Top 10 PUBG Alternatives Games
Player unknown battleground Game जिसे हम PUBG Game के नाम से जानते है .जो भारत मे ही नही बल्कि पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा खेला जाने वाला mobile game है। इस Game हमे Millions Of Download देखने मिल जाते है .ओर लाखो लोग इस गेम को रोजाना खेलते है।
2 सितंबर 2020 के दिन भारत सरकार ने PUBG Mobile Game और 117 Apps भारत ने बैन कर दिया था.और अगर आप Play storeया App store पर PUBG Mobile और PUBG Mobile lite देखोंगे तो ये game देखने नही मिलेंगा. कोई भी App अगर बैन होती भी है तो उसके कही सारे Alternative Apps या Game हमे देखने मिल जाते है. वैसेही PUBG Mobile Game की तरह ऐसे 10 Mobile Games जोकि कभी PUBG को Replace तो नही कर पाएंगे मगर उस जैसा Experience तो जरूर देंगे।
![]() |
1) FAU-G 6) BULLET STRIKE
2) FORTNITE 7) SCARFALL
3) FREE FIRE 8) LAST DAY ON EARTH
4) CALL OF DUTY 9) LAST ISELAND OF SURVIVAL
5) INFINITY OPS 10) HOPELESS LAND
FAU-G | Fearless And United Guard

दोस्तो जब भी भारत मे कोई App बैन होती है तो उसके बहोत सारे Alternative हमे देखने मिल जाते है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है TikTok .TikTok बैन होने के बाद उसके जैसेही काफी सारे Apps हमे play store पर देखने मिले थे जैसे कि Mitron,Josh,Takatak,Chingari और भी कही .
पुछले कुछ दिनों पहले भारत सरकार ने PUBG Mobile game को बैन कर दिया था .और उसके अगले ही दिन Film star अक्षय कुमार जी ने Tweet करके एक नए PUBG rival Game FAU-G को Announce किया था. FAU-G जिसका पूरा नाम Fearless And United Guard है इस Game को बंगलुरु के Video Game base Studio nCore नामक कंपनी की तरफ से developकिया जायेगा इस गेम को अक्षय कुमार के Mentorship में Develop किया जायेगा.यह गेम PUBG Mobile से काफी जादा Similar होने वाला है।
ओर इस गेम की पूरी theme design भारत की जगहो से की गई है . जिसमे हमे गलवन घाटी, LOC, इस तरह के नाम की जगह देखने मिलेंगी. इस Game की खास बात ये की इस गेम का जो Revenue जमा होंगा उसका 20% हिस्सा ‘भारत के वीर ‘ इस Trast को जाएंगा. इस गेम की Launch date अभी तक आई तो नही मगर खबरों की माने तो बहोत जल्द इसकी launch date पता चल जाएंगी.और अकटुबर तक यह गेम हम खेल भी सकेंगे।
GARENA FREE FIRE

Current -Play store prise:- Free। Size:- 580 MB Downloads:-500M+
Free fire एक ऐसा Game जिसने लाखो करोड़ो लोगो का दिल जीता है, इस Game को सबसे जादा भारत मे ही खेला जाता है वैसे ये Game तो सिर्फ 600 MB के काम size में मिलता है मगर बडे बड़े Games से भी Free fire बेहतर और मशहूर है। Free fire 17 नवंबर 2017 मे Play store और app store के लिए release कर दिया गया था।
Free fire ये एक Survive Shooter Game है जो कि battle Royal Games की category मे आता है इस Game मे हर Player को 10 minute का वक़्त दिया जाता है.जहा players Parashut की मदत से एक Island पर उतरकर और 49 players के साथ Survive करना पड़ता है। और जैसे ही player आखिर तक survive करता है उस player को Modify करके अगके survive की तरफ भेजा जाता है।
CALL OF DUTY

Current-play store prise:- Free Size:-1.5 GB Downloads:-100M+
Call of duty mobile इस Game को आप आसानी से play store और App store से Download कर सकते है इस गेम को Android के लिए 1 अक्टूबर 2019 मे release कर दिया गया था, यह Game भी एक Survive Shooter game है।
इस Game में हमे अलग अलग mods भी देखने मिल जाते है जिसमे सबसे पहले आता है Zombies Mod, दूसरा जो है Multiplayer mod जो हमे PC मे भी देखने मिल जाता है .और तीसरा और सबसे खास mode Battle Royal mod जो कि काफी हद तक PUBG जैसा दिखाई देता है इस mod मे हमे PUBG की तरह Dashboard, Ranking System, coin Collection इस तरह के features देखने मिल जाते है।
FORTNITE

Current- Play store Prise:- currently Unavailable Size:- Downloads:-
Fortnite Game को Epic द्वारा बनाया गया है. इस Game मे हमे Arena नामक जगह उतरकर Survive करना होता है, इस Game मे हमे 100 players देखने मिल जाते है, जिन्हें आखिरी वक्त तक Survive करना होता है। इस Game की Size 3GB तक कि है जो कि बाकी Games से काफी जादा है, इसकी वजह से ये Game हम अच्छे Processor के स्मार्टफोन मे ही खेल सकते है।
इस Game की Graphic की बात करे तो PUBG Mobile के Comparison मे थोडा Cartoonish दिखता है.पर बात करे features की तो हमे इस Game मे बहोत सारे Futures देखने मिल जाते ह।
INFINITY OPS

Current- Play store prise:- Free। Size:- 486MB Downloads:-50MB+
Infinity Ops ऐक Battle Royal Game Category मे आता है.अगर अपने Modern Combat 5 Game कभी खेला होंगा तो ये Game आपको इसकी याद ज़रूर दिलायेगा.Game के Control और Graphic काफी शानदार है .और अलग अलग प्रकार के Label की वजह से यह Game Free fire, PUBG जैसा लगेंगा। इसे हम Solo या Multiplayer के साथ भी खेल सकते है।
BULLET STRICK

Current-Play store Prise:-Free। Size:-59MB Downloads :-1M+
ये Game भी काफी हद तक PUBG की तरह ही है, इस Game मे हमे Under Ground State मे Weapons Collect करके अलग अलग जगह घूम सकते है Survive कर सकते है. इस Game का Size कम होने से हम इसे Lite processor वाले स्मार्टफोन में भी अच्छी तरीकेसे खेल सकते है।
SCAR FALL GAME

Current- play store prise:- Free Size:- 353MB। Downloads:- 1M+
इस Game की खास बात यह है कि इसे हम Offline मे खेल सकते है .अगर इसके Graphic की बात करे तो ये Game PUBG ओर Free Fire का Combination लगेंगा.इस Game मे हम Single और Team दोनो तरह खेल सकते है, वैसे इस Game मे भी PUBG और बाकी Survive गेम की तरह Parashut land होकर unknown जगह पर जाके survive करना पड़ता है।
LAST DAY ON EARTH

Current- play store prise :-Free | Size:- 347MB | Downloads:-50M+
यह Game एक Zombies Survival Game है. इसलिए यह Game बाकी Battle Royal Games से खुद को थोड़ा Unique बनाता है इस Game मे आपको तीन तरह की जगह दिखाई देंगी जहा पर जाकर हमे अलग अलग चीज़े collect करनी होती है और Zombies को मारना होता है हम जैसे जैसे इस गेम को खेलेंगे इसके अलग अलग MOD खुलते है जो हमे PUBG की Feeling देते है।
THE LAST ISLAND OF SURVIVAL

Current :-Play store Prise:- Free। Size:- 1.5 GB । Downloads:- 5M+
ये एक online Multiplayer Mobile Game है. यह Game Call of duty से काफी similar है .इस Game में हर player को दुनिया खत्म होजाने के बाद अपनी भूख अपनी हेल्थ पर ध्यान रखते हुए आखरी stage तक survive करना पड़ता है, Game का Graphic और Sound Quality बढ़िया किसम की है।
HOPELESS LAND

Current- Play Store prise:- Free |Size:-346MB |Downloads:- 50M+
ये Game आपको बहोत काम Size मे play store पर देखने मिल जाता है.इस Game मे हमे 121 player देखने मिल जाते है.और players का play time भी बाकी Games के मुकाबले जादा ही है इस Game को 7नवंबर 2018 मे Play store पर Release कर दिया था।