The best android tv you can buy for under Rs. 20,000 in India
अगर बात करे Best Android Tv की तो बाजार में या Online हमे बहोत से Smart Tv देखने मिल जाते है मगर स्मार्ट यानी किस तरह के स्मार्ट? Smart Tv हमे दो तरह के देखने मिलते है एक जो Normal TV होते है बस उनमे अच्छे फीचर और कंपनी ने दिये हुए UI पर चलता है और दूसरा होता है Android TV जिसमे हमे एक एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह ऍप्स और फीचर देखने मिलते है.
आज जादा तर लोग Online Streaming करना जादा पसंद करते है . मगर इस तरह की सुविधा हमे स्मार्टफोन में मिलती है नाकि सस्ते Smart TV में .मगर आज हम Best android tv under 20000 मिलने वाले TV के बारे बात करेंगे जो की आपके जेब को जादा खाली भी ना करे और Netflix, Amazon, YouTube पर Streaming का मजा भी दे . तो चलिए दोस्तो ऐसे कुछ Best android tv के बारे बात करेंगे जिनकी कीमत ₹20000 से कम हो. नीचे दिए सारे स्मार्ट TV लगभग एक जैसे फीचर के साथ ही आते है।
Realme 108cm (43 inches) Full HD LED Smart Android TV 2020
![]() |
Realme (43 inch) Smart Android TV |
बात करे Realme के इस Smart TV की तो Realme 43 inch 2020 की कीमत भारत मे लगभग ₹19,999 रखी गई है। फीचर की बात करे तो Realme 43 inch smart TV में हमे Android ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है। स्क्रीन की बात करे तो इसमें 43 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन डिस्प्ले देखने मिलता है है साथ ही साथ यह TV 60Hz का Refresh Rate और 24 W के Sound Output के साथ आता है . इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है . इस स्मार्ट Tv के हमें दो वेरियंट देखने मिलते है ( 32-inch और 43-inch)
Current price in India
Flipkart :- 43 inch ₹ 19,999
32 inch ₹10,999
Panasonic 100 cm( 40-inch) FHD Smart Android TV
बात करे Panasonic के इस Smart TV की तो Panasonic 40 inch 2020 की कीमत भारत मे लगभग ₹19,99 रखी गई है। फीचर की बात करे तो Panasonic 40 inch smart TV में हमे Android ( Ver.9.0)ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है। स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 40 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन का डिस्प्ले देखने मिलता है।
साथ ही साथ यह TV 60Hz का High Refresh Rate और 16 W के Sound Output के साथ आता है . इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है . इस स्मार्ट TV के हमे कीमत के हिसाब से कही सारे वेरियंट देखने मिलते है।
Current Price in india
Flipkart :- 40 inch – ₹19,999
Amazon :-40 inch – ₹19,999
Motorola ZX2 100.3 cm(40-inch) FHD Smart Android TV
बात करे Motorola के इस Smart TV की तो Motorola 40-inch की कीमत भारत मे लगभग ₹19,999 रखी गई है। फीचर की बात करे तो Motorola 40- inch smart TV में हमे Android ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है साथ ही साथ इस TV की खासियत ये की इसमे हमे Dolby Atmos और Dolby Vision का सपोर्ट भी देखने मिलता है ।
स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 40 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन का डिस्पे देखने मिलता है है साथ ही साथ यह TV 60Hz का Refresh Rate और 40 W के Sound Output के साथ आता है . इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है . इस स्मार्ट Tv के हमें दो वेरियंट देखने मिलते है ( 32-inch और 40-inch)
Current price in India
Flipkart :- 32 inch -₹ 13,999
40 inch- ₹19,999
TCL 100 cm (40-inch) FHD Smart Android TV 2020
![]() |
TCL (40 inch) Android Smart LED TV |
बात करे TCL के इस Smart TV की तो TCL 40- inch 2020 की कीमत भारत मे लगभग ₹19,499 रखी गई है। फीचर की बात करे तो TCL 40 -inch smart TV में हमे Android ऑपरेटिंग सिस्टम(Ver.9.0) जिसमे Google Assistant और Chrome Cast और Dolby Audio का सपोर्ट देखने मिलता है। स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 43 inch का एक Full HD A-LED pannel +HDR 10 (1920×1080 pixel) रेसोलुशन वाला डिस्प्ले देखने मिलता है।
Current Price in India
Amazon :- 40-inch -₹19,499
Micromax 102 cm (49-inch) FHD Smart Android TV
Micromax बहोत लंबे समय से मोबाइल मार्केट से गायब है मगर TV मार्केट की बात करे तो आज भी Micromax की तरफ से अच्छे Android TV देखने मिलते है बात करे Micromax के इस Smart TV तो Micromax 40-inch की कीमत भारत मे लगभग ₹17,999 रखी गई है। फीचर की बात करे तो Micromax 40 inch smart TV में हमे Android ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है।
स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 40 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन की डिस्प्ले देखने मिलता है साथ ही साथ यह TV 60Hz का Refresh Rate और 20 W के Sound Output के साथ आता है . इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है . इस स्मार्ट TV के कीमत के हिसाब से कही सारे वेरिएंट देखने मिल जाते है।
Current Price in India
Flipkart :- 40 inch -₹17,999
Nokia 107.9cm FHD Smart Android TV
काफी लंबे समय बाद नोकिया का कोई प्रोडक्ट हमे भारत मे देखने मिला है . बात करे Nokia के इस Smart TV की तो Nokia 43 inch 2020 की कीमत भारत मे लगभग ₹22,999 रखी गई है। फीचर की बात करे तो Nokia43-inch smart TV में हमे Android ( Ver.9.0)ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है।
स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 40 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन का डिस्पे देखने मिलता है। साथ ही साथ यह TV 60Hz का High Refresh Rate और 39 W के Sound Output के के साथ आता है। इस Smart TV में high Quality Audio Sound देखने मिलता है जो कि ONKYO की तरफ से दिया गया है . इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है।
Current Price in India
Flipkart :- 43 inch – ₹22,999
One Plus-43Y1 (43 -inch) Smart Android TV
साल के शुरवात से ही हमे Oneplus की तरफ से काफी शानदार Smart TV भारत मे देखने मिल रहे है . one plus काफी अच्छे कीमत पर अपने Smart TV को भरतिया बाजार में उतार रही है। अब बात करे One plus के इस Smart TV ki तो OnePlus 43 -inch 2020 की कीमत भारत मे लगभग ₹23,990 रखी गई है।
फीचर की बात करे तो One Plus 43 Y1 smart TV की बातों इसमे में हमे Android ( Ver.9.0)ऑपरेटिंग सिस्टम जिसमे Google Assistant और Chrome Cast का सपोर्ट देखने मिलता है। स्क्रीन की बात करे तो इसमें हमे 40 inch का एक Full HD (1920×1080 pixel) रेसोलुशन देखने मिलता है है साथ ही साथ 60Hz का High बRefresh Rate और 20 W के Sound Output के आता है इस TV में हमे Dolby Audio का सपोर्ट भी मिल जाता है।
इस स्मार्ट TV में हमे Netflix|Amezon Prime|Hotstar|Youtube इस तरह के कही ऍप्स का सपोर्ट देखने मिलता है . इस स्मार्ट Tv के हमे कीमत के हिसाब से कही सारे वेरियंट देखने मिलते है।
Current Price in india
Flipkart |Amazon :- 32 inch -₹13,999
Flipkart | Amazon :- 43 inch-₹ 23, 999