मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें 2022 में? | Mobile Network Setting Kaise Thik kare?

4.5/5 - (2 votes)

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें? या अचानक होने वाले ख़राब नेटवर्क को कैसे सुधारे? इस तरह के सवालो के जवाब या ऐसे मुश्किलों भरे बातो को सटीक तरह से जानने के लिए हमारे लेख को आखिर तक पढ़े।

 

दोस्तों आज के समय में इंटरनेट का उपयोग आम हो चुका है और हम उस समय से गुजर रहे हैं जहां लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है और देश की एक बहुत बड़ी आबादी  के द्वारा प्रतिदिन 4G हाई स्पीड इंटरनेट का उपयोग किया जा रहा है और  5G Technology का भी इस्तेमाल किया जायेगा। 

 

इंटरनेट यूज़र्स की संख्या अधिक होने के कारण बहुत बार हमें स्लो इंटरनेट स्पीड का सामना करना पड़ता है और कई बार तो इंटरनेट ऐरर जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है इसलिये इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें? इस समस्या का समाधान बताने वाले हैं। 

 

जिसमे हम आपको बताने वाले हैं कि मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें? और इस मोबाइल इंटरनेट सेटिंग करने के बाद इंटरनेट की स्पीड कैसे बढ़ा सकते हैं?

 

कई बार यह समस्या अधिक मात्रा में Internet Usear होने की वजह से होती है और कई बार यह समस्या इंटरनेट सेटिंग्स की बजह से भी हो सकती है।

 

यदि आपको इंटरनेट सेटिंग्स में कुछ कमी की बजह से स्लो इंटरनेट का सामना करना पड़ता है तो इससे आपको सभी सिम कार्ड की APN Settings मिल जाएगी जो आपके फ़ोन के इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने में जरूर मदद करेगी।

 

यदि आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें तो इस आर्टिकल को आगे पूरा जरूर पढ़ें।

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

 

मोबाइल नेटवर्क सेटिंग ठीक करने के आसान तरीके 

 

यदि आपको भी मोबाइल नेटवर्क सेटिंग्स की बजह से कोई समस्या आ रही है और आप इंटरनेट का उपयोग नही कर पा रहे हैं तो हम आपको इसका समाधान देने वाले हैं।

 

मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग्स को सही करने के लिए कई सारे उपाय है जिनमें से एक उपाय APN Settings है इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जिनसे आप इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते हैं जैसे कि- Flight mode, Data roaming, sim slot change, Volte Settings के तरीकों से इंटरनेट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

 

दोस्तों यदि आप APN Settings में बदलाव करते हैं और उससे आपका इंटरनेट काम नहीं करता है तो आप Reset APN पर क्लिक करके APN को Reset भी कर सकते हैं। कई स्थितियों में APN Settings को Reset करने से भी इंटरनेट चलने लगता है। यदि आपसे कोई APN Settings गलत हो गई है तो आप उसको Delete APN पर क्लिक करके APN Settings को delete भी कर सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

APN Settings से Mobile Network कैसे ठीक करे?

 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि APN Settings के द्वारा आप इंटरनेट की स्पीड को कैसे बड़ा सकते हैं।

 

यदि आपके स्मार्टफोन में भी कॉलिंग या इंटरनेट कनेक्टिविटी से सम्बंधित कोई समस्या आ रही है तो आपको भी अपने स्मार्टफोन की APN सेटिंग्स में बदलाव करना चाहिए ताकि आप बेहतर कॉलिंग और बेहतर इंटरनेट का उपयोग कर सके।

 

 

APN Setting को Open कैसे करे?

 

  • APN Setting को Open करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Setting को open करे।
  • अब Sim Card & Mobile data ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जिस Sim Card का APN सेटिंग्स में आप बदलाव करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें।
  • अब आपको Access Point Names का option दिखाई देगा जिसपर click करें।
  • इसके बाद आपको डिफॉल्ट APN दिखाई दे जाएगा।
  • इसके बाद New APN या फिर (+) के आइकन पर क्लिक करें।

 

APN Settings से Mobile Network ठीक करने के लिए आप अपने पुराने APN के स्थान पर New APN को जोड़ सकते हैं और अपने स्मार्टफोन में आ रही नेटवर्क की समस्या को ठीक कर सकते हैं।

 

अलग नेटवर्क प्रोवाइडर की APN Setting अलग तरह की होती है जिसे हमने निचे विस्तृत तौर पर बताय है। 

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

Airtel APN Settings

 

 

Airtel APN सेटिंग से मोबाइल नेटवर्क ठीक करे

 

 

  • Airtel APN Settings करते समय आपको Name में Airtel डाल देना है।
  • इसके बाद APN मेंcom डालना होगा।
  • अब आप Proxy में56.231.117 भर देगें और port में 8080 भर देगे।
  • इसके बाद आपको Username, password और Server के ऑप्शन मिलेंगे जिनको Not Set पर रहने दे।
  • अब MCC और MNC को चेंज नहीं करना है वह जैसा है वैसा रहने दे।
  • इसके बाद Authentication Type और APN Type में Default रहने दे।
  • अब APN Protocol में IPv4/IPv6 सेलेक्ट करे।
  • APN Roaming Protocol में IPv4 सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Bearer को Unspecified पर सेलेक्ट करें और MVNO Type को None रहने दे।

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

Jio APN Settings

 

 

 

 

  • Jio APN Settings करते समय आपको Name में Jio 4G डाल देना है।
  • इसके बाद APN में आपको jionet डालना होगा।
  • अब आप Proxy और port को खाली रहने देंगे।
  • इसके बाद आपको Username, password और Server के ऑप्शन मिलेंगे जिनको Not Set पर रहने दे।
  • अब MCC और MNC को चेंज नहीं करना है वह जैसा है वैसा रहने दे।
  • इसके बाद Authentication Type को Not Set रहने दे।
  • अब APN Type में default,supl,xcap भर दे।
  • अब APN Protocol में IPv4/IPv6 सेलेक्ट करे।
  • APN Roaming Protocol में IPv4/IPv6 सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Bearer को Unspecified पर सेलेक्ट करें और MVNO Type को None रहने दे।

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

Vi APN Settings

 

 

Vi APN Setting से मोबाइल नेटवर्क करें

 

 

  • Vi APN Settings करते समय आपको Name में Vodafone डाल देना है।
  • इसके बाद APN में आपको portalnmms डालना होगा।
  • अब आप Proxy में10.1.100 और port में 9401 डालना होगा।
  • इसके बाद आपको Username, password और Server के ऑप्शन मिलेंगे जिनको Not Set पर रहने दे।
  • अब MMSC में http://mms1.live.vodafone.in/mms डालना होगा।
  • इसके बाद MMS Proxy में10.1.100 और MMS Port में 9401 डालेंगे।
  • अब MCC को Not Set रहने देंगे।
  • MNCAPN type को default or mms कर देंगे।
  • फिर APN Protocol में IPv4/IPv6 भर देगें।
  • APN Roaming Protocol में IPv4 सेलेक्ट करें।
  • APN को Enable पर सेलेक्ट करके सेटिंग्स को सेव करेगें।

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

Flight Mode / Airplane Mode से ठीक करें 

 

दोस्तों यदि आपका इंटरनेट सही से काम नही कर रहा है तो यह नेटवर्क के रिफ्रेश ना होने के कारण भी हो सकता है इसलिए आप एक बार अपने स्मार्टफोन में Flight Mode / Airplane Mode को On करने के बाद Off कर दे।

 

इससे इंटरनेट सेटिंग्स और नेटवर्क रिफ्रेश हो जाएगा और आपका इंटरनेट तेजी से चलने लगेगा।

 

 

 

Phone Restart से ठीक करें 

 

यदि आपका इंटरनेट Flight Mode / Airplane Mode लगाने के बाद भी सही नही चल रहा है तो अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट जरूर करें इससे आपके फोन की सभी नेटवर्क सेटिंग रीफ्रेश हो जाएगी और आपका मोबाइल नेटवर्क तेज़ी से चलने लगेगा। 

 

फोन को स्टार्ट करने के बाद आपके नेटवर्क कनेक्शन में काफी सुधार देखने मिलेगा। 

 

 

 

Sim Slot Change करके नेटवर्क सुधारे 

 

कई बार इंटरनेट के स्लो होने का कारण इंटरनेट चला रहे इस सिम का SIM 2 में डला होना भी कारण हो सकता है इसलिए हमेशा देखें की आप जिस सिम से इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं वह SIM 1 में डला होना चाहिए जिससे कि आपको वेहतर इंटरनेट स्पीड और कनेक्टिविटी मिल सके।

 

 

 

VoLTE Settings से मोबाइल नेटवर्क ठीक करे 

 

यदि आपको इंटरनेट का उपयोग करने में या कॉल करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो एक बार अपने स्मार्टफोन की VoLTE Settings को भी जरूर चेक कर ले। 

 

यही कि कही आपके फ़ोन में VoLTE Settings Off तो नहीं है। यदि आपको VoLTE Setting बंद मिलती है तो उसे On जरूर कर ले।

 

 

 

ये भी पढ़े 

 

 

समापन 

 

दोस्तों स्मार्टफोन में नेटवर्क का ना आना, इंटरनेट की स्पीड का स्लो होना, इंटरनेट का ऑफलाइन बताना, बहुत अधिक बफरिंग करना ऐसी समस्याओं का सामना हमे आये दिन करना पड़ता है।

 

इसलिए नेटवर्क की समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए इस आर्टिकल में हमने आपको इस तरह की सभी समस्याओं का समाधान बताया है कि मोबाइल नेटवर्क सेटिंग कैसे करें?, APN Settings से Mobile Network कैसे ठीक करे? इसके अलावा इस आर्टिकल में हमने आपको Jio, Airtel और Vi के APN सेटिंग्स के बारे में भी बताया है।

 

यदि आप ऊपर दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करते हैं तो आप अपनी नेटवर्क सेटिंग्स में सुधार कर सकते हैं क्योंकि अधिकतर मौकों पर इन्हीं सब कारणों से स्लो इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ता है।

 

दोस्तों यदि आप इन तरीकों का प्रयोग करते है तो इससे आपके नेटवर्क की स्पीड जरूर सुधर जाएगी परन्तु यदि कनेक्टिविटी या इंटरनेट की प्रॉब्लम कंपनी की तरफ से आ रही है तो इससे आपकी प्रॉब्लम ठीक नहीं होगी।

 

इसके लिए आपको 198 डायल करके कस्टमर केयर पर बात करनी होगी जिससे आपकी समस्या का उचित समाधान हो सके।

 

दोस्तों आशा करता हूँ इससे आपकी स्लो इंटरनेट या कनेक्टिविटी की समस्या ठीक हो गई होगी,दोस्तों यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। धन्यवाद जय हिन्द जय भारत। 

Leave a Comment