Last updated on May 24th, 2024 at 07:44 pm
दोस्तों अगर आप भी सबसे सस्ता मोबाइल फोन 5G की तलाश में है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है क्योंकि आज के इस पूरे लेख में मैं आपको 10 सबसे सस्ते 5G फोन के बारे में बताने वाला हूं जिसके बारे में हम उनकी कीमतों के साथ उन मोबाइल फोन्स के फीचर्स के बारे में भी बात करने वाले है।
जब से 3G स्मार्टफोन आना शुरू हुआ है तब से मानो स्मार्टफोन मे इंटरनेट चलाने की धूम मची है फिर जब से 4G स्मार्टफोन आया तब से हाई स्पीड इंटरनेट चलाने और लाइव वीडियो देखना तो आम बात हो गई।
वैसे तो यह बात किसी से छुपी ही नहीं है कि रिलायंस जिओ जब से भारत में आया है तब से भारत में रिलायंस जिओ की मदद से इंटरनेट डाटा और कॉलिंग की सेवाएं बेहद ही शक्तिशाली है फास्ट हो गई है।
भारत में 4G स्मार्टफोन सबसे सस्ते दिखने लगे जब से भारत में चाइनीज सबसे अच्छी मोबाइल कंपनियां आई जैसे- OPPO,VIVO और MI आदि। अब इन्ही कम्पनियो की और से हमें सबसे सस्ते 5G मोबाइल भी देखने मिल रहे है।
Airtel ने भी कुछ महीने पहले 5G नेटवर्क को भारत में Showcase किया था जिसे हम भारत का सबसे अच्छा सिम नैटवर्क मानते है लेकिन भारत में पूरी तरह से 5G नेटवर्क आने में अभी भी लगभग 1 साल से लेकर 2 साल तक वक्त लग सकता है इसलिए अभी हम 4जी कोई एक अच्छा विकल्प मान सकते हैं।
दस सबसे सस्ते और अच्छे 4G मोबाइल फ़ोन्स
लेकिन 5G नेटवर्क आने के बाद शायद 4G का कोई काम ना हो लेकिन अगर हम 5G स्मार्टफोन पहले ही खरीद लेते हैं तो हम 5G के अंदर 4G 3G भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस वजह से मोबाइल फोन कंपनी अपने ज्यादातर स्मार्टफोन 5G आधारिन नेटवर्क पर ही ध्यान दे रही है इसलिए हमें बेहद कीमत पर सस्ते सस्ते 5G स्मार्टफोन देखने मिल रहे है।
चलिए हम नीचे विस्तार से जानते हैं कि भारत में बिकने वाले सबसे सस्ता मोबाइल फोन 5G कौन-कौन से हैं जिसमें हम अपने लिस्ट के सबसे सस्ते स्मार्टफोन से शुरुआत करेंगे और उसके बाद उनमें मिलने स्पेसिफिकेशन को देखते हुए आप ही डिसाइड करना कि आपको किस रेंज के स्मार्टफोन चाहिए।
- दुनिया के दस सबसे महंगे मोबाइल फोन्स?
- सबसे अच्छा मोबाइल प्रोसेसर कौन सा है?
- ऑनलाइन किश्तों पर मोबाइल फोन कैसे ख़रीदे?
सबसे सस्ते 5G मोबाइल फ़ोन्स की लिस्ट
Poco M3 Pro 5G
Current Price: ₹13,500-14,500
Buy From: Flipkart
दोस्तों हमारे इस लिस्ट के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन कि पहले नंबर पर आता है Poco M3 प्रो 5G स्मार्टफोन क्योंकि इस 5जी स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपए है और इसे मई 2021 को भारतीय बाजार में उतारा गया था और इसकी शुरुआती कीमत ₹14100 थी।
Poco M3 Smartphone में आपको 3GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा और इसके अंदर MediaTek का dimensity 700 processor मिलेगा जोकि ऑक्टा कोर 2.2 GHz के साथ आता है।
वही बात करें इसके लिए कैमरे की यानी कि इसके पीछे तीन कैमरे लगे होंगे जोकि 48MP+2MP+2MP का होगा वही आपको सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलेगा और इसकी बैटरी आपको 5000MH की मिलेगी। और आप इसे फ्लिपकार्ट पर आसानी से डेबिट और क्रेडिट कार्ड से मेरे से घर बैठे ऑनलाइनऑर्डर कर सकते हैं अगर आपके पास IDFC क्रेडिट कार्ड है तो आपको 1000 का डिस्काउंट भी मिलेगा।
Specifications
- 4 GB RAM | 64 GB ROM
- MediaTek Dimensity 700
- Octa Core 2.2 GHz
- 48MP + 2MP + 2MP
- Front Camera
- 8MP
- 6.5 inch Full HD+ Dot Display
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
Poco M4 Pro 5G
Current Price: ₹15,000
Buy From: Flipkart
हमारे लिस्ट पर दूसरे नंबर पर भी पोको का ही 5G स्मार्टफोन POCO M4 Pro 5G है। और इस स्मार्टफोन को Poco M3 Pro 5G के बाद लांच किया गया था और इसकी प्राइस ₹14999 है जो कि आपको फ्लिपकार्ट पर आसानी से मिल जाएगा
वहीं अगर इस स्मार्टफोन की खासियत के बारे में और कुछ खास फीचर के बारे में बात करें इसमें आपको 15000 कीमत के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा वहीं इसके प्रोसेसर Mediatek का Dimensity 810 है जो Octa Core 2.4 GHz के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो आपको 50 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का तो कैमरा मिलेगा वही सेल्फी कैमरा आपको 16 मेगापिक्सल और इसके साथ आपको 5000mh का बैटरी भी दिया जाएगा।
Specifications
- 4 GB RAM | 64 GB ROM
- Mediatek Dimensity 810
- Octa-Core 2.4 GHz
- 50MP + 8MP
- Front Camera
- 16MP
- 6.6-inch Full HD+ Display
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
(हमने बताये हुए सबसे सस्ते 5जी मोबाइल फोन की कीमत वर्तमान में रखी कीमत को बताया है भविष्य में इन स्मार्टफोन की कीमत कम या ज्यादा हो सकती है)
Moto G51 5G
Current Price: ₹ 15,00-15,500
Buy From: Flipkart /Amazon
मोटोरोला द्वारा लांच किया गया Moto G51 5G मोबाइल फोन सबसे कम दाम में लॉन्च किया गया 5G स्मार्टफोन है और अगर आप थोड़े से और पैसे लगाना चाहते हो और मोटरोला के यूजर हो तो आप इस 5G स्मार्टफोन को मात्र ₹14,999 के आस पास फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हो।
अगर बात करें इसके रैम और स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 64GB का स्टोरेज दिया गया है वही आप गेम के शौकीन हो तो इसमें आपको स्नैप ड्रैगन का 480 pro प्रोसेसर दिया गया है वह भी 2.2 GHz के साथ आता है।
बात करें इस मोबाइल के कैमरे की तो इसके पीछे तीन कैमरे 50MP + 8MP + 2MP के दिए गए हैं वही सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल कैमरा फ्रंट में दिया गया है वही इसके अच्छे बैटरी बैकअप के लिए 5000mah बैटरी दिया गई है।
Specifications
- 4 GB RAM | 64 GB ROM
- Qualcomm Snapdragon 480 Pro
- 2.2 GHz
- 50MP + 8MP + 2MP
- Front Camera
- 13MP
- (17.27cm) 6.8 inch Full HD+ LCD Display
- 5000 mAh Battery
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
Realme 8 5G
Current Price: ₹ 15500-16000
Buy From: Amazon /Flipkart
Realme 8 5G भारतीय बाजार में 18 मई 2021 को लांच किया गया था अगर आप इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीदते हो तो आपको इसकी कीमत मात्र ₹15,500 का आसपास देनी पड़ेगी।
Smartphone में आपको MediaTek का Dimensity 700 (MT6833) प्रोसेसर मिलेगा वही आपको इसके पीछे तीन कैमरे मिलेंगे जिसमें से 48MP + 2MP + 2MP होगा वहीं इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और इसमें भी आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Specifications
- 4 GB RAM | 64 GB ROM
- MediaTek Dimensity 700 (MT6833)
- Octa-Core 2.2 GHz
- 48MP + 2MP + 2MP
- Front Camera
- 16MP
- 6.5 inch Full HD+ LCD In-cell Display
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G
Vivo T1 5G
Current Price:₹15,990
Buy From: Amazon
Vivo T1 को हाल ही में 14 फरवरी 2022 को लांच किया गया है अगर आप विवो स्मार्टफोन चलाते आ रहे हैं और आपको पसंद है तो आप सिर्फ 15,990 की रेंज में इस स्मार्टफोन को आप अपने घर ला सकते हो
इस कीमत में आपको यह मोबाइल 4GB RAM, 128GB Storage के साथ आता है वही आपके गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए Qualcomm Snapdragon 695
का प्रोसेशन दिया गया है जो की अपने आप में एक लाजवाब प्रोसेसर है।
बात करे मोबाइल कैमरा की तो इसमें आपको 3 कैमरा दिए गए है 50 MP + 2MP + 2MP और आपको सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट में कैमरा दिया गया है और यह मोबाइल आपको 5000 एमएएच बैटरी के साथ दिया जाएगा।
Specifications
- 4 GB RAM | 128 GB ROM
- Qualcomm Snapdragon 695
- Octa-Core 2.2 GHz
- 50MP + 2MP + 2MP
- Front Camera
- 16MP
- 6.58 inch Full HD+ LCD Display
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
Samsung Galaxy F42
Current Price: ₹ 17,500-18500
Buy From: Amazon
Samsung Galaxy F42 को 16 अक्टूबर 2021 को भारत में लांच किया गया था यह सैमसंग का सबसे सस्ता 5G मोबाइल फ़ोन माना जाता है। यह स्मार्टफोन 5G मोबाइल आपको ₹17,900-18500 के आसपास की रेंग में 6GB रैम 128GB स्टोरेज के साथ मिलेगा।
वहीं इसके प्रोसेसर की बात करे तो स्मार्टफोन में आपको एक Mediatek का Dimensity 700 प्रोसेसर देखने मिलता है जो Octa Core 2.2 GHz के साथ मिलेगा।
बात करे कैमरे की तो में आपको फ्रंट में 64MP + 5MP + 2MP एक ट्रिपल कैमेरा सेटअप देखने मिलेगा वही सेल्फी कैमरा आपको 8 मेगापिक्सल और इसके साथ आपको 5000mh का बैटरी दी गई है।
Specifications
- 6 GB RAM | 128 GB ROM
- MediaTek Dimensity 700
- Octa-Core 2.2 GHz
- 64MP + 5MP + 2MP
- Front Camera
- 8MP
- 6.6 -inch Full HD+ Display
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
Xiaomi Redmi Note 10T
Current Price: ₹13,999-14,500
Buy From: Amazon /Flipkart
दोस्तों Xiaomi के इस मोबाइल को 26 जुलाई 2021 को भारत में लॉन्च किया गया था इस मोबाइल की कीमत ₹16,499 रखी गई है। मगर अब इस स्मार्टफोनेम की कीमत 13,999-14,500 तक आगे है, जसिमे आपको 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज देखने मिलती है।
बात करे इस स्मार्टफोन के ताकत की तो इस मोबाइल में आपको MediaTek का Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा वही आपको इसके पीछे तीन कैमरे सेट आप देखने मिलता है जिसमें से 48MP + 2MP + 2MP होगा।
वहीं इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और इसमें भी आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Specifications
- 4 GB RAM | 64 GB Storage
- MediaTek Dimensity 700
- Octa Core 2.2 GHz
- 48MP + 2MP + 2MP
- Front Camera
- 8MP
- 6.5 inch Full HD+ IPS Display
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
Samsung Galaxy A22 5G
Current Price: ₹ 16,990
Buy From: Flipkart
Samsung Galaxy A22 5G मोबाइल फोन को 23 जुलाई 2021 भारत में लांच किया था अभी की कीमत 16,990 आसपास है और इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज देखने मिलती है।
स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 700 (MT6833V) प्रोसेसर देखने मिलेगा वही आपको इस स्मार्टफोन में तीन कैमेरा सेटअप देखने मिलेगा जिसमें से 48MP + 5MP + 2MP होगा।
इसके साथ स्मार्टफोन में आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और इसमें भी आपको 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Specifications
- 6 GB RAM | 128 GB ROM
- MediaTek Dimensity 700 (MT6833V)
- Octa-Core 2.2 GHz
- 48MP + 5MP + 2MP
- Front Camera
- 8MP
- 6.6-inch Full HD+ TFT Display
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
Samsung Galaxy M32 5G
Current Price :₹16,990-17,500
Buy From: Amazon
Samsung Galaxy M32 इस मोबाइल को Samsung ने 08 जुलाई 2021 भारत में लांच किया था अभी की कीमत 17,990 रुपए के रेंग में आती है और इसमें आपको 8GB RAM के साथ 128GB Storage देखने मिलती है।
इस स्मार्टफोन आपको MediaTek का Dimensity 720 5G प्रोसेसर देखने मिलेगा वही आपको चार कैमेरा सेटअप देखने मिलता है जिसमें से 48MP + 8MP + 5MP + 2MP होगा।
इस स्मार्टफोन आपको सेल्फी के लिए फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी देखने मिलेगी।
Specifications
- 8 GB RAM | 128 GB ROM
- Dimensity 720 5G
- Octa-Core 2 GHz
- 48MP + 8MP + 5MP + 2MP
- Front Camera
- 13MP Front Camera
- 6.5 inch TFT
- Battery
- 5000 mAh
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
iQOO Z3 5G
Current Price: ₹ 22,990
Buy From: Amazon
दोसत iqoo कंपनी काफी नई है और इस कंपनी ने भारतीय बाजार में आते ही अपने काफी सारे स्मार्टफोन कम कीमत पर लांच किये है। बात करे IQOO Z3 मोबाइल की तो इस मोबाइल फ़ोन को 08 जुलाई 2021 भारत में लांच किया था।
अभी इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए है और इसमें आपको 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है
स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 768G प्रोसेसर मिलेगा वही आपको इसके पीछे तीन कैमरे मिलेंगे जिसमें से 64MP + 8MP + 2MP होगा वहीं इसमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया और इसमें आपको 4400 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Specifications
- 6 GB RAM | 128 GB ROM
- Qualcomm Snapdragon 768G
- 64 MP + 8 MP + 2 MP Rear Camera
- Front Camera
- 16 MP
- Battery
- 4400 mAh | 55W Flash Charging
- Network Type
- 5G, 4G, 3G, 2G
- मोबाइल फ़ोन का कैमेरा कैसे ठीक करे?
- अपने मोबाइल की रिकॉर्डिंग कैसे निकाले?
- मोबाइल फोन का डिस्प्ले कैसे ठीक करें
समापन
दोस्तों तो मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा 10 सबसे सस्ता मोबाइल फोन 5G का यह लिस्ट पसंद आई हो और आप को सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन लेने में मदद किया हो हमने ऊपर सभी 10 5G स्मार्टफोन के लिस्ट बताए हुए हैं जो आपको एक बेहतर फोन आपके बजट के अनुसार चुनने में आपकी पूरी मदद करेगा।
अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो आप अपने दोस्त और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें साथ ही ऐसी इंटरेस्टिंग जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को अपने ब्राउज़र के बुकमार्क में जरूर सेव कर ले।
अगर आपका किसी भी तरह का सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं तब तक के लिए धन्यवाद।
जय हिंद जय भारत