Micromax IN Note 1 and Micromax IN 1b – Price in India, Full Specification in Hindi-Tech Talk Hindi

Rate this post

Micromax IN Note 1 and Micromax IN 1b – Price in India, Full Specification in Hindi 

Micromax in note 1
Micromax IN Note 1

 आओ करे चीनी कम 

काफी लम्बे समय बाद माइक्रोमैक्स ने अपने दो नए शानदार एंड्राइड स्मार्टफोन आज यानि के ३ नवंबर २०२० इस दिन लॉच किये है।  जिसमे पहला माइक्रोमैक्स इन नोट १ (In Note 1) और दूसरा माइक्रोमैक्स इन १ बी (In 1b ) है।  पहली बार माइक्रोमैक्स (Micromax ) की तरफ से काफी शानदार स्मार्टफोन देखने मिल रहे है।  जोकि आने वाले समाये में शाओमी ,रियलमी ,ओप्पो ,वीवो  के स्मार्टफोन को काफी ज्यादा टक्कर दे सकता है।, यह दोनों स्मार्टफोन पूरी तरह से भारत में ही बनाये गए है जिसमे काफी अच्छी हार्डवेयर और  बेहतरीन किस्म का एंड्राइड स्टॉक एक्सपीरिंयस मिलने  वाला है। 

micromax in 1b
Micromax IN 1b

Micromax In note 1 में हमें  6.67 -इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले जोकि 1080 x 2400 पिक्सेल रिज़ोलुशन के साथ आता है वही Micromax In 1b में  6.52 -इंच का एच डी (HD +) डिस्प्ले  देखने मिलती है। Micromax In note 1 स्मार्टफोन 18 W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है वही  Micromax In 1b 10 W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन  रिवर्स चरिंग का सपोर्ट भी देखने मिलता है। 

दोनों ही स्मार्टफोन में काफी अच्छे मल्टीपल कैमेरा देखने मिलते है जहा Micromax In Note 1 में चार कैमेरा सेटअप देखने मिलता है (48MP +5MP +2MP +2MP) जोकि (f 1.79+f 2.2+f 2.4 +f 2.4) अपर्चर के साथ आते है। वही Micromax In 1 b  में हमें दो कैमेरा का सेटअप देखने मिलता है (13MP + 2MP)  इन कैमेरा के साथ आता है। 
दोनों ही स्मार्टफोन्स में एंड्राइड  १० आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने मिल जाता  है। बात करे दोनों स्मार्टफोन के स्टोरेज की तो Micromax In Note 1 में हमें  (4 GB +64 GB ) और ( 4 GB +128 GB ) इन दो वेरिएंट में आता है वही Micromax In 1b में हमें  (2GB +32GB ) और (4GB +64GB ) की स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन दिखने में काफी प्रीमियम लगते है।  बात करे इनके रंगो  की तो Micromax IN Note 1 में  Green, white  और  Micromax IN 1, blue ,purple ,Green इन कलर्स में देखें मिलते है। 
Micromax के इन दोनों ही फोन्स की परफॉरमेंस काफी अछि होने वाली है , Micromax IN Note 1 में हमें मीडियाटेक का हीलिओ जी-८५  (Media Tek G-85 )प्रोसेसर देखने मिलता है वही Micromax IN 1 b मीडिएटेक हीलिओ जी-३५ (Media Tek G-35 ) के साथ आता है जोकि कीमत के हिसाब से काफी अच्छे और बेहतर परफॉरमेंस देने वाले है। दोनों स्मार्टफोन में टाइप सी (Type -C ) दखने को मिलता है जोकि काफी शानदार बात होजाती है। 

माइक्रोमैक्स ने दोनों ही  स्मार्टफोन को  काफी कम कीमत पर उतरे है ,इसमें Micromax IN Note 1 हमें बेस वेरिएंट ₹१०,९९९  वही Micromax IN 1b हमें ₹६,९९९  इस कीमत पर देखने मिलते है। 


Micromax IN Note 1 & Micromax IN 1b Full Specification


Specification

Micromax IN Note 1

Micromax IN 1b

Display size

16.94cm (6.67-inch)

16.56cm (6.52-inch)

Resolution

2400 x 1080 pixels

1600 x 720pixels

Display Type

Full HD+ IPS Display

HD+IPS Display


Operating System

Android 10

Android 10

Processor

MediaTek Helio G85

MediaTek Helio G35

Processor Core

Octa Core

Octa Core


Internal Storage

64GB+128GB

32GB+128GB

RAM

4GB

2GB+4GB

Expandable

256GB

128GB


Camera


Primary Camera

48MP+5MP+2MP+2MP

13MP+2MP

Front Camera

16MP FF Selfie Camera

8MP FF Camera

Flash

Yes

Yes


Connectivity


Network Type

4G,3G,2G,

4G,3G,2G

Supported Networks

4G VoLTE,4G LTE,WCDMA,GSM

4G VoLTE,4G LTE,WCDMA,GSM

Bluetooth V

V5.0

V5.0

WIFI

Yes

Yes

Hotspot

Yes

Yes

GPS

Yas

Yes


Other Features


Battery Capacity

5000 mAh

5000mAh

Fast Charging

18 Watt, Reverse Charging

10 Watt, Reverse Charging

Color

Green, White

Purple, Blue, Green

SIM Size

Nano+Nano

Nano+Nano

Sensors

Fingerprint, Accelerometer,

Gyro, Proximity,Ambit light

Sensor

Fingerprint, Accelerometer,

Gyro, Proximity,Ambit light

Sensor

Made in

INDIA

INDIA



Leave a Comment