फ़ोन Charging पर ना लगाए। 

 

Overheating आपके मोबाइल के बैटरी के आयु के काम करती है साथ ही Overheating की वजह से मोबाइल चार्ज  करते वक़्त मोबाइल बैटरी डैमेज भी हो सकती है। 

 

Overheating मोबाइल फ़ोन की Charging Speed को काम कर देती है जिसके वजह से आपका मोबाइल फ़ोन सही से चार्ज नहीं हो पाता। 

 

इसलिए अपने मोबाइल फ़ोन को हमेशा ठंडे तापमान में रखे और जबतक आपका मोबाइल फोन साधारण तापमान पर नहीं आता तब तक मोबाइल चार्ज ना करें।  

 

 

 

मोबाइल फोन 100% चार्ज ना करें 

 

मोबाइल फोन को Overcharge करने से या 100% चार्ज करने से मोबाइल की चार्जिंग बेहद तेज़ गति से निचे गिरती है और बार बार Overcharg करने की वजह से आपकी मोबाइल बैटरी के आयु काम हो सकती है। 

 

100% मोबाइल चार्ज करने की वजह से आपका मोबाइल फ़ोन Overheat भी हो सकता है जिसके मोबाइल मोबाइल की बैटरी और अन्य हार्डवेयर डैमेज हने की संभावना रहे सकती है। 

 

ज्यादातर मोबाइल सबसे अच्छी फ़ोन कम्पनिया अपने मोबाइल को 80-90% चार्ज करने की सलाह देते है, जिसके वजह से आपके मोबाइल की Battery Life और Battery Capacity बानी रहे। 

 

 

 

रात भर मोबाइल चार्ज पर ना रखे 

 

रात भर मोबाइल चार्ज करने की वजह से आपका मोबाइल फ़ोन ओवर चार्ज होता है जिसके वजह मोबाइल Overheat होता है और मोबाइल फ़ोन Battery Capacity कम होजाती है। 

 

पूरी रात मोबाइल चार्ज करने की वजह से Battery Performance कम हो सकता है, बैटरी धीमी गति से चार्ज होना, मोबाइल चार्ज करते वक़्त मोबाइल स्लो होजाना और भी कही तरह के परेशानिया आ सकती है। 

 

 

 

Third Party बैटरी ऐप का इस्तेमाल ना करें 

 

Third Party Battery App वास्तम में आपके मोबाइल की चार्जिंग जलद गति से कम करती है, क्युकी यह ऐप आपके मोबाइल के अतिरिक्त साधन और पावर का इस्तेमाल करता है जिसके वजह से आपका मोबाइल फ़ोन स्लो भी होजाता है। 

 

ज्यादातर Third Party बैटरी ऐप आपको सही तरह की मोबाइल बैटरी की जानकारी नहीं देता और कही बार हम स्पैमी बैटरी ऐप का इस्तेमाल कर लेते जिसके कारन मोबाइल की सुरक्षा पर भी सवाल आता है।

 

 

 

बार बार मोबाइल चार्ज करने से बचे

 

बार बार मोबाइल चार्ज करने की वजह से मोबाइल की बैटरी कैपेसिटी काम हो सकती है, जिसके वजह से मोबाइल जितने चार्ज होंगे उतने ही जल्द गति से बैटरी चार्जिंग उतर भी जाएंगी। 

 

मोबाइल फ़ोन प्रति दिन बार बार चार्ज करने की वजह से कुल बैटरी की प्रद्रशन शक्ति कम हो सकती है इसलिए पुरे दिन मोबाइल फ़ोन कम से कम चार्ज करे। 

 

मेरे हिसाब से Android और iPhone दोनों ही तरह के मोबाइल फ़ोन को दिन में दो बार ही चार्ज करे जिससे आपके मोबाइल की Battery Health अच्छी रहेंगी। 

 

 

 

ये भी पढ़े: मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करे?

 

 

निष्कर्ष 

 

ऊपर दिए गए मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका आपके मोबाइल के Battery Performence, Battery Health और Battery Capcity को स्थिर और सुरक्षित रखते है जिससे आप आपके कुल मोबाइल और बैटरी दोनों की आयु बढ़ा सकते हो। 

 

मुझे लगता है की हमने दी हुई Battrey Tips की जानकारी आपके बेहद कम आएंगी अगर आप ऊपर दी गई जानकारी में आपका कोई भी सवाल या सुझाव होतो कमेंट करके ज़रूर बताना धन्यवाद। 

जय हिन्द 

 

 

 

FAQ: मोबाइल चार्ज करने का सही तरीका 

 

१.क्या मैं रात में मोबाइल चार्ज कर सकता हूँ?

Optimise Battery Charging Setting को शुरू करके आप रात में मोबाइल चार्ज कर सकते हो। अगर Android में इस तरह की Setting ना होतो रात में मोबाइल चार्ज ना करे।

 

२.मोबाइल चार्ज करने के सबसे अच्छे तरीके कौन से है?

मोबाइल फ़ोन हमेशा Wall Adapter से ही चार्ज करे नाकि किसी USB Port Device से।

 

३.मोबाइल बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए किन बातो का ध्यान रखे?

1.अत्यधिक तापमान पर मोबाइल का इस्तेमाल या चार्जिंग ना करें।
2.मोबाइल ब्राइटनेस कम रखे।
3. वाइब्रेशन और हैप्टिक फीडबैक का इस्तेमाल कम करें।

Leave a Comment