दोस्तों आज का यह लेख मैं’ सिर्फ उन लोगों के लिए लिख रहा हूं, जो घर बैठे बैठे ही मेहनत करके काम करके अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं।
वैसे भी आजकल जिसे भी देखो हर कोई एक अच्छी नौकरी पाने की कोशिश में जुटा हुआ है, और यह एक तरह से ठीक भी है क्योंकि नौकरी में आपको पता होता है कि महीने के अंत में आपको इकट्ठा पैसा आपकी मेहनत का तो मिलेगा ही।
लेकिन दोस्तों बात यह है कि आजकल नौकरी ढूंढना भी बहुत बड़ा मुश्किल का काम बन गया है। और ऐसे में कोरोना वायरस के वजह से लॉकडाउन का भी समय चल रहा है ऐसे में कई लोग या कई महिलाएं घर से ही काम करके पैसे कमाना चाहता/चाहती हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो बने रहिए आज के हमारे इस लेख के साथ आज हम बताने वाले हैं एक नहीं दो नहीं बल्कि 20 ऐसे घर बैठे काम देने वाली कम्पनिया के बारे में बताने जा रहे है जो आपको घर बैठे बैठे काम देती है।
जिसे आप घर पर ही उस कंपनी के लिए काम कर कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो और उस काम को करने के लिए आपको फिजिकली उस काम को करने के लिए बाहर भी नहीं जाना पड़ेगा।
चलिए जानते हैं घर पर काम देने वाली कंपनी कौन सी हैं जो आपको घर पर काम देती है और कोनसी कंपनी के लिए कौनसा काम करना पड़ेगा।
Table of Contents
२०२२ की घर पर काम देने वाली कंपनीया

दोस्तों आप हमारी इस लेख में घर पर काम देने वाली कंपनी के लिस्ट से संतुष्ट नहीं है तो आप अपने काम के अकॉर्डिंग नीचे कमेंट कर सकते हैं, कि आपको किस फील्ड में घर बैठे काम चाहिए हम उस जानकारी को आप तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।
दोस्तों सबसे पहले हम आपको घर पर काम देने वाली कंपनी के नाम और उनके बारे में बताएं उससे पहले मैं आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बताना चाहूंगा।
जिसके बारे में जानना बहुत ही जरूरी है ताकि आप बिना किसी परेशानी के घर पर काम देने वाली कंपनी से काम ले सकते हैं।
- सबसे पहले ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भी घर पर काम देने वाली कंपनी का काम ज्वाइन करने के लिए वह कंपनी आपसे किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं मांगती है।
- अगर ऐसी कोई कंपनी आपको घर पर काम देने के बदले आपसे पैसे की मांग करती है तो ऐसी सिचुएशन में आपको उन कंपनियों से दूर ही रहे और होसके तो खुद से ही उस कंपनी के बारे में जांच पड़ताल करें।
- घर पर काम देने वाली कंपनी के साथ काम करके आपको महीने का 10 से 15 हज़ार रुपए आसानी से मिल सकता है।
- हमने इस लेख में घर पर काम देने वाली कंपनी के लिस्ट में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही कंपनियों के बारे में बताया है।
- जब आप किसी कंपनी का काम लेते हैं तो उसे समय पर पूरा करके देना वह आपकी जिम्मेदारी रहती है।
- किसी भी कंपनी के साथ काम करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड अथवा एक बैंक का खाता होना बहुत ही जरूरी है।
अमेजॉन | Amazon
दोस्तों अमेजॉन एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है अगर आपने ऑनलाइन शॉपिंग की होगी तो आप बेशक अमेजॉन को जानते ही होंगे यहां पर लगभग आपको सभी तरह की समान देखने को मिल जायेगे।
लेकिन वह सभी सामान अमेजॉन खुद नहीं बनाता बल्कि अमेजॉन पर कई सारे लोग खुद के बनाए गए प्रोडक्ट भेजते हैं ऐसे में आप ही अपने घर पर बनाए हुए सामान को amazon पर अपने प्रॉफिट के अनुसार उस सामान का दाम तय करके अमेजॉन पर सेल कर सकते हो।
आपको करना कुछ नहीं होगा बस आपको सामान तैयार करके अमेजॉन पर रजिस्टर कर देना होगा जैसे ही कोई आर्डर आएगा तो जो अमेज़ॉन कर्मचारी आपके उस सामान को कस्टमर तक पहुंचा देंगे।
आप चाहे तो यहां से भी अप्लाई कर सकते हैं और आपको अमेजॉन सेलर बनने से जुड़ीऔर जानकारी यूट्यूब या गूगल पर मिल जाएगी।
फ्लिपकार्ट | Flipkart
दोस्तों अगर आप अपनी बनाए गए प्रोडक्ट को और भी पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचना चाहते हो तो आपके पास दूसरा ऑप्शन फ्लिपकार्ट का भी हो सकता है।
आप नीचे अप्लाई के बटन पर क्लिक करके फ्लिपकार्ट के सेलर प्रोग्राम से जुड़ सकते हो और वहां पर अपने प्रोडक्ट्स अपने दाम अनुसार बेच सकते हो।
जिस तरह से आप अपने प्रोडक्ट को अमेज़न पर बेचते हो उसी तरह की रीत आपको फ्लिपकार्ट पर बेचने के लिए लगने वाली है।
स्विग्गी | Swiggy
दोस्तों आपने कभी ना कभी ऑनलाइन खाना मंगाया होगा तो बेशक आप स्विगी के बारे में तो जानते ही होंगे। लेकिन यहां पर घर का खाना खाना बनाने वाले बहुत कम ही लोग हैं ।
वहीं पर अगर आप एक महिला है तो आप स्विगी के साथ जुड़कर आप अपने घर पर भी खाना बनाकर Swiggy के जरिए बेच सकते हैं और बहुत सारे पैसे आसानी से कमा सकते हैं।
इसके साथ जुड़कर आपको रोज के बहुत सारे ऑर्डर मिलने लगेंगे जिसे आपको घर पर रहकर ही समय पर खाना तैयार करके देना होगा लेकिन आपको खुद को किसी कस्टमर तक नहीं जाना होगा। Swiggy के बल्कि डिलीवरी बॉय आपसे खाना लेने आएंगे और वह कस्टमर तक खाने को पहुंचा देंगे।
Contact Number: 080-46706906
जोमैटो | Zomato
दोस्तों Zomato भी Swiggy की ही तरह यह भी एक ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने वाली वेबसाइट है इसमें भी आपको इसके साथ काम करने का मौका मिल सकता है जहां आप कस्टमर द्वारा किए गए ऑर्डर को बना कर भेज सकते हैं।
ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे अप्लाई और कांटेक्ट के बटन पर क्लिक करके ले सकते हैं। बता दु की Zomato एक भारतीय कंपनी है,जिसके ऐप और अन्य भारतीय ऐप्स के बारे में हमने हमारी वेबसाइट पर जानकारी दी है।
पैकिंग का काम | Packing Work
दोस्तों अगर आप भी पैकिंग का काम करना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम आपके आसपास ही मौजूद है पैकिंग के काम में होता यह है कि जैसे मोमबत्ती,अगरबत्ती और पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली रूई की पैकिंग करना होता है।
आदि कंपनी इसमें आपको कच्चा माल और पैकिंग करने वाले पैकेट भेजेगी जिसे आपको अच्छे से पैक कर के आपको वापस कंपनी को देना होता है और इसके लिए आपको कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं। प्रोडक्ट को मार्किट तक पहोचने या बेचने का काम पूरी तरह से कंपनी का होता है।
अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे पैकिंग का काम करने वाली दुकान या कंपनी | Packing ka kaam near me तो आपके आसपास में जितनी भी कंपनी होगी जो पैकिंग का काम करवाना चाहती है उनकी लिस्ट आपको गूगल के सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी।
इंडिया मार्ट | India Mart
इंडिया मार्ट एक बेहतरीन लोकल प्रोडक्ट सेलिंग ऑनलाइन ऐप है अगर आप कुछ भी डिजाइनिंग चीजें बना सकते हैं जैसे क्राफ्ट से बनी चीजें या ऊन से बनी चीजें तो आप उन सभी चीजों को इंडियामार्ट पर अकाउंट बनाकर बड़ी ही आसानी से बेच सकते हैं।
कीमत आपके अनुसार ही रखी जाएगी। और आपके प्रोडक्ट लेने उनके डिलीवरी बॉय आप तक खुद आएंगे। और ज्यादा जानकारी के लिए आप इंडियामार्ट के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं।
करियरजीत | Careerjeet
कैरियर जीत एक जॉब फाइंडिंग वेबसाइट है यहां पर कंपनी के लोग जिन्हें अपना कोई काम करवाना होता है वह लोग जॉब यहां पर पोस्ट करते हैं तो आप अपने अनुसार यहां पर जॉब ढूंढ सकते हैं और आप पर्सनली उस कंपनी के आदमी से बात कर सकते हैं।
दोस्तों नीचे आपको वेबसाइट की लिंक दी गई है, वहां से क्लिक करके साइन अप करके आप अपना अकाउंट बना ले उसके बाद अपने अनुसार जॉब ढूंढ कर आप कंपनई से बात कर ले इस तरह से आप अपनी मेहनत से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।
ईट्सी | Etsy
Etsy एक हैंडमेड यानी हाथों से बनाया गया डिजाइनिंग वाली सामान बेचने के लिए पॉपुलर E-Commerce वेबसाइट है अगर आपके हाथों में कलाकारी है, और आप अच्छे-अच्छे डिजाइनिंग चीजें बना लेते हो, तो आप इस वेबसाइट पर उन चीजों को बनाकर Sell कर सकते हो
इस वेबसाइट पर आप इनका एफिलिएट प्रोग्राम भी ज्वाइन कर सकते हो और जब आपके एफिलिएट लिंक से कोई व्यक्ति सामान खरीदेगा तो आपको आपका कमीशन दे दिया जाएगा।
जॉबल | Joble
Joble यह एक जॉब ट्वीट वेबसाइट है यहां पर अगर किसी कंपनी को काम करने वाले लोग चाहिए तो वह लोग यहां पर अपना जॉब पोस्ट कर देते हैं यहां पर आपको ढेरों सारी घर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन काम देने वाली कम्पनिया देखने को मिल जाएंगे।
जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरह से कर सकते हैं इसलिए अपने अनुसार यहां पर आप अच्छे से जॉब ढूंढ सकते हैं
फाइवर | Fiverr
फाइवर एक फ्री लॉन्चिंग वेबसाइट है जहां से आपको हर तरह के जॉब मिल जाएंगे जैसे आर्टिकल राइटिंग,प्रोजेक्ट वर्क, एक्ससेल शीट वर्क, वेबसाइट बिल्डिंग और भी .
दोस्तों अगर आपको लेख लिखना या कविताएं लिखना पसंद है, या आप कोडिंग जानते है तो आप इस चीजों में माहीर हे तो आप fiver से इस तरह के काम ढूंढ सकते हैं।
अगर आपको इनमें से कोई काम आता है, तो आप यहां काम कर सकते हैं-
- Graphics & Design
- Digital Marketing
- Writing & Translation
- Video & Animation
- Music & Audio
- Programming & Tech
- Data
- Business
- Lifestyle
यहां पर आपको अपना अकाउंट बनाना है उसके के बाद आपको अपना काम ढूंढ लेना है जहां से आपको घर बैठे बैठे अपने मोबाइल में या कंप्यूटर से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो।
वर्कइंडिया | Workindia
वर्क इंडिया भी जॉब मिलने वाली और एंप्लॉय हायर करने वाली मोबाइल ऐप है जहां से आपको अपने आसपास ऑनलाइन और ऑफलाइन काम करने के लिए ढेरों सारे जॉब मिल जाएंगे।
नीचे App का लिंक दिया है जिस पर क्लिक करके आप प्ले स्टोर से उस ऐप को डाउनलोड करके जॉब आसानी से ढूंढ सकते हो।
अर्न करो | Earn Karo
दोस्तों Earn Karo एक एफिलेट App है जहां पर आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा क्लिक और मिशु जैसे पॉपुलर वेबसाइट के प्रोडक्ट के लिंक Earn Karo द्वारा शेयर करके आप बहुत ही अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हो
अगर आपके पास अच्छे खासे लोगों की संख्या से भरे ग्रुप है जहां पर 5000 से 10000 लोग जॉइन हैं तो आप वहां पर अपने अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक शेयर करके अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं, App का लिंक नीचे है।
यूट्यूब | YouTube
अगर आपको कुकिंग या फिर सिलाई मशीन और भी तरह-तरह के कलाकारी आती है तो आप यूट्यूब पर वीडियो बनाकर अच्छे खांसी पैसे कमा सकते हैं और साथ ही पॉपुलर भी हो सकते हैं।
यहां पर आप दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं एक यूट्यूब ऐड के जरिए और दूसरा ब्रांड प्रमोशन कर के आपके यहां पर एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइब हो जाएंगे तो आपको ब्रांड प्रमोशन मिलना शुरू हो जाएगा और ऐड आपके यूट्यूब पर तभी चलेंगे जब आपकी 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे वॉच टाइम पूरे हो जाएंगे।
साथ ही यहां पर आप चाहे तो अपना चेहरा दिखाएं या ना दिखाएं यहां पर लोग आपके काम और आपके आवाज को सुनने आएंगे।
आज देश के और दुनिया के कई सारे लोग अपना कैरियर यूट्यूब की वजह से बना पाए हैं अब तो लोगों का बचपन से ही सपना होने लगा है कि वह बड़े होकर एक यूट्यूबर बनना चाहेंगे।
तो अगर आपके पास कोई किसी भी प्रकार की कला है तो आप एक बार यूट्यूब पर लोगों के सामने जरूर आएं।
ब्लॉग | Blog
दोस्तों अगर आपको लिखने का शौक है या फिर आपको कंटेंट राइटिंग लिखना आता है तो आप इंटरनेट पर ब्लॉगर या वर्डप्रेस के जरिए अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर लोगों को दुनिया के ढेरों सारी जानकारियां दे सकते हैं जिस तरह से आप हमारा यह ब्लॉग पढ़ रहे हैं
आप ब्लॉक बनाकर कविताएं स्टोरी या मोटिवेशनल चीजे लिखकर गूगल ऐड के द्वारा अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। साथ आप वेबसाइट बनाकर अमेज़न के लिए अफिलिएट प्रोग्राम भी चला सकते हो।
फेसबुक | Facebook
दोस्तों आप फेसबुक के बारे में तो जानते ही होंगे अगर आपको वीडियो बनाना आता है तो आप फेसबुक पर भी वीडियो डाल के और फेसबुक पर ऐड के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका फेस फेसबुक पर प्रोफाइल है और आपके अच्छे खासे फॉलोअर हैं,तो अपना एक अच्छा सा कैटेगरी चुन के अच्छे क्वालिटी के वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।
- सबसे अच्छे सोलर पैनल और प्रकार
- भारत में मिलनेवाले सबसे अच्छे वाटर प्यूरीफायर
- भारत की सबसे अच्छी और सस्ती इलेक्ट्रिक बाइके
समापन
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हूं भाई यहां पर हमने घर पर काम देने वाली कंपनी के बारे में बात किया है और साथ ही पैसे कमाने के अन्य तरीके भी बताए हैं।
दोस्तों आज का इंटरनेट का जमाना है जब हमारे पास घर बैठे बैठे ही इंटरनेट पर कमाने के अनेकों माध्यम हो तो क्यों ना हम इंटरनेट पर भी ऑनलाइन काम करके पैसे कमाए मेरा काम था आपको राह दिखाना रास्तों में किन रास्तों पर आपको चलना है वह आप खुद तय करेंगे।
अगर आप मेरे लेख से खुश हैं तो आप इस लेख को अपने दूसरे दोस्तों परिवारों को भी शेयर करें और साथ ही हमारी वेबसाइट पर अपलोड की गई कई सारे बेहतरीन और जानकारी से भरे आर्टिकल भी पढ़ ले।
अगर आपका किसी भी तरह का सवाल है इस लेख से तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं हम कोशिश करेंगे आपका जल्द से जल्द रिप्लाई देने की या हो सके तो आप हमें हमारे अन्य सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
जय हिंद जय भारत
मूझे घर बैठे काम चाहीऐ क्युकी मेंरे बेठीया छोटी है वोर हंमे काम कि बहूत जरूरत है अगर आप सच में घर बैठे काम देते होगे तो मूझे चाहीऐ हम औरंगाबाद में रहते है.
ज़रूर मैम, आप हमारे घर पर काम देने वाली कंपनी इस लेख को पढ़कर, उनमेसे किसी भी कंपनी के लिए अपने काबिलियत के हिसाब से काम पा सकते हो। बस आपको उस कंपनी के बारे में थोड़ी और रिसर्च करनी होंगी जिससे आपको घर बैठे ही अच्छे से अच्छा काम मिल सकता है। धन्यवाद
Good
मूझे घर बैठे काम चाहिए
Mujay gar batay kam do
हमारे लेख की सूचि में सभी घर पर काम देने वाली कम्पनियो में से है। अगर आप इनमेसे किसी भी तरह का काम करना चाहते है तो आप कम्पनियो के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
Mujhe ghar baithe kam chahiye thi madam .. mera beta abhi chota hai is liye muje at home job karna hai
हमारा लेख अंत तक पड़ने के लिए शुक्रिया। आप इन कंपनियों के साथ दिए हुए हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकते हो धन्यवाद।
Good👍👍👍
Mujhe paining ka kam chahiye
धन्यवाद सर, अगर आपको इनमेसे किसी भी तरह का काम चाहीये तो आप हमारे द्वारा दिए गए कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।
Mujhe paking ka kam karna hai
धन्यवाद सर,अगर आपको हमने बताये हुए किसी भी तरह काम करने की इच्छा होंगी तो आप इन कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर पर जाकर पूछताछ कर सकते हो।
I am interested this job Sandhya
शुक्रिया, हमने आपको इन कंपनियों के जानकारी के साथ इनका हेल्पलाइन नंबर भी दिया है आप इनसे संपर्क कर सकते है।
Sir hamko Ghar baithe Kam chahiye ho to sir bta dijiye
हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, अगर आपको घर बैठे इन कंपनियों में किसी भी तरह का काम चाहिए तो आप इन के हेल्पलाइन नंबर संपर्क कर सकते है।
Pen packing pencil paking ka kam chaiya sir please
Mujhe packing ka kaam chahiye ghr baithe please contact me.
Mujhe parking k kaam chahiye sir
हमारा लेख अंत तक पड़ने के लिए शुक्रिया। आप इन कंपनियों के साथ दिए हुए हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकते हो धन्यवाद।
Mujhe packing ka kaam chahiye please contact me.
हमारा लेख अंत तक पड़ने के लिए शुक्रिया। आप इन कंपनियों के साथ दिए हुए हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकते हो धन्यवाद।
Muje ghar pi kam chiy ku ki m akle hu sar
हमारा लेख अंत तक पड़ने के लिए शुक्रिया। आप इन कंपनियों के साथ दिए हुए हेल्प लाइन नंबर से संपर्क कर सकते हो धन्यवाद।
इस लेख में कंपनियों की हेल्प लाइन नंबर दिए है, आप इन इन नंबर के माध्यम से कंपनी से बात कर सकते है। धन्यवाद
ghr behte kam chahiye m Jaipur se hu
हमारा लेख आखरी तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद, हमने सभी कंपनियों के हेल्पलाइन नंबर दिए है आप उनसे इन नंबर से संपर्क कर सकते हो।