Vivo showcase a color changing smartphone prototype using electrochromic glass technology
दोस्तो पिछले कुछ सालों में हमे स्मार्टफोन में अलग अलग तरह की technology देखने मिल रही है .अगर बात करे Under finger print scanner की या फिर Fast charging या फिर Foldable Display की तो इस तरह की कही सारी Unique technology हमे स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से देखने मिल रही है।
अगर हम बात करे अलग अलग unique futuristic Technology तो हमे पिछले कुछ सालों से Vivo ब्रांड की तरफ से काफी unique किसम की technology स्मार्टफोन में देखने मिल रही है. पिछले कुछ सालों में vivo ने हमे Under Fingerprint scanner ,Pop up camera, Gimbal Camera Lens इस तरह की काफी शानदार और Unique Technology vivo की तरफ से देखने मिल रही है।
कुछ सालों पहले स्मार्टफोन मे हमे Black या फिर White colour ही देखने मिलते थे मगर अगर आज की बात करे तो Gold ,Green, Blue, इस तरह के काफी अच्छे अच्छे colours स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ देखने मिल रहे है मगर अगर ऐसा कुछ हो कि एक स्मार्टफोन में हम हमारे स्मार्टफोन का colour बदल सके तो ये बात काफी शानदार बात होजाएगी ऐसा ही कुछ prototype
ये काफी चौकाने वाली बात होजाती है .अभीतक इस तरह की Technology हमे किसी भी स्मार्टफोन में नज़र नही आई. फिलहाल हमे इसका prototype देखने मिला है.मगर इस तरह के स्मार्टफोन हमे अगले एक दो सालों में देखने मिलेंगे।
What is Electrochromic Display and how it’s work?|इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास क्या है और कैसे काम करता है?
Electrochromic Glass का जादा तर उपयोग खड़कियो के लिए किया जाता है.इस ग्लास के पैनल में हमे ग्लास को Sputtering नामक तकनीक से अलग अलग पतले layers मे ग्लास को Bind की जाता है है .इस ग्लास के अंदरूनी हिस्से में पाच layers वाले दो मोठे Layers एकदूसरे को जुड़े हुए रहते है. इसी दोनो layers के बीचोबीच एक Separator रखा जाता है.इस separator के दोनों बाजू Electrodes रहते है।
और ये Electrodes वहा power Connection का काम करते है .इसी Electrodes के Surrounding में Transparent thin layer Power Connections होता है .इस प्रकार के ग्लास का कार्य मुख्य रूप से lithium ions की मदत से होता है।
Lithium के Positive Ions Separator में से दोनों Electrodes मे travel करते है ।सामान्य रूप से जब ग्लास Transparent होता है तब lithium ions इन Electrodes में रहते है।
जब दोनों Electrodes को Voltage दिया जाता है तभी ये lithium ions Separator मेसे बाहर आते है तब Electrodes इन्हें absorb करता है और उस वक़्त इसका इफ़ेक्ट ग्लास पर गिरने वाली Light पर होता है और glass हमे Opaque दिखता है .इस तरह से हमे Smart Glasses में light के अलग अलग तरह के इफ़ेक्ट नज़र आते है।