ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे बिना बैंक जाए | Online Bank Balance Kaise Check Karen 2023

4/5 - (1 vote)
 

दोस्तों आज हम इस लेख में ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे इस सवाल या परेशनी के बारे में बात करने वाले है। दोस्तों बात करें आज से करीब 15 सालपहले की तो हमें अपने Bank Account मैं जमा पैसे जानने के लिए आज के समय की तरह एटीएम और इंटरनेट बैंकिंग ना के बराबर था।

 

कुछ सालो पहले हमें अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के लिए बैंक ही जाकर अपने बैंक अकाउंट का छोटा-मोटा काम भी करवाना पड़ता था लेकिन आज के समय में हमारे पास अपने बैंक के सारे काम करने के कई सारे ऑप्शन है जैसे आप अपने बैंक बैलेंस की जानकारी अपने मोबाइल से ही ले सकते हैं।

 

अपने डेबिट कार्ड यानि जिसे हम एटीएम कार्ड भी कहते हैं एटीएम कार्ड की मदद से भी एटीएम जाकर अपने बैंक बैलेंस की इंक्वायरी ले सकते हैं और साथ ही ATM Card सेपैसे निकाल सकते हैं।

 

वैसे तो दोस्तों अगर आप अपनी बैंक का बैलेंस जानना चाहते हैं तो आप बैंक जाकर भी जान सकते हैं, लेकिन बैंक में भीड़ होने के कारण और हमारे पास वक्त की कमी होने के कारण हम बैंक जाने से थोड़ा हिचकते हैं ऐसे में हमारे पास दो ऑप्शन हैं जो हम अपने बैंक बिना जाए कर सकते हैं। 

 

  • पहला अगर आपका एटीएम /डेबिट कार्ड बना हुआ है तो आप एटीएम मशीन जाकर भी पैसे निकाल सकते हैं तथा अपने बैंक का बैलेंस भी जान सकते है।
  • दूसरा आप अपने स्मार्टफोन के अंदर इंटरनेट की मदद से भी आप अपने बैंक का सारा काम कर सकते हैं जिसमे आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना पडेंगा। 

 

दोस्तों हम जानते हैं कि आजकल बैंक जाना कितना कठिन हो गया है और साथ ही करोना की बढ़ती इस महामारी के चलते और लॉक डाउन की वजह से बैंक जाना तो और भी मुश्किल हो गया है खैर कोई बात नहीं अगर आप अपने या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक का बैलेंस जानना चाहते हैं और साथ ही किसी को पैसे भी भेजना चाहते हैं वह भी बिना बैंक जाए तो यह आर्टिकल शायद आपके ही लिए हैं अगर आप सच में इन सभी चीजों के बारे में जानने को उत्सुक है।

 

हम आपसे निवेदन करेंगे कि आप हमारे इस लेख के आखरी तक बने रहें इस लेख में हम आपको ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे और कैसे एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते है इन साडी बातो के बारे में बात करेंगे हम उम्मीद करते हैं कि आपके इस समस्या का समाधान हमारे इस लेख की मदद से हो। 

 

ये भी पढ़े

 

 

घर बैठे बिना बैंक जाए अपने बैंक अकाउंटका बैलेंस कितने तरीकोंसे देखाजा सकता है?

 

बिना बैंक जाए अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए सिर्फ आपके पास चार ही तरीके हैं जो कि काफी आसान और किफायती है इसमें ज्यादातर तरीके ऑनलाइन ही है तो उन सभी तरीकों को ध्यान से पढ़े-

  • ऑनलाइन UPI से बैंक बैलेंस चेक करें
  • मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
  • आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें
  • ATM कार्ड बैंक बैलेंस चेक करें करें 

 

 

ऑनलाइन UPI से बैंक बैलेंस चेक करें 

 

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप अपने बैंक का बैलेंस देखना चाहते हैं तो आप बेशक आप Phone Pe, Google pay, Paytm जैसे ऑनलाइन पेमेंट Apps केबारे में जानते होंगे! इसकी मदद से सिर्फ आप अपने बैंक का बैलेंस जान नहीं सकते हैं बल्कि आप अपने पैसों का लेनदेन भी इन ऑनलाइन पेमेंट एप की मदद से कर सकते हैं?

 

सबसे पहले आपको इन सभी ऑनलाइन पेमेंट ऍप्स  में से किसी एक पेमेंट ऐप को आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करना होगा। इसमेसे मैं आपको Phoneका एक उदाहरण देकर बताता हूं क्योंकि लगभग सभी पेमेंट एप में अपने बैंक की बैलेंस इंक्वायरी और पेमेंट का प्रोसेस लगभग एक जैसा ही होता है।

 

Phone Pe से Bank Balance कैसे Check करे  

 

  • सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर से फोन पे इस ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल कर ले उसके बाद इस ऐप को ओपन कर ले।
  • उसके बाद आपसे आपका नंबर डालने को कहेगा ध्यान रहे आप वही नंबर दर्ज करें जिस नंबर से आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है और जिसका आप बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हो। 
  • इसके बाद सबसे नीचे में processed के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है जैसे आप आगे बढ़ेंगे आपकी उसी दर्ज किए गए नंबर पर एक OTP आएगा तो उस OTP को वहां पर दर्ज करें 
  • ओटीपी डालने पर आपका नंबर वेरीफाई होगा ऐसे ही आपसे आपके Contacts, Phone calls और Device Location की अनुमति मांगेगा आप इसे एलाऊ कर दे। 
  • जैसे आप उन सभी परमिशन को ALLOW कर देते हैं तब आपको फोन पे का होम पेज दिखता है।
  • उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट से ऐड करें अपना बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए आपको फोन पे के My Money वाले पेज में आपको payment वाले सेक्शन में जाना है उसी के नीचे आपको bank account का एक ऑप्शन दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद Add new bank account पर क्लिक करें उसके बाद आपका बैंक जिस भी नाम से है उस उस बैंक को सिलेक्ट कर लें बैंक को चुनते ही आपके बैंक की सभी डिटेल्स वहां पर आपको दिख जाएगी। 
  • अब आप नीचे दिए गए ऑप्शन SetBhim UPI Pin पर क्लिक करें। 
  • उसके बाद आप अपना यूपीआई पिन सेट करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 या ४ अंक तथा डेबिट कार्ड या कहे एटीएम कार्ड की एक्सपायरी डेट आपको दर्ज करनी होगी उसके बाद continue पर क्लिक करना होगा।
  • अब उसके बाद आपको फोन पे के यूपीआई पिन सेट करने वाले पेज पर ले जाएगा वहां पर आप अपना यूपीआई पिन सेट करें।
  • अब आप देखेंगे कि आपका बैंक अकाउंट सक्सेसफुली फोन पर पर ऐड हो चुका है उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करके अपना निजी वीआईपी दर्ज करके अपने बैंक बैलेंस का पता आसानी से कर सकते हैं। 

 

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें 

 

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक से जुड़ा हो तभी आप अपने आधार कार्ड की मदद से अपने उस बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। 

 

तो सबसे पहले आपको Payworld इस Website या Apps में जाना होगा इसमें आपको एक AEPS नाम के ऑप्शन पर जाना है जिसके जरिए आप अपनी आधार कार्ड की मदद से अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को बड़े ही आसानी से चेक कर सकते हैं और हां साथ ही आप इस ऐप के जरिए पैसे भी भेज सकते है।

 

NOTE- हालांकि इस तरह की सुविधा देने वाला यह इकलौता ऐप/Web नहीं है इसके जैसे और भी कई सारे एप /Web है जो आपको यह सुविधा प्रदान करती है जैसे– PAYNEARBY जैसा कि आपने तो सुना ही होगा की छोटेमोटे मोबाइल की दुकान पर जहां पर लोग मिनी बैंक कहकर लोगों का पैसा निकालते हैं जी हां मैं उन्हीं लोगों की बात कर रहा हूं जो आपसे हजार या 10000 निकालने के कुछ पैसे लेते हैं या फिर जमा करने के लिए भी वह आपसे पैसे लेते हैं और वहा उनका इनकम होता है। 

 

 

Payworld से Bank Accoount कैसे Check करें 

 

  • दोस्तों सबसे पहले आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें उसके बाद अगर आप पहली बार इस ऐप को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप सबसे पहले Sign Up कर ले उसके बाद अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले। 
  • जब आप साइन अप करके लॉगइन करेंगे उसके बाद आपसे आपकी कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी तो आपको उन डिटेल्स को भरना है। 
  • इतना कर लेने के बाद आपको अपने बैंक डिटेल पर जाना होगा उसके बाद एड बैंक अकाउंट पर जाना होगा। 
  • जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करते हैं तब आपसे आपके अकाउंट की डिटेल मांगेगी तो आपको उसे भरना होगा। 
  • उसके बाद आपको गूगल पर payworld retaller सर्च करके उस पर लॉग इन करना है। 
  • इसमें लोगिन करने के बाद डीटीएच मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करना होगा। 
  • जैसी आप क्लिक करेंगे तब आपके पास कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको AEPS एक क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको कई सारे प्लान दिखेंगे जिसे आपको खरीदना है तो सबसे कम वाला प्लान जो कि 999 रूपये का है इसे खरीद लें क्योंकि जब तक आप चाहे इस ऐप में या फिर किसी दूसरे ऐप में कोई प्लान नहीं खरीदेंगे तब तक आप इस तरह के सर्विस का लाभ नहीं उठा सकेंगे। 
  • जैसे ही आप इनके प्लान खड़ीदते हैं उसके बाद आप कभी भी किसी के भी बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं तथा उनके पैसे निकाल भी सकते हैं निकालने का मतलब यह हुआ कि उनके पैसे जो आप निकालेंगे वह पैसे आपके खाते में चले आएंगे और आपके पास अगर कैश हो तो आप उन्हें उतना कैश दे दीजिए जितना आपने उनके खाते से अपने खाते में ट्रांसफर किया। 
  • और अगर आप कोई पैसा नहीं फंसाना चाहते और आप एक आम नागरिक होने के तहत बस अपना बैंक बैलेंस जानना चाहते हैं तो चलिए नीचे और भी कुछ तरीकों के बारे में बात करते हैं 

 

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें 

 

जैसा कि मैंने आपको बताया था कि आप अपने आधार कार्ड और यूपीआई मोबाइल ऐप की मदद से बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं और साथ ही आप अपने मोबाइलनंबर सेबैंक बैलेंसचेक कैसेकर सकते हैं इसके बारे में चलिए हम आपको थोड़ी जानकारी देते हैं। 

 

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक आप मिस कॉल सर्विस की सहायता से कर सकते हैं यह बैंक के अकाउंट के बैलेंस चेक करने का सबसे तेज और सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

 

अगर बात करें मिस कॉल सर्विस की तो इसमें आपको बैंक द्वारा कुछ टोल फ्री नंबर दिए जाते हैं जिस पर आपको अपने घर से बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से कॉल करना होता है और उसके बाद कुछ सेकंड में आपका कॉल ऑटोमेटिक कट जाएगा और फिर आपके मोबाइल पर एक मैसेज आता है जिसमें आपके बैंक की बहुत सारी डिटेल्स होती है। जिसमें आपके बैंक बैलेंस की जानकारी भी रहती है।

 

वैसे तो मिस कॉल सर्विस तभी काम करेगी तब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर हो। क्योंकि जो आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर्ड नहीं है और आप उससे कॉल करेंगे तो आप अपना बैलेंस नहीं चेक कर पाएंगे। 

 

मैंने आपको नीचे कुछ ऐसे लोकप्रिय बैंक के मिस कॉल नंबर दिए हैं जिसकी मदद से आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं वह भी बड़े आसानी से

आपको बस इस नंबर पर कॉल करना है और कॉल खुद-ब-खुद बिना कुछ बोले कट जाएगी और सीधा आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा जिसमें आपकी बैंक की जानकारी दी हुई रहेगी।

 

 

बैंक बैलेंस पूछताछ नंबर सूची 

 

Bank NameNumberBank NameNumber
AXIS Bank18004195959UCO BANK09278792787
ANDHRA Bank09223011300VIJAYA BANK18002665555
ALLAHABAD BANK09224150150YES BANK09223920000
BANK OF BARODA09223011311KARUR VYSYA BANK09266292666
BHARATIYA MAHILA BANK09212438888FEDERAL BANK8431900900
DHANLAXMI BANK08067747700INDIAN OVERSEAS BANK04442220004
IDBI BANK18008431122SOUTH INDIAN BANK09223008488
KOTAK MAHINDRA BANK18002740110SARASWAT BANK9223040000
SYNDICATE BANK09664552255CORPORATION BANK09289792897
PUNJAB NATIONAL BANK18001802222PUNJAB SIND BANK1800221908
ICICI BANK02230256767DENA BANK09289356677
HDFC BANK18002703333BANDHAN BANK18002588181
BANK OF INDIA1800220229 RBL BANK18004190610
CANARA BANK09015483483DCB BANK7506660011
CENTRAL BANK OF INDIA09222250000CATHOLIC SYRIAN BANK09895923000
KARNATAKA BANK18004251445KERALA GRAMIN BANK9015800400
INDIAN BANK09289592895TAMILNAD MERCANTILE BANK LIMITED09211937373
STATE BANK OF INDIA09223766666UNITED BANK OF INDIANA
UNION BANK OF INDIA09223008586NANA
अगर इस लिस्ट में आपके बैंक का नाम नहीं है तो आप अपने बैंक का नाम और बैलेंस इंक्वायरी नंबर कुछ इस तरह से गूगल पर सर्च कर सकते हो 

 

उदहारण:-SBI Balance Inquiry miss call number.

 

 

अपने बैंक अकाउंट के बैलेंस को बैंक जाए अथवा बिना बैंक जाए कितने तरीकोंसे देखाजा सकता है?

 

 

दोस्तों अगर आप बैंक अकाउंट के बैलेंस की जांच करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास सिर्फ 5 ही तरीके हो सकते हैं सबसे पहले आप सीधे अपने बैंक के जाकर पासबुक अपडेट करने वाली मशीन में अपना पासबुक डालकर पासबुक अपडेट कर सकते हैं। 

जिसकी वजह से आपको अपना बैंक में रखे करंट बैलेंस की भी जानकारी मिल जाएगी और दूसरा तरीका आप बैंक जाकर बैंक के किसी अधिकारी को सिर्फ अपना नाम और अपना बैंक अकाउंट नंबर बता कर आप अपना बैंक का बैलेंस जान सकते हैं।

 

बैंक द्वारा बैलेंस की जानकारी जाननेके आसान तरीके

  • पासबुक अपडेट करने वाली मशीन में अपना पासबुक अपडेट कर अपने बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। 
  • बैंक जाकर बैंक के ही किसी अधिकारी को अपना नाम और बैंक अकाउंट का नंबर पता कर आप अपना बैंक का बैलेंस जान सकते हैं। 

 

ये भी पढ़े 

 

 

समापन

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल की जानकारी से थोड़ी बहुत मदद तो जरूर मिली होगी और ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करते है इसकी भी जानकारी आपको देने की हमने पूरी कोशिश  की है। 


अगर आप हमारे इस लेख की वजह से अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर पाए हैं तो कमेंट में एक थैंक्यू तो बनता ही है अगर आप मुझे सपोर्ट करना चाहते हैं और आप को हमारे वेबसाइट पर दी गई जानकारी पसंद आती है तो आप हमारे इस वेबसाइट पर एक से एक बेहतरीन आर्टिकल अपने दोस्तों और परिवारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उनकी भी मदद हो पाए और वह भी जान सके इन सभी चीजों के बारे में हम मिलेंगे ऐसे ही जानकारियों से भरे किसी अन्य दूसरे पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद, जय हिन्द। 

1 thought on “ऑनलाइन बैंक बैलेंस कैसे चेक करे बिना बैंक जाए | Online Bank Balance Kaise Check Karen 2023”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी सर | किसी विडिओ में इतना अच्छा देखने को नहीं मिलेगा जितना आपने इस article के माध्यम से समझाया है |

    Reply

Leave a Comment