What is Solar Energy in hindi: जिसे हम हिंदी में सौर ऊर्जा कहते है जो की सूर्य से प्राप्त की जाने वाली ऊर्जा है जिसे सीधा थर्मल या विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। सौर ऊर्जा सबसे स्वच्छ और सबसे प्रचर मात्रा में उपलब्ध अक्षय ऊर्जा का स्रोत है .
अगर बात करे इसके उपलबधता की तो चीन और अमेरिका के पास दुनिया के सबसे समृद्ध सौर संसाधन हैं। बात करे भारत की भारत में भी बड़े पैमाने में सौर ऊर्जा का उत्पादन और उपयोग किया जाता है।
बात करे इसके उत्पादन की तो भारत में हर साल ३५ हज़ार मेगा वॉट से ज्यादा का उत्पादन किया जाता है. यही नहीं सोलर एनर्जी को भारत की सबसे जलद गति से विकसित होने वाली इंडस्ट्री भी कहा जाता है।
सौर ऊर्जा (Solar Energy) विभिन्न प्रकार के उपयोगों के लिए इस ऊर्जा का उपयोग कर सकती है, जिसमें बिजली पैदा करना, प्रकाश या आरामदायक आंतरिक वातावरण प्रदान करना, और घरेलू, व्यावसायिक या औद्योगिक उपयोग के लिए पानी गर्म करना शामिल है।
इस तरह के बहोत सारे काम हम सोलर एनर्जी के मदत से कर सकते है और यहाँ ऊर्जा बाकि उर्जाओ से काफी किफायती भी मानी जाती है।
तो चलिए दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे है कीआखिर Solar Energy है क्या | What is solar energy in Hindi और और कैसे हम Solar Enrgy का इस्तेमाल करके बिजली बचा सकते है और कैसे हम Solar Enrgy पैदा करते, तो चलिए दोस्तों अपने ज्ञान को बढ़ाते है।
सौर ऊर्जा व्याख्या, प्रकार, कार्य, फायदे-नुकसान
सौर ऊर्जा तकनीक (Solar Energy Technology in Hindi)
फोटोवोल्टिक्स तकनीक (Photovoltaics-Solar Energy Technology in Hindi)
फोटोवोल्टिक (Photovolatics) यह एक उपकरण है जो की एक इलेक्ट्रॉनिक प्रक्रिया के माध्यम से सीधे सूर्य के प्रकाश से बिजली उत्पन्न करता हैं। इसमें सबसे ज्यादा काम सेमीकंडक्टर का होता है जो की सूर्य से निकलने वाली किरणों को डायरेक्ट इलेक्ट्रिक एनर्जी में कन्वर्ट करता है।
इस सपूर्ण कार्य को हम फोटोवोल्टिक्स इफेक्ट (Photovolatics Effect) कहते है। इस तरह से ऊर्जा निर्माण करने के लिए हमें आम तौर पर कुछ सामग्रियों की ज़रूरत पढ़ती है जैसे की सोलर पैनल,सोलर सेल और सेमीकंडक्टर का उपयोग किया जाता है।
आपने कही बार देखा होगा की हमारे आस पास खुले मैदान में घरो के छतो पे ऐसे बहोत सरे खुली जगह सोलर पैनल देखने मिलते है और यही सोलर पैनल हमें सूर्य से सीधा बिजली देते है।
सोलर हीटिंग और सोलर कूलिंग तकनीक (Solar Heating System and Solar Cooling system)
Solar Heating System
![]() |
Solar-Water-Heating-System |
कंसन्ट्रेटिंग सोलर पवार तकनीक (Concentrating Solar Power in hindi)
कंसन्ट्रेटिंग सोलर पवार (Concentrating Solar Power) सोलर एनर्जी (Solar Energy) के इस तकनीक में सूर्य के किरणों को आईने के जरिये सूर्य किरण को एक ही बिंदु में परवर्तित किया जाता है जोकि इन एक हि बिंदु पर पड़ने वाले किरणों को एक ही जगह कलेक्ट करके उनसे गर्मी पैदा करता है।
इस थर्मल एनर्जी (Thermal Energy) का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाता है। सोलर एनर्जी (Solar Energy) के इस तकनीक का इस्तमाल ज्यादा तर खुली जगह बड़े मैदानों में बहोत सरे शिशो से किया जाता है।
सोलर एनर्जी के होने वाले फायदे (Advantages of Solar Energy in Hindi)
- बात करे इसके होने वाले सबसे बड़े फायदे की तो सोलर एनर्जी (Solar Energy) यह जमे पूरी तरह से सूरज से मिलती है और जबतक हमारी पृथ्वी का विनाश होता नहीं तबतक हमें सूरज की किरणे हमें मिलती रहेंगी और तब तक हम सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उत्पादन करते रहेंगे।
- इसक दूसरा फायदा हमें आने वाले घर के बिल पर पड़ने वाला है। भविष्य में सोलर एनर्जी (Solar Energy) से हम घर के बहोत से उपकरण चला पाएंगे और इससे बिजली की खपत भी बहोत काम होने वाली है। इसलिए हमें बिजली के बिल की बहोत काम रकम चुकानी पड़ेंगी।
- इसके तीसरे फायदे के बात करे तो सोलर एनर्जी (Solar Energy) के उत्पादन के लिए कोई बड़ी बड़ी मशीनों की ज़रूरत नहीं पढ़ती बल्कि सोलर पैनल की मदत से हम हमारे घर में भी इसका उत्पादन करके सोलर एनर्जी (Solar Energy) उपयोग कर सकते है।
- बात करे इसके कीमत की तो इसके उत्पादन के लिए हमें फोटोवोल्टिक तकनीक की ज़रूरत पढ़ती है और आज कल बहोत से उद्योग ,व्यापर ,और घरो के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है एक विशेष क्षमता के हिसाब से हमें इसके अलग अलग पैनल बाजार में मिलते है जिसकी कीमत अलग अलग होती है। और एक ही प्रणली से हम कही बार सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उत्पादन कर सकते है।
- सोलर एनर्जी (Solar Energy) हमें पूरी तरह से सूरज से मिलती है इसके लिए ऐसा कोई बड़ा प्लांट बनाना नहीं पड़ता इसलिए निर्मत होने वाली हानिकारक रडिएशन ( Harm Radiation) नहीं बनती साथ ही साथ इससे पेड़ो और जानवरो और पक्षियों को कोभी कोई नुकसान नहीं होता। इन्वोरमेंट के हिसाब से सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उपयोग बहोत लाभदायह है। (Solar Energy in Hindi )
सोलर एनर्जी और भारत (Solar Power in India in 2023)
भारत पहले से नवीकरणीय ऊर्जा पर ज्यादा ज़ोर देते आया है सौर ऊर्जा (Solar Energy) के साथ वायु ऊर्जा,पवनबिजली ऊर्जा,ज्वारीय ऊर्जा,भूतापीय ऊर्जा,बायोमास ऊर्जा इस तरह की बहोत सारि उर्जाओ का उत्पादन आज हमारे देश में किया जाता है।
मगर बात करे सोलर एनर्जी (Solar Energy) की भारत में अवस्ता की तो भारत यह एक उष्ण कटिबंधिया देश माना जाता है याने की भारत में साल में सबसे ज्यादा गर्मी रहती है इसकी वजह से सोलर एनर्जी (Solar Energy) के उत्पादन में भारत ने बहोत से दशो को पीछे छोड़ा है।
![]() |
Solar Energy in India |
सोलर एनर्जी के दस मुख्या उपयोग (Ten Uses of Solar Energy in Hindi in 2021)
- सबसे पहला इस्तेमाल आता है पानी को गर्म करना हमें ऐसे बहोत से कामो में गर्म पानी की ज़रूरत होती है जैसे की नहाने के लिए लॉन्ड्री में , स्वीमिंग पूल में पानी गर्म करने के लिए और औद्योगिक क्षत्र में भी गर्म पानी की बहोत ज़रूरत होती है। और सोलर हीटिंग प्रणाली की वजह से हमें आसानी से सोलर एनर्जी (Solar Energy) के जरिये गर्म पानी बना सकते है।
- हमारे घर में ऐसी बहोत सारी इलेक्टॉनिक उपकरण होते है जो बैटरी पर चलते है जैसे की लाइट, रेडिओस , स्मार्टफोन बैटरी इस तरह के कही बैटरी हम सोलर एनर्जी (सोलर एनर्जी) से चार्ज कर सकते है. इसका सबसे ज्यादा फायदा ग्रामीण भाग में होता है जहा बिजली पोहचती नहीं।
- इसी तरह सोलर हाउसिंग हीटिंग सिस्टम की मदत से हम सोलर एनर्जी (Solar Energy) से घर को गर्म रखते है इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो को होता है जो बर्फीले जगह पर घर बनाकर रहते है।
- इसी तरह से कूलिंग सिस्टम से सोलर एनर्जी (Solar Energy) के मदत से हम हमारे घर को गर्मियों में ठंडा भी रख सकते है। आजा कल हमारे घरो में AC या Cooler का बड़े पैमाने में इस्तेमाल किया जाता है मगर उसकी कीमत भी हमें बहोत चुकानी पड़ती है अगर सोलर एनर्जी (Solar Energy) का उपयोग हम इस तरह करे तो बिजली की बहोत ज्यादा बचत हो सकती है।
- हम अक्सर देखते है की हाईवे रोड पर हमें रात में लाइट न होने के कारन से बहोत दिक्कत उठानी पड़ती है मगर आज कल सोलर एनर्जी (Solar Energ) पे चलने वाले स्ट्रीट लाइट का बहोत उपयोग हो रहा है इसमें लाइट की बैटरी दिनभर चार्ज होती है और रात में रौशनी देती है।
- ऊपर बताये हुए उपयोग के अलावा अन्य उद्देश्यों के लिए भी छोटे-बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है।उदाहरण के लिए, कुछ देशों में, सौर ऊर्जा का उपयोग वाष्पीकरण द्वारा समुद्री जल से नमक का उत्पादन करने के लिए किया जाता है।
- आज कल सौर ओवन ,सौर कूकर भी बहोत लोकप्रिय हो रहे है। घरेलु कामो में भी हम सोलर एनर्जी (Solar Energy) पर चलने वाले उपकरण का इस्तेमाल कर रहे है।
- पहड़ो वाले इलाको में हमें बिजली देखने नहीं मिलती वह telecommunication network को चलाने के लिए बिजली निर्माण करने के लिए पेट्रोल और डीज़ल का इस्तेमाल किया जाता है। मगर सौर ऊर्जा के वजह से हम आज बड़े पैमाने में बिजली निर्माण कर सकते है। आजकल telecomunication में सौर ऊर्जा (Solar Energy) का बड़े पैमाने उपयोग में किया जा रहा है।
- आने वाले सालो में हमें इलेक्ट्रिक कार्स और बाइक भी दखने मिलेंगे उनमें भी सोलर एनर्जी का (Solar Energy) इस्तेमला किया जाएंगे।
- सोलर पंप में भी आजकल सोलर एनर्जी (solar energy) का इस्तेमाल किया जाता है।
भारत की सौर ऊर्जा योजना-2023 (Solar Energy Scheme in India)
देश में सौर ऊर्जा (Solar Energy) के विकास और सक्रियण और साथ सौर ऊर्जा के इस्तेमाल और उत्पादन के लिए भारत सरकार ने कई सौर ऊर्जा योजनाओ और नीतिओ के लागू किया है।
भारत सरकार द्वारा किये गए कुछ मुख्या योजनाए:
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर अभियान (JNNSM)
योजना जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन (Jawaharlal Nehru National Solar Mission) जिसे राष्ट्र्य सौर मिशन भी कहा जाता है। यह योजना भारत के NAPCC के आठ प्रमुख राष्ट्रीय मिशनों में से एक है जिसे सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय सरकार द्वारा बनाया गया है।
जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन का उद्देश्य नीतिगत परिस्थितियों को बनाकर भारत को सौर क्षेत्र में एक वैश्विक नेता के रूप में स्थापित करना है।
यह योजना साल 2010 में शुरू की गई थी जिसे 2022 तक 20 GW सौर ऊर्जा को निर्माण करने लक्ष स्थापित किया गया था।
साल 2015 से 2022 तक इस योजना के तहत 1,00,000 मेगावाट सौर ऊर्जा का निर्माण किया गया है।
KUSUM योजना
किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्तम महाभियान यह योजना विशेष रूप से किसानो को सौर ऊर्जा का उपयोग और सौर ऊर्जा पैदा करने को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।
कुसुम योजना किसानों को Solar Panel और Grid Connected Solar System की स्थापना के लिए सरकार द्वारा आर्थिक और तकनीकी सहायता प्रदान कराती है।
इसी के साथ ही किसानों को अपने सौर ऊर्जा संयंत्रों से उत्पन्न की गई बिजली को बेचने के लिए भी सहायता प्रदान करती है।
कुसुम योजना में इन सहायता के साथ साथ सौर संयंत्र की स्थापना के लिए ऋण की सहायता, सौर संयंत्र की सुरक्षा की सहायता, साथ की सोलर पैनल, सोलर मोटर में सब्सिडी ऐसी कहीं सारी अन्य सहायत शामिल है।
उदय योजना
उज्वल डिसकॉम एश्योरेंस योजाना (UDAY scheme) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सुधार योजना है जो राज्य सरकारों को अपने बिजली व्यवसाय को सुनियोजित करने के लिए समर्थन प्रदान करती है।
उदय योजना विद्युत् मंत्रालय द्वारा नवंबर 2015 में इस योजना की घोषणा की गई थी इस योजना के तहत कुल 32 राज्य और केंद्रीय क्षेत्र हैं जिसमे आने वाले सभी सभी विद्युत् वितरण कम्पनियो की वित्तीय स्थिति में सुधार लाना और कंपनियों के स्थाई समस्या का समाधान करना है।
रूफटॉप सौर योजना
Rooftop Solar Power Program भारत सरकार द्वारा की जानी वाली पहल हैं जो घर के मालिकों और व्यापारी को अपनी छतों पर सौर पैनल स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन और सब्सिडी प्रदान कराती है।
इस प्रोग्राम में सरकार आपको वित्तीय सहायत भी प्रदान करेंगी जहा यह योजना सौर पैनल स्थापना की लागत को कम करने, नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने और जीवाश्म ईंधन से उपयोग की जाने वाली ऊर्जा की मात्रा को कम करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
सोलर पार्क योजना
यह योजना एक भारत सरकार द्वारा संचालित पहल है जो बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा प्रतिष्ठानों के विकास को प्रोत्साहित करती है
सोलर पार्क योजना के तहत देश के बड़े बड़े वाणिज्यिक और औद्योगिक को बड़े पैमाने पर सौर पार्क बनाने और देश में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए प्रोत्साहित कराती है साथ ही वित्तीय सहायता भी प्रदान कराती है।
यह योजना सौर ऊर्जा संयंत्रों में निवेश करने वालों को सब्सिडी और कर लाभ प्रदान करके सौर ऊर्जा की लागत को कम करने में भी मदद करती है।
देश द्वारा सबसे ज्यादा सौर ऊर्जा की क्षमता 2023
देश सौर क्षमता China 240 GW United State 97.2GW Japan 71.7GW Germany 53.8GW India 39.GW
समापन (Conclusion)
Solar Energy: FAQ
सोलर सेल और सौर जल पंप
सूर्य की ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते है।
ये वह उपकरण है जो सौर ऊर्जा को सीधे विद्युत ऊर्जा में परावर्तित करते है।
चीन