प्रीपेड प्लान और पोस्टपेड प्लान इन दोनों में क्या अंतर है और दोनों में से कोण बेहतर | Whats the different between Prepaid Plan And Postpaid Plan In Hindi
Postpaid या Prepaid दोनों में से कोन बेहतर? यह सवाल अपने कही बार सुन्हा होगा। बात करे Mobile SIM की या फिर Broadband Services की या फिर ऐसे ही तरह तरह के Telecommunications के तरह-तरह के Connection की तो हमें हमेशा दो विकल्प देखने मिलते है जिसे हम अलग अलग तरह से उपभोग सकते है उसमे पहला आता है Prepaid Plan और दूसरा Postpaid Plan.
बात करे मोबाइल फोन पर इस्तेमाल होने वाले Plans या Services की तो आज के दौर में ज्यादा तर लोग Prepaid Plan का ही इस्तेमाल करते है। ये बात होगीई वैयक्तिक इस्तेमाल मगर बात करे एक से ज्यादा लोग एक ही Connection का इस्तेमाल करते हो, कोई बड़ी कंपनी हो या फिर बड़े बड़े Offices हो वाहा हमें Postpaid Plan या Postpaid Services देखने मिलती है।
ये तो बात हो गई इनके इस्तेमाल की आप में से बहोत से ऐसे भाई बहन होंगे जो मोबाइल फोन तो इस्तेमाल करते है मगर उन्हें ये ही नहीं पता रहता है की हम telecom की कोनसी service इस्तेमाल कर रहे है। आज के दौर ज्यादा तर लोग Prepaid Plan का ही इस्तेमाल करते और बहोत काम लोग Postpaid प्लान का इस्तेमाल करते है।
तो आखिर Prepaid और Postpaid है क्या |What Is Prepaid and Postpaid meaning in Hindi और कैसे हम पहचान सकते है की हमारे मोबाइल फोन के network पर या आस पास किस तरह के सर्विसेस का इस्तेमाल किया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में इन्ही सारी बातो के बारे में बात करने वाले है।
तो चलिए दोस्तों देखते है Postpaid का क्या मतलब होता है? Prepaid का क्या मतलब होता है? और इन दोनों में क्या अंतर है और इन दोनों में से कोन से Service को लेना चाहिए। तो चलिए दोस्तों अपने Knowledge को बढ़ाते है।
Prepaid सेवा या Prepaid Plan क्या है | What is Prepaid Services Plan
अगर हमें अपने Telecom Network से Calling करनी हो, इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करना हो, मेसेज भेजना हो कॉलरटुन रखनी होतो इन सेवाओं को इस्तेमाल करने से पहले हमें पैसे देने पड़ते है और फिर ही हम इन सेवाओं का इस्तेमाल हम कर पाते है, तो इसे ही हम Prepaid Plan या Prepaid Service कहते है।
Postpaid सेवा या Postpaid Plan क्या है | What is Postpaid Services Plan
Prepaid या Postpaid आपके लिए क्या बेहतर | What should you buy, prepaid or postpaid In Hindi
आज हमें Relience Jio की वजह से कम दामों में अनलिमिटेड कालिंग के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलता है जिससे हम बहोत से काम कर पाते है। वैयक्तिक उपभोक के हिसाब से Prepaid Plan एक अच्छा विकल्प माना जाता है।
Prepaid Plan या Postpaid Plan दोनों में क्या अंतर | Comparison between Prepaid Plan and Postpaid Plan In Hindi
प्रीपेड प्लान (Prepaid) | पोस्टपेड प्लान (Postpaid ) | |
---|---|---|
विवरण (Recharge) | भुक्तान इस्तमाल करने से पहले | भुक्तान इस्तमाल करने के बाद |
अवधि (Validity) | आपके प्लान पर निर्भर करता है।
एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना,
या जब तक रिचार्ज रहता है, तब तक हो सकता है। | आमतौर पर मासिक,
या फिर उससे भी ज्यादा निश्चित अवधि |
चालान (Bill) | कोई चालान नहीं। केवल उन
सेवाओं का उपयोग करें जो
आप अग्रिम भुगतान करते हैं। | उपयोग की गई सेवाओं के लिए महीने के
अंत में एक चालान भरना होता है। |
प्लान (Plans) | निश्चित रूप से आप केवल आपके
द्वारा खरीदी गई प्लान का उपयोग कर सकते हैं।
एक बार जब आप प्लान से बहार निकलते हैं
तो आपको रिचार्ज करना पड़ता है। | परिवर्तनीय, जितना आप कर सकते हैं
उतना उपयोग कर सकते हैं। हालाँकि,
जब आप अपनी मासिक सीमा से अधिक
हो जाते हैं, तब भी आप आपके उसी
प्लान का इस्तेमाल कर सकते है। |
प्लान में बदलाव (Change) | आप आपके मर्ज़ी से कभी किसी भी
वक़्त अपने प्लान महीने के हिसाब
से बदलवा सकते है। | आमतौर पर आप आपकी Postpaid प्लान को
हर वक़्त बदल नहीं सकते। अगर आपको
आपके प्लान में बदल करवाना होतो तो
आप सिर्फ महीने के अंत में ही कर सकते हो। |
मर्यादा (Limitation) | एक विशेष रिचार्ज पर मर्यादित कालिंग,
मर्यादित इंटरनेट डाटा लिमिट,
मर्यादित इंटरनेट स्पीड | आमतौर पर Postpaid Plan में हम कितना भी इंटरनेट डाटा ,
अमर्यादित कॉलिंग और बेहतर इंटरनेट स्पीड का फायदा ले
सकते है जिसका भुक्तान महीने के अंत में करवाना पड़ता है। |
समापन | Conclusion
Meri sim par postpaid Laga hoa hai kese recharge hoga
आप अपने पोस्टपेड नंबर पर ऑनलाइन या ऑफलाइन भी रिचार्ज कर सकते हो। मगर फिर भी आपको अपने पोस्टपेड नंबर पर रिचार्ज करने में दिक्कते आरही है तो आप सीधे अपने पोस्टपेड़ सिम के सर्विस सेंटर जाकर भी रिचार्ज करवा सकते है, धन्यवाद।