पिछले कुछ सालों से मोबाइल कंपनी ने अपने folding phone या folding display के concept को tease kar राही थी .और 2020 में हमे samsung ,huawei,motrola इन कंपनियो की तरफ से folding smart phone देखेने मिल रहे है.
इस teachnologyमें फ़ोन फोल्ड रहा तो एक नॉर्मल फोन दिखता है लेकिन उसे आगर खोले तो बडे tablet की तरह खुल जाता है.
अभी जो फोल्डिंग फोन बाजार में लॉंच हुऐ है जैसे कि Galaxy fold ,Galaxy fold Z ,TCL का Folding tablet ,Huawei का mate x ऐसे 7-8 इंच के फोल्डिंग Tablet या स्मार्टफोन हमे देखने मिल जाते है।
भविष्य में तो हम इन्हीं folding display को fold ही नही बल्की Role या अलग अलग तरीके से आकार दे पायेंगे लेकिन आज के दौर में आने वाले फोल्डिंग स्मार्टफोन या folding gadget हमे उतने जादा मजबूत या थोडे जदा मोठे देखने मिलते है.
नॉर्मल स्मार्टफोन में आने वाली adnavce Technology foldable स्मार्टफोन में उतनी ज्यादा देखने नही मीलती शुरवात में samsung ने जो अपना galaxy fold जब लॉंच किया था उसमें हमे screen problame देखने मिल रही थी बाद में samsung ने उसे ठीक कर दिया था.
कहने का मकसद यही की Folding phone फिलहाल एक concept की तरह या एक showcase की तरह देख जाये तो ठीक है बाकी मेरे हिसाब से 2020 के आगे के 3-4 साल मे इसे लेना ठीक नही।
फोल्डेबल डिसप्ले कैसे काम करता है
आज कल हमे जो भी smartphone- compluter-tablet-laptop इनमे हमे एक तो LCD display या तो LED display या फीर OLED display या फिर Amo LED display देखने मिलजाता है.
आगर देखा जाये तो हम अगर इन display को अगर मोड दे तो ये टूट जाएगा. इसलिए कंपनियों ने ऐसा display बनाना चाहा जो बेंड तो हो मगर टुटे ना. इसके लिए कंपनी ने अपने OLED pannel को devolap करके flexibility की तकनीक इजात की ( paper thin OLED Display).
लेकिन यहां पर flexible display में glass के bajaye organic plastic का उपयोग किया हुआ मिलता है .नॉर्मली जो LED होती है उसमें पिक्सल जलाने के लिए हमे back light की ज़रूरत होती है लक़ीन इन display मे हमे back light की ज़रुरत नहीं पड़ती ओर इसका मोटापा भी कम हो होजाता है जिसके वजह से ये display आसानी से फोल्ड होता है।
Treditional display मे हम इसकी हिफाजत के लिए corning Gorila glass का उपयोग करते है isliye felxible display में हमे Gorila Glass फिलहाल देखने नही मिलेंगा.
![]() |
TCL Royole flex |
पिचले साल 2019 में हमे Royole कंपनी की तरफ से दुनिया का फलाह Royole Flex Pai’s foldable tablet देखने मिला था लक़ीन ये प्रोडक्ट जब बेंड होता था तब ऐक बडा गैप देखने मिलता था इसलिए लोगोने इस प्रोडक्ट को जादा पसंद नहीं किया।
![]() |
Samsung Galaxy Fold |
लेक़ीन अगर दुनिया मे सही तरीके से लाने वाला और foldable product को अच्छी तरीकेसे शोकेस करने वाला कोई ब्रांड था तो वो samsung था।
Samsung ने पिचले साल 2019 में अपना samsung Galaxy Fold को showcase किया था जो असल मे एक smartphone से एक 7-8 inch tablet में convert होता था।
![]() |
Samsung Galaxy Fold 2 |
और ऑगस्ट 2020 के मोहिने में अपना दूसरा galaxy fold 2 को लॉन्च किए मेरे हिसाब से जिसने galaxy fold की बहोत सारी कमियां दूर करदी।
उसके बाद motrola ने अपना motrola Razr, huwaei ने Apana huwaie Mat x बाजार में उतार आने वाले कुछ सालो में हमे flexible desplay की teachnology हमे किफायती gadget में भी मिलेगी।