लैपटॉप कैसे चलाते हैं? (2023) | 10+ इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप फीचर्स

3.5/5 - (4 votes)

लैपटॉप कैसे चलाते है? यह सवाल नहीं बल्कि यह लैपटॉप से जुडी कही सवालो का संग्रह है क्युकी लैपटॉप शुरू या बंद या फिर फ़ाइल, फोल्डर बनाना या फिर MS Office का इस्तेमाल आज कल सभी कर लेते है क्युकी बचपन से हमें कंप्यूटर और लैपटॉप में यही सारी बाते सिखाई जाती है। 

 

मगर आज हम आपको लैपटॉप कैसे चलाये? आपके इस सवाल का जवाब आपके कामो में होने वाली दिक्कतों के हिसाब से बताएँगे, विंडोज Operating System में हमें हर साल कही नए फीचर्स और सेटिंग से में कही नए बदलाव देखने मिलते है, ऐसे में हम लैपटॉप से स्क्रीनशोर्ट लेने से लैपटॉप में ऐप इनस्टॉल कैसे करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। 

 

इसलिए आज हम आपको लैपटॉप की ऐसी अलग-अलग तरिकबे बताएँगे जिससे लैपटॉप चलना आपके लिए बहोत आसान बन जाएगा और आपके काम भी बहोत जल्द होने लगेंगे। 

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

लैपटॉप कैसे चलाते हैं?

 

 

लैपटॉप चलाने के लिए सबसे पहले लैपटॉप को ऑन करना पड़ता है लैपटॉप को ऑन करने के लिए जब आप लैपटॉप को ओपन करेंगे तो कीबोर्ड बटन के ऊपर आपको एक पावर बटन मिलेगा जिसको दबाने के बाद आपका लैपटॉप ऑन होने लगेगा।

 

अगर उसमें कोई पासवर्ड नहीं डला है तो लैपटॉप ऑन हो जाएगा यदि उसमें कोई पासवर्ड लगा है तो आप पासवर्ड डालने के बाद लैपटॉप को ऑन कर पाएंगे।

 

अब हम लैपटॉप में 10+ ऐसे टूल के बारे में बताने वाले है जिससे आप बड़े आसानी से लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकेंगे और अपना काम भी बड़े आसानी से कर सकोंगे। 

 

 

 

लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाये?

 

लैपटॉप को ऑन कैसे किया जाता है यह जानकारी हम आपको पहले ही बता चुके हैं और अब हम आपको बताने जा रहे हैं कि लैपटॉप में इंटरनेट कैसे चलाया जाता है।

 

दोस्तों लैपटॉप में इंटरनेट इस्तेमाल करने के दो सबसे आसान तरीके है। 

 

Brodband के ज़रिये Ethernet Cable का इस्तेमाल करके आप सीधे इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो। 

 

Wifi Signal का इस्तेमाल करके आप Brodband या किसी Device के Hotspot के ज़रिये आप Internet का इस्तेमाल कर सकते हो। 

 

 

 

लैपटॉप में Wifi कैसे कनेक्ट करे?

 

दोस्तों यदि आपको नहीं पता कि लैपटॉप में वाई फाई कैसे कनेक्ट करें तो उसके लिए हम आपको सीधा और सरल तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से वाईफाई कनेक्ट कर पाएंगे सबसे। 

 

  1. पहले अपने फोन मैं Hotspot या Brodband Router को ऑन कीजिए
  2. अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में सबसे नीचे टास्कबार में आपको Wifi या ग्लोब का सिंबल दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है। 
  3. आपको आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर सभी Available Device दिखाई देंगे। अब अपने डिवाइस के नाम पर क्लिक करें और Connect पर Click करें। 
  4. इसके बाद यदि आपने अपने हॉटस्पॉट में कोई पासवर्ड सेट करके रखा हुआ है तो लैपटॉप में पासवर्ड मांगा जाएगा तो उसमें पासवर्ड डालकर Connect पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में वाई फाई Connect हो जाएगा और आप इंटरनेट चला पाएंगे।

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

लैपटॉप में Youtube कैसे चलाये?

 

Laptop में Youtube चलना काफी आसान है लैपटॉप  में अगर आपको Wifi के ज़रिये इंटरनेट जोड़ना आगया तो आप Youtube चलने जैसे काम बहोत आसानी से कर सकते हो।

 

Youtube आप लैपटॉप में दो तरह से चला सकते हो पहला तरीका यह की आप सीधा अपने लैपटॉप के क्रोम ब्राउज़र या Windows में आने वाले माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र से www.youtube.com पर जाकर यूट्यूब चला सकते हो। 

 

दूसरा तरीका यह है की आप Microsoft Store से Youtube की ऐप इस्टॉल करके भी यूट्यूब चला सकते हो। Youtube की ऐप आपको ब्राउज़र से चलने वाले Youtube से अच्छा अनुभव देता है।

 

 

 

लैपटॉप में WhatsApp कैसे चलाये?

 

लैपटॉप में WhatsApp चलना भी यूट्यूब चलना जितना ही आसान है, इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

 

यदि आप अपने व्हाट्सएप को अपने लैपटॉप में चलाना चाहते हैं तो उसके लिए आप

 

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप में इंटरनेट को कनेक्ट करें।
  • इसके बाद Chrome या Edge वेब ब्राउज़र को ओपन करें। 
  • वेब ब्राउज़र को ओपन करने के बाद ब्राउज़र के सर्च बार में web.whatsapp.com सर्च करें। 
  • अब आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा जोकि आपके मोबाइल डिवाइस के WhatApp Account जो जोड़ता है।
  • अब आपको अपने फोन मैं व्हाट्सएप को ऑन करना है जिसके बाद व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर Linked Devices/QR कोड पर क्लिक करना है।
  • अब आपको My Code और Scan Code के दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से Scan Code/ Link a device पर आपको क्लिक करना होगा और कंप्यूटर में दिखाए गए QR Code को स्कैन करना होगा।
  • कोड की स्कैनिंग कंप्लीट होने के बाद आपके फोन के व्हाट्सएप का पूरा डाटा कंप्यूटर के व्हाट्सएप में दिखाई देने लगेगा और आपके फोन के व्हाट्सएप में one Device link दिखाई देने लगेगा।
  • अब आप अपने लैपटॉप में अपने व्हाट्सएप को चला सकते हैं।
  • WhatApp का इस्तेमाल आप Browser या App के ज़रिये भी कर सकते हो जिसे आपको Microsoft Store से इनस्टॉल करना होगा। 

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

लैपटॉप में मोबाइल स्क्रीन कैसे ले? 

 

हम बड़े ही आसानी से किसी भी एंड्राइड मोबाइल की स्क्रीन को अपने विंडोज लैपटॉप के कास्ट कर सकते है। 

इसके लिए आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

 

  • सबसे पहले आप आपके लैपटॉप सेटिंग में जाकर Projecting to this PC में सर्च करे। 
  • उसके बाद आपको Projecting to this PC का option दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको तीन तरह ऑप्शन दिखाई देंगे जिसे हमने आगे बताय है 
  • अहले ऑप्शन Some Window android device can project to this PC when you allow them to यह ऑप्शन देखने मिलेंगे, आपको Available everywhere पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Ask to Project to this PC यह दूसरा ऑप्शन मिलेंगे जिसमे आपको  First Time Only पर क्लिक करना है।
  • अब Required Pin for Pairing यह तीसरा ऑप्शन देखने मिलेंगे। जिसे आपको Never इस विकल्प को चुनना है। 
  • इसके बाद अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में आकर स्क्रीन मोनेटरिंग को ऑन कर दे।
  • इसके बाद आपका स्मार्टफोन आपके लैपटॉप से कनेक्ट हो जाएगा और आप फोन की स्क्रीन लैपटॉप में देख पाएंगे।

 

 

 

लैपटॉप में ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें

 

Laptop को अपने मोबाइल या किसी भी डिवाइस के ब्लूटूथ से कनेक्ट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे। 

 

  • लैपटॉप से फोन के ब्लूटूथ को कनेक्ट करने के लिए सबसे पहले टास्कबार में ब्लूटूथ के आइकन पर क्लिक करके ब्लूटूथ को ऑन करें साथ ही अपने फोन के ब्लूटूथ को भी ऑन करें। 
  • अपने फोन के ब्लूटूथ में Available Device देखे जिसमे आपको आपके लैपटॉप का नाम मिल जाएगा उसपर क्लिक करें और कनेक्ट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके लैपटॉप में Pair का मैसेज मिलेगा Pair पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन का ब्लूटूथ आपके लैपटॉप के ब्लूटूथ से कनेक्ट हो जाएगा और आप जो भी छोटी फाइल शेयर करना चाहते हैं उसको शेयर कर सकते हैं।

 

 

 

लैपटॉप में स्क्रीनशॉट कैसे ले?

 

दोस्तों यदि आपको नहीं पता कि लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट कैसे लेते हैं तो आपको हम एक ऐसा आसान तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप सिर्फ एक क्लिक करके किसी भी पेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। 

 

  •  लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेने के लिए Windows Key के साथ Shift + S दबाये 
  • इसके बाद आपको तीन तरह के विकल्प नज़र आएंगे जिससे आप अपने मुताबिक स्क्रीन शार्ट ले सकते हो। 
  • स्क्रीन शार्ट लेने के बाद आपको Left Corner में उस स्क्रीन शार्ट का Preview देखने मिलेंगा उसे ओपन करके स्क्रीन शार्ट सेव कर ले। 

 

 

 

लैपटॉप में नई फ़ाइल कैसे बनायें?

 

Laptop में किसी भी तरह की फैले या फोल्डर बनाने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे?

 

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप पर अगर Track Pad का इस्तेमाल कर रहे होतो दो उंगलियों को एक साथ Tap करें।
  • अगर आप Mouse का इस्तेमाल कर रहे हो तो Mouse पर Right Click करे। 
  • क्लिक या टैप करने के बाद आपको कही सारे विकल्प नज़र आएंगे उनमेसे “New” इस विक्लप पर क्लिक करे। 
  • अब आपको New Folder, Zip File, Image File, Word File ऐसी कही सारी फाइल बनाने के विकल्प आपको देखने मिलेंगे। 

 

 

 

लैपटॉप में टाइपिंग कैसे करें?

 

यदि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने लैपटॉप में Typing Master Software को डाऊनलोड करना होगा।

 

जिसके लिए आपको Google पर Typing Master Software download for Windows सर्च करना होगा। जहां से आपको सॉफ्टवेयर की .Exe File डाऊनलोड करनी है।

 

फाइल डाऊनलोड होने के बाद आपको उसे ओपन करना है तथा उसको इनस्टॉल करना है।

 

Typing Master Software install होने के बाद आप उसमे Typing start कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह के पेमेंट की आवश्यकता नहीं है इससे आप फ्री में टाइपिंग सीख सकते हैं। 

 

 

 

लैपटॉप बंद कैसे करें?

 

यदि आपने अपना पूरा कार्य समाप्त कर लिया है और लैपटॉप को बंद करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप Windows Icon पर क्लिक करें, उसके बाद Power icon पर क्लिक करें और Shutdown पर क्लिक करें।

 

यदि आप लैपटॉप को कीबोर्ड से बंद करना चाहते हैं तो Window +D दबाए ताकि आप डेस्कटॉप स्क्रीन पर आ जाए उसके बाद ALT+ F4 दबाकर Enter दबाए।

 

अब आपका लैपटॉप या कंप्यूटर बन्द हो जायेगा।

 

 

 

लैपटॉप को अपडेट कैसे करें? 

 

दोस्तों वैसे अगर आप आपका Laptop नया है तो आपका Laptop आटोमेटिक तरह से अपडेट होता रहेगा मगर अगर आपका लैपटॉप बहोत पुराण हो या फिर किसी कारन अपने आपकी Update सेटिंग Disable कर राखी होतो ऐसे में आपको निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

 

  • सबसे पहले Setting में जाए। 
  • वह आपको सबसे निचे या बिच में कही Update Setting का विक्लप दिखाई देंगा अगर नहीं दिखाई दिया तो आप Update Setting सर्च कर करे। 
  • Update Setting में आने के बाद Check Update पर Click करे। 

 

आपका Laptop पूरी तरह से Update हो जाएंगा। 

 

अगर Update करने आपको किसी तरह की Error आरही होतो एक बार चेक कर ले आपके Laptop की Update सेटिंग Enable है या फिर Disable 

 

  • Update सेटिंग Enable करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे 
  • सबसे पहले अपने My Computer या My PC अपने इस शॉर्टकट आइकॉन पर दो उंगलियों से टैप करे अगर माउस होतो Right Click करे। 
  • आपको कही सारे विकल्प नज़र आ रहे होंगे उनमेसे “Manage” इस विकल्प पर क्लिक करे।
  • अब आप सीधा आपके ‘Computer Manage’ में चले जाएंगे वह पर आपको तीन तरह से विकल्प नज़र आएंगे उनमेसे ‘Services And Appilication’ पर क्लिक करे 
  • इसके बाद “Services” पर क्लिक करे। 
  • अब आपको कही सारे विकल्प नज़र आएंगे उनमेसे “Windows Update” इस विकल्प पर Click करे 
  • Click करने के बाद आपको Startup Type में Automatic, Manual और Disable यह तीन विकल्प देखने मिलेंगे 
  • इन तीन विकल्प में से आपको Automatic इस विकल्प पर सेट करना है और Apply करना है 
  • अब आपकी Update Setting पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएंगी 

 

 

 

Windows 10 और Windows 11 में से कौन बेहतर है?

 

यदि हम बात करे Windows 10 और Windows 11 में से को बेहतर है तो इसमे अधिकतर लोग कहेंगे की Windows 11 ज्यादा बेहतर है क्योंकि इसमें अधिक एडवांस फीचर्स दिए गए है और इसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। 

 

परन्तु यह बात अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है क्योंकि Windows 11 अभी नया है और इसमे नये फीचर्स के साथ नये bugs भी है जो कि धीरे धीरे कई सारे अपडेट आने के बाद ठीक होंगे।

 

वही Windows 10 की बात करे तो यह पूरी तरह से अपडेटेड Windows है इसके सभी bugs फिक्स किये जा चुके हैं। जिसके कारण Windows 10, Windows 11 के मुकाबले अच्छी परफॉर्मेंस देती है।

 

अब आप जिस भी Windows को चलाना चाहते हैं यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है।

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

समापन 

 

दोस्तों लैपटॉप कैसे चलाये? अपने इस विस्तार भरे सवाल को हमने आपको बहोत सरल भषा में समझने की कोशिश की है। लैपटॉप से जुडी ऐसी छोटी-बड़ी बातो को हमने स्टेप बाई स्टेप आपको समझाया है।

 

मैं आशा करता हूँ की आपको हमारे इस लेख से थोड़ी बहोत मदत मिली होंगी। 

 

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया होतो कमेंट में ज़रूर बताना और साथ ही हम ऐसे तकनीक से सम्भधींत कही सारे मुश्किलों भरे सवालो को लेख के स्वरुप में हमारी वेबसाइट पर जानकरी देते रहते है। 

 

इसलिए अभी के अभी आप हमारे वेबसाइट की लिंक नुकमार्क में सेव करे ले और अपने परिवार और दोस्तों से भी शेयर करे, धन्यवाद। 

जय हिन्द

2 thoughts on “लैपटॉप कैसे चलाते हैं? (2023) | 10+ इस्तेमाल किये जाने वाले लैपटॉप फीचर्स”

Leave a Comment