What is Artificial Intelligence in Hindi (AI) ? | व्याख्या, प्रकार और इतिहास

Last updated on May 24th, 2024 at 07:34 pm

What is Artificial Intelligence in hindi? या  कृत्रिम बुद्धिमत्ता यह नाम आपको  कही बार अलग अलग जगह सुनाने मिला होगा। पुराने ज़माने में अंग्रजी फिल्मो में हमें अक्सर यह नाम सुनाई देता था।

 

मगर बात करे आज की तो आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यह नाम हमारे स्मार्टफोन्स से लेकर रोबोट्स बनाने के क्षेत्र तक हमें बहोत सी जगह यह नाम सुनने मिलता है। 

 

मगर क्या आपको पता है आखिर ये आर्टिफिशल इंटेलिजेंस है क्या? | What is Artificial Intelligence in hindi? और यह तकनीक कैसे काम करती है? | How Does Artificial Intelligence Technology Work? तो आज हम इसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सम्भदित बहोतसी बातो के बारे में  चर्चा करेंगे। 

 

 
 

Artificial Intelligence क्या है? | What is Artificial Intelligence in hindi

 
Artificial Intelligence Kya Hai
Artificial Intelligence in Hindi 
 
कृत्रिम बुद्धिमत्ता एक ऐसा विषय जोकि की कंप्यूटर साइन्स, रोबोटिक इंडस्ट्री की काफी बड़ी जनि मणि शाखा मानी जाती है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक सध्न्या है जोकि अलग अलग क्षेत्र के कंप्यूटर प्रोग्राम को इंसानो की तरह सिखने की, सोचने की, और हालत के हिसाब से अपने ही आप काम करने की क्षमता देती है। 
 
 

बात करे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल की तो इसका सबसे अच्छा और आसान इस्तेमाल हमें हमारे स्मार्टफोन्स में देखने मिलता है। स्मार्टफोन्स एंड्राइड हो या आईफ़ोन उसमे गूगल असिस्टेंस (Google Assistant) या सीरी (Siri) यह प्रोग्राम देखने मिलते है।

 

यह स्मार्टफोन्स के प्रोग्राम हमारे स्मार्टफोन्स में एक असिस्टेंस की तरह काम करते है। यानि अगर हमें कोई भी सवाल वौइस् कमांड के जरिये  पूछे तो कुछ पालो में हमें हमारा जवाब मिल जाता है। 

 

इसी तरह आज सेल्फ ड्राइविंग कार्स भी बहोत चर्चित है इस तरह के कार्स में  कोई कार चलने वाला चालक नहीं रहता बिना कोई ड्राइवर के यह कार बहार आसानी से चल सकती है।

 

यही नहीं ऐसी बहोत सी मशीने है जो की अपने काम के हिसाब से खुद को बदल के वो काम पूरा करती है। इन्ही कम्प्यूटर्स और मशीनों को इस तरह के स्मार्ट काम करवाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन्हे सक्षम बनती है। 

 
 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह तकनीक आज की  सबसे  तेज़ी से कम्प्यूटर्स प्रग्राम में  इस्तेमाल होने वाली और लोगो में चर्चित तकनीक मानी जाती है।

 

आज ऐसी बहोत सी उपकरणों में  बहोत से मोबाइल,कम्प्यूटर प्रोग्राम में  आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence In Hindi का अस्तित्व देखने मिलता है। 

 

दोस्तों आज हर कोई इंसान आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को सिखने में रूचि रखता है और हमेशा सोचता है की कोई मशीन इंसान नहीं  और इंसानो की तरह सोच भी नहीं सकती  मगर कैसे बिना कोई जटिल प्रोगरामिंग के हमें  हमारे हर सवालो को कुछ वक़्त में ही हमारे सामने लाकर रख देता है। 

 

आज दुनिया भर में स्वस्त देखभाल (Healthcare), शिक्षण विभाग (Education), विपणन (Marketing), इ-कॉमर्स (E-Commerce), वित्त विभाग (Finance) इस तरह दुनिया के बहोत महत्वपूर्ण शाखाओ में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज कारगर साबित हो रही है। 

 

 

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चरण 

 

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट की कॉन्सेप्ट को समझने के लिए हमें एक बात का  बहोत ध्यान देनाहोगा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चरण और प्रकार यह दोनों भी अलग कॉन्सेप्ट है तो चलिए देखते है आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence In Hindi के चरणों के हिसाब से यह कैसे काम मेंआती  है। 

 

Artificial Intelligence के अपने विकास और काल के हिसाब से मुख्या रूप से इसे तीन हिस्सों में विभाजित किया गया है –

 

 

आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस | Artificial Narrow Intelligence

 

तो आखिर आर्टिफिशियल नैरो इंटेलिजेंस है क्या ?  इस तरह के AI  को हम वीक ए आई (Week AI ) भी कहते है।, इस तरह के AI  कोई भी टास्क मशीन अपने मर्ज़ी सेन नहीं करती बल्कि मशीन को जिस तरह से और जिस काम के लिए बनाया जाता है बस उसी तरह काम या प्रोग्राम को कर पाती है।

 

अगर उदाहरण के रूप में इसे देखे तो सीरी (Siri), गूगल असिस्टेंट (Google Assistant) अमेज़ॉन अलेक्सा (Amazon Alexa) यह सरे प्रोग्राम हमें AI  के इसी स्तर पर देखने मिलते है। 

 
 
 

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस | Artificial General Intelligence

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence In Hindi  का यह स्तर काफी विकसित माना जाता है। इसे स्ट्रॉंग ए आए  (Strong AI) भी कहा जाता है।

 

इस तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कोई भी मशीन इंसान  की तरह सोचने की,अपने मर्ज़ी से कोई टास्क करने की और लग भाग इंसान जो भी काम करता है उसे समझने की क्षमता इस तरह के AI होती है।

 

मगर अभी के लिए इस तरह के AI  पर चलने वाले कंप्यूटर और मशीन बनाने में इंसान सफल नहीं हुआ है मगर भविष्य में  इस तरह के कम्प्यूटर्स और मशीन हमें ज़रूर देखने मिलेंगे। 

 
 
 

आर्टिफिशल सुपर इंटेलिजेंस | Artificial Super Intelligence 

 

इस तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की फ़िलहाल हम सिर्फ कल्पना कर सकते है। अगर इसे डिफाइन करे तो यह AI मानव विचार क्षमता के ऊपर जाके सोचने की क्षमता रखता है।

 

इस तरह के  AI को अपने मूवीज में  ज़रुरु देखा होगा की रोबोट्स और मशीनों की वजह से मानव और रोबोट्स में युद्ध देखने मिलता है।

 

देखा जाए आज के ज़माने में  इंसान जिस तरह से AI और कम्प्यूटर्स में तेज़ी से विकास कर रहा है तो शायद वो दिन दूर नहीं की आगे के ५० सालो में  हमें इस तरह के कम्प्यूटर्स या रोबोट्स देखने भी मिल जाये। 

 

 

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रकार | Types Of Artificial Intelligence In Hindi 

 

 

आज के समय में, मानव क्षमताओं का अनुकरण करने के लिए मशीनें तेजी से विकसित हो रही हैं। और बात करे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तोयह  तकनीक मशीनों के विकास में एक चमत्कार से कम नहीं।

 

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस यह तकनीक कुछ पुराणी तकनीक नहीं है मगर इसकी शुरवात हमें १९५० के साल से ही देखने मिलि थी मगर अभ आज भी हम आर्टिफिशल इंटेलिजेंस  (Artificial Intelligence In Hindi) के शुरवाती चरण में ही है। 

 

आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस को अपने कार्यक्षमता पर आधारित और  क्षमता पर आधारित प्रमुख चार प्रकार में विभाजित किया गया:

 

  • रिएक्टिव मशीन (Reactive Machine) 

  • लिमिटेड ममोरी (Limited  Memory)

  • थेरी ऑफ  माइंड (Theory Of Mind)

  • सेल्फ अवेयर (Self Aware)

 

 

 

रिएक्टिव मशीन | Reactive Machine

 

Reactive Machine आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरह के प्रकार में कोई भी मशीन या कम्प्यूटर्स सिर्फ वर्तमान में  टास्क को पूरा करने की या समझने की क्षमता रखता है।

 

रिएक्टिव मशीन वर्तमन में स्टोर हुए डेटा को भविष्य  के टास्क को पूरा करने में सक्षम नहीं रहती। इसका बहोत प्रसिद्ध उदाहरण हमें साल १९९७ मेंशतरंज  के खेल में देखने मिला था।

 

१९९७ में IBM की तरफ से इस AI  पर आधारित प्रोग्राम चेस गेम प्रोग्राम बनाया गया था जिसमे इस मशीन ने प्रसिद्ध शतरंज विजेता गेर्री कैस्पोरोव को शतरंज में हराया था। 

 

 

लिमिटेड ममोरी | Limited  Memory 

 

लिमिटेड मशीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इस तरह के प्रकार में कोई भी प्रोग्राम या कम्प्यूटर्स भूतकाल में स्टोर हुए डेटा से कोई भी कार्य को इन्फॉर्म करना हो या उसे बेहतर बनाना हो तो थोड़े वक़्त के लिए उसे कर सकती है।

 

इसकासबसे अच्छा उदारहण सेल्फ़ ड्राइविंग कार जिसमे कार किसी भी तरह के सेंसर या लाइट को सेन्स करके थोड़े वक़्त बाद उसपे प्रतिकिया देती है और हमें कार में अलग अलग कार्य होते हुए देखने मिलते है। 

 

 

थेरी ऑफ माइंड | Theory Of Mind 

 

थेरी ऑफ़ माइंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यह AI का काफी विकसित प्रकार माना जाता है, मनोविज्ञान क्षेत्र में इसे काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। क्यूकी इसे इंसानो के हाव भाव,भावुकता को समझने के लिए बनाया गया है।

 

मगर फ़िलहाल पूरी तरह से  इस AI पर आधारित कोई भी मशीन या कम्प्यूटर्स को विकसित नहीं किया है मगर इस तरह से AI सिस्टम को बनाने की कोशिश जारी है।  

 

 

सेल्फ अवेयर | Self Aware

 

सेल्फ अवेयर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन यानि इस तरह के प्रकार के मशीन की फीलहल हम सिर्फ बाते कर सकते है या फिर  सोच सकते है की कोई कोई भी मशीन या रोबोट इंसानो की तरह सोचने में या फिर कोई भी कार्य पर इंसानो की तरह पर्तिकिर्या देने में सक्षम हो।
 
 
मगर दुनिया बड़े बड़े वैज्ञानिक इस तरह के AI सिस्टम को बनाने में रूचि रखते है और भविष्य में क्या पता हमें सुपर AI के आधार पर कोई कम्प्यूटर या रोबोट देखने भी मिल जाए जो इंसानो की तरह सोचने और समझने की क्षमता रकता हो। 

 

 

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग | Uses Of Artificial Intelligence In Hindi 

 

आज एक साधारण इंसान हो या कोई बड़ी कंपनी हो हर कोई आर्टिफिशिय इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence की मदत से अपने काम आसान बना रहा है।

 

यहाँ जिस काम को हम अपने हतो करते थे वो हम सिर्फ हमारे जुबान से आवाज़ देकर , कमांड देकर स्मार्ट मशीन्स , स्मार्ट गडेट्स से करवा सकते है बात करे स्मार्टफोन की तो हमें AI अस्टिटेंट की मदत अपने कमांड से बहोत से काम स्मार्टफोन से करवा सकते है।

 

ऐसे बिना ड्राइवर के कार में हमें बिना किस डर के आसानी से घूम भी सकते है, ऐसी बहोत से हमारे कार्य है जो हम कम वक़्त में बिना मेहनत  किये AI की मदत से कर सकते है। 

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है

       Uses Of Artificial Intelligence In Hindi 

 

अलग अलग क्षेत्र में  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (What is Artificial Intelligence in hindi) के होने वाले उपयोग 

 

  • मेनुफेक्चरिंग रोबोट   (Manufacturing Robots)
  • बैंक और  फाइनैंस (Bank  And Finance)
  • स्मार्ट असिस्टैंस  (Smart Assistant)
  • आरोग्य  नियोजन  (Proactvie  Health Management)
  • रोग मानचित्रण  (Disease mapping)
  • फेस  डीटेक्शन ( Face Recognition)
  • वर्चुअल रियलिटी (Virtual Reality)
  • इमेज प्रोसेसिंग (Image Processing)
  • सर्च इंजन (Search Engine)
  • सेल्फ ड्राइविंग कार (Self Driving Cars)

 

 

 

Artifial Intelligence पर आधारित कोर्स 

 

दोस्तों Artificial Intelligence का उपयोग हमें हर एक शाखा में देखने मिलता है फिर चाहे वो विज्ञानं शाखा हो, अभियांत्रिक शाखा हो या क्यों न गणिति शाखा हो।

 

इसलिए भारत और दुनिया के शिक्षण प्रणाली में हमें Artificial Inteligence पर आधारित काफी अलग अलग तरह के पाठ्य क्रम, कोर्स देखने मिले है, ऐसे ही कुछ कोर्सेस हमने आपको निचे सूचित किये है।     

 

  • BSc Mathematics
  • Bachelor of Computer Science [Major AI]
  • Master of Science in AI
  • MSc Mathematics
  • Masters in Machine Learning
  • Master of Engineering (ME)
  • Ph.D. in Computer Science
  • MS in Mechanical Engineering
  • Ph.D. in Artificial Intelligence
  • MBA in Data Science
  • Ph.D. in Mathematics

 

 

 

Artifial Intelligence और Human Intelligence के बीच अंतर 

 

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तरह से कंप्यूटर बनाने की कोशिश करता है जो की मानव व्यवहार को दोहरा सकते हैं और मानव जैसे कार्य कर सकते हैं।

 

जबकि मानव इंटेलिजेंस का उद्देश्य विभिन्न संज्ञानात्मक प्रक्रियाओं को मिलाकर नए परिवेश के अनुकूल करना होता है। मशीनें डिजिटल हैं, जबकि मानव मस्तिष्क एनालॉग है।

 

मस्तिष्क की कम्प्यूटेशनल क्षमता, मेमोरी और तर्क करने की क्षमता का उपयोग मनुष्यों द्वारा किया जाता है।

 

लेकिन एआई-संचालित कंप्यूटर सिस्टम में प्रदान किए गए डेटा और विशेष निर्देशों पर निर्भर करते हैं। जबतक हम कोई नया तरह का देता मशीन में नहीं डालते तब तक AI किसी नए निर्देश अपने आप बना नहीं सकता।

 

एक तरह की AI मशीन किसी एक क्षेत्र के लिए बनाई जाती है मगर इंसानी दिमाग एक से ज्यादा क्षेत्रो के लिए काम करने में सक्षम होता है।

 

 

 

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इतिहास 

 

History Of Artificial Intelligence In Hindi

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस | Artificial Intelligence In Hindi यह तकनीक भले आज के ज़माने में ज्यादा इस्तेमाल की जाती है मगर इसकी शुरवात १९४३  के दशक में ही की गई है।  

  • साल १९५० में एलन टूरिंग नमक एक जो काफी मशहूर इंग्लिश माथेमैटिशियन थे जिन्होंने एक ऐसे  टेस्ट को बनाया था जिसमे बेसिकली मशीन इंटेलिजेंस है या नहीं यानि मशीन इंसान के जैसा सोच सकती है या नहीं यह जांचने के लिए उन्होंने टूरिंग टेस्ट  बनाया था।  

  • १९५१ में आर्टिफिशियल हमें  गेम्स के क्षेत्र भी देखने मिला था। इस साल को गेम ए आई (Game AI Period ) के नाम से भी जान जाता था क्यूकी इसी वक़्त बहोत से वैज्ञानिको ने बहोत से गेम्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदत से बनाया था।  इसमें शंतरज का खेल काफी मशहूर मन जाता है। 

  • साल १९६५ जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  (Artificial Intelligence In Hindi) का बहोत महत्वपूर्ण साल  माना जाता था ।  इस  साल  जॉन मैक्काथी (John McCarthy) नमक वैजानिक ने पहली बार आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के व्याख्या को बनाया था। (The Science and Engineering of Making Intelligent Machines, Especially Computers Program- by John McCarthy) 

  •  १९५९ में  AI के शोध और विकास के लिए दुनिया की पहली AI Lab की स्थापना की गई थी जो की  AI MIT Lab (Massachusetts Institute Of Technology) के नाम से जाना जाता था। 

  • साल १९६० में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पे चलने वाला पहला रोबोट जनरल मोटर्स असेम्ब्ली लाइन के लिए  उतरा गया था। 

  • १९६१ में पहला ELIZA  नमक चैटबॉक्स को बनाया गया था। 

  • साल १९९७ में IBM की तरफ से Deep Blue मशीन  को बनाया गया था जिसने मशहूर शतरंज विजेता गैरी कास्परोव को शतरंज में हरा दिया था। 

 

 

 

 निष्कर्ष

 

दोस्तों अब आपको तो यह ज़रूर समझ में आगया होगा की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है | What is Artificial Intelligence in hindi? और इसकी क्या अहमियत है हमारे जिन्दंगी में।

 

आज के दौर में  जिस तरह  से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उसी से हमारा काम करने का जरिया भी  बदल गया है। आने वाले कुछ सालो में हम 5G Technology का भी अनुभव लेने वाले है। 

 

साथ ही साथ Cloud Computing तकनीक का भी लोग बहोत तेज़ी से इस्तेमाल कर रहे ऊब ये देखना ज़रूरी है की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन तकनीकों के साथ मिलकर किस तरह हमारे कामो को आसान बनाते है शुक्रिया। 

 

 

 
 
 

FAQ: What is Artificial intelligence in hindi

 
 
Artificial Intelligence की मुख्या प्रौद्योगिकियां कौन कौन सी है?

नैचरल लैंग्वेज जनरेशन, भाषण मान्यता, आभासी एजेंट, मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म, एआई अनुकूलित हार्डवेयर, निर्णय प्रबंधन, गहन शिक्षण मंच, जैव मैट्रिक्स, रोबोटिक्स स्वचालन,साइबर रक्षा इत्यादि।

 

क्या गूगल सर्च इंजन AI पर चलता है?

RankBrain AI एक AI अल्गोरिदम है जो 2015 से Google द्वारा उपयोग में है। यह किसी भी तरह के सवाल या खोज को उपयोगकर्ताओं के लिए अधिक प्रासंगिक उत्तर प्रदान करने में मदद करता है। 

 

क्या Artificial Intelligence भविष्य में खतरा साबित हो सकता है?

AI आधारित मशीन का नियत्रण में न रहना, मशीन का हैक होजाना या फिर किसी तरह की ग्लिच की वजह से हमें थोड़े बहोत खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

 

AI के लिए किस प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किया जाता है?

Python, JAVA, Lisp, R, Prolog

 

AI विकास के लिए विभिन्न सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म कौन कौन से है?

Google Cloud AI Platform, Microsoft Azur AI Platform, IBM Watson, TensorFlow इत्यादि।

1 thought on “What is Artificial Intelligence in Hindi (AI) ? | व्याख्या, प्रकार और इतिहास”

Leave a Comment