What is Under Display Camera and How its work?/अंडर डिस्प्ले कॅमेरा कैसे काम करता है?

Rate this post

Under Display Camera  Explain

 

बात की जाए स्मार्टफ़ोन कि तो इसका सबसे  Highlighting Feture होता है उसका कॅमेरा मोबाइल कंपनी को अगर अच्छी तरीकेसे मार्केटिंग करनी हो तो वो उसमें जादा मेगापिक्सल वाला सेंसर इम्प्लीमेंट करती है.

 

What is Under Display Camera and How its work

 

पुराने जमाने मे मोबाइलस में हमे १ से 5 मेगापिक्सल का एक VGA कैमरा देखने मिल ता था मगर जब से ही Andorid  स्मार्टफोन बाजार मे आते रहे कॅमेरा टेक्नोलॉजी मे हमे सुधार  देखने मिल ता रहा.

 

जब से vivo,Oppo के समार्टफोन बाजार मे आना शुरू हुए तब से हमे 13-16-20- 25 इस तरह के जादा मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन देखने मिलते रहे. 2015 के बाद स्मार्टफोन में बहोत जादा तेजी से बदलाव देखने मिला .

 

जहा पहले 1 कैमरे वाला वाला स्मार्टफोन आता था वहा आज के समय मे हमे 3,4,5 कॅमेरा वाले स्मार्टफोन बाजार मे देखने मिल जाते है.सेल्फ़ी की अगर बात की जाए तो Oppo ,vivo , oneplus ने तो सेल्फ़ी कॅमेरा ट्रेंड को ही बदल दिया. क्यूकी कम कीमत में आज हमे अच्छे कैमरा quility वाला स्मार्टफोन  देखने मिल जाता है.

 

आज कल के लोगो  बड़ी स्क्रीन वाला  स्मार्टफोन लेना पसंद करते है जहाँ पुराने जमाने मे  4 या 5 inch के Display के ऊपर के स्मार्टफोन देखने मिल थे वही आज 6 इंच display के उपर के स्मार्टफोन लोग use करना पसंद कर रहे है. 

What is Under Display Camera and How its work

 

पिछले कुछ सालो में हमे फ्रंट कॅमेरा में बहोत बदलाव देखने मिले .पहले  हमे ऊपर की तरफ हेड बार पे हमे कैमरे देखने मिलता था उसके बाद स्मार्टफोन कंपनियो ने स्क्रीन का साइज बडा करणे के लिए ए नौच का implametion किया लक़ीन वो इतना खास दिखता नही था उसके बाद pop up कैमरे वाले स्मार्टफोन Vivo oppo xiaomi ने बाजार मे उतारे.

 

मगर pop up कॅमेरा  का motor machanism कभी ना कभी तो खराब होता ही था और वो उतना फास्ट भी काम नही करता था जितना कि नौच या फिर hade bar पर लगा हुआ कैमरा काम करता था.

 

इसलिए मोबाइल कंपनियां Indisplay कॅमेरा के ऊपर काम कर रही है और इसका हमे सबसे पहले  oppo ओर फिर  xiaomi की तरफ से पिछले साल prototype  भी देखने मिला था.

 

ये बहोत कमल की बात होजाती है. मगर पिछले साल samsung ने भी अपने इवेंट में कहा था कि वो भी अपने under Display कॅमेरा के ऊपर काम कर रही ही  और Huawei भी जल्द ही अपना  under Display prototype showcase कर सकती है .अगर इनोवेशन की बात करे तो vivo इसमे सबसे आगे आता है जहाँ pop up कॅमेरा हो या फर under display finger print sensor हो सबसे पहल हमे vivo की तरफ से ही देखने मिला था क्या पता अगले साल हमे vivo की ही तरफ से एक बाजार मे practclaly काम करता हुआ स्मार्टफोन मिल जाए। 

 

अगर अगले साल से हमे indisplay कमरे वाले स्मार्टफोन देखने मिल भी जाये फिर भी उनके कैमरा की Quility उतनी कुछ खास रहेंगी नही क्योंकी oppo ने जो prototype दिखाया था उस कॅमेरा की Quility उतनी खास नही थी  इसलिए इस छीज को devolap होने मे और कुछ साल का वक़्त लग सकता है। 

 

 

कॅमेरा कैसे काम करता है 

 

Xiaomi ने जो अपना स्मार्टफोन बताया उसमे उन्होंने एक OLED pannel का उपयोग किया और OLED पैनल के नीचे उन्होंने कॅमेरा लगा दिया. इसमे मे क्या होता है ना OLED का एक छोटासा सेक्शन जहा कैमरा प्लेस किया जाएंगा बाकी जगह के हिसाब वो बहोत जादा Transparent होंगा ओर बाहर की लाइट Display के अंदर आसानी से जा सकेंगी और transparent intensity जादा होने के कारण जो light का Reflaction होंगा वो काफी कम होंगा. जिससे कैमरा तस्वीर खीच सकेंगा.

 

इसमे एक दिलचष्प बात की अगर हम Display ऑन करेंगे या फिर ऑफ करेंगे तब हमे सिर्फ डिस्प्ले ही देखने मिलेंगा लेकिन जब हम कॅमेरा ऑन करेंगे तब एक हल्का सा गोले शेप निशान देखने मिलेंगा . अब देखना ये है कि सबसे पहले Indisplay  camera वाला स्मार्टफोन सबसे पहले बाजार मे कौन लाती है.. ।

Leave a Comment