फोन पे से आखिर कितना पैसा भेज सकते है (2024) | Phone Pe Money Transfer Limit

3/5 - (1 vote)

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है? दोस्तों आज हम इस सवाल पर चर्चा करने वाले है और साथ ही आपके सवालो के जवाबो को विस्तृत रूप बताने वाले है।

 

डिजिटल भारत के इस दौर में आजकल लगभग सभी एंड्राइड उपयोगकर्ता के पास ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए Upi Payment Apps इस तरह के Online Payment के विकल्प तो होगा ही जैसे आजकल कुछ ऑनलाइन पेमेंट एप के पॉपुलर लिस्ट में Google pay, Phonepe, या Paytm जैसे Upi Apps आते हैं। 

 

इसमें लोग Phone Pe इस भारतीय ऐप्स का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ऐसे में कुछ फोन पे यूजर्स के दिमाग में यह आता है कि आखिर हम लोग फोन पे से कितना पैसा भेज सकते हैं? क्योंकि कभी-कभी कुछ लोग 1 दिन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पैसा भेज देते हैं उसके बाद वह किसी को भी Phone pe से पैसा नहीं भेज पाते हैं ऐसे में उन लोगों के दिमाग में यह बात आता है कि फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है

 

तो सबसे पहले दोस्तों Phone Pe यह एक Upi Service (Unified Payment Interface) देने वाली कंपनी है दोस्तों Phone Pe ही नहीं बल्कि भारत में इस्तेमाल होने वाली सभी Upi Apps जैसे Google Pay, Bharat Pe इन सभी ऐप्स के ज़रिये हम एक जैसा ही मर्यादित पैसा हम एक वक़्त पर या एक दिन में Upi के ज़रिये भेज सकते है। 

 

तो चलिए आज की इस पूरे लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि फ़ोन पे से कितना पैसा भेज सकते है? यानि की आपको सरकार द्वारा 1 दिन में कितने Upi Transaction की लिमिट दी जाती है  यानी कि आप 1 दिन में ऑनलाइन कितने लोगों को और कितनी बार पैसा भेज सकते हैं।

 

दोस्तों आपके द्वारा पूछे गए सवालो पर नज़र डालने से पहले हम Phone Pe के बारे में थोड़ी बाते जान लेते है। 

 

 

अनुक्रम दिखाएँ
ये भी पढ़े: 

 

 

 

 

Phone Pe क्या है?

 

फोन पे क्या है?

 

Phone Pe यह एक UPI आधारित ऐप है इसे आसानी में कहा जाए तो PhonePe एक प्रमुख ऑनलाइन भारतीय ऐप है और एक UPI सक्षम पहल है जो उपयोगकर्ताओं को भारत में मूल रूप से मोबाइल फ़ोन के जरिये कम समय में भुगतान करने की अनुमति देती है।

 

इस ऐप्स के ज़रिये हम UPI, मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्ज, गैस, पानी और बिजली जैसे उपयोगिता बिल भुगतान के साथ तत्काल पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में भेजने सकते है। 

 

इसी के साथ Phone Pe इस्तेमाल आप अपने बीमा (कार, स्वास्थ्य, बाइक, यात्रा, जीवन, दुर्घटना) और ब्रॉडबैंड भुगतान का भुगतान भी कर सकते हैं, कर-बचत म्यूचुअल फंड या गोल्ड में निवेश करना हो इस तरह की काफी सारी सेवाएं हम Phone Pe के ज़रिये कर सकते है।

 

 

 

Phone Pe का इतिहास

 

  • फ़ोन पे की स्थापना समीर निगम, राहुल चारी, बर्जिन इंजीनियर द्वारा दिसंबर २०१५ साल में की गई थी।

 

  • Phone Pe ने अपनी Unified Payment Interface सर्विस देने वाली  ऐप को ऑगस्ट २०१६ में Play Store और App Store के लिए मशहूर ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट द्वारा लॉंच किया गया था। 

 

  • इस ऐप के लॉच होने के तीन माह के अंदर ही Phone Pe ऐप के १० मिलियन यानि एक करोड़ से ज्यादा लोगो द्वारा डाउनलोड किया गया था।

 

  • Phone Pe साल २०१८ में Google Play Store पर ५० मिलियन ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला और भारत का सबसे तेज़ भारतीय भुगतान ऐप बन गया था।

 

  • साल २०२० में Phone Pe 250 मिलियन पंजीकृत उपयोगकर्ताओं के साथ भारतीय बाजार में UPI लेनदेन में 40% से अधिक की बाजार-अग्रणी हिस्सेदारी Phone Pe की है।

 

 

 

Phone Pe कैसे काम करता है?

 

फोन पे यह ऐप मोबाइल एप्लिकेशन UPI सिस्टम पर काम करता है जिसे National Payments Corporation of India (NCPI ) द्वारा विकसित किया गया है।

 

फोन पे की यह UPI सेवा YAS Bank के सहयोग से संचालित की गई है।

 

जब भी कोई व्यक्ति App Store से Phone Pe इस ऐप को Download करता तब उसे सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है, Phone Pe पर वही नंबर रजिस्टर होता है जो अपने Bank Account से Link हो।

 

मोबाइल नंबर रजिस्टर होजाने के बाद Phone Pe पर लेन-देन के लिए आवश्यक सभी तरह की जानकारी आपको देखने मिलेंगी।

 

आप जैसे PhonePe पर अपना खता जोड़ते हो उसके बाद आपको एक UPI ID दी जाती है जिसके माध्यम से सभी लेनदेन किए जा सकते हैं।

 

आपके पैसे सभी तरह के पैसो की ट्रांसक्शन आप इस Upi App (Phone Pe) की मदत से देख या मैनेज कर फ़ोन।

 

फोन पे यह ऐप उपयोगकर्ताओं को एक बार में 1 लाख रुपये तक लेनदेन करने की अनुमति देता है।

 

 

फोन पे से की जाने वाले अलग अलग लेनदेन:

 

  • ऑनलाइन खरीदारी और Phone Pe के ज़रिये भुगतान
  • सभी उपयोगिता बिलों का भुगतान करें
  • मोबाइल, डिश, सभी तरह के रिचार्ज
  • UPI की मदत से अपने Phone Contact Books के से पैसो की लेनदेन
  • बैंक खाते में पैसो की जांच
  • गोल्ड लोन और जीवन बिना जैसे सेवाओं की लेनदेन
  • एक से अधिक बैंक खाते एक ही Phone Pe Upi ID पर

 

 

 

Phone Pe से कितना पैसा भेज सकते है?

 

दोस्तों आप रोजाना यूपीआई के जरिए 5 से 6 बार पैसे अपने दोस्तों को तो भेजते ही होंगे लेकिन अब यूपीआई के नए नियम के अनुसार आप फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है तो आप 1 दिन में केवल 10 बार ही किसी भी यूपीआई एप से पैसा अपने दोस्तों को आपने किसी क्लाइंट को भेज सकते हैं जिसके बाद आपको अगले दिन का इंतजार करना पड़ेगा। 

 

जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने के लिए 1 दिन में किसी एक बैंक अकाउंट से केवल 10 बार का हीं लिमिट दिया गया है।

 

जहां नेशनल पेमेंट्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया यानी कि NPCI द्वारा यह जानकारी दी गई है कि इससे पहले यूपीआई उपयोगकर्ता 1 दिन में 20 बार पैसे भेज सकते थे लेकिन अब इस नियम को बदल कर कम कर दिया गया है। 

 

यानी कि अब कोई भी यूपीआई के जरिए एक बैंक खाते से 1 दिन में केवल 10 बार ही पैसे भेज सकते हैं

 

इसका मतलब अगर आप किसी एक ही व्यक्ति के एक बैंक खाते से 10 बार पैसे भेज देते हो तो उसके बाद आप किसी को भी यूपीआई के मदद से पैसे नहीं भेज सकते हैं। 

 

इस नियम में थोड़े से बदलाव किए गए हैं क्योंकि जैसे अगर आप किसी दुकान पर जाते हो और उनका बिज़नेस क्यूआर कोड स्कैन करके उन्हें पैसे भेजते हो तो वह पैसे इस लिमिट के बावजूद भी उनके पास पहुंच जाएंगे। यानि की इस तरह के भुगतान में आपको छूट दी गई है। 

 

 

 

Phone Pe से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है?

 

दोस्तो आप बात आती है कि आखिर फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है। तो NPCI के द्वारा कहा गया है कि देश में बढ़ रहे फ्रॉड और कई सारे ऑनलाइन रिस्क को देखते हुए इसमें भी कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं। 

 

कोई भी Upi  इस्तेमाल करने वाला यूज़र 1 दिन में एक ही बैंक खाते से केवल ₹100000 तक ही पैसे भेज सकता हैं यानी कि अब कोई भी यूजर ₹100000 से ज्यादा पैसे नहीं किसी को भेज सकता है। 

 

जिसका मतलब आप 1 दिन में एक बैंक खाते से Upi Payment के जरिए मात्र 10 लोगों को पैसा भेज सकते हो और 10 लोगों को भेजा गया पैसा का कूल अमाउंट ₹100000 से ज्यादा नहीं होना चाहिए।

 

अगर आपने Phone pe के जरिए एक लाख से ज्यादा पैसे भेज दिया है या 10 लोगों से ज्यादा लोगों को पैसा भेज दिया है और आप ऐसे में सोच रहे हैं कि आप किसी दूसरे ऑनलाइन पेमेंट एप से पैसा भेज पाएंगे तो ऐसा हरगिज़ नहीं होने वाला क्योंकि आपका यह लिमिट सभी ऑनलाइन पेमेंट एप के लिए हो जाती है

 

हां अगर आपने एक ही मोबाइल नंबर से अलग अलग बैंक अकाउंट रजिस्टर किया है तो आप अलग अलग बैंक अकाउंट के ज़रिये अधिक लोगों को और अधिक पैसा भेज सकते हैं।

 

यानी कि अगर आपके Phone Pe मैं पांच बैंक के अकाउंट से जुड़ा हुआ है तो आप 1 दिन में 50 लोगों को पैसा भेज सकते हैं जिसका पूरा अमाउंट 5 लाख तक का होगा ।

 

 

 

Phone Pe की मानी ट्रांसफर लिमिट

 

 दोस्तों Phone Pe ध्यान देने वाली बात यह है की अगर अपने Phone pe में एक रजिस्टर मोबाइल नंबर के दो या दो से अधिक बैंक अकाउंट को लिंक किया और आप अपने ही लिंक मोबाइल के बैंक में पैसे भेजते होतो आपको ऊपर बताई हुई कोई भी लिमिट नहीं लगती। 

 

और जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया था कि आप किसी भी बिजनेस क्यूआर कोड यानी किसी दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन करते हो जिसे हम मर्चेंट भी कहते हैं यानी अगर आप किसी मर्चेंट के साथ लेनदेन करते हो तो उसका भी लिमिट जोड़ा नहीं जाता है।

 

इसके अलावा अगर आपको अर्जेंट पैसा किसी को भेजना हो और आपका लिमिट पूरा हो गया है तो आप ऐसे में अपने बैंक अकाउंट का नेट बैंकिंग इस्तेमाल में ला सकते हो जिसके जरिए आप किसी दूसरे के बैंक खाते में पैसा भेज सकते हैं।

 

इस तरह से हम फ़ोन पे से तरह तरह के माध्यम से एक मर्यादित राशि को मर्यादित खातों में पैसे भेज सकते है। और कही तरह के भुगतान लेनदेन में छूट भी ले सकते हो। 

 

 

 

Phone Pe से अलग अलग बैंक से पैसे भेजने की सीमा

 

 

Bank Name  UPI Transaction limit Daily Transfer Limit 

एयरटेल पेमेंट बैंक

25000

25000

अलाहबाद बैंक

25000

100000

आंध्रा बैंक

100000

100000

ऐक्सिस बैंक

100000

100000

बैंक ऑफ़ बरोदा

25000

100000

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

100000
100000

कैनरा बैंक

100000
100000

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

100000
100000

कार्पोरेशन बैंक्स

 50000
100000

HDFC बैंक

100000
100000

ICICI बैंक

100000
100000

इंडियन पोस्ट बैंक

 25000
100000

कर्णाटक बैंक

100000
100000

कोटक महिंद्रा बैंक

100000
100000

महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक

 25000
100000

पंजाब नैशनल बैंक(Public Sector)

 

100000
100000

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

100000
100000

सिंडिकेट बैंक

 1000
100000

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

100000
100000

YES Bank

100000
100000

 

 

 

 

फोन पे से कितने तरीको से पैसे Transfer कर सकते है?

 

दोस्तों PhonePe यह भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Payment App है जहा आप अलग अलग तरीको से पैसे बेहज या प्राप्त कर सकते हो।

 

ये रहे PhonePe के कुछ माध्यम जिनसे आप पैसे Transfer कर सकते हो।

 

 

UPI ID से Transfer करे

PhonePe पर ज्यादातर लोक अपने पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI का ही इस्तेमाल करते है।

 

UPI उपयोगकर्ताओं को अपने बैंक खातों को PhonePe ऐप से लिंक करने और फंड को मूल रूप से स्थानांतरित करने में सक्षम बनाता है।

 

UPI से पैसे Transfer करने के लिए UPI ID या UPI QR Code का इस्तेमाल किया जाता है जोकि पैसो को मूल रूप से स्थानांतरित करने में सक्षम बनाता है।

 

 

Bank Account Number से भुगतान करे 

PhonePe ऐप उपयोगकर्ताओं को ऐप का उपयोग करके अपने बैंक खातों से सीधे अन्य बैंक खातों में धन स्थानांतरित करने की अनुमति देता है, जहा आप किसी भी बैंक दुनिया के किसी भी कोने में प्राप्त करता के Bank Account Number पर पैसे Transfer कर सकते हो।

 

Bank Account Number पर पैसे भेजने के लिए आपको प्राप्त करता का बैंक अकाउंट नंबर, खता  धारक का नाम, बैंक का नाम IFSC Code डालने की ज़रूरत होती है।

 

 

Mobile Number से पैसे भेजे 

 

PhonePe आपको ऐसा भी एक फीचर देखने मिलता जिससे  ऐप उपयोगकर्ताओं को प्राप्तकर्ता के मोबाइल नंबर का उपयोग करके धन हस्तांतरित करने की अनुमति देता है।

 

किसी अनजान के मोबाइल पर भेजने के लिए प्राप्त करता का मोबाइल नंबर किसी भी UPI App से लिंक होना ज़रूरी रहता है (BHIM App, Google Pay)

 

 

Phone Contact list से पैसे भेजे 

PhonePe यह अपने ऐप से सीधे अपने मोबाइल फोन बुक के सम्पर्क यदि से किसी भी नंबर पर पैसे भेजने की या प्राप्त करने की अनुमति देता है।

 

अपने Phone के Contact list से पैसे भजने के लिए बस आपको To Mobile Number इस विकल्प पर जाकर अपने प्राप्त करता का नाम डालकर नंबर चुने और पैसे भेजे।

 

 

Payment Request से पैसे भेजे 

PhonePe उपयोगकर्ताओं को अपने संपर्कों को Payment Request भेजने या प्राप्त करने की अनुमति देता है।

 

PhonePe उपयोगकर्ता व्यक्ति से पैसे की मांग करने के लिए अगले व्यक्ति के UPI ID, Phone Number की मदत से Payment Request भेज सकते है।

 

प्राप्तकरता को Payment Request अपने Phone Pe के नोटिफिकेशन बॉक्स में देखने मिलेंगी जिसे Accept या Approve करना पड़ता है।

 

इस तरह से आप फोन पे से एक दिन में अलग अलग तरीको और माध्यम से पैसा भेज सकते है 

 

 

 

Phone Pay Wallet क्या है?

 

PhonePe Wallet यह PhonePe और से आने वाला एक Digital Wallet है जहा आप ऐप के अंदर की अपने पैसो को संग्रहीत और प्रबंधित करके रख सकते हो।  

 

PhonePe Wallet की मदत से UPI के तुलना में बेहद जल्द और आसान तरीके से भुगतान या पैसे Transfer कर सकते हो।

 

 

यह रही कुछ PhonePe की विशेषताएं:

 

  • PhonePe Wallet पैसो को सुरक्षित और गोपनीय रखता है।
  • फोनपे वॉलेट के मदत से आप कभी वॉलेट का पैसा अपने बैंक अकाउंट या किसी और के बैंक अकाउंट में भेज सकते हो।
  • Phonepe से किये हुए किसी भू भुगतान पर मिलने वाला कैशबैक सीधा PhonePe Wallet में जमा होता है।
  • फोन पे वॉलेट की मदत से आप बेहद ही जल्द और सुरक्षित तारिक से किसी भी सेवा या वास्तु का भुगतान कर सकते है।

 

 

फोन पे वॉलेट से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है?

 

PhonePe Wallet से एक दिन में पैसे भेजने की अलग अलग सीमाएं होती है और वो सीमाएं कही कारकों के आधार पर भिन्न-भिन्न होती है, जिसमें उपयोगकर्ता का खाता प्रकार और उनके KYC (Know Your Customer) जैसी स्थिति शामिल रहती है।

 

 

Non-KYC उपयोगकर्ता

 

KYC Verified उपयोगकर्ता के मुकाबले Non-KYC उपयोगकर्ता की एक दिन पैसे भेजने की सिमा बेहद काम होती है।

 

साधारण Non-KYC उपयोगकर्ता के एक दिन धन हस्तनांतर सिमा या प्रति दिन की भुगतान सिमा ₹10,000 होती है।

 

 

KYC-उपयोगकर्ता

 

KYC-उपयोगकर्ता को अपने हर दिन के पैसे हस्तांतर सिमा और वास्तु-सेवा के भुगतान पर के लिए काफी अच्छी दी गई है।

 

अगर हम प्रति दिन  KYC-उपयोगकर्ता के धन हस्तनांतर और किसी भी प्रकार के भुगतान की बात करे तो यह ₹1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 तक रह सकती है यह सिमा अपने किये गए पीछे कुछ भुगतान और वित्तीय स्थिति पर निर्भर रहती है।

 

 

ये भी पढ़े: 

 

 

 

निष्कर्ष

 

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है?, फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है? पसंद आया होगा अगर आपको हमारे द्वारा दिया गया जानकारी हो तो आप अपनी दोस्त और परिवारों के साथ जरूर शेयर करें। 

 

साथ अगर आपको किसी भी तरह का सवाल है हमारे इस लेख से या किसी और विषय पर तो आप बेझिझक हमसे नीचे कमेंट में लिख सकते हैं या आप हमें मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं मैं आपका जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करूंगा। 

 

हमारी इस वेबसाइट पर दी गई और भी बेहतरीन जानकारी आप पढ़ सकते हैं मुझे उम्मीद है कि वह भी आपको पसंद आए और आप हमारे इस वेबसाइट को अपने बुकमार्क में भी जरूर सेव करके रख ले ताकि कभी भी किसी भी समस्या का हल आपको आसानी से मिल जाए। मैं आपसे मिलूंगा ऐसे ही किसी दूसरे लेख में तब तक के लिए धन्यवाद। 

 

जय हिंद जय भारत

 

 

 

FAQs: फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

 

PhonePe के Account Transfer इस विकल्प से कुछ मिंटो में पैसे भेज सकते हो।

समीर निगम, राहुल चारी, बुर्जिन इंजीनियर

4 thoughts on “फोन पे से आखिर कितना पैसा भेज सकते है (2024) | Phone Pe Money Transfer Limit”

  1. मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।

    Display Attraction हिंदी में जानकारी

    Reply
  2. sir me shop par costumer ke pese phone pay ya account me transfer krta hun phone pay se to ak din me kitni limit h or one year me kitna kr sakte h koi incomer tax to nhi lagega

    Reply
    • कोई भी Upi इस्तेमाल करने वाला यूज़र 1 दिन में एक ही बैंक खाते से केवल ₹100000 तक ही पैसे भेज सकता हैं (Persion to Persion)

      Reply

Leave a Comment