Realme ने 18 अगस्त को अपने दो नए mid Range Smartphones Realme C12 और Realme C15 को भारतीय बाजार मे उतारा है .आज हम Realme C12 के बारे मे बात करेंगे. भारत मे RealmeC12 को ₹8,999 मे उतारा गया है।
Realme C12 की बात की जाए तो इसका सबसे Hilighting फीचर है इसकी battary जी हा Realme c12 में हमे 6000mAh की battary मिल जाती है। 10000 के कीमत मे कोई स्मार्टफोन मे 6000mAh बैटरी मिलना काफी शानदार बात होजाती है.
इस स्मार्टफोन की बड़ी battry होने के कारण हम इस स्मार्टफोन का उपयोग Power bank की तरह भी कर सकते है कयू की इसमे हमे Reverse charging का support भी देखने मिल जाता है।
अगर screen की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन मे हमे 16.5 cm याने (6.5”) इंच की बडी micro drop full screen Display देखने मिल जाती है.मगर मेरे खयाल से अगर इस कीमत मे अगर Hole punch Camera Display देखने मिलता तो थोडा बेहतर होता फिर भी ठीक है।
Realme c12 मे हमे 13MP का AI Triple Rear camera देखने मिल जाता है जिसमे पहला 13MP का main और 2MP का micro lense और 2MP का एक B&W potrait lense दिया है जिससे हम बुके इफेक्ट में तस्वीर खीच सकते है।
इसे आप बहोत बेहतर तो नही मगर नॉर्मल तस्वीर खीच सकते ऐसेही इस स्मार्टफोन मे हमे 5 MP का एक front Facing कैमरा देखने मिल जाता है जो Normal Mode मे तो उतनी अच्छी तस्वीरे तो नही खिंचता मगर AI beuty Effect से हम अच्छी तस्वीर ले पाएंगे।
अगर इसके Display की बात की जाए तो इसमें हमे 6.5” इंच का एक HD Display देखने मिल जाता है जो मेरे हिसाब से काफी Disapointing है अगर काम से कम Full HD Display देते तो अच्छा होता.
मोबाइल की Display 20.9 Aspect Ratio और 88.7% Screen to body Ratio के साथ देखने मिल जाता है.पीछे की तरफ Fingre print Scanner laga हुआ है जो काफी फ़ास्ट काम करता है और इसके सात हमे Face Unlock देखने मिल जाता है।
बात करते है इसके Performance की तो Realme C12 में हमे Hellio G35 Gaming processor देखने मिल जाता है जिसमे 12nm का एक Octa Core processor है जो 2.3GHz तक performance बडा सकता है।
कंपनी ने gaming processor है ऐसा दावा किया है मगर आप इस स्मार्टफोन मे High End गेम नही खेल सकोगे . इसलिए आपको Normal कम Graphic वाले गेम से ही काम चलाना पड़ेंगा वरना इस स्मार्टफोन मे आपको Lag देखने मिल सकता है।
अगर इस समार्टफोन के Look And Feel की बात करे तो Realme c12 हमे दो कलर मे मिलता है जिसे कंपनी ने power silver और power Blue कहा है.
पीछे की ओर हमे प्लास्टिक बॉडी देखने मिलती है जो mat Finish के साथ आती है जिससे हमारे उंगलियों के या फिर कोई Scratches के दाग आसानी से नही दिखेंगे मगर 6000mAh battary होने के कारण इस स्मार्टफोन का वजन ओर चौड़ाई थोड़ी जादा है।
इस स्मार्टफोन मे हमे 3 card Slot मिलते है जिसमे 2 स्लॉट का उपयोग SIM के लिए किया हुआ है और तीसरा Micro SD card के लिए जिसे हम 256GB तक expand कर सकते है।
Realme c12 मे हमे Android 10 Out of the box देखने मिल जाता है जिसपे Realme UI की चादर देखने मिल जाती है जो काफी अच्छी लगती है और बहोत अच्छी तरीके से costimize कि हुई मिलती है. भारत मे हमे सिर्फ इसका एक वेरिएंट देखने मिलेंगा जो 32GB storage our 3GB LPDDR4X Ram के साथ आता है।
Specifications
Cellular & Wireless | FDD-LTE: B1/3/5/8 TD-LTE: B38/40/41(2535-2655MHz) WCDMA: B1/5/8 GSM: 850/900/1800/1900 Wi-Fi 802.11 b/g/n Bluetooth 5.0 |
Operating System | realme UI Based on Android 10 |
Battery | 6000mAh mega Battary Supports reverse charging 10W charge (5V, 2A inbox) |
Camera | 13MP+2MP+2MP AI Triple Camera+ 5MP AI selfie camera |
Navigation | • GPS/Beidou/GLONASS Ports:- • 3.5mm headset jack Micro-USB Dual nano-SIM and TF card |
Sensors | Light sensor, Proximity sensor, Magnetic induction sensor, Acceleration sensor, Fingerprint |
Size and Weight | Length: 164.5mm Width: 75.9mm Depth: 9.8mm Weight: ≈209g(with battery) |
Colors | Power Silver, Power Blue |
The features of the phone are pretty decent and reliable considering it is a budget gaming smartphone. The Mediatek processor along with the massive 6000mAh battery are good additions.
But Sir, from my way , this processor is not running well with it Real me UI that's why I said