मोबाइल नंबर से Email ID (ईद) का पता कैसे करे | ईमेल ईद से कॉन्टेक्ट नंबर और पासवर्ड का पता कैसे लगाए
![]() |
Mobile Number se Email Id Kaise Pata Kare |
Mobile Number se email id kaise pata kare: नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से हम आए हैं आप के लिए एक नई जानकारी लेकर जैसा कि अगर आप अपने ईमेल आईडी और पासवर्ड भूल गए हैं और उसे अपने मोबाइल नंबर की सहायता से वापस लाना चाहते हैं,
तो यह पूरा आर्टिकल आपके लिए ही है हम आपको इस पूरे लेख में पूरे विस्तार में हम बताएंगे कि आप सिर्फ अपने मोबाइल नंबर की सहायता से अपने खोए हुए जीमेल आईडी और उनके पासवर्ड कैसे ढूंढ सकते हैं। मतलब की मोबाइल नंबर से ईमेल ईद का पता कैसे लगा सकते है?
ये भी पढ़े
Truecaller से मोबाइल नंबर से ईमेल ईद का पता कैसे करें? : Truecaller Se Email Id Pata Karen
दोस्तों हम में से 90 प्रतिशद लोग Truecaller App का इस्तेमाल तो करते ही है फिर चाहे आप Android स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हो या फिर Iphone करते हो Truecaller की वजह से हमें ऐसे बहोत से FraudCall, Scam Call जानने में मदत मिलती है।
इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा ये की हम इस ऐप की मदत से किसी भी मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ता का नाम और पता बड़े आसानी से जान सकते है।
दोस्तों किसी के मोबाइल नंबर का पता निकलना हो या फिर नाम पता करना होतो वो हमें अपने आप ही जान हमें उस नंबर पर कॉल करते है या फिर उस नंबर से हमें कॉल आता तब हम जान ही लेते है मगर क्या आपको पता है Truecaller की मदत से आप ईमेल ईद (Email Id) का भी पता लगा सकते है।
Truecaller की मदत से मोबाइल नंबर से ईमेल ईद (Email Id) का पता लगाने के हमने कुछ आसान से स्टेप्स बताये है जिसे आप कुछ सेकंड में ही ईमेल ईद का पता लगा सकते हो।
Email Id का पता लगाने के लिए निचे दिए हुए Steps को Follow करें।
Steps1: सबसे पहले अगर आपके स्मार्टफोन में Truecaller नहीं होगा तो उसे Playstore या App Store से Install करले।

Step2: अब आपको कुछ इस तरह से यूज़र इंटरफ़ेस दिखाई देगा अब आपको सबसे ऊपर Search Number, Nmae And More दिखाई देगा वह आपको जिस नंबर से ईमेल ईद पता करनी है वो नंबर डालिये।
Step3: आप जैसी ही मोबाइल नंबर Search करोंगे आपको उस मोबाइल नंबर रजिस्टर नाम और पता दिखाई देगा।
Step4: अब बस आपको उस नाम पर Click करना है आपको आपके सामने नया Leyout दिखेंगा जिसमे आपको मोबाइल नंबर, नाम, पता ईमेल ईद (Email id) दिखाई देंगी।
इस तरह से आप Truecaller की मदत किसी से मोबाइल नंबर से उस मोबाइल पर रजिस्टर नाम, पता ईमेल ईद का पता लगा सकते हो।
मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी कैसे पता करे?
दोस्तों अगर आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दोनों ही भूल गए हैं। तो, उसके लिए सबसे पहले आपको अपना Google का Gmail आईडीजानना होगा नीचे अपनी जीमेल आईडी मोबाइल नंबर द्वारा प्राप्त करने के कुछ तरीके बताएं हैं तो उन्हें step by step फॉलो करें।
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फोन या फिर कंप्यूटर के Chrome browser में gmail.com लिखकर सर्च करें उसके बाद जो पहला रिजल्ट आएगा http://gmail.com उस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके क्रोम ब्राउजर में पहले से ही किसी जीमेल से लॉगिन किया गया है तो डायरेक्ट ई-मेल बॉक्स में ले जाएगा उसके लिए आप या तो इस gmail लिंक पर क्लिक करिए या फिर गूगल पर create new gmail account लिख कर सर्च करें उसके बाद आपको चित्र अनुसार create your Google account लिखकर जो तीसरे नंबर पर result आता है, उस पर क्लिक करें।
- उस लिंक के खुलते ही आपको एक नई विंडो दिखाई देगी जिसमें आपको अपना ईमेल डालने को कहा जाएगा या फिर आपके क्रोम ब्राउजर में लॉगइन ईमेल दिखाई देगा अगर आपको ऐसा कुछ दिखाई देता है तो उसके नीचे आप को add another account का ऑप्शन मिलेगा तो वहां पर क्लिक करें वहां पर क्लिक करते ही आपको एक नया विंडो दिखाई देगा तो आपको उसी के साइड में एक forgot email का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
- Forgot email पर आपके क्लिक करते ही एक नई विंडो खुलेगी और अब यहां पर आपको find your email के नीचे enter your phone number or recovery email देखने को मिलेगा और फिर बॉक्स के अंदर फोन नंबर और ईमेल में आपको अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है जो मोबाइल नंबर आपकी जीमेल अकाउंट से जुड़ा था अपना मोबाइल नंबर एंटर करते ही नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपसे आपके जीमेल से संबंधित जानकारी ली जाएगी जैसे आपका नाम आपको अपना वह नाम लिखना है जो नाम आपने ईमेल अकाउंट बनाते वक्त दिया था।
- अपना नाम लिखने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालने को कहा जाएगा तो वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालें उसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- आगे बढ़ने के बाद आपसे वेरिफिकेशन कोड मांगेगा इसी के नीचे आपका मोबाइल नंबर भी दिख रहा होगा तो आप सबसे नीचे जाकर सेंड ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपके डाले गए उस नंबर पर ओटीपी को वहां पर दर्ज करें इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- आगे बढ़ते ही आपके उस नंबर और आपके नाम से बने सभी गूगल जीमेल अकाउंट आपको देखने को मिल जाएंगे और साथ में आपका ईमेल ईद या आईडी भी।
तो इस तरह से आप अपने खोए हुए ईमेल आईडी को प्राप्त कर सकते हैं और अगर आपको अपनी ईमेल आईडी का पासवर्ड भी नहीं मालूम है तो चलिए हम उन्हें भी स्टेप बाय स्टेप समझते हैं?
ईमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करे
- सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फोन या फिर कंप्यूटर के Chrome browser में gmail.com लिखकर सर्च करें उसके बाद जो पहला रिजल्ट आएगा https://gmail.com उस पर आपको क्लिक करना है।
- ऊपर दिये गए रीत ही अगर आपके क्रोम ब्राउजर में पहले पहले से ही किसी जीमेल से लॉगिन किया गया है डायरेक्ट ई-मेल बॉक्स में ले जाएगा उसके लिए आप या तो इस gmail लिंक पर क्लिक करिए या फिर गूगल पर create new gmail account लिख कर सर्च करें उसके बाद आपको चित्र अनुसार create your Google account लिखकर जो तीसरे नंबर पर result दिखेंगा उस विकल्प पर क्लिक करें
- जब आपको अपना ईमेल आईडी का पता चल गया हो तो उस बॉक्स में अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करें उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- अगले विंडो में पहुंचते ही आपसे आपके उस ईमेल आईडी का पासवर्ड मांगेगा तो नीचे आप forgot password पर क्लिक करें उसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन आते हैं।
- आपको कहीं और क्लिक ना करके आपको नीचे try another way to sign in लिखा दिखेगा उसके नीचे आपको get a verification code at ******* **19 आखरी के दो नंबर आपके मोबाइल नंबर के होंगे।
- send on a verification code at ******* **19 पर क्लिक करेंगे तो क्लिक करते ही आपके उस मोबाइल नंबर पर जीमेल द्वारा वेरिफिकेशन कोड जाएगा कोड को वेरीफाई करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां पर लिखा होगा create a new password और confirm password दोनों खाली ऑप्शन में अब जो नया पासवर्ड बनाना चाहते हैं जो आपको याद रहे और साथ ही वह पासवर्ड स्ट्रांग रहे वह पासवर्ड इन दोनों जगहों पर भरदे उसके बाद Done पर क्लिक करें।
ईमेल आईडी से कांटेक्ट नंबर कैसे निकले
ये भी पढ़े:
Bhai mujhe mera password Yaad nhi aa raha hai main kya kru jo mera password mujhe mil jaye
आर्टिकल पूरा पढ़े।
APNA password yaad nhi aarha
हमारा यह लेक आखरी तक पढ़ने के लिए धन्यवाद सर? अगर आपके ईमेल आईडी का पासवर्ड आप भूल गए है तो आप हमारा ईमेल आईडी पासवर्ड रिसेट कैसे करें? लेख पढ़ सकते हो। धन्यवाद
Ok
My mistake
My mistake मेरी गूगल आईडी गलती से उठ गई वापस लाना है मेरे को
हमारा यह लेख आख़री तक पढ़ें, मुझे उम्मीद है की आपको आपके सवाल का हल मिल जाएँगा।
Jagdishsuryawannshi