Qualcomm Snapdragon 875in hindi | कॉलकोम स्नैपड्रैगन ८७५

Rate this post

Qualcomm Snapdragon 875-The Power Of Next-Generation Smartphones In Hindi 

qualcomm snapdragon 875 in hindi

 

पिछले साल हमे कॉलकोम की तरफ से आने वाला सबसे लेटेस्ट मोबाइल प्रोसेसर देखने मिला था Qualcomm Snapdragon  865 जोकि 7nm  आर्किटेचर पर बना है।  2020 में आने वाले जितने भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स है इनमे हमे SD865 ही देखने मिलता है. SD 865 को आधा साल भी नही हुआ और हमे स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर की लीक्स आना शुरू होगई थी।

 

मगर पिछले कुछ दिनों पहले कंपनी की तरफ से एक ऑफिसियल इवेंट का अनाउंसमेन्ट हुआ है जोको 1-2 डिसम्बर को होंगा. कंपनी ने इवेंट किसी से सम्बंधित होंगा ये तो नही बताया है .मगर कंपनी ने लॉंच इवेंट से सम्बंधित फ़ोटो भी शेयर जिस्से यह लगता कि अपने इवेंट में कॉलकोम अपने लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 875 को शोकेस करेंगी। 

 

सितंबर के महीने में Apple ने भी अपने प्रोसेवसर Apple A14 को प्रदशित किया था जोकि 5nm आर्किटेचर पे बना हुआ है और आने वाले Apple के I phones और I pad यहां तक की Apple के Mac Book में भी A14 Bionic chip देखने मिलेंगी. इसी तरह  Huawei के तरफ से भी Kirin 9000 SoC हमे Huawei के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देखने मिलने वाले है जोकि 5nm आर्किटेचर पर ही बना होंगा. उसी तरह Qualcomm Snapdragon 875 भी 5nm आर्किटेचर पर ही बना होंगा जोकि काफी जादा पावरफुल होने वाला है. इस साल यह समिट हमे COVID-19 की वजह से डिजिटल स्वरूप में देखने मिलेंगा। 

 

Qualcomm Snapdragon 875 प्रोसेसर कंपनी का अबतक का सबसे जादा फ़ास्ट,  सबसे ज्यादा शक्तिशाली ओर बहोत कम एनर्जी का इस्तमेल करने वाला प्रोसेसर होंगा जिसमे हमे आने वाली बहोत सारी नाइ टेक्नोलॉजी देखने मिलने वाली है . जिसमे 5G  Connectivity ,  साथ ही साथ Qualcomm की तरफ से आनेवाली Quick Charge 5.0  Fast Charging टेक्नोलॉजी भी देखने मिल सकती है जिसमे 100W का Output देखने मिलेंगा। 

 

qualcomm snapdragon 875 in hindi


 दुनिया का पहल स्मार्टफोन जोकि SD875 के साथ आएगा ? | Which will be the First Smartphone that will come with SD 875 SoC

गर खबरों की माने तो आने वाले साल 2021 में हमे काफी सारे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में SD875 देखने मिलने वाला है.  सितम्बर के महीने में शाओमी की तरफ से Lu Weibing  जोकि की Redmi ब्रांड के जनरल मैनेजर है उनकी तरफ से संकेत मिला था कि आने वाले साल में  शाओमी अपने कुछ प्रोडक्ट SD 875 के साथ ले सकता है।

 

अगले साल लॉंच होने वाले Xiaomi MI 11 में हमे SD 876 मिले. और Mi 11 यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन सकता है जिमसें Snapdragon 875 देखने मिले. साथ ही साथ Redmi K40 Pro, Samsung , Samsung S30 , Oppo Find X3 Pro, Real me X4 pro और कही सारे स्मरफोन्स में हमे SD 875 के साथ साल के शुरवात में देखने मिलने वाले है। 

 

Qualcomme Snapdragon  875 के हमे दो वेरिएंट देखने मिल सकते है जिसमे से एक नार्मल SD 875 होंगा और दूसरा 875G या. SD 875G में हमे 12GB की LPDDR5 RAM और 256GB + की एक 3.1 Flash स्टोरेज देखने मिल सकती है. SD 875G हमे मिडरेंज और फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के बीच के स्मार्टफोन्स देखने मिल सकता है जो कि Qualcomm के नए 5G X60 Modems के साथ आसकता है.  अगले साल Samsung की तरफ से भी Samsung Exynos 1000 देखने मिलने वाला है जोकि Samsung अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में इस्तेमाल करती है. क्या SD 875 Samsung Exynos 1000 से जादा फ़ास्ट होंगा या नही ये हमे आने वाले साल में पता चल ही जायेगा। 

 

Qualcomme Snapdragon 875 की विशेषताएं

 
  •       5nm Octa-Core processor-  1 Core – Super Core (Cortex X1)

                                                 3 Core -Arm Cortex A78Cores

                                                 4 Core – ArmCortex A55Cores

  •        SD 876 5G Chipset – Snapdragon X60 Modem
  •         SD 875 Support 100w+ Fast Charging –  Qualcomm Quick  charge 5.0
  •         20 % more power -Efficient than SD 865 SoC
  •         Graphic will be the Andreno 660 GPU,665GPU, Andreno 1,095 DPU   
  •         Spectra 580 imgae-processing engine Snapdragon Sensors core Technology  
  •          Qualcomm secure Precessing unit(SPU250)              
  •           Quad-Channel Package (PoP) high-speed LPDDR5 SDRAM
  •            External 802.11ax, 2×2 MIMO,Bluetooth Milan
  •            Low power audio subsystem combined with aqstic audio technologies WCD9380 & WCD9385  audio codec

 

Leave a Comment