Walt Disney biography In Hindi
![]() |
Walt Disney Biography |
अगर हम बात करे हॉलीवुड की तो कोई भी सायन्स फिक्शन फिल्म या फिर कार्टून फ़िल्म की बात करे तो हमारे दिमाग में सबसे पहले एक ही नाम आता है वो Disney और कोई कार्टून फ़िल्म की बात करे तो मिक्की माउस को हम कभी भूल नही सकते। Disney एक ऐसा नाम एक ऐसा ब्रांड जिसे दुनिया के सबसे बड़े कंपनियो में गिना जाता है।
वॉल्ट डिज़्नी का जीवन परिचय
वॉल्टर एलियास डिज्नी का जन्म 1901 में शिकागो में एक बहोत ग़रीब घर मे हुआ था. बचपन में पिता को खेत मे या घर के कामो में मदत करना या फिर सुबह सुबह न्यूज़ पेपर बटना ऐसे छोटे मोटे काम उसने किये. वो एक अच्छा चित्रकार भी था अगर वक़्त मिलता था तो वो लोगो की तस्वीर भी बनाता था ऐसे कामो से वो अपनी पॉकेट मनी का इंतज़ाम कर लेता था।
World War के वक्त उसने अपनी पढ़ाई और काम छोड़के रेडक्रोस में शामिल होगया .जब वो रेडक्रोस से अपने घर लौ तब उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी.उसके बाद एक जाहरात देख वह काम से लग गया।
चित्र निकलना उसे बहोत पसंद था .एक बार ‘एयवर्क’ नामक इंसान से उसकी मुलाकात हुई. इनकी दोस्ती इतनी आगे तक चली की दोनों ने एयवर्क्स डीस्ने नाम की एक कलात्मक चीज़े बेचने वाली कंपनी शरू की मगर इसनाम से लोग काफी गुमराह हो गये थे। और लोग वहा चष्मे खरीदने आने लगे थे।
डिज़्नी ब्रदर स्टूडियो | Disney Brother Studio
एक महीने में ही उन्हें ये कंपनी बंद करनी पडी थी, इसके बाद डीस्ने कन्सास नामक शहर में OK Woh एक एनीमेशन फ़िल्म बनाने वाली कंपनी में काम करना शुरू किया यही से डिज़्नी ने अनिमेशन तंत्र सीखा। ओर इस काम के बाद डिज़्नी की दुनिया पूरी बदल गई आगे वो अनिमेशन में सुधार कैसे जाये इसके बारे में सोचने लगा।
आज हम कार्टून फ़िल्म देखते है उसमें एनीमेशन तकनीक का इस्तेमाल कर. एनीमेशन फ़िल्म में डिज़्नी पूरी तरीके से आकर्षित हो गया था इसलिए उसने सोचा क्यू ना मैं ही एक एनीमेशन कंपनी शुरू करलू आगे चलके डिज्नी ने Laugh O Gram नामक फ़िल्म कंपनी शुरू की थोड़े वक़्त के लिए उसका व्यापार अच्छा चला लेकिन बाद में काम न मिलने से कंपनी बांध कर दी थी।
इस कम्पनी से उसे बेहद ज्यादा उमीद थी और इसलिये उसने बेहद सारा कर्ज़ भी लिया था .डिज्नी पुर्णतः हताश होकर अपने सर पर कर्ज ले के 1923 कैलिफोर्निया के हॉलीवुड में रवाना हो गया था।
वह अपने अंकल के गैराज में दुबारा अपना काम शुरू किया. उस वक़्त Hollywood की फ़िल्म ओर नाम सातवे आसमान पर था.डिज़्नी ने वह के एक स्टूडियोज़ में काम ढूंढना शरू किया पर वहां काम ढूढंने में असफल रहा।
फिर उसने दोबारा खुद का स्टूडियो खोलने का इरादा बनाया. और अपने भाई के साथ मिलके Disney Brother Studio नामक कंपनी की शुरवात में स्टूडियो में लगने वाली फ़िल्म के बीच मे कार्टून एनीमेशन दिखानी शुरू की थी।
देखते देखते उसे 6 कार्टून फ़िल्म बनाने की ऑर्डर मिल गई इसके लिए डिज्नी और भाई रे (Ray)ने तीन खोली का स्टूडियो 10 डॉलर महीने से रेंट पर लिया, और दो नोने अपनी पहली कार्टून फ़िल्म बनवाली थी।
इस फ़िल्म के अभिनेत्री का नाम Elisa था, देखते ही देखते 1924-1926 के दौर में वॉल्ट डिज्नी ने और भाई रे ने पचास से ज्यादा कार्टून फ़िल्म बनवाली ओर अच्छा खासा पैसा भी कमा लिया था।
![]() Walt Disney Biography |
मीकी माउस का जन्म
आगे इसी स्टूडियो में उसने Woltan Oswalt नाम के चूहे पे एक फ़िल्म बनाई और इसे 2250 इस रेट से फ़िल्म बेचने लगा। इसी ओसवाल्ड के इर्द गिर्द फ़िल्म बनाने लगा।
मगर कुछ लोगो ने इस स्टूडियो के लोगो को फसा कर अपने तरफ खीच लीया आवर खुद ओसवाल्ड नामक चूहे पेे फ़िल्म बना शुरू की इसी घटना के बाद वाल्ट डिज्नी ने कैल्फोर्निया छोड़ने का पक्का किया, और वापस घर आते वक्त उसके दिमाग मे नई चूहे जैसी किरदार लगे और वही से डिज्नी को मिक्की माउस (Mikki mouse) नामक विश्व प्रसिद्ध क़िरदार मिला।
इसी मिक्की माऔस ने डिज्नी की पूरी किस्मत पलट दी मिक्की माउस को लेके उसने प्लेन क्रेजी, स्टीम बोत विली ऐसी बहोत सारी फ़िल्म बनाई आगे चलके भूतकाल में हुए घटना को सिख कर अपनी फ़िल्म कभी बेचते नही थे सिर्फ रेंट पे देते थे।
आगे चल के लोगो ने इस फ़िल्म को देखना शुरू किया देखते -देखते ही मिक्की माउस लोगो के दिलो में राज करने लगा।
Bro , very informative , keep doing this ,bravo
Thanku ..❤
👌👌👌👌thank your for sharing such interesting information.
Thanku sir ji.💝