देखा जाए तो शाओमी दिन बे दिन अपने नए नए प्रॉडक्ट लॉंच करती रहती है. पिछले कुछ दिनों पहले शाओमी ने अपने MI NOTE 10, NOTE 10 PRO, NOTE 10 ULTRA और REDMI K30 PRO स्मार्टफोन बाजार मे उतारे थे.
लेकिन थोडे दिन बाद ही शाओमी ने अपने 10 वे सालगिराह पर दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले(Transparent Display) वाला tv showcase किया. शाओमी ने इस tv का नाम MI TV LUX Transparent Edition रखा है
MI TV Transparent Edition में हमे एक Edge to edge cuting edge display मिल जाता है जो देखने मे काफी खूबसूरत लागाता है जब हम TV को बंद करते है तब हम display के आर पार बीना कोई परेशानी के देख पाएंगे जो हमे एक अलग ही अहसास दिलाएंगे. ओर इस TV से आने वाले Display प्रोडक्ट का भविष्य पता चलता है कि कैसे होंगे।
साधारण हमे जो TV देखने मिलता है उसमें लगी हुई सारी चीजें TV के पिछले हिस्से मे लगाई जाती है मगर इस Transparent TV के मामले मे इसके सारे पुर्जे हमे TV के नीचे लगाए हुए मिलेंगे जो काफी कठिन बात है.
इन सारी मुश्किलात के बाद शाओमी दुनिया का पहला Transparent OLED Display बनाने वाला ब्रांड बन जायेगा. वैसे देखा जाए तो चीन OLED BASIC MODULE(BMO) बनाने में पहले पायदान पर है. ओर फीलहाल दुनिया मे सिर्फ चीन ही ऐसे transparent Display उत्पादित कर सकता है।
MI TV LUX Transparent Edition में कोई तरह की कमी महसुह नही होंगी इसका हार्डवेयर एकदम Flagship – level का होने वाला है इसलिए Display मे ओर sound Quility में आपको कोई compramise देखने नही मिलेंगा. MI LUX TV में आपको 55”इंच का एक transparent OLED Panal देखने मिल जाता है जोकि 150000:1 Static Contrast Ratio ओर infinite dynamic contrast Ratio के साथ आता है जिसमे हमे DCI-P3 93% color spectrum support भी देखने मिल जाता है. इस TV मे 10-bit Display panal लगा हुआ है जिसमे हमे 1.07 Bililion colore combination की तस्वीर प्राप्त होंगी।
इस Tv मे हिमे 120Hz का Refresh रेट देखने मिलता है जो कि इमेज की Smoothness मे चार चंद दाल देंगी. इस tv मे हमे AI master smart Engine देखने मिल जाता है जिसके पीछे हमे MdiaTek 9650 प्रोसेसर कि ताकत देखने मिलती है जो कि विशेष रूप से Tv के लिये ही बनाया गया है. इसके स्मार्ट AI engine तकनीक की वजह से इमेजेस खुद से ही अपने आप मे सुधार लाएंगी जिस वजह से हमे तास्विर जादा खूबसूरत दिखाई देंगी।
Mi TV Transparent Edition मे AI mastar जो Audio की मामले में हमे इसमें screen पर Game हो या fir movie, Newsfeed, Sport हो इसका आवाज़ अपने तरीके जे adjust होजाएंगा. Sound की बात करे तो हमे इस tv मे Dolby Atmos का support भी मिलता है।
अगर हम इसके looks और feel की बात करे तो हमे इसमें 5.7 mm Ultra thin body के साथ Ractangle shape में आता है जिसका बेस गोल आकार मे आता है.MI TV LUX TRANSPARENT हमे costum MIUI पर देखने मिलता है इस MIUI को TV के लिए अच्छी तरीके से बनाया गया है. इसमे हमे Always on Display का feture भी देखने मिल जाता है. ओर हम अपनी तरीकेसे Display text या image को Customize कर सकते है।
इस TV की शानदार Design औरर ताकतवर फीचर की वजह से XIAOMI MI TV TRASPARENT EDITION हमे टेक्नोलॉजी की एक खूबसूरत कला की तरह दिखाई देती है।
👍👍👍👌👌👌bahot badhiya info hai bhai!!
💝💝💝💝