Last updated on May 24th, 2024 at 07:50 pm
क्या आपको पता है साल 2009 में बिटकॉइन की क्या कीमत थी? और क्या आपको पता है पिछले तेरा सालो में 2022 तक बिटकॉइन की कीमत क्या थी? नहीं ना,
आज कल हम सभी क्रिप्टो करेंसी के वर्त्तमान में रहने वाली कीमतों के बारे में बात करते है मगर हमें ये नहीं पता होता की क्रिप्टो करेंसी के नर्माण से लेकर अभी तक क्रिप्टो करेंसी की कीमत क्या रही होंगी।
बिटकॉइन एक ऐसा नाम है जिसने क्रिप्टोकरेन्सी को दुनिया के सामने रखा है और आज बिटकॉइन के बदौलत ही हम क्रिप्टो करेंसी पर इतना भरोसा, और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर पाते है।
आपको जानकार आश्चर्य होगा की साल 2009 में बिटकॉइन इतना सस्ता था की आप बस कुछ रुपये में एक बिटकॉइन को खरीद सकते थे, मगर बात करे साल 2022 और साल 2023 की तो एक बिटकॉइन खरीद ने के लिए हमें अपना घर, गाड़ी बेचना पढ़ जाए।
तो आज हम बिटकॉइन को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोक्यूरेंसी ने लोकप्रियता और मूल्य कैसे प्राप्त किया और कैसी बिटकॉइन के कीमत आसामन छू गई इस सभी की जानकारी देने वाले है।
ये भी पढ़े:
- दुनिया की सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी (2023)
- इंडिया की क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?
- मुफ्त में बिटकॉइन कैसे कमाए?
2009 से 2022 तक बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
बिटकॉइन के भूतकाल और वर्तमान के कीमतों में होने वाली गिरती कीमत और उछाल यह कभी स्थिर नहीं रहती है इसलिए हम आपको साल 2009 से लेकर साल 2022 के बिटकॉइन की साल भर की औसत (Average Price) कीमत बताने वाले है जिससे आप अंदाज़ा लगा सकते है की इन बीते सालो में Bitcoin के कीमत का सफर कैसा रहा होगा।
2009 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत:- $0.00099 / BTC
साल 2009 में जब Blockchain की मदत से बिटकॉइन बनाया गया था तब बिटकॉइन खरीदना या बेचना या फिर बिटकॉइन की ट्रेडिंग नहीं हुआ करती थी। क्युकी उस वक़्त क्रिप्टोकरेन्सी के लिए कोई एक्सचेंज प्लेटफार्म बना नहीं था।
साल २००९ के अंत तक BitcoinTalk फोरम नमक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म को बिटकॉइन के माइनिंग और एक्सचेंज के लिए बनाया गया था मगर उस वक़्त बिटकॉइन की माइनिंग और आदान प्रदान ना के बराबर हुआ करती थी।
उसी साल BitcoinTalk फोरम के एक सदस्य ने New Liberty Standard नमक क्रिप्टो एक्सचेंज की स्थपना की जहा Paypal के माध्यम से बिटकॉइन को 5.5$ के बदले 5050 BTC भेजे थे इससे हमें एक बिटकॉइन के कीमत का पता लगता है की साल 2009 में एक बिटकॉइन की कीमत $0.00099 / BTC थी।
2010 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $0.39
साल 2010 में बिटकॉइन ने अभी भी एक अमेरिकन डॉलर (USD $1) को पार नहीं कर सका, क्युकि की साल 2010 में बिटकॉइन की उच्चतम मूल्य सिर्फ $0.39 थी।
बिटकॉइन का यह मूल्य भी कोई ओफ़फिशिअल नहीं था बल्कि BitcoinTalk फोरम के सदस्य लासज़लो ने दो डोमिनोज पिज्जा ख़रीदे थे जिसके बदले 10,000 BTC का भुगतान किया था।
2011 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $30
साल 2011 में इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन ( EFF ) नमक गैर-लाभकारी संगठन है जो की डिजिटल दुनिया में नागरिक स्वतंत्रता का बचाव करने का प्रमुख काम करती है। इस संघटन ने पहली बार बिटकॉइन को दान के रूप में स्वीकार किया था।
मगर इस डिजिटल करेंसी पर किसी सरकार या कोई कानून का कोई नियत्रण न होने के कारन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।
9 फरवरी, 2011 को, BTC पहली बार USD $1.00 के मूल्य पर पहुंच गया, कुछ महीने बाद, जून 2011 में एक बिटकॉइन की कीमत $10, और फिर इसी साल कुछ महीनो में एक बिटकॉइन की कीमत $30 पर पहुंच गई थी।
साल 2011 में बिटकॉइन के कीमत में 100 प्रतिशत का उछाल देखने मिला था जहा बिटकॉइन की कीमत $0.30 से $30 तक पहोच गई थी।
2012 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $13
साल 2012 के ट्रेडिंग में बिटकॉइन बेहद स्थिर और सपाट था, वर्ष के पहले तीन महीनो में बिटकॉइन के कीमत 0.50 रेंज $5.00 के भीतर का कारोबार किया था।
बिटकॉइन साल 2012 के दिसंबर के अंत में अपने वार्षिक शिखर पर पहुंच गया, $13.45 के उच्च स्तर पर पहुंच गया।
साल 2012 में भुगतान के लिए बिटकॉइन स्वीकार करने वाली WordPress यह पहली प्रमुख कंपनी बन गई थी।
2013 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $1,100 (उच्चतम मूल्य)
साल 2013 में इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन ( EFF ) बिटकॉइन को दुबारा स्वीकार करना शुरू किया। साल २०१३ बिटकॉइन मूल्य इतिहास में यह सबसे मजबूत वर्ष रहा था, क्युकी इस साल बिटकॉइन में अबतक का सबसे बड़ा उछाल देखने मिला था।
साल २०१३ में बिटकॉइन कीमत शुरवात में $१३ से अप्रेल में बढ़कर $250 होगी थी बिटकॉइन के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा उछाल था।
बिटकॉइन की कीमत स्थिर होने का नाम ही नहीं ले रही थी बल्कि यह साल के आखरी तक नवम्बर दिसंबर तक बिटकॉइन की कीमत $1,100 तक पहोच गई थी जोकि एक सपने से कम नहीं थी।
मगर फिर से बिटकॉइन में 85% की गिरवाट देखने मिली जिसके बाद करीबन बिटकॉइन $100 से $400 के बिच रहा।
2014 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $318
साल 2014 में भी बिटकॉइन ने अपने अस्थिरता को बनाये रखा था, जनवरी की शुरुआत में $1,000 से टकराने के बाद, बिटकॉइन में 21 फरवरी को $111.60 तक की गिरावट देखने मिली थी, 90 प्रतिशत की गिरावटके साथ बिटकॉइन में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट साल 2014 में देखने मिली थी।
मार्च महीने के आस पास बिटकॉइन ने $593.10 – की कीमत दर्ज की, इसी तरह बिटकॉइन की कीमत ने यह वर्ष धीरे-धीरे घटते हुए बिताया और और साल के आखरी तक बिटकॉइन की कीमत $318 के आस पास रही।
2015 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $430
साल 2015 की शुरवात में बिटकॉइन में गिरावट देखने मिली थी, साथ ही साल का अधिकांश वर्ष बिटकॉइन की कीमत और स्थिति असामन्य थी।
वर्ष 2015 के आखरी तक बिटकॉइन की कीमत औसत $430 के आसपास रही। इस ही साल बिटकॉइन के लिए ‘B’ इस लेटर को चिन्ह, प्रतिक (Symbole) की तरह अपनाया गया।
2016 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $700
साल 2016 के पहले छह महीने बिटकॉइन की कीमत में धीमे गति से इजाफा हो रहा था, मध्य जून तक बिटकॉइन की कीमत $700 तक पहोच चुकी थी।
मगर नवम्बर में बिटकॉइन में थोड़ी घसरण देखने मिली इसके साथ इस महीने में बिटकॉइन की औसत कीमत $600 रही।
वर्ष के आखरी तक बिटकॉइन के कीमत में उछाल देखने मिला और $800 और $900 के कीमत पर बिटकॉइन का यह वर्ष भी समाप्त हो गया।
2017 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $16,000
साल 2017 की शुरवात में ही बिटकॉइन ने $1,000 इस आकड़े को पार कर लिया था। फ़रवरी और मार्च महीने में बिटकॉइन $1,000 और $ 1,200 के बीच घूम रहा था।
यह साल Cryptocurrency के लिए बहोत मह्त्वपूर्ण रहा और दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन की लोकप्रियता बढ़ने लगी। साथ ही बिटकॉइन की जानकारी तेज़ गति से लोगो में बढ़ने लगी।
मई के अंत में बिटकॉइन ने $2,300 को पार किया था, लेकिन एक उच्चतर कदम के बावजूद, यह जुलाई के मध्य तक $2,000 से नीचे आ गया था।
अगस्त के अंत तक बिटकॉइन ने $ 4,000 के अकड़े को पार करके अपने सबसे उच्च मूल्य को गाठा कर आगे बढ़ रहा था।
बिटकॉइन ने अपने गति को बनाये रखते हुए सितम्बर में $5,000 , नवम्बर के मध्य तक $6,000 फिर बिटकॉइन कुछ दिन स्थिर रहा मगर कुछ हफ़्ते बाद बिटकॉइन $8,000, फिर $10,000, $13,000 और फिर $16,000 था रहा।
दिसंबर के मध्य तक $19,000 का आकड़ा पार करके बिटकॉइन ने दुनिया में सबके होश उड़ा दिए थे। बिटकॉइन ने 2017 के सफलता वर्ष को $13,850 पर समाप्त कर दिया था।
2018 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $6,000
साल 2017 में होने वाले बिटकॉइन की कीमतों में विशाल उछाल के बाद साल 2018 में उतना कमल नहीं बता पाया।
साल के अंत तक बिटकॉइन की कीमत में हमें हर महीने गिरावट देखने मिली थी।
वर्ष के पिछले तीन मेहनो में बिटकॉइन में 50% गिरावट देखने मिली थी जहा बिटकॉइन $3,709 $ तक निचे गिरा था।
इसके साथ पुरे वर्ष में बिटकॉइन पीछे साल की तरह उतना कमल नहीं दिखा पाया पुरे वर्ष बिटकॉइन $6,000 और – $8,000 के बीच ही घूमता रहा।
2019 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $9,000
पिछले वर्ष में अपनी धीमे गति को बिटकॉइन ने साल 2018 में बरकार रखा और पिछले कुछ महीने बिटकॉइन $4,000 पर रहा।
अप्रेल के अंत तक बिटकॉइन $ 5,000 तक पहोच गया था।
जून की शुरवात में बिटकॉइन की कीमत में बढ़ोतरी देखने मिली जहा बिटकॉइन $6,000, फिर $7,000, फिर $8,000 तक पहुंच गया था, इसी महीने अचानक कीमत $13,000 तक पहोच गई थी।
सितम्बर तक बिटकॉइन $10,000 पर रहा और वर्ष के अंत तक बिटकॉइन $7,200 के तहत समाप्त हुआ।
2020 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $ 20,000
साल 2020 में शुरवाती कुछ हफ्तों में बोटकोईन $10,000 से ऊपर रहा था।
मगर COVID महामारी की लहर आने से शेयर बाजार में गिरावट के बिच बिटकॉइन के कीमत में भरी गिरावट देखने मिली जाहा कीमत $8,000 तक गिर गई।
मार्च महीने में यानि की लॉकडाउ के दौरान बिटकॉइन $7,935 से $4,826 तक एक ही दिन में गिर गया (12 मार्च) था।
अप्रेल की शुरवात में बिटकॉइन $7,000 से ऊपर था, फिर $8,000 और अंत में मई में $10,000 को पार कर गया था। अगस्त में $12,000 को पार करने के बाद बिटकॉइन कुछ महीने स्थिर रहा।
अक्टूबर तक बिटकॉइन $13,000 के अकड़े को पार कर नवम्बर के अंत तक $20,000 पार चला गया था।
इसी के साथ वर्ष के समाप्ति तक बिटकॉइन ने $28,949 के कीमत को छूकर अबतक से सबसे उच्चमूल्य के किताब को हासिल कर लिया था।
2021 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $68,789 (अबतक का सबसे उच्चतम मूल्य)
साल 2020 बिटकॉइन के लिए काफी रोमांचक रहा जिसने अपने बढ़ती कीमत में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़कर अपने कीमत को शिकार पर पहोचाया था।
मगर बात यही ख़त्म नहीं होती क्युकी साल 2021 में Ethereum, Dogecoin जैसी नई क्रिप्टो करेंसी का निर्माण, बढ़ती माइनिंग, बिटकॉइन की लोकप्रियत साथ ही बड़ी बड़ी कम्पनियो और देश ने बिटकॉइन को अपनाने से बिटकॉइन के कीमत में बड़ा धमाका देखने मिला था।
बिटकॉइन ने अप्रैल के अंत तक बिटकॉइन के कीमत में अबतक का सबसे बड़ा धमका देखने मिला जहा कीमत $64,000 से ऊपर पहुंच गई थी।
मगर बिटकॉइन के इस बड़े उछाल के बाद, देश चीन सरकार ने क्रिप्टो करेंसी खरीदारों और बिटकॉइन पर दबाव डालने के बाद बिटकॉइन की कीमत काम होने लगी।
मगर कुछ ही हफ्तों बाद सितंबर में, चीन ने घोषणा की कि सभी क्रिप्टोक्यूरेंसी लेनदेन अवैध थे और यहां तक कि चीनी व्यापारियों को ऐसी सेवाएं देने वाली विदेशी वेबसाइटों को भी प्रतिबंधित किया गया था।
अक्टूबर तक बिटकॉइन की कीमत $ 60,000 से पार हो गई और 10 नवंबर, 2021 को $68,789 पर एक नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
वर्ष के अंत तक बिटकॉइन $50,000 के कीमत पर स्थिर होकर वर्ष समाप्त किया।
2022 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी?
कीमत: $ 25,000
२०२१ में बिटकॉइन में अपने मूल्य तीन गुना कर दिया ता और अबतक से अपने सबसे अच्छा स्तर पर पहोच गई थी।
साल 2022 के जनवरी महीने में ही बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट देखने मिली थी इसी के साथ जनवरी जे अंत तक बिटकॉइन $35,000 से नीचे गिर गया था।
बिटकॉइन कीमत में बड़े पैमाने में अस्थिरता देखने मिल रही थी जहा मार्च में कीमत $50,000 के करीब पहुंच गई थी।
बिटकॉइन के कीमत में दिन पर दिन काफी गिरवाट देखने मिल रही थी गर्मियों में यानि मई में बिटकॉइन $20,000 तक निचे गिर गया था।
साल के अंत में यानि की दिसंबर में बिटकॉइन की कीमत $16,000 से $18,000 के बिच रही है।
समापन
बिटकॉइन हमेशा अपने कीमत को लेकर काफी चर्चा में रहा है, जहा एक दौर ऐसा था जहा हम बस कुछ रुपये एक बिटकॉइन खरीद सकते थे, और एक ऐसा भी वक़्त था जब एक बिटकॉइन की कीमत आधा करोड़ के ऊपर थी जहा एक बिटकॉइन को खरीदना एक सपने जैस ही हो गया था।
बिटकॉइन के कीमतों के उतार चढ़ाव से आज बहोत से लोग को फायदा हुआ है और बहोत से लोगो को गिरते कीमतों को देखते हुए बिटकॉइन के नुकसान भी झेलना पड़ा है।
दोस्तों बिटकॉइन साल 2009 से 2022 के कीमत को देखते हुए बिटकॉइन का भविष्य क्या होगा और साल 2009-2022 में बिटकॉइन की कीमत क्या थी? आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके ज़रूर बताना, धन्यवाद।
जय हिन्द