2023 में कौन-कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए? : The Top 12 Cryto to Buy in 2023

Last updated on May 24th, 2024 at 07:50 pm

कौन सी भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने से पहले हमें क्रिप्टो करेंसी के बारे में कही सारी जानकारी और बहोत सी महत्वपूर्ण बातो को समझाना चाहिए क्युकी आज हर कोई Bitcoin, Dogcoin जैसी सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी और सबसे महँगी क्रिप्टो करेंसी को खरीद कर हज़ारो-लाखो रुपये का मुनाफा कमा रहे है।

 

क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ वर्षों से सबसे अधिक निवेश विकल्पों में से एक है और क्रिप्टोकरेंसी के लोकप्रियता को देख्नते हुए बाजार में कही प्रकार की और कही सारी क्रिप्टोकारेंसी आगई है, और ऐसे में यह तय करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए और कौन सी नहीं।

 

इस लेख में, हम आपको कुछ ऐसी क्रिप्टो करेंसी के बारे जानकारी देने जा रहे जिसे खरीद कर आपको भविष्य में अच्छा ख़ासा मुनाफा होगा।

 

तो चलिए दोस्तों देखते है 2023 में कौन सी क्रिप्टो करेंसी खरीदनी चाहिए? साथ ही क्रिप्टोकरेंसी खरीदते वक़्त किन बातो का ध्यान रखना चाहिए और बहोत कुछ।

 

 

Also, Read 

 

 

2023 में कौन-कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए

 

भारतीय बाजार या दुनिया के अन्य बाजार के स्थिति को देखते हुए क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना एक सबसे बेहतर आकर्षक और फायदे का विकल्प साबित हो सकता है।

 

ऐसा नहीं की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने से आपको हमेशा फ़ायद ही होंगा या सभी क्रिप्टोकरेंसी का बाजार ऊपर ही जाएगा ऐसा नहीं है मगर इस तरह के परिसंपत्तियों में निवेश करते समय सावधान रहना महत्वपूर्ण है।

 

किसी भी क्रिप्टो करेंसी में अपना पैसा लगाने से पहले आपको उस क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी लेनी चाहिए, और अच्छी तरह से सूचित होजाना चाहिए की आपको कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए?

 

हम आपको कुछ टॉप और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी के संबधित मार्गदर्शन करेंगे जिन्हें आप खरीदने पर विचार कर सकते हैं।

 

 

 

किस प्रकार की क्रिप्टो करेंसी खरीदनी चाहिए

 

किस प्रकार की क्रिप्टो करेंसी खरीदनी चाहिए

 

दोस्तों किसी भी क्रिप्टोकारेंसी को खरीदने के पहले जानले की वह Public Cryptocurrency है या फिर Private Cryptocurrency है। 

 

दोनों ही तरह की क्रिप्टो करेंसी अपने बनावट, अपनी रचना, अपनी सुरक्षा के हिसाब से बनाई गई है और इन दोनों प्रकार के क्रिप्टोकरेंसी के उपयोगकर्ता भिन्न भिन्न प्रकार के होते है।

 

 

 

Private Cryptocurrency

 

Private Cryptocurrency जैसे की Monero, Dash Coin यह बेहद ही सुरक्षित और उपयोगकर्ताओं को बढ़ी हुई गोपनीयता और गुमनामी रखने के लिए बनाई जाती है, जहा इस तरह के क्रिप्टोकरेंसी के डेटा को ट्रैक या हैक कर पान नामुमकिन होता है।

 

 

Public Cryptocurrency

 

Public Cryptocurrency जैसी की Bitcoin, Ethereum इन में पारदर्शिता और विकेंद्रीकरण का विचार करके बनाई जाती है। Public Cryptocurrency यह Open-Source तकनीक पर आधारित होती हैं जहा इस तरह के क्रीटो के पीछे का कोड किसी को भी देखने और ऑडिट करने के लिए उपलब्ध होती है।

 

जहा इस तरह के क्रिप्टोकरेंसी को ट्रेस कर पाना या उपयोगकर्ता की जानकारी लेना बेहद ही आसान हो जाता है। आपको कौन सी और किस प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए यह पूरी तरह से आपके उद्देश्य और गतिविधि पर निर्भर करता है।

 

अगर आपको अच्छी सुरक्षा और गोपनीयता चाहिए तो आप प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर जा सकते है मगर आपको बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो में निवेश करना हो जी भविष्य में आपको फायदा दे सके तो आप पब्लिक क्रिप्टो करेंसी पर जा सकते है।

 

कसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले उनके जोखिमों और लाभों पर सावधानीपूर्वक विचार करना महत्वपूर्ण है।

 

 

 

क्रिप्टोकरेंसी खरीदते वक़्त रखे इन का ध्यान

 

क्रिप्टोकरेंसी खरीदते वक़्त रखे इन का ध्यान

 

Market capitalization | बाजार पूंजीकरण 

 

Market capitalization यह कंपनी का पूर्ण वर्तमान मूल्य और शेयरों की कुल संख्या के आधार पर कुल मूल्यांकन होता है। Market capitalization कंपनी के कुल शेयर को कंपनी के माजूदा बाजार मूल्य से गुना कर निकाला जाता है।

 

 

Volatility | मूल्य अस्थिरता 

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी की अस्थिरता इस बात का माप है कि समय के साथ कंपनी या करेंसी के स्टॉक का मूल्य कितना बढ़ता है। मूल्य अस्थिरता का उपयोग किसी भी करेंसी या कंपनी में निवेश कितना जोखिम भरा होता होता है यह दर्शाने ने के लिए किया जाता है।

 

 

Adoption and popularity | स्वीकृति और लोकप्रियता 

कौनसी भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदने से पहले ये जानले की आप जिस क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर रहे है उसका इस्तेमाल दुनिया किस किस जगह आवर कौन-कौन से व्यापर और कंपनी कर रही है। आज के साल २०२३ के उस युग में क्रिप्टोकररेंसी कस इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है ऐसे में Bitcoin, Dogecoin, Ethereum जैसी लोकप्रिय और प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी तरह के जगह एक आभासी चलन की तरहा इस्तेमाल की जा रही है।

 

 

Security and privacy | सुरक्षा और गोपनीयता 

क्रिप्टो करेंसी के बढ़ते इस्तेमाल के साथ साइबर हैकिंग, कला बाज़ारी भी बढ़ रही है इसलिए बहोत सी क्रिप्टोकरेंसी अपने अपने हिसाब से सुरक्षा प्रदान करती है।

 

इसलिए किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने से पहले जानले वह कितनी सुरक्षीत है और किसी भी क्रिप्टो के लेनदेन से हमारे गोपनीयता का कितना खयाल रखा जाएगा।

 

 

 

2023 में खरीदने के लिए टॉप 12 सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टोकरेंसी 

 

 

12. Binance Coin

 

Binance Coin यह क्रिप्टो करेंसी को दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज में लेनदेन और भुगतान रूम में इस्तेमाल में लिया जाता है। Binance Exchange Platform पर हमें इस क्रिप्टो द्वारा काफी तरह की बेहतरीन छूट और और विशेष सेवाएं देखने मिलती है जो इसे बाकि क्रिप्टो करेंसी से काफी अलग बनता है।

 

इस एक्सचेंज प्लेटफार्म पर नए उत्पादों और सेवाओं को बाजार में लाने की वजह से क्रिप्टोक्यूरेंसी व्यापारियों के एक विस्तृत समुदाय को आकर्षित करता है, इसलिए पिछले कुछ साल Binance Coin में हमें काफी बढ़त देखने मिली है।

 

Binance Coin यह दुनिया के सबसे बड़े लोकप्रिय और प्रसिद्ध एक्सचेंज प्लेटफार्म का प्राथमिक भुगतान कॉइन होने की वजह से लंबे समय में इस क्रिप्टो में निवेश करना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

 

 

11. Dogecoin

 

Dogecoin यह एक बेहद ही जलद गति से बढ़ने वाली और लोकप्रिय होने वाली क्रिप्टोकररेंसी में से एक है। Dogecoin यह एक Public Cryptocurrency है जो की अपने Open-Source प्रोटोकॉल के लिए जानी जाती है।

इस क्रिप्टो करेंसी को साल 2013 में लॉन्च किया गया था साथ Tesla जैसी बड़ी कंपनी में इसे द्वितीय आभासी चलन के तौर पर भी इस्तेमाल में लिया जाता है।

पिछले कुछ सालो में Dogecoin ने उपयोगकर्ताओं काफी समर्थन बना लिया है इसके वजह से Dogecoin के के उपयोगकर्ता लगातार बढ़ते जा रहे है।

आज बाड़ी बड़ी कम्पनिया और Elon Muck जैसी व्यक्ति इस क्रिप्टोकरेंसी के समर्थन में है इसलिए इस करेंसी में निवेश करना एक फायदे के विकल्प हो सकता है।

 

 

10. Metacade

 

Metacade जोकि भविष्य की सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी साबित ही सकती है, यह क्रिप्टो करेंसी करेंसी विवेश रूप से (Play to Earn) इस मॉडल पर आधारित है जहा Online Gaming में गेमर्स के लिए एक सबसे अच्छा और विशाल कमाई करने का साधन साबित हो सकता है।

 

Web 3.0 में होने वाले कही तरह के गेम की गतिविधिओ में यह क्रिप्टो करेंसी का काफी इस्तेमाल होने वाला है साथ ही मेटाकेड का सोशल हब MCADE टोकन का उपयोग करके योगदानकर्ताओं को भुगतान करेगा।

 

भविष्य में गेमिंग क्षेत्र में काफी क्षमता देखने मिल रही है इसलिए गेमिंग के लोकप्रियता को देखने हुए यह क्रिप्टो करेंसी में हमें काफी बढ़त देखने मिल सकती है, भविष्य में यह क्रिप्टोकरेंसी 10x-15x तक के रिटर्न मिलने की क्षमता रखता है।

 

 

09. Fantom

 

ऐसे बहोत से कारन है जोकि हमें Phantom क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने के लिए मज़बूर करता है, वर्तमान में होने वाले Fantom मंच पर होने वाले सुधार, बेहतर कनेक्टिविटी, सुरक्षा और गोपनीयता हमें ये बताता है की आने वाले समय में यह क्रिप्टो करेंसी काफी मज़बूत बन सकती है।

 

Phantom क्रिप्टो करेंसी में हमें जलद भुगतान और बेहतर सुरक्षा प्रदान कराती है साथ ही आने वाले समय में इस क्रिप्टो करेंसी में काफी जाड वृद्धि देखने मिल सकती है, अगले कुछ सालो में इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

 

 

08. Algorand

 

Algorand (ALGO) यह एक डिजिटल असेट्स है जिसकी कुल पूंजीकरण मूल्य 2 बिलियन के आसपास है, जोकि दुनिया में ग्लोबल रेटिंग के हिसाब से 40 वे स्थान पर स्थित है।

 

इस क्रिप्टो करेंसी को अगली पीढ़ी का ब्लॉकचेन नेटवर्क कहा जाता है जो की दुनिया भर में क्रिप्टोक्यूरेंसी के विस्तार का समर्थन कर सकता है।

 

यह क्रिप्टोकरेंसी भविष्य में काफी इस्तेमाल की जा सकती है साथ ही इस क्रिप्टो करेंसी की कीमत में भी अच्छी बढ़त देखने मिल सकती है इसलिए इस क्रिप्टो करेंसी को खरीदना अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

 

 

07. Ripple (XRP)

 

XRP प्लेटफॉर्म जिसे हम Ripple के नाम से जानते है, इसे आसान भाषा में कहे तो Ripple एक ब्लॉकचेन-आधारित डिजिटल भुगतान नेटवर्क और प्रोटोकॉल है जिसकी अपनी क्रिप्टोक्यूरेंसी, XRP है।

 

Ripple को पहली बार साल 2012 में Chris Larsen और Jed McCaleb बनाया गया था।

 

प्रमुख वित्तीय कंपनियों से साझेदारी तथा वैश्विक स्तर पर बढ़ता हुआ इस क्रिप्टो करेंसी के प्रति भरोसा हमें सीधा दर्शता है की इस क्रिप्टो करेंसी में लम्बे समय तक निवेश करना काफी फायदे मंद साबित हो सकता है।

 

 

06. Avalanche

 

बात करे Avalanche (AVAX) इस क्रिप्टो करेंसी की तो पिछले साल की तुलना में AVAX बिटकॉइन से काफी स्थिर था और साल 2023 में इस कॉइन हमें काफी बेहतरीन वृद्धि देखने मिल सकती है।

 

इस क्रिप्टो करेंसी का वर्त्तमान मूल्य औसत ₹1400 के करीब रहा है साथ ही एक्सपर्ट की माने तो अगर इस क्रिप्टो में निवेश करते है तो लम्बे समय में यह क्रिप्टो 10x तक बढ़ सकता है।

 

लंबे समय के लिए इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना काफी फादेमंद साबित हो सकता है।

 

 

05. Polkadot

 

यह क्रिप्टो करेंसी एक ऐसा अनोखा प्लेटफॉर्म है जिसे Interoperability protocol इस Blockchain पर बनाया गया है जिसे विभिन्न श्रृंखलाओं को एक साथ जोड़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

Ethereum के मुख्या संस्थापक गेविन वुड ने ही साल 2016 में Polkadot (DOT) का निर्माण किया था, इस क्रिप्टो करेंसी की खास बात ये की इसके सप्लाय पर कोई सिमा नहीं राखी गई है जहा हर वक़्त यह क्रिप्टो करेंसी प्रचलन में आते रहती है।

 

Polkadot यह क्रिप्टोकररेंसी काफी सुरक्षित मानी जाती है, पिछले कुछ सालो में Polkadot काफी अस्थिर रहा है मगर दिन बे दिन इस क्रिप्टो करेंसी का समुदाय बढ़ता जा रहा है, इसलिए इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना काफी फायदे मंद साबित हो सकता है।

 

 

04. Solana

 

Solana यह एक विकेन्द्रीकृत मंच (decentralized platform) है जोकि कम लगत वाले लेनदेन की सुविधा के लिए बनाया गया है। Solana की खास बात ये की यह प्रूफ-ऑफ-हिस्ट्री इस एल्गोरिथ्म का उपयोग करता है जिसके वजह से बेजहद जल्द गति से और बेहद निम्न शल्क आकारती है।

 

इस क्रिप्टो करेंसी में पिछले कुछ सालो में बेहद ही उच्चा स्थर की अस्थिरता देखने मिली है मगर आप अगर लम्बे समय के लिए इस क्रिप्टो करेंसी में निवेश करेंगे तो ज़रूर यहाँ आपके लिए बेहद अच्छा मुनाफा बनाकर दे सकती है।

 

 

03. Cardano

 

दोस्तों Binance यह क्रिप्टो करेंसी मुख्य रूप से विश्व प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज Binance प्लेटफॉर्म के लिए ट्रेडिंग फीस के भुगतान के साधन के रूप में इस्तेमाल की जाती है।

 

Binance यह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज मंच है इसलिए यह क्रिप्टो करेंसी में आपको निवेश सुरक्षा मिलती है।

 

पिछले कुछ वर्षो में Binance में काफी वृद्धि देखने मिली है इसलिए Binance इस क्रिप्टोकररेंसी में निवेश करना आपके लिए एक अच्छा और लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है।

 

 

02. Ethereum

 

Ethereum एक सुरक्षीत और बेहद ही लोकप्रिय क्रिप्टोक्यूरेंसी है जो एक विकेंद्रीकृत प्रणाली यानि की (Decentralized System) पर काम करती है।

 

इस क्रिप्टो करेंसी को साल 2015 में बनाया गया था, इस क्रिप्टो करेंसी की ख़ास बात ये की बाजार में उतरते ही इस क्रिप्टो करेंसी ने बेहद ही कम समय में लोकप्रियता हासिल कर ली थी।

 

Ethereum यह सिर्फ एक Digital Currency नहीं बल्कि यह अन्य विकेन्द्रीकृत अनुप्रयोगों के लिए भी काम करती है। Ethereum अपने समय में काफी अस्थिर रहा है मगर फिर बाजार इस क्रिप्टोकररेंस का अनुसरण काफी मजबूत माना जाता है।

 

यह क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए एक अच्छा विकल हो सकता है और आने वाले समय हमें इस करेंसी काफी अच्छी बढ़त देखने मिल सकती है।

 

 

01. Bitcoin 

 

बिटकॉइन भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के बाजार में काफी लोकप्रिय और प्रसिद्ध क्रिप्टोक्यूरेंसी है। बिटकॉइन का निर्माण सातोशी नाकामोटो इस गुमनाम ग्रुप या इंसान ने साल 2009 में किया था।

 

बिटकॉइन यह विकेंद्रीकृत प्रणाली (Decentralized System) पर आधारित और सचांलित है जिसे अर्थ ये की यह क्रिप्टो करेंसी किसी भी केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा नियंत्रित नहीं है।

 

आज पूरी दुनिया में इसे कही व्यापर, कंपनी और देशो में एक आभासी चलन के रूप में आदिग्रहण किया है इसलिए इसे एक विश्वसनीय और सुरक्षित मुद्रा बनाता है. पिछले कुछ सालो में बिटकॉइन का मूल्य अस्थिर रहा है, लेकिन यह कई निवेशकों के लिए एक लाभदायक निवेश साबित हुआ है।

 

 

 

FAQ :कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए

 

 

प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी क्या है?

प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी यह नए ज़माने के मुद्रा का एक डिजिटल या आभासी रूप है, इस तरह की क्रिप्टो करेंसी साधारण क्रिप्टो करेंसी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाई जाती है। 

 

क्रिप्टो करेंसी कैसे ख़रीदे?

Cryptocurrency खरीदने के लिए आपको Binanace, CoinSwitch, CoinDCX जैसे क्रिप्टो एक्सचेंज पलटफॉर्म पर अकाउंट बनाकर खरीदना होगा। इन प्लेटफार्म पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पैन कार्ड, आधार कार्ड दस्तावेज की जानकरी मांगी जाएंगी। 

 

क्रिप्टो अपनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा है?


एल साल्वाडोर

 

 

 

निष्कर्ष 

 

बढ़ती हुई क्रिप्टो करेंसी की लोकप्रियता और क्रिप्टो प्लेटफार्म में होने वाले सुधार हमें ये दर्शाते है की क्रिप्टो करेंसी का भविष्य काफी मज़बूत होने वाला है और आने वाले समय में हमें काफी नई नई क्रिप्टो करेंसी देखने मिलने वाली है ऐसे में सही क्रिप्टो करेंसी का चुनाव करना और उसमे निवेश करना काफी फायदे मंद हो सकता है। 

 

तो दोस्तों मैंने आपको १२ ऐसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताया है जिकी अपने आप में काफी सुरक्षित और अपने मूल्य में बढ़त रखने की क्षमत रखती है इसलिए आपको कौनसी क्रिप्टोकररेंसी करेंसी खरीदनी चाहिए? यह हमने आपको बहोत ही आसान भाषा में समझाया है। 

 

 

Also, Read 

8 thoughts on “2023 में कौन-कौन सी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए? : The Top 12 Cryto to Buy in 2023”

Leave a Comment