Future of smartwatches in India
अगर देखा जाए भारत ना दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल बाजार है .दुनिया मे सबसे ज्यादा मोबाइल भारत में ही लॉंच होते है . लेकिन जिस तरिके से स्मार्टफोन को लोग लेना पसंद करते है उतना. स्मार्टवॉच लेना पसंद नही करते .उसका कारण ये की आज भी भारत मे लोग एनालॉग वॉच पहना ही पसंद करते है ओर इंडिया में कोई अच्छी स्मार्टवॉच लेने जाओ तो काफी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती हैi इसलिए अमीर लोग ही स्मार्टवाच लेना पसंद करते है.
इसलिए लोग स्मार्टवॉच से ज्यादा स्मार्टबैंड लेना भी पसंद करते है जैसे कि (xiomi Mi band, fitbit,huawei fit band) ओर स्मार्टवॉच के मुकलबले स्मार्टबैंड किफायती भी होते है . इसलिए सैमसंग, रियालमी, फिट बिट, इन स्मार्टवाच से ज्यादा फिटनेस बैंड बनाना पसंद करती है .क्य आप लोग भी स्मार्टवॉच का इस्तेमाल करते हो अगर करते हो या फिर खरीद रहे हो तो कमेन्ट करके ज़रूर बताना..
पुराने जमाने मे हम अपना ज्यादा तर काम कंप्यूटर या लैपटोप पर ही करते थे. लेकिन टेक्नोलॉजी का रेवोल्यूशन जैसे जैसे बड़ा आज हम उनसे स्वीच होकर स्मार्टफोन पर आगए और आने वाले दीनो मे हम ज्यादा तर काम अपने स्मार्टफोन के बजाए स्मार्टवॉच से ही पूरा कर लेंगे.
शुरुआत में कंपनियों ने आपने स्मार्टवॉच के कॉन्सेप्ट को उतारा था तब स्मार्टवॉच उतनी सफल नही रही उसका ये कारण की स्मार्टवाच का आकार बहौत छोटा था उसे इस्तेमाल करना थोडा मुश्किल था और जिस तरह मोबाइल फोन्स का रेवोल्यूशन तेजी से बढ़ रहा था वैसा खास कुछ बदलाव स्मार्टवाच में देखने नही मिलता था और हा बाजार में मिलने वाली बहोत सारी स्मार्टवाच गूगल के वेयर ओ इस (Google wear OS) पे चलती नही है. साधारण कस्टम OS पे चलती है.
लेकिन आज की अगर हम बात करे तो स्मार्टवॉच में काफी सुधार हो रहा है .जौसे हेल्त फ़िटनेस की बात करते तो हमे स्लीप ट्रैकिंग ,हार्ट रेट मोनिटर, जैसी बहोत सारे खुबिया देखने मिल जाती . एप्पल की वॉच सिरीज, शाओमी वॉच, फिटबिट वॉच ओप्पो वॉच ऐसी काफी सारी वॉच हमे बाजार में देखने मिल जाती है .
स्मार्टवॉच का इतिहास:
- 1972 में दुनिया मे पहली बार स्मार्टवाच बाजार में उतरी गई थी।
- 1983 में सेको (seko) नामक कंपनी ने पहली टीवी इमेज दिखाने वाली वाच पेश की थी.
- 1991 में टाइम डेटलिंक की और से पहली कंप्यूटर से वायरलेस डेटा डाउनलोड करने वाली घड़ी पेश की थी.
- 1998 स्टीव मन (जिन्हें the father of wearable competing) कहा जाता हौ उन्होंने दुनिया की पहली लिनक्स पे चलने वाली वॉच पेश की थी.
- 2001 में IBM ने लिनक्स2.2 पे चलने वाली पहली टच सेंसेटिव डिसप्ले के साथ पेश की थी
- 2014 में सैमसंग ने अपनी पहली 3G कनेक्टिविटी के साथ गियर इस(Gear S) नामक स्मार्टवाच पेश की थी .गूगल ने अपने एंड्राइड पे चलने वाला वियर ओ इस (Andorid Wear Os) इसी गियर स्मार्टवॉच के साथ बाजार में मोहिया करवाया.
Very good sirji!!