Email अकॉउंट कैसे बनाये? | How to create new email account in Hindi

Last updated on May 24th, 2024 at 07:30 pm

create new email account in Hindi
How to create a new email account in Hindi

आज के दौर में हमारे Identification के लिए जिस तरह आधार कार्ड की जरूरत होती है, वैसे ही अगर हमें ऑनलाइन किसी तरह का काम करना हो जैसे किसीको सन्देश पाना  (Mail) हो या फिर किसी को सन्देश करना हो, अगर हमें किसी बैंक का या फिर किसी वेबसाइट पर खाता खोलना हो,तो हमें वहा Email ID की बहोत ज़रूर होती है। आज के युग में हमें ऐसी बहोत सी जगह होती है जहा पर Email अकाउंट की ज़रूरत होती है। 

 

मगर क्या आपको पता है ईमेल अकाउंट कैसे बनाया जाता है | How to create new email account in Hindi और Email Account कैसे इसे मैनेज किया जाता है? अगर नहीं पता होतो घबराने की कोई बात नहीं, आज हम अलग अलग Email सर्विस प्रोवाइडर के Email अकाउंट कैसे बनाते है और किस तरह हम इनका उपयोग कर सकते है यह सारी बाते सीखेंगे। 

 

आज हम ऐसे ही 2023 में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐसी 5 Email सर्विस प्रोवाइडर की Email Account बनाना सीखेंगे। 

 

 

अलग अलग किस्म की Email अकाउंट बनाये बड़े आसानी से | Create new email account in Hindi

 

 

 

Gmail

 

Gmail अकाउंट कैसे बनाये | How to Create New Gmail Account In Hindi

How to Create Gmail Account In Hindi

 

  •   सबसे पहले www.gmail.com इस वेबसाइट पर जाये। 
  •  लिंक पर हमें Sign in और Create Account इन दो तरह के विकल्प मिलेंगे, इनमेसे Create Account पर Click करे। 
  • आपके समाने Sigh up का फॉर्म खुलेगा, उसमे हमारा पूरा नाम, यूजर नेम और पसवर्ड सेट करे और Next  पर Click करे। 
  • अपना खाता वेरिफिकेशन करने के लिए अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें। Google आपकी सुरक्षा के लिए दो-चरणीय  प्रक्रिया का उपयोग करता है।
  • आपको वेरिफिकेशन कोड के साथ Google से एक पाठ संदेश प्राप्त होगा। खाता वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए कोड दर्ज करें।
  • अगला, आपको अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करने के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा, जैसे आपका नाम और जन्मदिन।
  • Google की सेवा की शर्तों और गोपनीयता नीति की समीक्षा करें, फिर I Agree पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपका खाता बनाया जाएगा।


जब आप पहली बार अपना खाता बनाते हैं, तो आप आटोमेटिक रूप से अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर Sigh In हो जाएंगे। 

 

   

Yahoo 

 

Yahoo Mail अकॉउंट कैसे बनाये  How to Create New Yahoo Mail  Account In Hindi

 
How to Create Yahoo Mail Account In Hindi

 

  •  लिंक पर हमें Sign in और Create Account इन दो तरह के विकल्प मिलेंगे, इनमेसे Create Account पर Click करे।
  • आपके समाने Sigh up का फॉर्म खुलेगा, उसमे हमारा पूरा नाम , यूजर नेम, जन्म दिन, लिंग और पसवर्ड सेट करे और  Continue पर Click करे।
  • अपना खाता वेरिफिकेशन करने के लिए अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें। yahoo  आपकी सुरक्षा के लिए दो-चरणीय  प्रक्रिया का उपयोग करता है।
  • आपको वेरिफिकेशन कोड के साथ Yahoo से एक पाठ संदेश प्राप्त होगा। खाता वेरिफिकेशन पूरा करने के लिए कोड दर्ज करें।
  • थोड़ी देर अकाउंट प्रोसेस होने के बाद Done पर Click करे। 
  • Done पर Click करने के बाद आपका Yahoo Mail Account बन जायेगा। 

 

Rediffmail 

 

Rediffmail अकॉउंट कैसे बनाये | How to Create New Reddif  Mail Account In Hindi

 
How to Create Reddif Mail Account In Hindi

 

  •   सबसे पहले www.mail.rediff.com इस वेबसाइट पर जाये। 
  • Rediff वेबसाइट के बाये कोने में हमें Sign in और Create Account इन दो तरह के विकल्प मिलेंगे, इनमेसे Create Account पर Click करे। 
  • आपके समाने Create a Rediffmail Account का फॉर्म खुलेगा, उसमे हमारा पूरा नाम, यूजर नेम, जन्म दिन, लिंग, मोबाइल नंबर और पसवर्ड सेट करे और Create My Account पर Click करे। 
  • अगले कॉलम में अपने फोन नंबर डालें और “Send Verification” पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल फ़ोन पर एक वेरिफिकेशन कोड आपको भेजा जाएगा, अपने फोन से कॉपी करें और इसके लिए दिए गए स्थान पर Pest करें।
  • वेरिफिकेशन कोड पर Click करने के बाद “Create My Account” पर क्लिक करे। 
  • Create My Account पर Click करने के बाद आपका Rediffmail Account बन जायेगा।

 

Also Read- सौर ऊर्जा क्या है, सोलर सेल व सोलर पैनल का उपयोग कैसे किया जाता है?

  

Outlook Mail 

 

Outlook mail अकॉउंट कैसे बनाये How to Create new Outlook Mail Account In Hindi

How to Create Outlook Mail Account In Hindi
  • Outlook वेबसाइट पर Create Free Account पर Click करे। 
  • इसके बाद अपना यूजर नेम डाले। यह यूजर नेम आपके @outlook.com के पहले रहेगा।
  • यदि आप हॉटमेल इस पते को पसंद करते हैं, तो डोमेन को डिफ़ॉल्ट outlook.com  से hotmail.com में बदलने के लिए उपयोगकर्ता नाम फ़ील्ड के दाईं ओर ड्रॉपडाउन तीर का चयन करें। इसके बाद Next पर Click करे। 
  • इसके बाद पासवर्ड डाले। 
  • दिए गए फ़ील्ड में अपना पहला और अंतिम नाम दर्ज करें, Next पर Click करे। 
  • अपना देश / क्षेत्र चुनें, अपना जन्मतिथि दर्ज करें,इसके बाद Next पर Click करे। 
  • वेरिफकशन के लिए CAPTCHA भरे। 
  • थोड़ी देर में Outlook  आपके खाते को सेट करेगा और एक स्वागत स्क्रीन प्रदर्शित करेग
  • अब आप वेब पर अपना नया Outlook.com Account  खोल सकते हैं या इसे कंप्यूटर और मोबाइल उपकरणों पर ईमेल कार्यक्रमों में एक्सेस के लिए सेट कर सकते हैं।

 

iCloud

iCloud Email अकॉउंट कैसे बनाये | How to Create iCloud Email Account In Hindi

 
How to Create iCloud Email Account In Hindi

 

अपने iPhone, iPad या iPod पर एक iCloud ईमेल खाता बनाने के लिए, इन चरणों का पालन करें। 
  • सबसे पहले अपने iPhone की या फिर iPad की सेटिंग में जाये। 
  • उसके बाद अपने Picture Profile पर Click करे। 
  • इसके बाद iCloud इस विकल्प पर Click करे। 
  • बाद में मेल को टॉगल करें और एक पॉप हमें देखने मिलेंगा उसपे Click करे। 
  • इसके बाद अपना पसंदीदा मेल अड्रेस डाले , Next पर Click करे। 
  • सुनिश्चित करें कि आप इससे खुश हैं क्योंकि आप इसे बाद Mail Address  नहीं बदल सकते।
  • Done पर Click करने के बाद आपका iCloud Mail Account बन जायेगा। 

 

समापन  

तो दोस्तों ऊपर दिए गए अलग अलग तरह से आप किसी भी मेल सर्विस का इस्तेमाल करके ईमेल अकाउंट बना सकते हो। ऊपर दिए गए सभी ईमेल प्रोवडेर सर्विसेस जीमेल जितने ही सुरक्षित और सेवाओं से भरे हुए है। 

 

मैं उम्मीद करता हूँ की अब आपको समझ होंगे नया ईमेल अकाउंट कैसे बनाते है-Create new email account in hindi .अगर आपको हमारे इस आर्टिकल से जरा भी मदत मिली होंगी तो कमेंट करके ज़रूर बताये और अपने दोस्तों और परोवरो में भी इस लेख को साझा करे धन्यवाद्, जय हिंदी। 

 

 
Also, Read 
 

Leave a Comment