Last updated on May 24th, 2024 at 07:37 pm
कॉल सेटिंग कैसे करें: हम जब भी किसी फीचर मोबाइल फ़ोन या फिर स्मार्टफोन खरीद ते है तो उसमे क्या क्या देखते है? अच्छा कैमरा, अच्छी स्टोरेज, अच्छा प्रोसेसर इत्यादि मगर मोबाइल फ़ोन के कीमत के हिसाब से हमें अलग-अलग मोबाइल फ़ोन में अलग अलग काम ज्यादा फीचर्स देखने मिलते है।
मगर इन सभी तरह के फीचर्स को छोड़के एक ऐसा भी फीचर्स हमें देखने मिलता है जिसके लिए मोबाइल फ़ोन दुनिया में बनाया गया और वो है कालिंग फीचर्स। १००० रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के मोबाइल फ़ोन में हमें कालिंग देखने मिलती है। हम पुरे दिन हमारे कितने दोस्तों से मोबाइल फ़ोन से कॉल पे बात करते है मगर हमारे मोबाइल फ़ोन की कॉल सेटिंग में कुछ ऐसी फीचर्स दिए है मगर हम इन कॉल के फीचर्स का और कॉल सेटिंग का कभी इस्तेमाल ही नहीं करते।
दोस्तों आज हम आपको मोबाइल फ़ोन में आने वाली कुछ बेहतरीन कॉल सेटिंग्स-Call Setting के बारे में बताने जा रहे जिसके इस्तेमाल से आपका कॉल पर बात करने का अनुभव ही बदल जाएगा। तो चलिए दोस्तों देखते है कॉल की सेटिंग कैसे करें और हमारे स्मार्टफोन में आने वाली कॉल के अलग अलग फीचर्स, तो चलिए दोस्तों अपने ज्ञान को बढ़ाते है।
अनुक्रम
दिखाएँ
२०२३ में इस्तेमाल होने वाली सबसे लोकप्रय कॉल सेटिंग | Call Settings In Hindi
कॉल फारवर्डिंग | Call Forwarding
Call forwarding यह फीचर लग भग सभी मोबाइल फ़ोन में देखने मिलता है। इसका सीधा सा मतलब ये होता है की हम हमारे प्राथमिक नंबर पर आने वाली किसी भी कॉल को हमारे किसी अन्य नंबर पर भेज सकते है।
कॉल फारवर्ड करने के लिए इन चरणों को फॉलो करे
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Call Forwarding पर Click करे।
- इसके बाद आपको कही तरह के विकल्प देखने मिलेंगे उनमे सबसे पहले Always Forwarding यह विकल्प देखने मिलता इसके मदत से आप हमेशा के लिए कॉल फॉरवर्ड कर सकते है। बस आपको जिस नंबर पर Call Forward करनी हो वो नंबर यहाँ डाल दे।
- ऐसे ही When Busy, When Unanswered, Forward When Unreachable ऐसे अपने स्थति के हिसाब से हम कॉल को किसी अन्य नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते है।
कॉल बैरिंग | Call Barring
Call barring यह फीचर्स थोड़े बहोत फीचर फ़ोन और सभी तरह के स्मार्टफोन में देखने मिलता है। इसका सीधा सा मतलब ये होता है की आपने किसी भी तरह के Incoming Call, Outgoing Call और International Call को Block कर सकते है,और यह कृति सभी के लिए एक साथ लागु होती है।
कॉल बैरिंग करने के लिए इन चरणों को फॉलो करे
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Call Barring पर Click करे।
- अब हमें कही तरह के विकल्प देखने मिलेंगे जैसे की All Outgoing Call जिसके मदत से हम किसी को भी कॉल नहीं कर सकते, इसी के साथ All Incoming Call जिसके मदत से हम आने वाली सभी तरह के Call को Block कर सकते है। इसी के साथ All International Call को भी हम Block कर सकते है इसके लिए हमें अपने Phone का Lock Code याने की Password डालना पड़ता है।
स्पीड डायल | Speed Dial
यह मोबाइल की सेटिंग आपको लग बग हर तरह के मोबाइल फ़ोन में देखने मिलेंगी। इस फीचर्स का बहोत से लोग इस्तेमाल करते है, स्पीड डायल से हम अपने कीपैड की आकड़ो में से किसी भी एक अकड़े से अपने करीबी लोगो को कुछ ही क्षण में कॉल कर सकते है।
स्पीड डायल की मदत से कॉल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Speed Dial पर Click करे।
- अब आपको १ से लेकर ९ अकड़े देखने मिलेंगे किसी एक अकड़े पर क्लिक करके अपने पसंदीदा Contact को Add करे।
- Contact Number Add करने के बाद अपने जिस अकड़े पर Ex. 2,3,4,9 Contact Add किया है उस नंबर को थोड़ी देर होल्ड करे। होल्ड करने के बाद कुछ ही क्षणों में आप बिना कोई नंबर डाले या Contact List में जाये आप उस व्यक्ति को कॉल कर सकते है।
कॉल आंसरिंग और एंडिंग | Call Answering & Ending
अगर आपके मोबाइल की टाच अच्छी तरह से काम नहीं करती या फिर किसी वजह आप अपने मोबाइल स्क्रीन के टाच का इस्तेमाल करना नहीं चाहते है तो यह कॉलिंग सेटिंग आपके लिए है।
Call Answering & Ending यह काफी चुनिंदा स्मार्टफोन में देखने मिलता है जैसे की Samsung Mobile इत्यादि। इस फीचर्स की मदत से आप आपके होम स्क्रीन बटन और पावर बटन से Call को कंट्रोल कर सकते है।
कॉल आंसरिंग और एंडिंग फीचर को इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें
- बसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Call Answering & Ending पर Click करे।
- अब आपको Call Answering & Ending यह विक्लप देखने मिलेंगे इसपे Click करे।
- क्लिक करने के बाद आपको दो तरह के विकल्प देखने मिलेंगे जिमसे हमें Automatic Answer ये फीचर देखे मिलता है जिसकी मदत से कॉल आने के बाद बिना कुछ किये ही Receive हो जाएंगा।
- इसके बाद आता है Answer By Home Button जिसकी मदत से आप आपके मोबाइल की Home Button से Call Receive कर सकते हो।
- इसके बाद आता है Call end By Power Button जिसके वजह से Power Button से हम किसी भी Call को Cut कर सकते है।
रेकग्निफिकेशन / आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ अननोन नंबर | Rec/Identy Of Unknown Number
दोस्तों अगर आपको किसी भी नंबर से उसके ओनर का नाम या पता जानना होतो आप सीधे Play Store पर जाकर Truecaller या कोई Third Party App को इस्तेमाल करते है। मगर आपको किसी App की मदत नहीं लेनी हो और Incoming Call की location और नाम पता करना होतो यह फीचर पके लिए ही बना है।
Rec / Identy Of Unknown Number की मदत आप आपके Local Area और Unknow नंबर को बिना Apps के मदत से बस कुछ मोबाइल की कॉल सेटिंग करके जान सकते है।
रेकग्निफिकेशन /आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ अननोन नंबर का इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Rec/ Identy Of Unknown Number पर Click करे।
- Click करने के बाद आपको कही तरह के विकल्प नज़र आएंगे जैसे की Online Recognize Mobile Number जिसके मदत से आप के Incoming Call Internet की मदत से Identify कर सकते है।
- इसके बाद हमें Update Local Number Database ये विकल्प देखने मिलता है, जिसकी मदत से हम हमारे आसपास की सभी लोकल नंबर अपडेट कर पाएंगे और हम आसानी से पहचान सकेंगी ये नंबर किस जगह का है।
कॉल रिकॉर्डिंग | Call Recording
आप में से कही लोग इस फीचर का इस्तेमाल करते ही है, मगर ज्यादातर लोग कॉल रेकॉडरिंग के लिए अलग से Third Party App लेते है जिसमे आपका डाटा लिक होने की संभावना बेहद होती है। आज हम आपको बतायंगे की कैसे बिना किसी ऐप का इस्तेमाल किये हम अपने कालिंग की सेटिंग से Call को अलग अलग तरह से रिकॉर्ड कर सकते है।
कॉल रिकॉर्ड इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Call Recording पर Click करे।
- Click करने के बाद आपको कही सरे विकल्प दिखाए देंगे जिसमे सबसे पहले आता है Call Manually Record करने का विकल्प जिसकी मदत से हम जब चाहे तब अपने मर्ज़ी से किसी के भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है।
- उसके बाद आता है Record All Calls Automatically जिसे हम आने वाली सारी Incoming Call को Record कर सकते है।
- इसके बाद आता है सबसे महत्वपूर्ण Record Custom Call Automatically इसके मदत से हम अपने हिसाब से जिस नंबर को चाहे उस नंबर को सिलेक्ट करने उसके Call Record कर सकते है।
कॉल वाइब्रेट | Call Vibrate
हम अक्सर कही बार किसी काम में होते है या या किसी को कॉल करते वक़्त हमारा कभी ध्यान नहीं रहता ऐसे वक़्त अगर अगले इंसान ने कॉल उठाया भी हो या फिर हमने किसी का कॉल उठया हो तो हमें पता नहीं चलता। अगर आप बेहद बिजी रहते हो या फिर फोन कॉल करते वक़्त या कॉल Recieve करते वक़्त आपका ध्यान नहीं रहता है तो आप इस कॉल सेटिंग को ज़रूर आजमाए।
इस कॉल सेटिंग की मदत अगर आप किसी को कॉल करते है या फिर आप किसी का कॉल उठाते हो तो उस वक़्त हमें फ़ोन Vibration होता हुआ नज़र आएंगा जिसकी मदत से आप फ़ोन की स्क्रीन को बिना देखे भी पता लगा सकते है की आपका फ़ोन Receive हुआ है या अगले बंधे ने कॉल उठाया या नहीं
वायब्रेट कॉल मोड को शुरू करने के लिए नीचे दिये हुए चरणों को फॉलो करे
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन के फ़ोन ऐप के कॉल लॉग पर जाये।
- इसके बात आपको ऊपर या निचे दिए गए तीन डॉट या फिर More पर Click करना है।
- इसके बात Call Settings पर Click करे।
- Setting में आने के बाद आपको कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे उनमेसे Vibrate/ Vibrate When Other Party Answers/Hang Up पर Click करे।
डू नॉट डिस्टर्ब | Do Not Disturb | DND Mode
मोबाइल फ़ोन में Do Not Dusturb यह सेटिंग काफी ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सेटिंग मानी जाती है। मगर ऐसे बहोत से लोग है जिन्हे इस फीचर के बारे में पता नहीं रहता है।
Do Not Disturb की मदत से हम कही तरह के काम कर सकते है जैसे की Call Mute करना, या फिर एक सिमित कॉन्टैक्ट को छोड़के सभी के Call को Block या Mute करना और भी कही।
डू नॉट डिस्टर्ब के इस फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करे।
- सबसे पहले अपने नोटिफिकेशन पैनल को ओपन करे वह Do Not Disturb इस Icon पर होल्ड करे।
- वैसे आप मोबाइल की सेटिंग में जाकर भी Do Not Disturb Search करके भी जा सकते हो।
- जैसे ही आप Hold या Click करेंगे आपके सामने कही सरे विकल्प नज़र आएंगे।
- उमसे सबसे पहले आता है Turn Manually जिससे आप आने वाले सभी तरह के Outgoing Call को Mute कर सकते है, अगर आपके Mobile की Screen बंद होंगी तो आपको कॉल आते हुए नज़र नहीं नायेंगा, बाद में आप उस नंबर को मिसकॉल में जाकर चेक कर सकते हो।
- इसके बाद आता है Scheduled Turn On जिसके मदत से आप अपने मुताबिक अपने वक़्त के हिसाब से सेट कर सकते है।
- इसके बाद आता है Allow Call and Messages From इसकी मदत से आप आपके मर्ज़ी से आपके चुनिंदा Contact को छोड़कर सभी को Mute कर सकते हो।
ब्लॉक इन ऐप वॉइस एंड वीडियो कॉल | Block In App Voice & Video Call
आज के दौर में सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और तरह तरह के Online Chat ऍप का भी इस्तेमाल करते है। WhatsApp, Imo, Instagram, Facebook इत्यादि इन जैसे ऐप्स से हम चैट्स के साथ साथ Voice और Video Call कर सकते है।
मगर अक्सर हमें इस तरह के इन ऐप्स से कॉल आते है जो हमें कही बार परेशान करते है, अगर आप भी ऐसे Third Party Apps से Voice और Video Call के फीचर्स से बचना चाहते है तो यह सेटिंग आपके लिए बिलकुल सही है। इस सेटिंग की मदत से आप सभी तरहे के ऐप्स से आने वाली कॉल को एक साथ ही ब्लॉक कर सकते है।
ब्लॉक इन ऐप वॉइस एंड वीडियो कॉल का इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करे
- सबसे पहले Setting में जाकर Call सर्च करे।
- अब हमें कही सारे विकल्प देखने मिलेंगे वाहा पर Block In App Voice & Video Call इस विकल्प पर Click करे और इसे On करे । अब आप हर तरह के ऐप्स से आने वाली कॉल को ब्लॉक कर पाएंगे।
इस तरह के फीचर्स बहोत से स्मार्टफ़ोन में होते है और नहीं भी होते है अगर आपके फ़ोन में इस तरह का फीचर होतो ज़रूर इस्तेमाल करें।
स्मार्ट कॉल | Smart Call | कॉल सेटिंग कैसे करें
मोबाइल फ़ोन में यह कॉल सेटिंग हमें कही सालो से देखने मिलती है मगर आज भी बहोत से लोगो को मोबाइल के इस फीचर के बारे में पता नहीं है। Smart Call में आप बड़े ही स्मार्ट तरीके से कॉल को काट सकते, कॉल उठा सकते है और कॉल को कण्ट्रोल भी कर सकते है।
स्मार्ट कॉल के फीचर को इस्तेमाल करने के लिए निचे दिए गए चरणों को फॉलो करें-
- सबसे पहले Setting में जाकर Call सर्च करे।
- अब हमें कही विकल्प देखने मिलेंगे वह पर Smart Call इस विकल्प पर Click करे।
- अब हमें पांच तरह के विकल्प दिखाई देंगे जिमसे पहला है Smart Call जिसके मदत से हम कोई एक नंबर चुन कर चार अलग अलग तरीको से कॉल कंट्रोल कर सकते है।
- सबसे पहले आता है Smart Answer जिसके मदत से किसी भी Call को अगर अपने कान के पास लेजाते है तो वो अपने आप ही Receive हो जाएंगा।
- दूसरा फीचर आता Smart Switch जिसकी मदत अगर आप मोबाइल फ़ोन अपने कान के पास लजायेंगे तो मोबाइल का स्पीकर अपने आप ही Speaker Mode में चला जाएगा।
- तीसरा फीचर आता है Smart Mute जिसके मदत से अगर आपके मोबाइल पे किसी का कॉल आता है और आप उसे Mute करना चाहते होतो आपको सिर्फ मोबाइल को अपने हातो से कवर करना होता है।
- अब चौथा फीचर आता है Wave to Hand Free इस फीचर के मदत आप आपके Incoming Call को Smartphone को हाथ न लगाए 2-4 CM स्मार्टफोन के ऊपर अगर आप हाथ Move करते हो तो आप Call Recieve कर पाओगे।
आज मोबाइल के सेटिंग में हमें ऐसे फीचर्स देखने मिलते है जिसका हमें कभी पता भी नहीं होता, इसलिए आज के दौर में हम फ़ोन के तरह तरह के फीचर्स और सेटिंग का इस्तेमाल न करके किसी भी Third Party App को Install कर लेते है जहा पर हमारे Privacy और हमारे वैयक्तिक जानकरी लिक होने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए कम से कम Apps का इस्तेमाल करे। किसी भी लोकल ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में Install ना करें।
तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की मोबाइल की कॉल की सेटिंग कैसे करें | Call Setting Kiase Karen और कैसे तरह तरह के फीचर से हम स्मार्ट तरीकेसे अपने Phone Call और Contact को अपने मुताबिक कट्रोल भी कर सकते है।
मैं आशा करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल कॉल सेटिंग कैसे करें? से थोड़ी बहोत मदत और जानकारी मिली होंगी इस आर्टिकल से संभधित अगर आपका कोई सवाल या सुझाव होतो कमेंट करके ज़रूर बताना, शुक्रिया जय हिन्द।