अब तक का सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन जोकि २०२२ में आप ले सकते हो

Rate this post

२०२२ में मिलने वाले भारत के दस सबसे सस्ते ४जी मोबाइल फोन जिन्हे आप बेहद कम कीमत में ले सकते हो। 

 
सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी
सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन
४जी मोबाइल फोन जब से भारत या दुनिया में आये है तब से इंटरनेट के क्षेत्र  में हमें क्रांति देखने मिली है। शुरवाती दौर में  4जी  मोबाइल फोन काफी महंगे होते थे।  यही नहीं आज से लग बघ 3-4  साल पहले सबसे Premium Smartphone में ही हमें 4जी Connectivity देखने मिलती थी। मगर आज अगर देखगे जाये तो ऐसे बहोत से smartphone है जो की हमें १ हज़ार से लेकर १० हज़ार के कम कीमत पर 4G मोबाइल फ़ोन देखने मिलते है। 
 
आज दुनिया भर में 5G Technology नेटवर्क के बारे में बात हो रही है। Airtel ने भी कुछ दिनों पहले अपने पहले 5G Network को भारत में  Showcase किया था मगर भारत में और १ या २ साल हमें पूरी तरह से 5जी Network देखने नही मिलेगा इसीलिए 4जी मोबाइल फोन २०२२ में हमारे लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 
 
 
Reliance Jio जब से भारत में आया है तब से Internet Data, Calling की सेवाएं हमें बहोत सस्ते दामों में मिलना शुरू हुआ है। यही नहीं इन सेवाओं के साथ ही साथ हमें बेहतर से बेहतर सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी में भी देखने मिल रहा है। जिसकी मदत से आज शहर से लेकर गांव तक अच्छे से अच्छा 4जी मोबाइल का इस्तेमाल करके लोग काम कीमत पर  Interent का लुफ्त उठा रहे है।  
 
भारत में  हमारे ऐसी भी काफी भाई बहने है जिअन्के पास इतने पैसे नहीं होते की वे अच्छे से अच्छा और महंगा 4जी मोबाइल फोन ले इसलिए मैं आज आपको भारत में मिलने वाले 2022 के सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन के बारे में बताने जा रहा हूँ जिन्हे आप १ हजार से लेकर १० हज़ार के कम कीमत में अपने घर मंगवा सकते है और 4जी नेटवर्क जैसे तेज़ इंटरनेट का लुफ्त उठा सकते है। 
 
 

सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फ़ोन की लिस्ट  

 

नोकिया ११० | Nokia 110 

Current Price In India: ₹2,799
Buy From: Offline Store / Nokia

 
Nokia 110 4G-Phone-सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी -2021
Nokia 110 यह एक Nokia का फीचर्स फोन  है जो की Nokia का अबतक का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फीचर मोबाइल फोन है।  Nokia के इस फोन में आप अपनी रोज़ मरना के बहोत से काम कर सकते हो। Nokia ने अपने इस फोन को जून २०२२ में भारतीय बाजार में उतारा था। इस फीचर फ़ोन की खास बात यह है की इसमें आपको 4G  VoLTE का सपोर्ट देखने मिलता है, जिसका मतलब इस फीचर फ़ोन की मदत से हम तेज़ इंटरनेट का लाभ उठा सकते है।
 
 Nokia 110 यह फोन 120×160 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 1.80 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। नोकिया 110 4G में हमें  128 MB की  रैम  और  48 MB स्टोरेज  साथ देखने मिलता है। बात करे इस फीचर फोन के कीमत की तो Nokia ने अपने इस फीचर फ़ोन की कीमत  ₹ 2799  राखी है जिसे आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न और नोकिया की वेबसाइट से खरीद सकते हो। 
 

Specification

  • 4G क्वर्टी कीपैड फीचर फोन 
  • मेमोरी  48 MB/128 MB 
  • Series  30+ (Operating System)
  • 1020 MAh बटेरी (Removable)
  • कलर- चारकोल, येलो, ऐक्वा (Aqua)
 
 

जिओ फ़ोन  |  Jio Phone

Current Price In India: ₹699 
Buy From: Jio Offline Store / Jio.com 

 
 
 
Jio Phone Sabse sasta 4G Mobile Phone

 

 
 
JioPhone जुलाई 2017 में लॉन्च किया गया था। यहा मोबाइल फोन  KAI OS (Kai Operating System) आधारित फ़ायरफ़ॉक्स OS  पर चलता है। 4 जी समर्थन वाला फीचर फोन केवल आपको एक ही रंग याने काले रंग में ही मिलता है फीचर्स की बात करे तो इस फ़ोन में हमें  4 जी, वाईफाई, एनएफसी ब्लूटूथ क्षमताओं के संदर्भ में कनेक्टिविटी विकल्पों की मेजबानी प्रदान करता है।
 
 इसके कीमत की बात करे तो Jio Phone  को शुरू में १५०० रुपये की कीमत पर उतरा गया था मगर फ़िलहाल यह स्मार्टफोन हमें सिर्फ 699 रुपये के कीमत में मिलता है। या भारत का सबसे लोकप्रिय और सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन माना जाता है। 
 

Specification 

  • 4G फीचर फोन 
  • 2/0.3 Mp कैमरा 
  • मेमोरी 4GB/512 MB 
  • 2000 MAh बैटरी 
  • Kai Os (ऑपरेटिंग सिस्टम)
  • कलर- कला (Black)
 
 
 

जिओ फ़ोन २ | Jio Phone 2 

Current Price In India: ₹2999 
Buy From: Jio Offline Store / Jio.com 

 
 
 
Jio Phone 2-सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन
 
 
 
जिओ फ़ोन के एक साल बाद Jio ने अपने जिओ फोन के अगले जनरेशन  मोबाइल फोन यानि की Jio Phone 2 को अगस्त 2018 में लॉन्च किया था  यह मोबाइल फ़ोन भी Kai OS (Operating System) पर ही चलता हुआ हमें देखने मिलता है। यह फीचर फोन हमें सिर्फ एक रंग में  देखने मिलता है जो की सिर्फ काले रंग में ही मिलता है।  
 
बात करे इसके फीचर्स की तो  जिओ फ़ोन २  में हमें 4जी, जीपीएस, वाईफाई, एनएफसी ब्लूटूथ क्षमताओं के संदर्भ में यह फ़ोन कनेक्टिविटी विकल्पों की मेजबानी प्रदान करता है। पिछले जिओ फ़ोन के मुकाबले इस स्मार्टफोन में हमें क़्वार्टी कीपैड (Qwarty Keypad) और बड़ी Screen Size देखने मिलती है।  
 
 

Specification

  • क्वर्टी कीपैड (Qwarty Keypad) + 4G फीचर फ़ोन 
  • 2/VGA कैमरा 
  • मेमोरी 4GB/512MB (Expandable Upto 128 GB)
  • 2000 MAh बैटरी 
  • Kai Os (Operating System)
  • कलर -कला (Black) 

 

 

शाओमी रेडमी गो | Xiaomi Redmi GO

Current Price In India: ₹2999 
Buy From: MiStore.com 

 
 
Xiaomi Redmi GO sasta 4G Mobile Phone
 
शाओमी रेडमी गो यह एक काफी किफायती किस्म का स्मार्टफोन माना जाता है जो की कम बजट में मिलने वाला सबसे सस्ता और सबसे अच्छा मोबाइल फोन 4जी माना जाता है। यह स्मार्टफोन इस्तेमाल करने में बेहद सरल है।  इस स्मार्टफोन में हमें एंड्राइड का गो (Android GO) वर्जन देखने मिलता है, जिसमे एंड्राइड ऐप बेहद कम स्टोरेज और काम रैम पर अच्छी चलती है। 
 
बात करे प्रोसेसर की तो  इस स्मार्टफोन में हमें एंर्टी लेवल प्रोसेसर देखने मिलता है जिमसे हम हमारे साधारण काम बेहद अच्छी तरह से कर सकते है। यह मोबाइल फोन शाओमी के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन है। 
 
 

Specification

  • टच स्क्रीन (5.0) + 4G स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन 
  • 8MP/5 Mp (Led Flash) कैमरा 
  • मेमोरी 8GB/1GB और 16GB/1GB 
  • 3000 MAh Battery 
  • क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 प्रोसेसर 
  • Android OS GO (Operating System)
  • कलर- कला, नीला (Black And Black) 
 
 
 

नोकिया वन  | Nokia 0ne 

Current Price In India: ₹4672 
Buy From: Flipkart.com 

 
 
Nokia 0ne sabse sasta 4G Mobile Phone

 

 
 
नोकिया 1 न केवल अब तक का सबसे किफायती एंड्रॉइड नोकिया स्मार्टफोन है, बल्कि यह  कंपनी एचएमडी ग्लोबल की और से आनेवाला  सबसे सस्ता 4G एंड्राइड फ़ोन है जो की एंड्राइड गो पर चलता है, यह मोबाइल फ़ोन  बजट स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है और यह एंड्रॉइड का एक संस्करण है। 
 
इस स्मार्टफोन में आपको तमाम फीचर्स देखने मिलेंगे जोकि आपको आपके दैनदिन जीवन में आपको ज़रूरी होते है। नोकिया अपने किसी ही  स्मार्टफोन में किसी भी तरह का  UI Skin इस्तेमाल नहीं करता । इसलिए इस स्मार्टफोन में भी हमें Pure Android Stock देखने मिलता है। 
 
 

Specification

  • टच स्क्रीन (4.5) + 4G स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन 
  • 8MP/5 Mp (Led Flash) कैमरा 
  • मेमोरी 8GB/1GB और 16GB/1GB 
  • 2150 MAh Battery 
  • MediaTek Code Core MT 6737M 
  • Android GO OS (Operating System)
  • कलर- नीला, लला (Dark Blue And Warm Red ) 
 

सैमसंग गैलेक्सी M 01 Core | Samsung Galaxy M01 Core 

Current Price In India: ₹4999 
Buy From: Amazon.com, Samsung Store  

 
 
Samsung Galaxy M01 Core in hindi

 

 
सैमसंग गैलेक्सी M01 स्मार्टफोन 2 जून 2020 को लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन सैमसंग का अब तक का सबसे किफायती 4G मोबाइल फोन माना जाता है।  स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करे तो यह स्मार्टफोन  720×1560 पिक्सल के Resolution  और 19.5: 9 के Aspect Ratio  के साथ 5.71 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।
 
 सैमसंग गैलेक्सी M01 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर  के एक अच्छे और स्थिर प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में आप बड़े हेवी और बड़े क्षमता के गेम्स और ऐप नहीं चला  सकते हो। एक साधारण किस्म के इस्तेमाल के लिए यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। 
 

Specification

  • टच स्क्रीन (5.7) + 4G स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन 
  • 8MP/5 Mp (Led Flash) कैमरा 
  • मेमोरी 16GB/1GB और 32 GB/2GB 
  • 4000 MAh Battery 
  • क्वालकॉम स्नैपड्रगन 439 प्रोसेसर 
  • Android OS (Operating System)
  • कलर- नीला, लला, काला (Blue, Red, Black) 

 

 
 

पैनासोनिक एलुगा I6 | Panasonic Eluga I6 

Current Price In India: ₹4489 
Buy From: Amazon.com, Flipkart.com

 
 

 

Panasonic Eluga I6 sasta 4g mobile phone

 

 
 
भारत में पैनासोनिक एलुगा I6 मोबाइल फोन की कीमत 6,499 रुपये है।  पैनासोनिक एलुगा I6 को देश में 18 जून, 2020 (आधिकारिक) में लॉन्च किया गया था।  रंग विकल्पों के लिए, पैनासोनिक एलुगा I6 मोबाइल फोन सिर्फ काले रंग  में आता है। 
 
स्मार्टफोन के अंदर हमें काफी फीचर्स देखने मिलते है, जोकि इसे इस कीमत पर बेहद खास बनता है। यह स्मार्टफोन Panasonic के तरफ से आनेवाला अबतक का सबसे सस्ता मोबाइल फोन 4जी माना जाता है। इतने काम कीमत पर आप यह मोबाइल भी ले सकते है। 
 

Specification

  • टच स्क्रीन (5.45) + 4G स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन 
  • 8MP/5 Mp (Led Flash) कैमरा 
  • मेमोरी 16GB/2GB 
  • 3000 MAh Battery 
  • MediaTek प्रोसेसर 
  • Android OS (Operating System)
  • कलर-  काला (Black) 
 
 

इंफीनिक्स स्मार्ट एच डी २०२१ | Infinix Smart HD 2021 

Current Price In India: ₹5999 
Buy From: Flipkart.com

 
 
 
Infinix Smart HD 2021 Sasta 4G Mobile Phone

 

 
Infinix Smart HD 2021 स्मार्टफोन 16 दिसंबर 2020 को लॉन्च किया गया था। बात करे स्मार्टफोन के खूबियों की तो इस फोन में हमें 720×1560 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.10 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले देखने मिलता है। यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 
 
Infinix Smart HD 2021 Android 10 (Go Edition) पर चलता है और यह 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। यह स्मार्टफोन  बेसिक काम के साथ साथ बड़े स्क्रीन और बैटरी और दमदार प्रोसेसर के साथ हम इस स्मार्टफोन में अच्छे Games और Apps भी चला सकते है। यह स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर 4G  मोबाइल फ़ोन विकल्प साबित हो सकता है। 
 
 

Specification

  • टच स्क्रीन (6.10) + 4G स्मार्ट एंड्राइड फ़ोन 
  • 8MP/5 Mp (Led Flash) कैमरा 
  • मेमोरी 32GB/2GB 
  • 5000 MAh Battery 
  • MediaTek Helio A20 
  • Android OS (Operating System)
  • कलर- हरा, नीला  (Quartz Green, Topaz Blue) 
 
तो दोस्तों ये रहे कुछ भारत में मिलते वाले अब तक का सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन जिन्हे आप बेहद कम कीमत पर ले सकते हो और बेहतर 4G Internet Speed का लुफ्त उठा सकते है।  
 
हमने बताये हुए मोबाइल फोन उन लोगो के लिए बेहतर साबित हो सकते जोकि मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल साधारण कामो के लिए करते है। आगे  के दिनों में हम ऐस ही किफायती 4G मोबाइल फोन को आपके सामने पेश करेंगे जिससे आप बेहद काम कीमत पर खरीद सकते हो। 
 
मैं आशा करता हूँ की आपको हमारे इस आर्टिकल से मदत मिली होंगी। अगर आपका कोई सुजाओ हो या कोई सवाल होतो कमेंट करके ज़रूर बताना। ऐसे ही अच्छी अच्छी टेक्नोलॉजी  के बारे में जानने के लिए हमारे होम स्क्रीन पर जाके पड़े शुक्रिया, जय हिन्द। 
 
Also, Read
 

7 thoughts on “अब तक का सबसे सस्ता 4जी मोबाइल फोन जोकि २०२२ में आप ले सकते हो”

  1. Hey I am so glad I found your blog, I really found you by accident, while I was researching on Askjeeve for something else, Anyhow
    I am here now and would just like to say kudos for a incredible post and a all round interesting blog (I also love the theme/design),
    I don’t have time to read through it all at the minute but I have saved it
    and also added your RSS feeds, so when I have time I will be
    back to read a lot more, Please do keep up the awesome work.

    Reply

Leave a Comment