IP Rating Explained in Hindi
International/Ingress Protection Code Rating
![]() |
Ingress Protection Code Rating |
Contents | अनुक्रम
- Introduction
- what is IP Rating
- what is IP digit code
- IP digit code breakdown
- Who is IEC
- Conclusion
Introduction
हमने अक्सर देखा है की आज कल जितने भी Primium Smartphones आते है उन सभी स्मार्टफोन्स में हमें एक IP Standerd protection Rating देखने मिलती है। स्मार्टफोन्स ही नहीं बल्कि फ़िलहाल आने वाले ज्यादा तर इलेक्ट्रॉनिक चीज़े हो या फिर जितने भी Smart Gadgets हो उन सभी में IP Rating तकनीक देखने मिलती है जैसे की Smart Band ,Smartwatch ,यहाँ तक की घर में लगने वाले Smarthome Gadets हो हमें उन सभी में अलग-अलग स्टैंडर्ड की IP Rating देखने मिलती है।
पुराने ज़माने में अगर कोई Electronics device में अगर किसी तरह धुल-मिट्टी या फिर पानी चला जाता हो तो वो ज्यादा तर ख़राब ही हो जाते थे कुकी उस वक़्त ऐसी कोई तकनीक नहीं निकली थी जिससे हम हमारे mobile phones या कोई भी Electronic Device को बचा सके मगर आज के वक़्त ये मुमकिन है और और ऐसी बहोत सारी Electronic चीजे है जिसका इस्तेमाल पानी में या फिर धूल मिट्टी में किया जाता है जैसे की समंदर के भीतर अगर हमें शूट करना होतो हम आसानी से कर सकते है उस तरह के पानी में इस्तेमाल होने वाले कैमरा हमने कही बार देखे है.
![]() |
IP Rating standard measure and publish by IEC |
पिछले कुछ सालो से Apple के स्मार्टफोन्स और smartwatch में भी हमें IP67 Rating ,IP68 Rating देखने मिलती है। अब आप सोचेंगे की आखिर IP67 Rating और IP68 Rating क्या मतलब क्या होता है और क्यू स्मार्टफोन्स कम्पनिया हमे इस तरह के आकड़ो IP Rating देती है तो इन सारी बातो का जवाब हमारे इस ब्लॉगपोस्ट में मिलने वाला है ।
What is IP Rating ? | IP Rating क्या है और यह तकनीक कैसे काम करती है?
IP,Standing for Ingress Protection Rating आजकल इसे International Protection Rating के नाम से भी जाना जाता है । अगर इस तकनीक को सरल भाषा में बताऊ तो IP Rating ये यह एक मानक की तरह काम करता है यह मानक (EN 60529) International Electrochnical Commission (ICM) की और से दिया जाता है ।
यहाँ आयोग प्रोडक्ट की मज़बूती किस तरह की है उस हिसाब से उस प्रोडक्ट को रेटिंग देता है इसके लिए उस आयोग के अंदर बहोत सरे विभाग होते है जो की प्रोडक्ट की अच्छी तरह से टेस्ट करते है और उस हिसाब से रेटिंग देते है।
दुनिया में जितने भी smartphones कम्पनिया या फिर अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बनाने वाली कमनीय है वह अपने प्रोडक्ट को पानी से या धूल मिटटी से बचने के लिए उनमे अच्छे मज़बूत सामग्रियों का इस्तेमाल करती है। अपने प्रोडक्ट को बनाने के बाद इनकी अच्छी तरह से टेस्टिंग करवाते है और अपना प्रोडक्ट किस किस स्तर तक मज़बूत है और किस स्तर तक धूलमिट्टी या पानी से बचता है उस हिसाब से प्रोडक्ट को IP Rating या फिर IP Code नंबर दिया जाता है। अब आप सोचेंगे की यह IP Code क्या होता है और इस कोड का IP रेटिंग में आखिर कैसे इस्तेमाल किया जाता है तो इन सारी बातो को हम आगे जानेगे।
IP Digit Code | कैसे दिया जाता है IP Digit code
अगर देखा जाये तो आपने कही तरह के IP Ratings तो देखा होंगे जैसे की IP56 Rating , IP67 Rating और IP 68 Rating इस तरह के काफी रेटिंग आपको बहोत सरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट में देखने मिलता है।
यहाँ रेटिंग हमें कही स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रिक्स गैजेट के साथ अलग अलग देखने मिलती है और उस रेटिंग के हिसाब से उस प्रोडक्ट या स्मार्टफोन के मज़बूती को नापा जाता है। यहाँ रेटिंग से हमें यह पता चलता है की उस प्रोडक्ट की कम्पनी ने किस मटेरियल से बनाया कितना मज़बूत बनाया है।
IP Coding को साधारण भाषा में समझे तो जो भी स्मार्टफोन्स या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट अगर IP Rating Certified रहा तो वह हमें दो आकड़ो के रूप में उस IP Rating को दिखता है। उदहारण ले तो अगर हमारा स्मार्टफोन्स IP Rating 86 से Certified तो उसमे हमें 68 यहाँ आकड़े देखने मिलते है और यहाँ दोनों अकड़े हमें अलग तरह के मज़बूती को दर्शाते है जैसे की इसमें जो पहला अकड़ा है ‘6’ यहाँ हमें धूल मिटटी(Solid Protection) के बचाव के लिए दर्शाया जाता है।
यहाँ हमें 1 -6 के बिच देखने मिलता है। अब यहाँ जो ‘1 ‘ दिया हुआ उमसे हमें जो बड़े धूल मिटटी के कंकर होते है (large Particle ) उसे दर्शाता है और ‘6 ‘ यहाँ अकड़ा है जो इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट है वो काफी छोटी छोटी धूल ( small dust particle ) के कानो से सुरक्षा को दर्शाता है ।
उसके बाद का जो अकड़ा है वो है ‘8’ जोकि कम्पनी का प्रोडक्ट पानी के मुकाबले किस तरह से मज़बूत है यह दर्शाता है। इसकी रेंज हमें 1 लेकर 9 (1 -9 ) के बिच की देखने मिलती है। इसी तरह अलग अलग अकड़े अलग स्तर के मज़बूती को दर्शाते है की स्मार्टफोम या कोई भी इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट की मज़बूती कैसी है।
IP Digit Code Breakdown | IP Rating आकड़ो का विश्लेषण
First Digit : Protection from solid Material | पहला अकड़ा जोकि धूल मिटटी के कनो से बचता है
IP Rating मे अगर हम बात करे पहले नंबर की जो की 1 से लेकर 6 के बिच आता है जो की धूल मिटटी या फिर कोईभी भैतिक स्वरुप के कन से जो सुरक्षा का दावा हमें कंपनी देती है यहाँ अकड़ा उस सुरक्षा के स्तर को दर्शाता है इसमें हमें 1 से लेकर 6 तक काफी अलग अलग स्तर की सुरक्षा देखने मिलती है।
First Digit Table: Protection from solid Material
Second Digit : Protection against Liquid Material | दूसरा अकड़ा जोकि द्रव कानो से बचता है
IP Rating मे अगर हम बात करे दूसरे नंबर की जो की 1 से लेकर 9 के बिच आता है जो की पानी के छींटे , पानी के बूंदे , पसीना और प्रोडक्ट पानी के कितने अंदर तक और कितने देर तक रहकर पानी से मुकबला कर सकता है ऐसे स्तरो को दर्शाता है। इस तरह से जो दूसरा अकड़ा है जो 1 लेकर 9 तक हमें पानी से संबधित अलग अलग सुरक्षा प्रदान करता है।
इसमें हमें 9k के नाम से और एक नबर देखने मिलता है जिसमे 9 इस अकड़े को High Pressure Water के सुरक्षा के लिए दिया जाता है और जो K आता है उसे ISO नमक सघंटना टेस्ट करती है। इस 9k कोड में बहोत सरे मज़बूत टेस्ट किये जाते है जैसे की high pressure air ,High Pressure water ,High Temperature इस तरह के काफी ऊंचे स्थिति से सुरक्षा देता है।
Second Digit Table: Protection against Liquid Material
International Electrotechnical Commission:अंतरष्ट्रीय एलेक्ट्रोकेमिकल संघंटना
EIC -International Electrotechnical Commission यह एक गैर सरकारीऔर गैर लाभकारी अंतराष्टीय संघटना मानी जाती है। यहाँ संघटना जितने भी इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स सबधित घटक होते है उन्हें एक मानक देने का काम करती है। ओर इन्हे प्रकाशित करने का भी काम करती है।
EIC की स्थापना १९४८ में की गई थी। लड़नें में इसका मुख्यालयस्थित है साथ ही साथ सिंगापूर, ब्राज़ील, USA इन देशो में इसके अलग अलग क्षेत्र में स्थित है। जिस जिस कम्पनी के ब्रांड के प्रोडक्ट को EIC के ज़रिये IP Rating मिलती उनसे यहाँ संघटना रॉयल्टी शुल्क अकारती है।
Conclusion
अब सवाल ये आता है की क्या हमें IP Rating दी हुए स्मार्टफोन्स या प्रोडक्ट लेना ज़रूरी है तो इसका जवाब ह भी है और ना भी है क्यूकी जितने भी महंगे स्मार्टफोन्स और स्मार्ट प्रोडक्ट होते है उनमे एक ही तरह के मटेरियल का इस्तेमाल होता है बस कम्पनी अपने स्मार्टफोन को थोड़ा बहेतर और मज़बूत दिखा ने के लिए इस रेटिंग को लेती है इस IP Rating का नाम अपने प्रोडक्ट से जोड़ने के लिए कपनी को पैसा भी देना पड़ता है।
इसलिए ज्यादातर Xiomi Oneplus , Oppo, Realme अपने प्रोडक्ट को Water dust और Water Resistance के नाम से बेचती है नाकि IP Rating रेटिंग के नाम से क्यूकी उन्हें स्मार्टफोन्स की कीमत कम रखनी होती है।
इसमें गौर करने वाली बात ये की कम्पनिया अपने प्रोडक्ट में IP Rating देती तो है मगर IP Rating कितने साल तक होंगी ये नहीं बताते और यही नहीं कम्पनिया इन IP Rating की कोई भी warranty प्रोडक्ट के साथ नहीं देतीं। और क्या पता अगर आपका कोई IP Rating प्रोडक्ट बहोत साला पुराण हो तो उसमे ये चीज़ काम न करे तो इस तरह IP Rating क्या है कैसे काम करती है और इसे किस तरह दिया जाता है यह सब हमने पता किया है।