दोस्तों आज पूरी दुनिया भर में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अगर कोई इस्तेमाल किया जाता है। तो वह है मोबाइल जी हां आज के इस समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल हम स्मार्टफोन का ही करते हैं जिसमें से एक आता है इंफिनिक्स | Infinix कंपनी का जो की इनमें से ही एक मोबाइल कंपनी है लेकिन बहुत से लोग जानना चाहते हैं की इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी कहां की है इस कंपनी का मालिक कौन है और इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी का इतिहास क्या है आज के इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हम आपको इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी के बारे में बहुत सी जानकारी देने जा रहे है।
यह इसलिए की भारत एक बहुत बड़ा जनसंख्या वाले देशों में से एक है और यहां पर लंबे समय तक उनके प्रोडक्ट बिकने के ज्यादा चांसेस होते हैं इसलिए हर बड़ी कंपनी भारतीय बाजार में अपने Product को लॉंच करने से खुद को रोक नहीं सकती आपकी जानकारी के लिए बता दें भारत का बाजार चाइना के बाद विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बड़ा मोबाइल बाजार है।
इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी | Infinix Mobility
इसलिए आज हम आपको इंफीनिक्स कंपनी के बारे में जानकारी देने जा रहे है तो चलिए दोस्तों देखते है की इंफीनिक्स कंपनी कहा की है?, किस देश की है? इंफीनिक्स कंपनी के मालिक का नाम क्या और भी बहोत कुछ।
इंफीनिक्स कंपनी के बारे में (About Infinix Mobile)
स्थापना
2013
मुख्यालय
हॉंग कॉंग
मालिक
ट्रांज़िशन होल्डिंग
सीईओ
अनीश कपूर (भारत)
मूल कंपनी
ट्रांज़िशन होल्डिंग
उत्पाद
स्मार्टफोन
ऑफिशियल वेबसाइट
Also, Read
इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी के संस्थापक और सीईओ कौन है
वैसे तो दोस्तों इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी का मालिक Sagem Wireless व Transsion Holdings यह दो बड़ी कंपनी हैं। क्योंकि इन्हीं दो कंपनियों ने इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी को बनाया है।
इंफिनिक्स मोबाइल कंपनी किस देश की कंपनी है?
इंफिनिक्स चीन की एक मोबाइल कंपनी है जिसकी शुरुआत 2013 में Hongkong में हुई थी, इस कंपनी का मुख्यालय सेन जैन चाइना में मौजूद है। मगर बात करें इंटेक्स मोबाइल कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर की तो इस कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर फ्रॉम और कोरिया में मौजूद है वहीं पर उनके फोन डिजाइन किए जाते हैं।
Infinix मोबाइल कंपनी Transsion नामक मोबाइल फोन मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी की एक सहायक कंपनी है। Transsion कंपनी भी एक चाइनीस कंपनी है वही इस कंपनी का मुख्यालय भी शेन्ज़ेन चीन में है।
वही इंफिनिक्स के अलावा टेक्नो और आइटम जैसी कंपनियां भी इसी कंपनी के अंडर में आती है।
अगर बात करें आज के समय की तो इंफिनिक्स यह कंपनी आज 30 से भी ज्यादा देशों में अपना प्रोडक्ट बेचती है साथ ही यह कंपनी पाकिस्तान में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने वाली पहेली मोबाइल कंपनी है,
कंपनी अपने फोन को पाकिस्तान में मैं पूरी तरह से मेड इन पाकिस्तान बनाने के लिए लगातार अपने पैसे खर्च किए जा रही है।
वैसे तो यह कंपनी अपने स्मार्टफोन को कई देश में बेचती और बनती है जैसे की फ्रांस,बांग्लादेश कोरिया, हमफ्रॉम, चाइना और भारत में बनाती है लेकिन infinix mobile कंपनी के ज्यादातर जरूरी मोबाइल पार्ट्स चाइना में ही बनते हैं और यह कंपनी बाकी देशों में जाकर अपने फोन को सिर्फ असेंबल करके बेचती है।
Also,Read
- भारत का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फ़ोन्स
- टेक कंपनियों के १०१ मजेदार रोचक तथ्य
- मोबाइल फ़ोन की कॉल सेटिंग कैसे करे
समापन | Conclusion
FAQ: इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी कहा की है?
Transsion Holding, Sagem Wireless इन दो कंपिनयों के अंदर इंफीनिक्स कंपनी आती है।
इन्फनिक्स के सारे मोबाइल फ़ोन XOS 7.6 इस एंड्रॉइड स्किन के ऊपर चलते है जो की Android 12 बेस OS है।
नहीं, इंफीनिक्स मोबाइल कंपनी मोबाइल फ़ोन्स के साथ साथ Laptop, SmartTV, SmartBand, Smartphone के कही Accessories भी बेचती है।
very good information sir
Thank you so much mam for giving so much love to our article.