I Phone 12 Series by Apple | एप्पल ने लॉंच किए अपने iPhone 12 सीरीज

Rate this post

 

Apple ने आखिरकार अपने शानदार iPhones 12 सीरीज को लॉंच कर दिए है. इस साल हमे Apple की तरफ से दो नही तीन नही बल्कि चार चार iphones देखने मिले है. Apple ने इस बार अपने iphones 12 सीरीज में फीचर के मामले कोई कमी नही रखी है बल्कि हमे बहोत सारे एडवांस फीचर देखने मिलने वाले है. इस बार हमें i phone 11 के मुकाबले काफी जादा बदलाव औऱ नई टेक्नोलॉजी iphone12 सीरीज में देखने मिलने वाली है

 

Apple 12 Series launched
Apple 12 Series



भविष्य का ध्यान रखते हुए सारे iphones में हमे 5G कनेक्टिविटी देखने मिलेंगी साथ ही साथ I phons 12 mini से लेकर iphones12 pro max तक हमे सारे iphones में Apple का नया A14 Bionic प्रोसेसर देखने मिलता है जो ये काफी शानदार बात होजाती है.

 

इस साल हार्डवेर के साथ साथ iphones के डिज़ाइन में भी काफी काफी बदलाव देखने मिलते है. इस साल iphone खरिदने के लिए हमे जादा पैसे भी खर्च नही करने पड़ेंगे क्यूंकि Apple ने इस बार Apple ने अपना नया Iphone 12 mini मॉडल भी निकाला है जोकि बाकी iphones से काफी सस्ता होंगा. देखा जाए तो Apple ने अपने लॉंच इवेंट में iphone12 mini, iphone12, iphone12 pro और iphone12 pro max के साथ साथ अपना नया Home pad mini स्मार्टप्सिकर भी बाजार मे उतारा है जिसमे Siri का सपोर्ट देखने मिलता है . तो चलिए देखते है इन iphone के फीचर, और भारत मे इनकी क्या कीमत होती है.

 

iPhone12 और iPhones 12 mini

 

 

iPhone12-iPhones 12 mini



पिछले साल Apple ने iphone11 सीरीज के तीन मॉडल लॉंच किये थे मगर इस साल Apple ने iPhones के चार मॉडल लॉन्च किए mini, normal, pro और pro max और सभी के सभी A14 Bionic और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते है. बात करे iphone 12 mini और iPhone 12 की तो iphone12mini में हमे 5.4-inch Screen और iPhone12 में 6.1-inch Screen देखने मिलती है. और दोनों ही वेरिएंट हमे डीप ब्लू, प्रोडक्ट रेड,  वाइट, ब्लैक और मिंट ग्रीन इन पाच रंगों में मिलने वाले है.

 


बात करे कनेक्टिविटी iPhone 12mini  और iPhone12 दोनो में हमे 5G कनेक्टिविटी देखने मिलने वाली है जिससे बेहतर डाउनलोड स्पीड और बेहतर Games और इंटरनेट एक्सपेरिएंस मिलने वाला है. मगर फिलहाल के लिए 5G का इस्तेमाल वही कर पाएंगे जहा 5G शुरू किया गया है. मगर भविष्य में हम ज़रूर इन स्मार्टफोन में 5G का इस्तेमाल अछी तरह से कर पाएंगे.

 

अगर बात करे फ़ोन्स के बाकी ख़ूबयो की तो इन iphone 12 mini और iPhone12 में A14Bionic Chip देखने मिलती है और Apple के मुताबिक A14 Bionic पहला ऐसा प्रोसेसर बना जाता है जोकि 5nm पर आर्किटेक किया गया है जोकि फ़ास्ट GPU औऱ फ़ास्ट CPU स्पीड प्रदान करता है.

 

iPhone 12 mini और iPhone 12 दोनो ही स्मार्टफोन्स में Super Retina XDR OLED डिस्प्ले देखने मिलता है जोकि I phone11 से दुगनी brightness प्रदान करेंगे.  दोनो ही स्मार्टफोन्स को काफी मजबूत बनाया गया है इन स्मार्टफोन पे Ceramic Shield की परत चढ़ी हुए है जोकि स्मार्टफोन को डैमेज होने से बचाता है. बात करे कैमरे के तो दोनों I phones ड्यूल कैमेरा के साथ आते है (12MP +12MP -Ultra Wide f/2.4 +Wide Cameras f/1.6 ) दोनो में हमे HDR Video with Dolby Vision का सपोर्ट भी मिला जाता है जिस्से हमे Low Light Shots और बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे.

 

I Phones 12 mini और iPhone12 की कीमते

I Phone12 mini  64GB -₹47,900

I Phone 12          64GB – ₹57,900

 

iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max

 

 

iPhone 12 Pro-iPhone 12 Pro Max



Apple हर साल अपने I phones pro मोडल बाजार में निकलती है जोकि Stander iPhones के फीचर के साथ ही आते है मगर इन प्रो मोडल में हमे बड़ी स्क्रीन, बड़ी बैटरी और थोड़े बहोत जादा फीचर देखने मिलते है।

 

इसी तरह इस साल लॉंच हुए iPhone12 Pro और iPhone 12 Pro Max में हमे बड़ी बैटरी बड़ी स्क्रीन देखने मिलती है. बात करे iPhone12 Pro की 6.1- inch औऱ iPhone12 Pro Max 6.7 -inch (Super Retina XDR OLED Display) देखने मिल जाता है।

 

दोनो IPhones ट्रिपल कैमरा के साथ आते है iPhone 12 pro और Pro Max  में हमे (UW12MP f/2.4 +WC12MP f/1.6 +T 12MP f/2.0 ;Pro Max T f/2.2)  कैमेरा के साथ आते है. दोनो iPhones के एडिशनल फीचर की बात करे तो Pro और Pro Max में Telephoto lens और LiDAR Sensor देखने मिल जाते है।

 

 साथ ही साथ iPhone12 Pro और iPhones 12Pro Max स्मार्टफोन लवली स्पेसिफिक ब्लू, ग्राफाइट, सिल्वर, गोल्ड रंगों के साथ आते है जो iPhone12mini और iPhones12 में देखने नही मिलते.

 

 



I Phone 12 Pro और I Phone 12 Pro Max की कीमते

I Phone 12 Pro 128 GB -₹85,900

iPhone12 Pro Max 128GB – ₹95,900

 

I Phone 12 औऱ iPhone 12 Pro के Pre-Order की शुरवात 16– 17 अक्टूबर से होने वाली है और 23-24 अक्टूबर से हमे दोनो iphones की शिपिंग शुरू होंगी. वही iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max की pre-Order की शुरवात 13-14 नवम्बर से होने वाली है . दोनो iPhones हम 20-12 नवम्बर से खरीद सकते है .

Leave a Comment