सैमसंग अनपैक (नोट20 अल्ट्रा)

कोरोना की वजह से सैमसंग ने 5 ऑगस्ट को अपना अनपैक कार्यक्रम आभासी तरीकेसे लोगोको दिखाया. ओर इस कार्यक्रम में सैमसंग ने अपने कई सरे उत्पाद (प्रोडक्ट) को प्रक्षेपण(लॉन्च) किये ।

 

जिसमे से सबसे ज्यादा उत्साह जनक सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा  था। इसके अलावा सेमसंग ने कई सारे अपने प्रोडक्ट लांच किये जिसमे गैलेक्सी फोल्ड 2, गैलेक्सी बड्स लाइव, गैलेक्सी वॉच 3, गैलेक्सी टैब 7 भी शामिल है । तो चलिए दोस्तो अब हम इन प्रॉडक्ट के बारे में  जान लेते है सैमसंग 
 
 
Samsung Galaxy Note 20 Ultra
 
गैलेक्सी नॉट20 अल्ट्रा :-सैमसंग हर साल अपना सबसे बेस्ट ऑफ द बेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करती है । नॉट सीरीज एक ऐसी सीरीज है जिसमे सेमसंग अपने अबतक के सारे पॉवरफुल टेक्नोलॉजी का इस्तमेलाल करती हैं .

 

भारत मे आपको नोट20 अल्ट्रा राशी    ₹104999  रखी गई है . सेमसंग ने इस बार  अपने दो स्मार्टफोन को लॉंच किया है नॉट20 ओर नोट20 अल्ट्रा . नोट 20 अल्ट्रा की बात की जाए तो हमे इसमे 6.8 इन्च (क्वैड एच डी रेसोलुशन) ओर 120 हेरट्ज़ रिफ्रेश रेट ग्लास  देखने को  मिलता है। 

 

 
नोट 20 अल्ट्रा दुनिया का पहला स्मार्टफोन होजाता है जिसमे आपको गोरिला ग्लास 7 देखने मिलता है. रैम की बात की जाए तो इसमें हमे 12 जबी  डीडीआर-५ देखने मिलती है और 128 ओर 512 जीबी की स्टोरेज देखने मिल जाती है जोकि यू.एफ.इस. 3.1 पर काम करती है.

 

नोट सीरिज की पहेचन हमे इसके इसपेन (S-PEN) से होती है जो की इस बर हमे दाई की बजाय बाई ओर देखने मिलता है. इस पेन में इस बार हमें बड़ा सुधार देखने मिलती है .इसबार हमे एस पेन में (latency) लेटेंसीय ओर पॉइंटर में सुधार दिखने मिलता है. नोट 20 अल्ट्रा में हमे ४५०० एमएएच की बटरी देखने मिल जाती है. प्रोसेसर की बात करे तो सैमसंग ने इसमें वही पुराना 

 

 

Specification:


स्नैनैपड्रैग 865 चीप सेट का इस्तेमाल किया है जो काफी फ़ास्ट है .ऐसे काफी फीचर आपको नोट 20 अल्ट्रा में देखने मिलते है .
 
  • फ़ास्ट चार्जिंग 45 वॉट चार्जिंग (लेकिन बॉक्स में 25 वाट का चार्जर ही मिलेंगा
  •  वायरलेस चार्जिंग
  • अल्ट्रा सोनिक फ़िंगर प्रिंट स्कानर
  • आई पी ६८ रेटिंग (वाटर प्रूफ़)
  • प्रोसेसर एक्सीनोस 990 भारत के लिए 
  • कैमरा:- 108 MP ओआईइस बेस (अपरचर 1.8),
             12MP टेलोफोठो टेलेस्कोप स्पेस ज़ूम ,
             अल्ट्रा वाइड कैमरा। ऐसे ३ कैमरा का उपयोग किया गया है .

2 thoughts on “सैमसंग अनपैक (नोट20 अल्ट्रा)”

Leave a Comment