बात की जाए स्मार्टफोन की तो इंडिया को दुनिया का दूसरा सबसे बडा समार्टफोन मार्केट कहा जाता है। और ये काफी हद तक सही भी है पिछले 10 सालों मे इंडिया में Mobile phones का मार्केट काफी तेजी से बड़ा है मगर अगर हम बात करे स्मार्टफोन ब्रांड की तो चीन की बहोत सारी कंपनियो ने इंडियन मार्केट में अपना मज़बूत हात जमाये रखा है पिछले कुछ सालों पहले हमें स्मार्टफोन के ब्रांड देखने नही मिलते थे ,थे तो बस Samsung, Nokia, LG, Motorola, Apple के i phones ,और blackberry इस तरह के स्मार्टफोन ब्रांड हमे देखने मिल जाते थे.मगर इनके अच्छे स्पेसिफिकेशन देने वाले स्मार्टफोन हमे ३० हजार के ऊपर के देखने मिलते थे।
10 best phones above 50,000 rupees in india
- Samsung Galaxy Z2 Fold
- Apple I phone 11 pro (512GB)
- Motorola Razr (128GB)
- Samsung Galaxy Z Flip (256 GB)
- Samsung Galaxy Note 20 Ultra (256 GB)
- Samsung Galaxy S20 Ultra (128 GB)
- Huawei P40 Pro Plus 5G(512GB)
- Motorola Edge+ (256GB)
- Oppo Find X2Pro (256GB)
- One plus 8 pro
samsung Galaxy Z2 Fold
specifications :-
· Display:- 7.6 inch dynamic AMOLED 2X-Infinity -O Display
Apple I phone 11 pro (512GB)-Space Grey
आगर हम प्रीमियम स्मार्टफोन की बात करते है तो एप्पल का नाम ज़रूर आता है .इंडिया में जादा तर Apple को एक Standard Sign की तरह देखते है. क्योंकि एप्पल के सारे ब्रांड हमे बहोत जादा कीमत पे देखने मिलते है और बाकी देशों के हिसाब से इंडिया में एप्पल की I phone सीरीज हमे जादा कीमत पे देखने मिलती है फिर भी इंडिया में Apple का I phone लेना लोग काफी पसंद करते है.जैसे जैसे Apple I phone के Version हरसाल लांच करता है उसके साथ उसकी कीमत में भी हमे भाड़ौती देखने मिल जाती है।
Specifications :-
- Display:- 5.8 inch super Ratina XDR OLED display
- Cameras :- Triple Camera- AW 12MP+Tele 12MP+Wide 12MP
- Processor :- A13 Bionic Chip
- RAM :- 4GB
- Storage :- 512GB
- Battery:- 3046 mAH fast charge with 18W adapter included
- Software:- IOS 14
Motorola RAZR Fold
पिचले साल Samsung ने दुनिया का सबसे पहला Folable Display वाला स्मार्टफोन लांच किया था जिसे अगर हम फोल्ड खोलते तो उसका टेबलेट बन जाता था मगर उसके कुछ दिनों में Motorola ने भी अपना Foldable स्मार्टफोन लांच किया था जिसे हम True Foldable Display वाला स्मार्टफोन कह सकते है जिसे पुराने जमाने के फ्लिप होने वाले फोल्ड feature मोबाइल की तरह design किया गया है.जिसका design काफी impressive लगता है . Motorola Razr की कीमत की बात करे तो इसकी फिलहाल कीमत 1,24,999 रखी गई है .
Specifications:-
Samsung Galaxy Z Flip
Samsung ने अपने Galaxy Fold Z के कुछ ही दीनो बात ही पुराने Phone जैसा Flip होने वाला एक Foldable display स्मार्टफोन बाजार मे उतारा था.बात करे इस स्मार्टफने कि तो अपने बनावट से यह स्मार्टफ़ोन काफी प्रीमियम दिखता है. इस समार्टफोन के camera के साइड में एक छोटासा Display दिया हुआ है जिस्से हम हमारे बेसिक काम कर सकते है इस स्मार्टफोन को हम अलग अलग हिंज़ पर सेट करके अलग अलग तरह के काम भी बड़े आसानी से कर सकते है फिलहाल Samsung Galaxy Z Flip हमे 1,19,000 की कीमत पर मिल जाता है ।
Specifications :-
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
Samsung हर साल अपने कही स्मार्टफोन अलग अलग कीमत पर लांच करता है .इंडिया में हमे Samsung के १० हज़ार से लेकर १,५०००० तक के स्मार्टफन दिखाई देते है जिसमे कीमतो के हिसाब से कही Features देखने मिल जाते है .मगर Samsung साल में एक बार एक ऐसा स्मार्टफन बाजार में उतरता है जिसमे Samsung अपने सबसे बेहतर और अच्छे Technology का उपयोग उस स्मार्टफन में करता है जिसे हम Galaxy Note lineup के नाम से जानते है .कुछ की महीनों पहले Samsung ने अपने अनपैक इवेंट में Samsung Galaxy Note 20 Ultra को लांच किया था.जिसमे हमे S-Pen देखने मिल जाता है जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाता है .फिलहाल Samsung Galaxy Note 20 Ultra हमे 1,04,999 की कीमत पर मिल जाता है ।
Specifications:-
- Display :- 6.9 edge infinity –O display WQHD MEOLED display
- Cameras:- triple camera-108MP+12MP+12MP Front-10MP
- Processor:- Exynos 990 Octa Core
- RAM:-12GB
- Storage:-256GB
- Battery :- 4509mAH lithium- ion battery 25W Fast Charging
- Software:-Android 10->Android 11
- Current price:- ₹1,04,999 Available on Amazon.com
Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
अगर Huawei की बात करे तो Huawei इंडिया में जादा तर अपने स्मार्टफन Honer के नाम से लांच करती है .मगर इस Sub brand में हमे कोई प्रीमियम स्मार्टफन देखने नही मिलता . ग्लोबली अगर देखा जाए तो Huawei अपने स्मार्टफन चीन और कही देशो में Huawei के नाम से बहोत सारे स्मार्टफन लांच करती है .बाकी ब्रांड की तरह Huawei भी अपने Huawei Mate के नाम से काफी प्रीमियम स्मार्टफोन लैपटॉप को बाजार मे उतारती है .इसीमेही Huawei Pसीरीज के प्रीमियम स्मार्टफोन बाजार मे उतरती है ओर इन स्मार्टफ़ोन में हमे काफी नई नई इनोवेशन नई टेक्नोलॉजी हमे देखने मिलती है .पिछले साल Huawei पर बैन लगने से Huawei को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ओर Huawei के P series के स्मार्टफोन काफी देर बात हमे इंडिया में देखने मिले है फिलहाल Huawei का Huawei P40 pro हमे Amezon.com पर १,02,490की कीमत पर मिल रहा है
Specifications :-
Samsung Galaxy S20 Ultra
अगर हम बात करे Samsung के प्रीमियम स्मार्टफोन की तो इसकी शुरवात Galaxy S series के स्मार्टफन से होती है .Samsung हर साल एक S series का स्मार्टफोन इंडिया में लांच करता है ओर इस साल Samsung ने अपने Samsung Galaxy S20 line up को लांच किया है.इस स्मार्टफन में हमे पहली बार Samsung के 108 MP का Sensor देखने मिला था जो कि काफी अच्छे किसम की तस्वीरे खिंचता है .इस स्मार्टफन मे आज के ज़माने के सारे प्रीमियम hardware देखने मिल जाते है .फील इस स्मार्टफ़ोन की कीमत ₹९7,999 रखी गई है !
Specifications :-
- Display:-6.9 inch dynamic AMOLED display QHD resolution
- Cameras:-Triple camera – wide 108MP+Tele 48MP+UW 12 MP Front-40MP
- Processor:- Samsung Exynos 990 octa core processor
- RAM:-12GB
- Storage:-128 GB
- Battery:- 5000mAH lithium-ion battery
- Software :-Android 10
Motorola Edge+
काफी लंबे समय गायब रहने के बाद Motorola अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन पिछले कुछ दिनों पहले इंडियन मार्केट में उतारा है .बात की जाए स्मार्टफन की तो काफी प्रीमियम किसम का दिखता है .इस स्मार्टफोन में हमे Clean Android Stock User interface देखने मिल जाता है. इस सनार्टफ़ोन में हमे 6.7 inchका एक curve display मिल जाता है जो इसे काफी आकर्षित बनाता है. फीलहाल यह स्मार्टफोन आपको Amazon.com पर ₹७३,००० में खरीद सकते है .
Specifications :-
- Display:-6.7 full HD+ curve display
- Cameras:-Triple camera-108MP+16MP+8MP front-25MP
- Processor:- Qualcomm snapdragon 865
- RAM:-12GB
- Storage:-256
- Battery-5000mAH
- Software:-Android 10
Oppo Find X2 Pro
पहले के हिसाब से Oppo ,vivo यह सारे ब्रांड के स्मार्टफोन में हमे काफी अच्छे Features देखने मिल रहे है. सभी ब्रांड की तरह oppo भी अपने प्रीमियम स्मार्टफोन Oppo Find X की सीरीज के नाम से बेचता है .दो साल पहले Oppo ने अपना पहल प्रीमियम स्मार्टफोन Oppo Find X के नाम से इंडिया में लांच किया था जो काफी अच्छी और प्रीमियम Features प्रदान करता है .मगर अब बात करे Find X2 pro की तो इसमे हमे पहली बार oppo की super Vooc 65W की Flash Fast charging देखने मिल जाती है .जो कि अभी तक कि सबसे fast charging technology मानी जाती है .फिलहाल Find X2 pro हमे Amezon.com पर ₹64,990 की कीमत पर मिल जाता है .
Specifications :-
- Display:- 6.7 inch OLED Curve Screen QHD display
- Cameras:- triple camera setup WA 48MP+UWD 12MP+Tele 13MP
- Processor:- Qualcomm Snapdragon 865 octa core
- RAM :- 12GB
- Storage :- 256 GB
- Battery :- 4260mAh 65W Super Vooc fast Changing
- Software :-Android 10
One plus 8 pro
इंडिया में One plus के स्मार्टफोन काफी जादा बिकते है .इसकी खास बात ये की कम कीमत में हमे शानदार प्रीमियम स्मार्टफोन देखने मिल जाता है. अगर बात करे One Plus 8 और One plus 8 pro की तो ५० हज़ार के कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे और प्रीमियम Features हमे इन स्मार्टफोन में मिलते है . ये स्मार्टफोन हमे One plus 8 ₹ ४४,००० के आसपास ओर Oneplus8 pro ₹54,999 की कीमत पर मिल जाता है।
Specifications :-
- Display:-6.7 inch fluid display with 3168×1440 Resolution
- Camera:-Quad camera- 48MP+8MP+48MP +5MP , Front-16MP
- Processor:- Qualcomm Snapdragon 865
- RAM:-8GB
- Storage:-128
- Battery:-4510mAH lithium-ion battery
- Software:-Android 10
Current price:- ₹ 54,999 Available on Amazon.com